Attitude Shayari in Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest Attitude Shayari In Hindi with images.
दोस्तों क्या आप Attitude Shayari in Hindi तलास कर रहे है? अगर “हां” तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है सबसे अच्छी और नए Attitude Shayari in Hindi.
हम सबमे ऐटिटूड होता है लेकिन हम दिखाना नहीं चाहते. लेकिन कभी कभी किसी के सामने ऐटिटूड दिखाना ही पड़ता है. इसीलिए आज हम आपके साथ शेर कर रहे है Attitude Shayari in Hindi इमेज के साथ. यह इमेज को आप Download कर के अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेर भी कर सकते है.
आशा करते है आपको हमारी यह Attitude Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो.
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Attitude Shayari
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो हम भी दबंग है.
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार.
मैं जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ,
किसी को हक़ नहीं कि मेरी परख करे.
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!
साखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पता नहीं,
आंधियो से कह दो की अपनी औकात में रहे!
Also Read: Gajab Attitude Shayari in Hindi | गज़ब ऐटीटूड शायरी
Attitude Shayari In Hindi
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
कोई मुझसे जलता है तो ये भी मेरे लिए सफलता है.
हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो.
हम इतने खुबसूरत तो नहीं है मगर हां,
जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में डाल देते है!
अजीब सी आदत और गजब की है फितरत मेरी,
मोहब्बत हो या नफ़रत दोनों बड़े ही सिद्दत से करते है!
जलाओ जो शमा जिसे आंधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Attitude Shayari For Girls
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा.
किसी से प्यार करना प्यारी बात है,
पर तुम इस शहजादी के बारे में सोचो इतनी तुम्हारी औकात नही.
तू मेरे साथ नहीं कोई बात नहीं,
ये शहज़ादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं.
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते है!
ना घमंड रखती हूँ ना गुरुर रखती हूँ जिनसे मेरी बनती नहीं,
मै खुद उनसे दूर रूरी रखती हूँ!
Also Read: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Boys Attitude Shayari
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं और, जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है.
कुछ लोग मुझे गलत समझते है तो मुझे बुरा नहीं लगता,
क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते है जीतनी उन्हें समझ है!
हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक है
की नाम से लोग डरते है और काम से दुनिया!
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Attitude Shayari 2 Line
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है.
एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
और उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा.
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तलाश छोड़ दी है!
वो कहते है मेरे पास रहो, आसपास रहो मेरे, दिनरात रहो,
मतलब बर्बाद थे, बर्बाद हो और बर्बाद रहो!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Instagram Attitude Shayari
सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना मेरे शोक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है.
दम खुद में होना चाहिए,
दूसरो के तलवे चटाने से कोई मशहूर नही होता.
हम किसी से बराबरी नहीं करते,
जैसे भी है खुद में लाजवाब है.
अब न रिप्लाय चाहिए न ही तेरा साथ,
तू प्लीज़ अपना ध्यान रखान मुझे नहीं करनी तुझसे बात!
Also Read: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Attitude Friend Shayari
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है.
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है.
दिल तो हर लड़की का चुरा सकते है,
लेकिन माँ कहती है की चोरी करना बुरी बात है!
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें!
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
Female Attitude Shayari
मैं Attitude उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हें तमीज़ समझ नहीं आती.
दिखाती हूँ क्यूट, रहती हूँ म्यूट,
फिर भी लोग कहते है, “You Have So Much Attitude”
जिद समझो तो जिद ही सही,
लेकिन Self Respect के सामने कुछ भी नहीं.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना!
Also Read: Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी
Love Attitude Shayari
तेरे दीदार के लिए आते है तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पडा है.
बिकने वाले और भी है, जाओ जा कर खरीद लो,
हम “कीमत” से नहीं, “किस्मत” से मिला करते है.
अकेले है कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं.
सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना,
साजिश अगर मेरे खिलाफ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना!
जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया अब,
जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Attitude Girl Shayari
सबके दिलो में धड़कना जरुरी नहीं होता,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का एक अलग ही मज़ा है.
लाख ना पसंद करे कोई,
रतिभर ना बदलूंगी साफ कहती हूँ.
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लम्बे है.
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तिहान
जब जब टूटा है तूफ़ान ही आया है!
प्यार तो हमने उसकी सादगी से किया है,
हुस्न के गुलाम तो हम आज तक नहीं बने!
Also Read: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
Attitude Shayari Girls
लड़का तमीज वाला होना चाहिए,
बतमिज़ तो मेरा दिल भी है.
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है.
देख ले और सुन ले, मैं बहोत मुड़ी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या ख़ाक सुनूंगी.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बन्दुक से ज्यादा मेरी आँखों से डरते है!
इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे ये लोग
बुरे वक्त में पराये हो जाते है!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Attitude Boys Shayari
वैसे तो बहोत बड़ा दिल है मेरा,
पर हर किसी की औकात नहीं वहा रहने की.
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी.
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश करनी है तो उसकी करो, जो अंधरे में तुम्हारा साथ दे.
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालो के
दिल में और नापसंद करने वालो के दिमाग में!
हमारी शख्सीयत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है!
Also Read: 101+ 2 Line Love Shayari in Hindi | 2 Line Shayari in Hindi
Attitude Shayari Boys
सुन बेटा, ना वक्त है, ना ताज है,
फिर भी हर जगह हमारा ही राज है.
जब तक शांत हूँ शोर कर लो,
क्योंकिं जब मेरी बारी आएगी,
आवाज भी नहीं निकाल पाओगे!
तू जहा कहेगा तेरा भाई वहा खडा है,
गिनती भूल जाएगा, भाईचारा उतना बड़ा है.
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले है!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Attitude Life Shayari
हमारी हैसियत का अंदाजा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाते है.
इतना Attitude ना दिखा, ज़िन्दगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है.
हमारे जीने का तरिका कुछ अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं, अपनी जिद पर जीते है.
हम बड़े नहीं है फिर भी बहोत बड़े है,
इसलिए की लोग जहां गिर पड़े है वहां भी हम तने खड़े है!
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं, वंहा से उठकर जाना भी सीखो!
Also Read: One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में | Best One Sided Love Shayari
Instagram Shayari Attitude
अगर वो किसी का 1% है ना,
तो वो मुझे 99% भी नहीं चाहिए.
अगर गिरना ही था तो किसी बिल्डिंग से गिर जाते,
हमारी नज़रो से गिरकर क्या मिला.
हम अपनी नज़र में अच्छे है,
लोगो को नज़रो का ठेका नहीं ले रखा.
हर कोई शायर नहीं जो कोई किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे!
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बिच में आ जाए तो शेर को भी नहीं छोड़ते है!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
2 Line Attitude Shayari
जैसा दोंगे वैसा पाओगे,
फिर चाहे इज्ज़त हो या धोखा.
जिस दिन समज जाओगे उस दिन
ढूँढते रह जाओगे.
अकड़ में नहीं किरदार में रहते है,
और पीठ पीछे नहीं मुंह पर बोलने की औकात रखते है.
अब सोच रहे है सिख ही ले हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी!
हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते है,
पर हमारा अंदाज हमेशा अलग होता है!
Also Read: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images
New Love Attitude Shayari
वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी,
वरना जित की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे!
मै वही हूँ जो कहता था की, इश्क में क्या रखा है,
पर आजकल एक पगली की महोब्बत ने, मुझे पागल बना रखा है.
इश्क करेंगे तो सादगी छोड़ेंगे नहीं,
खुद टूट जायेंगे पर दिल तोड़ेंगे नहीं.
धुल हालात को हर बार चढ़ाई मैंने,
में मुकद्दर तो नहीं रखता जिगर रखता हूँ!
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बाजारों में!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Shayari Attitude Girl
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है.
मुझे मेकअप की जरुरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है.
फर्क जीने वालों को पड़ता है,
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है.
जिनको मेरी फ़िक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं!
शेर को जगह और वक्त से कुछ लेना देना नहीं होता,
शेर जिस वक्त जहा भी होता है वहा राजा ही होता है!
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!
Also Read: Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में | Latest Love Shayari in Hindi
Attitude Shayari In Hindi Text
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी,
अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होंगे.
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते.
फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है.
वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमको पा न सकी,
वरना जित की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे!
हम अपने मिजाज से चलते है साहब,
हम पे हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना!
ये भी पढ़े: 100+ Best Good Night Images In Hindi Sending Love and Romantic Wishes
Attitude Shayari Love
अकड़ती ही जा रही है गर्दन की नसे,
आज तक सिखा ही नही, हुनर सर झुकाने का.
ना दिल में आती हूं ना दिमाग में आती हूं,
मैं ऐसी शातिर लड़की हूं जो रात भर ऑनलाइन आती हूं.
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मन को तो यूँ ही हरा देता हूँ!
खामोश हूँ बेजुबान नहीं,
शिकारी हूँ किसी का शिकार नहीं!
Also Read: Hindi bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में
Attitude Shayari Text
आदत हमारी खराब नहीं बस,
जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है.
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं.
हम आपको सिर्फ एक बात समझाना चाहते हैं,
मतलबी लोगो से तो अपनी तन्हाई सौ गुना बेहतर है.
दुनिया में शराफत की ज़िन्दगी जीने का किस्सा ही खत्म,
क्योंकि जैसी दुनिया वैसे अब हम!
मेरे पास ही रहते है लेकिन साथ नहीं होते,
जलते है कुछ लोग मुझसे बस ख़ाक नहीं होते!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Attitude Status Shayari
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे.
शरीफों की शराफत और हमारा कमीनापन
किसी को अच्छा नहीं लगता.
वो लड़ रहे है ताकि हम पर राज़ कर सके,
हम लड़ रहे है ताकि खुद पर नाज़ कर सके.
मत कोशिश कर मुझ जैसा बनने की,
क्योंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते!
सर झुकाने की आदत नहीं है, आंसू बहाने की जरुरत नहीं है,
हम गए तो पछताओगे बहुत, क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है!
Also Read: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Dosti Shayari Attitude
ना बंदूक ना गोली ना ही रखे कोई हथियार,
सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी मेरे यार.
हम दोस्ती रखते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है.
दोस्ती कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है, वही लोग स्पेशियल हो जाते है.
दिल से करते है मोहब्बत हो या नफ़रत,
तभी तो यारो के यार है और दुश्मनों के दुश्मन!
भूल गई मै एक शेर हूँ,
कुछ और नहीं बस मेरे दहाड़ने की देर है!
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Facebook Shayari Attitude
हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं.
नाम एक दिन में नही बनता पर,
एक दिन जरूर बनता है.
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया.
हमारी औकात उनसे पूछो जिनकी
औकात नहीं हमसे बात करने की!
वक्त सब बता देता है, लोगो का साथ भी
और उनकी औकात भी!
दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब है मेरी,
मै हाथ नहीं उठाता बस नजरो से गिरा देता हूँ!
Also Read: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Gajab Attitude Shayari In Hindi
अपनी एन्ट्री शेर जैसी है,
शोर कम खौफ ज्यादा.
हम बुरे ही ठीक हैं,
जब अच्छे थे तब कौन सा मैडल मिल गया था.
अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जाएगा.
हक़ से दो तो तुम्हारी नफ़रत भी कबुल हमें,
किराए में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न ले!
माना की तू किसी रानी से कम नहीं मगर,
वो रानी भी रानी क्या जिसके राजा हम नहीं!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Killer Attitude Shayari In Hindi
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत कर ली तो
उसके बाद वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी.
हम बोलते बहुत कम है लेकिन
लोगों को खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है.
सब बोलते है बता Bro कैसी है वो तो यारों सुनो
दिखने में भोली है, लेकिन बंदूक कि गोली है वो.
शेर की भूख और हमारा लुक दोनों ही जानलेवा है,
रानी नहीं तो क्या हुआ यहाँ बादशाह आज भी
लाखो दिलो पर राज करता है!
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ, शोर भी सुनाई देगा,
और अखबार में नाम भी!
Also Read: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
2 Line Shayari Attitude
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है.
मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशाँ खोजते हो,
अरे मैं इतना भी बुरा नही जितना तुम सोचते हो.
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता
क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है.
औरो की राहो पर तो कमजोर चला करते है,
आंधी है हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते है!
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है अपनी फितरत में सर झुकाना!
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
Attitude Heart Touching Shayari
मुझ में क्या है जो मुझे याद करेगा,
कई अच्छे अच्छों को यहां लोग भूल जाते हैं.
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा, ️ तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है.
मैंने कुछ लोग लगा रखे है पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी इमानदारी से करते है!
राह बदले या बदले वक्त, हम तो अपनी मंजिल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरुर नचाएंगे!
Also Read: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Attitude Shayari in Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Attitude Shayari in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!