Hindi bf Shayari Hindi Mai

Hindi BF Shayari Hindi Mai | बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में शायरी

Show Some Love

Hindi bf Shayari Hindi Mai: Hello and welcome to Hindi bf Shayari Hindi Mai. Here we have the largest collection of Hindi bf Shayari Hindi Mai with images.

The feeling of love is the best and most precious. If you also love someone, then it is for you in Hindi BF Shayari Hindi Mai.

Here we have brought for you 100+ Hindi BF Shayari Hindi Mai which you will not get anywhere else.

Send this Shayari to your boyfriend and see how his love grows for you.

Hope you like our Hindi BF Shayari Hindi Mai. Do share with your friends and loved ones.

Share our Hindi bf Shayari Hindi Mai on your social media platform

If you have any suggestions, then send them to us.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

प्यार का अहेसास सबसे अच्छा और अनमोल होता है. अगर आप भी किसी से प्यार करते है तो यह Hindi bf Shayari Hindi Mai में आपके लिए है.

यहाँ हम आपके लिए लाये है 100+ Hindi bf Shayari Hindi Mai जो आपको और कही नहीं मिलेगी।

यह शायरी अपने बॉयफ्रेंड को भेजे और देखे उसका प्यार आपके लिए कैसे और बढ़ता है.

आशा करते है की आपको हमारी ये Hindi bf Shayari Hindi Mai पसंद आयी  होंगी. अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यह भेजे.

Hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Hindi bf Shayari Hindi Mai

Hindi bf Shayari Hindi Mai

Download Image

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.

तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन, वरना मुझे नहीं आता
कैसे रहा जाता है तुम बिन.

हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के.

Also Read: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Hindi BF Shayari

Hindi BF ShayariDownload Image

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं.

एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने.

कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो,
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो.

BF Hindi Mein Shayari Chahiye

BF Hindi Mein Shayari ChahiyeDownload Image

आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी.

वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे
दूर से आप को इतना प्यार करते है
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते.

के बड़े मुश्किल से मिले है ये वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहते.

तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ.

Also Read: Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी

Hindi Bf Shayari Hindi mai 2 Line

Hindi Bf Shayari Hindi mai 2 LineDownload Image

आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करू,
कभी तुम भी इजहार कर लो.

मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं,
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए.

पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है
वो हमे मिले या ना मिलेदिल पर राज हमेशा उसी का होता है.

Shayri For BF

Shayri For BFDownload Image

तुहि मेरी प्यार है, तुहि मेरी बंदगी,
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी.

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है.

आप जब सामने से गुजर जाते हैं,
अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं.

Also Read: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

BF Hindi Shayari 

BF Hindi Shayari!Download Image

इंतजार है बस तुझे पाने की,
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है,
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की.

बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं.

कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी.

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा.

Hindi BF Status

Hindi BF StatusDownload Image

दिल तो आपने कब का लुट लिया,
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी,
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं,
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी.

हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ.

मेरी जान तुम दूर होकर भी,
सबसे करीब हो मेरे.

Also Read: 101+ 2 Line Love Shayari in Hindi | 2 Line Shayari in Hindi

BF Ke Liye Shayari

BF Ke Liye ShayariDownload Image

न चाहते हुए हम भी वो काम कर बैठे,
लगता हैं अपनी जान तेरे नाम कर बैठे,
हर किसी को सिखाते थे प्यार मोहब्बत सब बेकार हैं,
और हम खुद ही मोहब्बत में खुद को नीलाम कर बैठे.

सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते,
हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं.

में जब कहूं ज़रूरत नहीं तुम्हारा तो समझ जाना के तभी,
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी.

Love Shayari For BF

Love Shayari For BFDownload Image

कभी यह सोचा नहीं था के, इतना इश्क़ हो जाएगी,
के उससे बात करे बिना एक दिन गुजारना,
मुश्किल हो जाएगी.

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है,
जिनके साथ के लिए हम तरसते है,
वो किसी और को खुशकरने में व्यस्त रहते है.

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना.

वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे.

Also Read: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images

Love Shayari For Boyfriend

Love Shayari For BoyfriendDownload Image

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी.

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है.

Hindi bf Shayari Hindi Mai

Hindi bf Shayari Hindi MaiDownload Image

सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं.

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है.

माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये.

Also Read: One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में | Best One Sided Love Shayari

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Love Shayari For BoyfriendDownload Image

जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है,
उस दिन मेरे दिल की धड़कने,
बस तेरा ही गुणगान करती है.

दिल में हर लम्हा, तेरी ही जरुरत है तुझे हो न हो
मुझे तो बस तेरी जरुरत है.

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां
मांगा करते है.

BF Shayari Hindi Mai

BF Shayari Hindi MaiDownload Image

किसी के लिए कुछ भी हो सकते है आप लेकिन
मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप.

जाने लोग मोहब्बत को  क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम को  मोहब्बत कहते है.

तेरी मोहब्बत में,  मै इस तरह नीलाम हो जाऊ,
आखिरी हो तेरी बोली  और मै तेरे नाम हो जाऊ.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

अंत में: 

हमें कमेन्ट कर जरुर बताए आपकोहमारी यह Hindi bf Shayari Hindi Mai शायरी कैसी लगी? आशा है आपको जरुर पसंद आए होगी. अपने दोस्तों के साथ और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

आपके सुजाव का इंतज़ार रहेगा. हमारी साईट Hindishayarisites.com पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *