Breakup Motivation Quotes in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest collection of Breakup Motivation Quotes in Hindi with images.
When people break up, they tend to feel hurt and sad. They are also angry at their partner for leaving them. Breakup quotes can help you make sense of your feelings after a breakup.
You should know that every breakup is different. It depends on the reasons why the couple broke up and how long they have been dating. Some people decide to end a relationship because they want a change in their lives and some others don’t have enough time left with their partner.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi: Expressing The Heartfelt Emotions Of Friendship
When things go wrong, it’s easier to blame someone else instead of taking responsibility for your mistakes. You should also know that breaking up is never an easy task but there are ways to handle it better than before.
If you have any questions or suggestions please contact us here.
Hope you enjoy our Breakup Motivation Quotes in Hindi. Thank you for connecting hindishayarisites.com
Do share Breakup Motivation Quotes in Hindi with your friends and family. Also, share with your social media pages.
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Heart Touching Breakup Quotes in Hindi
जब लोग टूटते हैं, तो वे आहत और उदास महसूस करते हैं। ये अपने पार्टनर के साथ छोड़ने पर भी नाराज होते हैं। ब्रेकअप कोट्स ब्रेकअप के बाद आपकी भावनाओं को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं।
आपको पता होना चाहिए कि हर ब्रेकअप अलग होता है। यह उन कारणों पर निर्भर करता है कि युगल क्यों टूट गए और वे कितने समय से डेटिंग कर रहे हैं। कुछ लोग रिश्ते को खत्म करने का फैसला करते हैं क्योंकि वे अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं और कुछ लोगों के पास अपने साथी के साथ पर्याप्त समय नहीं बचा है।
जब चीजें गलत हो जाती हैं, तो अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने के बजाय किसी और को दोष देना आसान हो जाता है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि ब्रेकअप करना कभी भी आसान काम नहीं होता है लेकिन इसे पहले से बेहतर तरीके से हैंडल करने के तरीके हैं।
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया हमसे यहां संपर्क करें।
आशा है कि आपको हमारी यह Breakup Motivation Quotes in Hindi पसंद आई होगी. यह शायरी अपने दोस्तों के साथ और सोशियल पेज पर जरुर शेर करे.
hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद.
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Breakup Quotes in Hindi
दिल गुमसुम, जुबान खामोश, ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं, उसे खोने का गम क्यों है.
अगर वह खुश है देखकर आँसु मेरी आँखों में,
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे,
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उस की तरफ नजर उठाना छोड़ देंगे.
मेरी रूह मे ना समाते तो भूल जाते तुझे,
तुम इतना पास ना आते तो भूल जाते तुझे,
ये कहते हुए मेरा तुम से कोई ताल्लुक़ नही,
आँखों मे आँसू ना आते तो भूल जाते तुझे.
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Motivational Quotes After Break up in Hindi
मुझे छोडकर वो खुश है, तो शिकायत कैसी,
अब मै उन्हें खुश भी न देखू, तो मोहब्बत कैसी.
सारी रात न सोये हम, रातो को उठ के कितना रोये हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा,
इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम.
बेरंग सी है जिन्दगी रंग तुम्हे भरने होंगे,
सपने तुम्हारे है पूरे तुम्हे करने होंगे.
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका तो देते हमे मनाने का.
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे,
तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे.
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
After Breakup Motivational Quotes in Hindi
तेरी यादोँ को पीछे छोड़ दूंगा, अपने खवाबों को पाने पर जोर दूंगा,
और नाम कमाऊँगा ऐसा, तेरे दिल में भी कर शोर दूंगा.
मत कर इतनी मोहब्बत ए दिल,
प्यार का दर्द सह ना पायेगा,
टूट जायेगा एक दिन अपनों के हाथ से,
किसने तोडा ये भी किसी से कह ना पायेगा.
जब कोई ख्वाब अधूरे रह जाते है,
तब दिल का दर्द आँसू बनके बाहर आते है,
जो कहते है के हम सिर्फ आपके के है,
पता नहीं ज़िन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते है.
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
After Breakup Quotes in Hindi
उसे भी धोका मिलेगा यक़ीन है मुझको,
भरोसा वो भी किसी पर तो कर रहा होगा.
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं,
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं.
हुआ तो कुछ भी नहीं है
बस थोड़े ख्वाब टूटे है
और कुछ अपने बिछड़े है.
एक लड़की गई छोड़कर उसके पीछे अपना हाल ना बुरा करो,
तुम्हारी भी कोई वैल्यू है दिखा दो उसे अपने सपनों को पूरा करो.
वो नही मिला तो मलाल क्या, जो गुज़र गया सो गुज़र गया,
उसे याद करके ना दिल दुखा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया.
ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Breakup Thoughts in Hindi
तूने मेरे सच्चे प्यार का इस्तेमाल किया कुछ टाइम बिताने में,
अब मैं तेरी यादों इस्तेमाल करूंगा खुद को जिताने में.
हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
तेरे लिए ये दिल बेकरार रहता है,
ना तू आया ना तू आएगा,
फिर भी क्यों दिल को तेरा इंतज़ार रहता है.
दिल में जगह दो आने वाले को रास्ता दिखा दो जाने का जाने वाले को,
दिल में मत रखो बिल्कुल भी दिल से निकाल फेंको दिल दुखाने वाले को.
दुःख तो अपने ही देते है,
वर्ना गैरो को क्या पता की
हमें तकलीफ़ किस बात से होती है.
ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul
Painful Breakup Quotes in Hindi
मोहब्बतों का सलीका सीखा दिया मैनें,
तेरे बग़ैर भी जी कर दिखा दिया मैंने.
किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.
तुम बहुत खुश रहोगी मेरे साथ,
वैसे हर एक की अपनी मर्ज़ी है.
यदि कोई इंसान बेपनाह मोहब्बत कर सकता है,
तो नफरत भी कर सकता है क्योंकी,
जब एक खुबसूरत आईना टूटता है,
तो वह एक हथियार बन जाता है.
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
Breakup Lines in Hindi
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है.
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालत बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले.
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है,
मैं ख़ुश नहीं हूं मगर देख कर लगेगा नहीं.
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Breakup Motivation Quotes in Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Breakup Motivation Quotes in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!