Heart Touching Mother Shayari in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. here we have the largest collection of Heart Touching Mother Shayari in Hindi with images.
Mother is the one who brought us into this world. We all love our mother very much and pray that her mother is always happy.
The mother stays with you in every happiness and sorrow. Whatever the children say, she always happily takes care of everyone.
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
The world is incomplete without a mother. Today we have brought for you Heart Touching Mother Shayari in Hindi which you are going to like very much.
Share this Heart Touching Mother Shayari in Hindi with your mother and express your love.
Hope you liked our Heart Touching Mother Shayari in Hindi. Do share with your friends.
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
हमें इस संसार में लाने वाली माँ है. हम सब अपनी माँ से बहोत प्यार करते है और दुआ करते है की माँ हमेशा खुश रहे.
माँ हर सुख दुःख में साथ रहेती है. बच्चे चाहे कुछ भी कहे लेकिन वो हमेशा खुशु ख़ुशी सबका ध्यान रखती है.
माँ के बिना संसार अधूरा है. आज हम आपके लिए लेकर आये है Heart Touching Mother Shayari in Hindi जो आप को बहोत पसंद आने वाली है.
अपनी माँ को हमारी यह Heart Touching Mother Shayari in Hindi शेर करे और अपने प्यार को जताए।
आशा करते है की आपको हमारी यह Heart Touching Mother Shayari in Hindi पसंद आई होगी. अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यह भेजे.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Heart Touching Mother Shayari in Hindi
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए.
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
रोटी वो आधी खाती हे मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे,
चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी,
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे.
वो जिसे लोग खुदा कहते हैं वो ही नहीं,
मां से बड़ा इस संसार में और कोई नहीं.
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ.
माँ-बाप से बढ़कर इस दुनिया मेरा कोई भगवान नहीं,
चूका पाऊ उनके ऋण को इतनी मेरी औकात नहीं.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Maa Shayari
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है.
क्या चाहिए कितना बाकी है?
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है.
माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,
खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी,
कभी ना रुलाना अपनी माँ को,
ये गलती पूरा अर्श हिला देगी.
किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई.
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है.
अपने बच्चों के लिए लड़ जाती है सारे जहां से,
इतनी हिम्मत ना जाने मां में आती है कहां से.
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है,
ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते.
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Maa Ke Liye Shayari
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं.
आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी.
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी.
वो जमीन मेरा वही आसमान है,
वो खुदा मेरा वही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है.
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए,
किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए,
मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब,
जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए.
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
माँ मुझको लोरी सुना दो अपनी गोद में मुझे सुला लो,
वही चंदा मामा वाली सात खिलौनों वाली लोरी,
फिर से सुना दो.
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए,
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए.
लेकिन माँ बच्चे की आंखें,
और सूरत देखकर ही बता देती है,
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है.
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है,
माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Mom Ke Liye Shayari
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो माँ को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है.
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती.
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है.
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले.
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Mummy Ke Liye Shayari
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है.
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी.
सुना – सुना सा मुझे घर लगता है,
माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है.
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है,
कहने को तो सब माँ कहते है उसे,
लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है.
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया.
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Maa Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
हमें रोता देख वही एक रोती है,
ऐसा कोई नहीं होता बस एक मां ही होती है.
एक बात जो छुपा कर रखी थी बताना चाहता हूं तेरे को,
की रोती तेरे हाथ की नही मां के हाथ की लगती है मेरे को.
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,
उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है.
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी, सब कुछ हार जाओगे.
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Miss You Maa Shayari
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
एक हस्ती हे जिसमे में जान है,
वो जान से भी बढ़कर मेरी शान है,
खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ है.
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ.
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
एक कांटा तक ना चुभने दिया मेरे पांव में,
मैं पला बड़ा हुआ मां की ममता की छांव में.
लेकर आशीर्वाद निकला करो घर से मां का,
मुंह नहीं देखना पड़ेगा सफलता मैं तुम्हें कभी ना का.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Love Maa Par Shayari
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
बिन मां के सताता है डर मुझे,
बहुत याद आता है अपना घर मुझे.
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं.
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे,
वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है,
और वो माँ है जनाब डरती नहीं है,
मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है.
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ.
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरो के निचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Maa Ke Upar Shayari
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की,
वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया.
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है,
अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ.
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता है,
जन्नत का दरवाजा मेरी माँ के कदमो से खुलता है.
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी.
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Mother Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
हर रिश्तो में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
सालों साल से देखा है माँ को,
ना उसके चेहरे पर थकावट देखी,
ना ममता में कोई मिलावट देखें.
मंजिल दूर है और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें.
हमारी हर तकलीफ में हमारा सहारा होती है,
मां जब पास हो तो जिंदगी बहारा होती है.
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Maa Shayari 2 Lines
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा.
माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है.
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई.
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया.
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ माँ होती है.
जो बना दे सारे बिगड़े काम,
माँ के चरणों में होते है चारो धाम.
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Ma Ki Shayari Sad
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ.
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता.
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ.
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones
Emotional Maa Shayari
ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है.
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था.
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं.
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
अंत में:
आशा है आपको हमारी यह Heart Touching Mother Shayari in Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!