Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi: हम सब अपने दिन की शुरुआत अच्छी चाहते है ताकि आने वाला पूरा दिन हमारे लिए अच्चा हो. इसीलिए आज हम आपके साथ शेर करने जा रहे है Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi.
तो कैसे है दोस्तों? भगवान से प्राथना करते है की आप सब बढ़िया होंगे. दिन की शुरुआत के लिए हम आपके साथ शेर कर रहे है Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi. जो की आपके दिन को खुबसूरत बना देंगा.
Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi अपनेक दोस्तों और चाहने वाले के साथ शेर करना न भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
गुड मोर्निंग कोट्स क्यों जरुरी है?
Good Morning Quotes हमारे दिन की शुरुआत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। वे हमें प्रेरित और उत्साहित करते हैं कि हम एक सकारात्मक दृष्टिकोण और बाहरी दुनिया के साथ आगे बढ़ें।
सुबह की शुरुआत में प्रेरणादायक संदेश पढ़ने से हमें पूरे दिन में अधिक ऊर्जावान, फोकस्ड और उत्तेजित महसूस होता है। इसके अलावा, अच्छे सुबह के संदेश अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के प्रति प्रेम और देखभाल का एक अच्छा तरीका होता हैं, जो एक सकारात्मक कोट्स से दिन की शुरुआत करके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है.
Thank you for reading Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi. hope you enjoying. हमारी यह शायरी Facebook, WhatsApp पर शेर करना ना भूले.
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
हमेशा याद रखना, बहेतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है. — Good Morning
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बिज,
खुशिओ के विशाल फलो से बहेतर और शक्तिशाली है.
— Good Morning
जंहा सूर्य की किरण हो वन्ही प्रकाश होता है,
और जंहा प्रेम की भाषा हो वाही परिवार होता है.
—- सुप्रभात
फिर से शुरुआत करने से मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी.
—- सुप्रभात
वर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिए,
भविष्य बहोत कपटी होता है,
वो केवल आश्वाशन देता है, गारंटी नहीं.
— Good Morning have a Nice Day
बेवजह यूँ खामोश होकर बैठा है,
ना जाने कौन सा अफसोस लेके बैठा है,
ख्वाइशो की पतंग को थोड़ी ढील दे,
अपने ख्वाबो के उड़ान को नई मोड़ दे!
— Good Morning have a Nice Day
सफल होने का सबसे निश्चित तरिका है
हमेशा एकबार और प्रयास करना.
—- सुप्रभात
जिंदगी ऐसी ना जिओ की लोग फ़रियाद करे,
बल्कि ऐसी जिओ के लोग फिर-याद करे.
—- सुप्रभात
प्रसन्नता वह औषधि है जो दुनिया के किसी भी
बाज़ार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर ही मिलती है.
—- सुप्रभात आपका दिन शुभ हो.
जब तक हार की परवाह करोगे,
जित भी नसीब नहीं होगी.
— Good Morning have a Nice Day
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Smile Good Morning Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है.
—- सुप्रभात आपका दिन शुभ हो.
जिंदगी में अगर कुछ जलना ही है तो
अपना क्रोध जला दो!
— Good Morning have a Nice Day
वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, वाणी ही मरहम.
—- सुप्रभात
जिंदगी एक आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएगे.
—- सुप्रभात
कोई भी इंसान जन्म से नहीं,
बल्कि अपने कर्मो से महान बनती है.
—- सुप्रभात
खुद को खुश रखे, वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.
— Good Morning have a Nice Day
दो हाथ से हम दस लोगो को भी नहीं हरा सकते,
परन्तु दो हाथ जोड़कर हम करोडो लोगो का दिल जित सकते है.
— Good Morning have a Nice Day
इंसान कहेता है इश्वर नज़र क्यों नहीं आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नहीं देता,
तो सिर्फ वही साथ देता है.
— Good Morning have a Nice Day
कल चाहे कितना भी बुरा था बिट गया,
आपको नई सुबह की शुभकामना.
मुस्कुराओ, क्योंकि आपकी हसी,
किसी की ख़ुशी का कारन बन सकती है.
— Good Morning!
जंग हो या जीवन दोनों में कभी भी
हार ना मानने वाला ही शूरवीर कहलाता है.
— Good Morning!
लब्ज ही ऐसी चीज़ है जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है.
— Good Morning!
जो चाह मिल जाना सफलता है,
जो मिल जाए उसे चाहना ख़ुशी है.
— गुड मोर्निंग!
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
Good Morning Smile Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
अपनो का साथ बहोत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है तो बट जाता है.
— गुड मोर्निंग!
ढूँढने पर ही रास्ते मिलते है, मंजिलो को फितरत है,
खुद चलकर कभी नहीं आती.
— गुड मोर्निंग! आपका दिन शुभ हो!
फुल भले ही सुन्दर हो लेकिन कुछ लोगो के दिल
फूलो से भी सुन्दर होते है, जैसे आप!
— गुड मोर्निंग!
फूलो की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है,
अपनो की शुरुआत आप से याद करने से होती है.
— गुड मोर्निंग!
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है.
— गुड मोर्निंग!
एक ताजगी, एक एहसास, एक खूबसूरती,
एक आस, एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत.
— गुड मोर्निंग!
बदलना तय है, हर चीज़ का इस संसार में,
बस कर्म अच्छे करे, किसी का जीवन बदलेगा,
किसी का दिल बदलेगा, और किसी के दिन बदलेंगे.
— गुड मोर्निंग!
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहे अपनो के संग!
— गुड मोर्निंग!
सही समय पर सही पल का आनंद ले,
क्योंकि वो पल फिर नहीं आएगा!
— गुड मोर्निंग!
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको हसी सवेरा!
— गुड मोर्निंग! आपका दिन शुभ हो!
अगर वक्त बुरा है तो महेनत करो,
अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो.
— गुड मोर्निंग! आपका दिन शुभ हो!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
Good Morning Relationship Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से,
तो दूर नहीं होते किसी मजबूरी से.
— Good Morning!
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गई होते,
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते!
हमारा किससे क्या रिश्ता है, ये जानने से अच्छा,
उस रिश्ते में अपनापन कितना है, ये महसूस कीजिए.
—शुभ प्रभात
जिंदगी ना जाने कितने मोड़ लेती है,
हर मोड़ पर नए सवाल देती है,
तलाशते रहते है हर सवाल जिंदगी भर,
और जब जवाब मिल जाए तब जिंदगी सवाल बदल देती है.
—शुभ प्रभात
तलाश सिर्फ दिल को सुकून की होती है,
नाम रिश्तो का चाहे कुछ भी हो!
—शुभ प्रभात
मिलते रहो हमेशा किसी ना किसी बहाने से,
सूना है रिश्ते मजबूत हो जाते है, दो पल साथ निभाने से!
—शुभ प्रभात
कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बाते करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समजने से सच्चा और गहरा होता है.
—शुभ प्रभात
जीवन में सपनों के लिए कभी अपनो से दूर ना होना,
क्योंकि जीवन में अपनो के बिना सपनों का कोई मोल नहीं.
—शुभ प्रभात
सहने वाला ही जानता है की वो किस दर्द से गुजर रहा है,
दुनिया तो सिर्फ उसकी झूठी हंसी देखती है.
—शुभ प्रभात
ना जताना जरुरी है, ना बताना जरुरी है,
सिर्फ रिश्तो को दिल से निभाना जरुरी है.
—शुभ प्रभात
अहंकार मत कीजिए जनाब,
वक्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Beautiful Good Morning Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते है.
—शुभ प्रभात
रिश्ते कभी खुद नहीं टूटते,
गलत फहमी और घमंड इन्हें तोड़ देते है.
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते है मुकदर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो.
—शुभ प्रभात
लोग कहते है की तू अब भी खफा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से.
—शुभ प्रभात
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुए
दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है.
—शुभ प्रभात
जरुरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखे,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है.
—शुभ प्रभात
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसीको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है.
—शुभ प्रभात
दुनिया के रेन बसेरे में पता नहीं कितने दिन रहना है,
जित लो सब के दिलो को बस यही जीवन का गहना है.
—शुभ प्रभात
सम्बन्ध बड़े नहीं होते उसे सँभालने वाले
बड़े होते है. —शुभ प्रभात
हम भी वहीँ है, सम्बन्ध भी वही है,
रास्ते भी वही है, बदलते है तो सिर्फ,
समय, संजोग, और नज़र.
—शुभ प्रभात
हम सुधर गए तो उनका क्या होगा,
जिसे हमारी शरारतो से प्यार है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Emotional Good Morning Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
जन्म के रिश्ते इश्वर का प्रसाद जैसे है,
लेकिन खिद के बनाए रिश्ते,
आपकी पूंजी है, सहेज कर रखिए.
—शुभ प्रभात
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
—शुभ प्रभात
रिश्ते ऐसे बनाओ की जिसमे शब्द कम और समझ ज्यादा हो,
झगड़े कम और नज़रिया ज्यादा हो.
—शुभ प्रभात
सभी रिश्ते खुबसूरत होगे,
लेकिन शर्त यह है की रिश्तो में शरारते हो साजिश नहीं.
—शुभ प्रभात
सफलता मन की शीतलता से उत्प्पन होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को,
काट व् मोड़ सकता है.
—शुभ प्रभात
एक बात बताए ये जो पल है,
न इसे तुम खुल के जी सकते हो,
पर अफसोस के पीछे गए कल
और आने वाले कल से तुम्हे फुरसत कहाँ.
—शुभ प्रभात
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फ़र्ज़ अपना निभा दिया हमने.
—शुभ प्रभात
भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते है जिन्हें जो मिलता है,
उस वे अच्छा बना लेते है.
—शुभ प्रभात
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफ़रत तो कभी दिलो का मेल है,
बिक जाता हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है जो नोट फॉर सेल है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Good Morning Images With Heart-Touching Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
इस दुनिया में अच्छे सभी होते है,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.
—शुभ प्रभात
आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखे कभी आंसुओ से नम ना हो,
मिले आपको जिंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
—शुभ प्रभात
सच सुनाने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग,
सुनकर जूठी तारीफ़ खूब मुस्कुराते है लोग.
—शुभ प्रभात
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त
कैसे समां जाते है,
हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली में सारी जिंदगी की लकीरे समां जाती है.
—शुभ प्रभात
वो बिन कहे सुन ले, वो दिल के बेहद करीब होते है,
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते है.
—शुभ प्रभात
हमें हर संबंध को समय देना चाहिए,
क्या पता कल हमारे पास,
समय हो पर संबंध न हो.
—शुभ प्रभात
हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे.
—शुभ प्रभात
हौसले होना चाहिए बस जिंदगी तो कही से
भी शुरू हो सकते है.
—शुभ प्रभात
मिली है अगर जिंदगी तो मिसाल बनाकर दिखाइये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है.
—शुभ प्रभात
वो सुबह नींद से उठाकर मुझसे लड़ने आये,
तुम कौन होते हो,
मेरे सपनों में आने वाले.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Best Good Morning Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
तुम रख ना सकोगे मेरा तौफा संभालकर,
वरना मै अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकल कर.
—शुभ प्रभात
पलकें झुक कर सलाम करते है,
हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है,
काबुल हो तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते है.
—शुभ प्रभात
आपकी जिंदगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में गवाए नहीं.
—शुभ प्रभात
आप अपनी जिंदगी अपने तरीको से
जी के ही शेष से विशेष बना सकते है.
—शुभ प्रभात
कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबु की तरह है,
रोज महसूस तो होते है पर दिखाई नहीं देते.
—शुभ प्रभात
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रूठो उनकी बातों से मगर उनके नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्योंकि रिश्तो से बढाकर कुछ भी नहीं.
—शुभ प्रभात
आपकी जरूरते और नींद
कभी पूरी नहीं होगी. —शुभ प्रभात
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है.
—शुभ प्रभात
यदि आप खुद के मदद के लिए तैयार है,
तो पूरी दुनिया आपके मदद के लिए तैयार है.
—शुभ प्रभात
हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ ठोकरें ही ऐसी खाई है की अब कुछ बोलने का मन ही नहीं होता.
—शुभ प्रभात
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते है,
वो लोग बहुत खास होते है,
जो बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते है.
—शुभ प्रभात
चमत्कार उन्ही के साथ होता है,
जिनके मन में विश्वास होता है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Good Morning Beautiful Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
अगर किसी परिस्थिति के लिए,
हमारे पास सही शब्द नहीं है,
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिए,
शब्द उलझा सकते है,
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है.
रिश्ते भी वही निभाए जाते है,
जहाँ कद्र अहसास की हो,
क्योंकि एहसानों के कंधो पर टिके,
रिश्ते ज्यादा देर तक नहीं चलते.
—शुभ प्रभात
जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ,
जो थोड़ी सी धुप लगाने पर मुरझा जाए,
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनो,
जो हर परिस्थिति में ख़ुशी में झूमता रहे.
—शुभ प्रभात
कामयाब होना है तो एक बात गाँठ बाँध लो,
पाऊं भले ही फिसल जाए लेकिन
जुबान कभी नहीं फिसलानी चाहिए.
—शुभ प्रभात
कभी हिम्मत न हारे,
जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा है.
—शुभ प्रभात
दो पल की जिंदगी के दो नियम
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सन्मान है.
—शुभ प्रभात
रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओं से हुए है
तो टूटना मुश्किल है,
और अगर स्वार्थ से हुए है तो टिकाना मुश्किल है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
Good Morning Best Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
जिंदगी तुम्हे वो सब नहीं देंगी जो तुम चाहते हो,
जिंदगी तुम्हे वो देगी जिसके तुम काबिल हो.
—गुड मोर्निंग
हवाए अगर मौसम का रुख बदल सकती है,
तो दुआए भी मुसीबत के पल बदल सकती है.
—गुड मोर्निंग
आवाज ऊँची होगी तो कुछ लोग ही सुनेगे,
लेकिन बात ऊँची होगी तो बहोत लोग सुनेगे!
—गुड मोर्निंग
माना की जिंदगी की राहे आसान नहीं,
मगर मुस्कुराके चलने में कोई नुकशान नहीं.
—गुड मोर्निंग
जो अपने कदमो की काबिलियत पे विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है.
—गुड मोर्निंग
कुछ रिश्ते बनाए नहीं जाते,
वो बिना बनाए दिल के पास आकर थम जाते है.
—शुभ प्रभात
मनुष्य को अपनी और खीचने वाला यदि
दुनिया में कोई असली चुम्बक है,
तो वह है आपका प्रेम और आपका व्यवहार.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes
Good Morning Happy Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
क्रोध में भी जो अपनी वाणी पर संयम रखे,
संसार का बड़ा ज्ञानी वही होता है.
—गुड मोर्निंग
लोग चाहे जो भी कहे, आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखे,
और सकारात्मक सोचे!
—गुड मोर्निंग
खुशनसीब वो नहीं जिसका नशीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है.
—गुड मोर्निंग
कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जित तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है, धीरे धीरे पार होगी!
—गुड मोर्निंग
कभी हार ना मानने के आदत ही
एक दिन जितने की आदत बन जाती है.
—गुड मोर्निंग
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Good Morning Happy Quotes In Hindi
कठिन से कठिन समय की चुनौती भी,
केवल धैर्य और हिम्मत से जीती जा सकती है.
—गुड मोर्निंग
कुछ भी असंभव नहीं, जो सोच सकते है वो कर सकते है,
और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया.
—गुड मोर्निंग
कभी ये मत सोचिए की आप अकेले हो,
ये सोचिए की आप अकेले ही काफी हो.
—गुड मोर्निंग
हमेशा टूटने का मतलब ख़त्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत होती है.
—गुड मोर्निंग
ना किसी के अभाव में जिओ, ना किसी के प्रभाव में जिओ,
ये जिंदगी आपकी है, बस अपने मस्त स्वभाव में जिओ.
—गुड मोर्निंग
चलने की कोशिश तो करो यहाँ दिशाए बहुत है,
राश्ते पर बिखरे काँटों से मत डरो,
आपके साथ दुआए बहुत है,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो.
—शुभ प्रभात
सुबह उठाते ही चहेरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिल आप का आज रहे.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones
Good Morning Inspirational Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
जिसे सरल शब्दों में हम कल कहते है.
—गुड मोर्निंग
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नहीं,
ऊपरवाला कर्म देखता है वसीयत नहीं!
—गुड मोर्निंग
ख्वाइशो को जेब में रखकर निकला कीजिए जनाब,
खर्चा बहोत होता है मंजिल पाने में.
—गुड मोर्निंग
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आप को कभी कोई रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी इसे बुझा ना पाए!
—गुड मोर्निंग
ये सुबह जीतनी खुबसूरत है उतना ही खुबसूरत आपका हर एक पल हो,
जीतनी भी खुशियाँ आपके पास आज है,
उससे भी ज्यादा कल हो!
—गुड मोर्निंग
ये भी पढ़े: Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
Good Morning Quotes For Love In Hindi
ये भी पढ़े: Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari in Hindi | Jokes Shayari in Hindi
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फ़र्ज़ निभा दिया हमने!
—गुड मोर्निंग
हमें कहा मालुम था इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी महोब्बत बन गई!
—गुड मोर्निंग
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतनी महोब्बत करते है.
—गुड मोर्निंग
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जाए,
तुम हो, हम hओ और इश्क हो जाए.
—गुड मोर्निंग
ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi
Good Morning Quotes In Hindi
ये भी पढ़े: Hindi bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में
समय को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता, बस समय को सही बनाना पड़ता है!
—गुड मोर्निंग
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बिज,
खुशियों के विशाल फलों से बहेतर और शक्तिशाली है.
—गुड मोर्निंग
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फुल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठो पे पहली फ़रियाद होती है.
—गुड मोर्निंग
अपने अन्दर के अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे,
क्योंकि उंचा वाही उठता है जो हल्का होता है.
—गुड मोर्निंग
वक्त और इश्वर पर भरोसा रखो,
आपकी दुआ जरुर काबुल होगी.
—शुभ प्रभात
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि लोग वही सुनते है, जो वो सुनना चाहते है.
—शुभ प्रभात
ये भी पढ़े: Alone Shayari in Hindi 2 Lines
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!