Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection

200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

Show Some Love

Pyar Bhari Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Pyar Bhari Shayari In Hindi with images.

प्रेम एक शक्तिशाली भावना है जिसने सदियों से कवियों, लेखकों और कलाकारों को प्रेरित किया है। इसमें पहाड़ों को हिलाने, घावों को भरने और हमारी आत्मा में आग जलाने की क्षमता है।

Pyar Bhari Shayari के माध्यम से प्यार का इजहार करने के सबसे खूबसूरत तरीकों में से एक है, कविता का एक रूप जो गहरे स्नेह और रोमांस के सार को दर्शाता है।

ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi

प्यार कोई सीमा नहीं जानता, और Pyar Bhari Shayari गहन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भाषा की बाधाओं को पार करती है। Pyar Bhari Shayari भावनाओं को व्यक्त करने की अपनी क्षमता में अपार शक्ति रखती है जिसे अन्यथा इसे व्यक्त करना मुश्किल हो सकता है।

इसीलिए आज हम आपके लेकर आए है Pyar Bhari Shayari का सबसे अच्छा संग्रह. जिसकी मदद से आप अपने प्यार का इज़हार बड़ी आसानी से और अपने शब्दों में कर सकंगे.

हमें पूरा विश्वास है की आपको हमारी यह Pyar Bhari Shayari अपने प्यार को पाने के लिए जरुर मदद करेगी. यह Pyar Bhari Shayari अपने चाहने वालो के साथ शेर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari ShayariDownload Image

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर
सुकून भी उसी की बांहों में मिलता है.

प्यार कहते है, आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते है.

वो कहती है हम हर किसी की देखकर मुस्कुराते है,
अब उन्हें कौन समझाए की हर चहेरे में हमें बस वही नज़र आते है.

तेरे हुस्न पे कुर्बान हो जाऊ,
तेरी बांहों में बेजान हो जाऊ,
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की,
की मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ.

उनकी चाहत मे हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं.

उलझने क्या बताऊ जिंदगी की
तेरे ही गले लगाकर तेरी ही शिकायत करनी है.

इनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो तुमसे एक तरफा प्यार कर बैठे.

ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection

Pyar Bhari Shayari In Hindi

Pyar Bhari Shayari In HindiDownload Image

उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिनको दिल से निकालो तो जान निकल जाती है.

सच्ची मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती,
बस वक्त के साथ खामोश हो जाती है.

खिंच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हु आखरी बार तुजसे.

न जाने ऐसा क्या खास है तुम में,
की तुम्हे सामने से ज्यादा चुप चुप
कर देखना पसंद है मुझे.

खुली फिज़ाओ में प्यार के दो परिंदे इस कदर उड़ने लगे,
अब इस जहा मै लौटने की उन्हें फुर्सत कहा?

ना कोई बता पाया है, ना ही कोई बता पाएगा,
मेरी महोब्बत इतनी गहरी है, की गूगल भी शर्मा जाएगा.

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Romantic Pyar Bhari Shayari

Romantic Pyar Bhari ShayariDownload Image

मुझे अपनी कल की फ़िक्र आज भी नहीं है,
लेकिन तुझे पाने की चाहत कयामत तक रहेगा.

मुमकिन नहीं है किसी है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते है.

उसको कहा पता की
पहली नजर में हम लुट गए.

सुनी बस इतना है तुमसे कहना
हमेशा मेरे ही होकर रहना.

उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं.

बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो ना,
तुम जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए.

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

Pyar Bhari Shayari In Hindi For Boyfriend

Pyar Bhari Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

खुबसूरत ना चहेरे में होती है ना लिबास में
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीं कर दे.

सुबह और शाम इस दिल के धड़कने की वजह तुम हो,
सुबह और शाम इस दिल की पहली और आखरी ख्वाइश तुम हो.

प्यार हुआ वो भी बेंतेहा हुआ, प्यार हुआ वो सारी हदे पार कर के हुआ,
प्यार  हुआ वो भी सारे ज़माने से लड़ कर हुआ.

अजीब उलझन है आपको याद करते करते,
हम खुद ही खो जाते है,
और आपको याद ना करे तो बैचेन सा हो जाता है,
पता नहीं है ये जिंदगी सांसो से चलती है,
या आपकी यादों से चलती है.

हजारो गम तेरी मुस्कराहट पलट जाती है,
क्यों फिर इस कैद-ए-उल्फत से रिहाई मांगे हम.

सुनो बस इतना है तुमसे कहना,
हमेशा मेरे ही होकर रहना.

कभी तुम यह साथ ना छोड़ना,
कुछ सोच कर कदम ना मोड़ना,
बहुत प्यार करते है हम तुमसे,
इस उम्मीद को तुम कभी ना तोड़ना.

ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations

Shayari Pyar Bhari

Shayari Pyar BhariDownload Image

वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते हो.

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती है,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती है,
कैसे हाल किया है मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती है तो आँखे बुरा मान जाती है.

कौन कहता है की महोब्बत बर्बाद कर देती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.

आज नहीं तो कल उसे ये एहसास जरुर हो जाएगा की
बड़े नसीब से मिलते है फ़िक्र करने वाले.

तेरी मांग में जब मेरे नाम का सिंदूर होगा,
ज़रा कल्पना करो, उस पल में कितना नूर होगा.

प्यार में सिर्फ हासिल करना जरुरी नहीं होता,
साथ होना जरुरी होता है,
सब कुछ कहना जरुर नहीं होता,
एहसास होना जरुर होता है.

ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!

Pyar Bhari Shayari 2 Line

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 LinesDownload Image

तेरा जिक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुद तो नहीं फिर भी हर जगह क्यों है?

रिश्ते की गहराई नापनी हो तो,
रूठ कर देख लो एक बार तुम.

उसूल है एक मेरे प्यार का,
काबुल उनके नखरे हज़ार है.

पहले इस दिल को मै घर मानता था,
तुम्हारे आ जाने से ये दिल अब आशियाना बन गया है.

कल रात दीवारों ने मेरे मन की आहात सुन ली,
सुबह उठा तो महोब्बत मेरे सामने खडी थी.

दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया.

मिलाने को तो हजारो मिल जाएगा,
एक वही नहीं मिलता जिससे प्यार हो.

अगर यकीन हो तो एक्सेप्ट कर लो प्यार हमारा,
ये वो किताब है, जिसे अल्फाजो में बयान नहीं कर सकते है हम.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

Romantic Pyar Bhari Shayari In Hindi

Romantic Pyar Bhari Shayari In HindiDownload Image

यूँ न लगाया करो ख्वाबो में मुझे सीने से,
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है.

तुम एक खुबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाजुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पि जाऊ तुम्हे,
सर से पाँव तक एक शराब जैसी हो.

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवांर लूँ,
मुलाक़ात हो तुजसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुजार लूँ.

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए.

इश्क में कहा कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसा भी हो कुबूल होता है.

कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है की तुम्हारे बिना रहना नहीं आता.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Pyar Ki Dard Bhari Shayar

Pyar Ki Dard Bhari ShayarDownload Image

खुद ही रोए खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी तू.

महोब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है, न दीखता है, बस महसूस होता है.

क्या ख़ाक तरक्की की तूने ऐ ज़माने वालो,
अब तो यहाँ वफाए भी हर रोज़ नीलाम होती है.

बेबसी क्या होती है? उस इन्सान से पूछो,
जो किसी को खो भी नहीं सकता ,
और उसका हो भी नहीं सकता.

हमने जिस दिये को अक्सर तुफानो से बचाया है,
उसी ने आज मेरे आशियाने को जलाया है.

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

Khubsurat Pyar Bhari ShayariDownload Image

दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे.

छुपाने लगा हूँ कुछ राज़ अपने आप से,
जबसे महोब्बत हुए है हमें अप से.

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी.

आँखों की नज़र से नहीं, हम दिल की नज़र से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है.

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँ ही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाक़ात का है.

बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो
ना तुम जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए.

ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 LinesDownload Image

तेरा जिक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर भी हर जगह क्यों है?

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा.
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा.

देख ज़माने ने कैसी तोहमत लगे है,
नशीली आँखे तेरी और शराबी हमें कहते है.

जिसे सोच कर ही चहेरे पर ख़ुशी आ जाए,
वो खुबसूरत एहसास हो तुम.

सुनो जब तुम हसती हो न,
तब तुम और भी प्यारी लगती हो.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Hindi Pyar Bhari Shayari

Hindi Pyar Bhari ShayariDownload Image

महोब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे ख़त्म हो सकती है पर महोब्बत नहीं.

बिन तेरे मेरी ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है.

खवाइश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो.

प्यार जरुरी नहीं किसी खुबसूरत से हो,
मगर किसी से भी हो खुबसूरत जरुर होता है.

सोचता हूँ की अब तेरे दिल में उतर कर देखूं कौन है?
वहा, जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता.

मुलाक़ात भले ही हो ना पाए,
लेकिन दिल, फ़िक्र हमेशा तुम्हारी ही करेगा.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Pyar Bhari Shayari Hindi

Pyar Bhari Shayari HindiDownload Image

ख्याल रखा करो आप अपना,
हमारी जान आपमें बसा करती है.

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी है, इस प्यारे से बंधन को भूल ना जाना.

उसके रूठने की अदाएं भी क्या गजब है,
बात बात पर ये कहना “सोच लो फिर मर बात नहीं करुँगी”.

बहुत खुबसूरत है ये आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाए महोब्बत तुम्हारी.

थोड़े गुस्से वाले ठोसे नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.

जो उनकी आँखों से बयां होते है वो
लफ्ज़ किताबो में कहा होते है.

ये भी पढ़े: 782+ Latest Girls DP, Images, Photos Collection [New 2023]

Love Pyar Bhari Shayari

Love Pyar Bhari ShayariDownload Image

आजकल बात बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है मुझे बेइंतेहा प्यार करने लगे हो.

अधूरा लग रहा था उसका शृंगार मुझे,
मैंने चाँद को बिंदी बना कर रख दिया उसके माथे पर.

महोब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम खयालो में ही नहीं दुआओं में भी रहती हो.

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,
जब जब सोचता हु तेरे साथ अपना आने वाल कल.

मुझे तुमसे महोब्बत हो गई है,
ये दुनिया खुबसूरत हो गई है,
खुदा से रोज तुम्हे मांगता हूँ,
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है.

ये भी पढ़े: Sleep Well, Dream Big: Emotional Good Night Shayari For Inspiration

Pyar Bhari Shayari Hindi Mein

Pyar Bhari Shayari Hindi MeinDownload Image

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना.

रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं,
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.

जिनको मिलते है अच्छे हमसफर
उनकी ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है

कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी
प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये
इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.

कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा.

ये भी पढ़े: Expressing Emotions Through Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari Quotes

Pyar Bhari Hindi Shayari

Pyar Bhari Hindi ShayariDownload Image

तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे,
शुक्र है के यादों की कोई उर्म नहीं होती.

ये आंसू मेरे नहीं ये तो तेरी निशानी है,
ज़िन्दगी कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है.

दिल का क्या कसूर होता है, कसूर तो आँखो का होता है
प्यार आँखो से होता है, और दर्द दिल को होता है.

कभी तुम यह साथ ना छोडना, कुछ सोच कर कदम ना मोडना
बहुत प्यार करते है हम तुमसे, इस उम्मीद को तुम कभी ना तोडना.

चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Pyar Bhari Shayari पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Pyar Bhari Shayari अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *