Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success with images.
सफलता एक ऐसी यात्रा है जिसके लिए समर्पण, दृढ़ संकल्प और अटूट सेल्फ मोटिवेशन की आवश्यकता होती है। आज की तेज-तर्रार दुनिया में, जहाँ चुनौतियाँ और बाधाएँ लाजिमी हैं, ऐसे में निराश होना आम बात है।
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | 700+ बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हालाँकि, सफलता को अनलॉक करने की कुंजी हमारे भीतर ही है। एक शक्तिशाली सेल्फ मोटिवेशनल कोट्स से आप अपने भीतर नई ऊर्जा का संचार कर सकते है, इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success. जिसकी मदद से आप अपने आप को मोटिवेट रख सकेंगे और दूसरो को भी मोटिवेट कर सकेंगे. आशा है आप को यह जरुर पसंद आएगा.
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success पढ़ने का आनंद ले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Self Motivational Shayari In Hindi On Success अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 205+ सफलता मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
ना पढ़ी गीता मैंने, ना गीता का ज्ञान है,
मुझे तो बस इतना पता है,
मेहनत करने वाले के साथ हमेशा भगवान है.
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे.
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है,
गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Padhai Ke Liye Motivational Shayari
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है.
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है.
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खीचना पड़ता है,
उसी तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएगे,
जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आयेंगे!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Student Motivational Shayari in Hindi
बुरा वक्त सबका आता है, कोई निखर जाता है,
तो कोई बिखर जाता है.
ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में ,
दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में.
दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है,
अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है,
कभी किसी और से उम्मीद रखना नहीं,
क्योकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है.
मंजिल उन्ही को मिलाती है जिंके सपनों में जान होती है,
पंख तो यूँ ही फड़फडाते है, हौसलों से उड़ान होती है!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं!
ये भी पढ़े: 101+ UPSC Motivational Quotes in Hindi | UPSC के लिए मोटिवेशनल कोट्स
Study Ke Liye Shayari
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है.
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं,
तू यूं ही मेहनत करता रह तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं.
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये,
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है.
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!
कुछ पाने की अस तो रखो, कुछ तो अरमां रखो जो हो ख़ास,
हर कोशिश में करे दुनिया तू आर पार!
ये भी पढ़े: Motivational Bible Quotes in Hindi | बाइबिल के अनमोल वचन
Study Shayari in Hindi
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
अपने हौसले को बुलंद कर, मंज़िल तेरे बिलकुल करीब है,
बस थोड़ा आगे बड़ जा, यह मंज़िल ही तेरे नसीब है.
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है.
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहाँ से सफलता के हथियार मिलते है!
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की,
वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
ये भी पढ़े: Best 101+ Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
Two Line Motivational Quotes in Hindi
हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना मेरे दोस्त,
तकदीर उनके भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते.
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है.
हाँ वह मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,
बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है.
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सिख सकता है!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स
Safalta Ki Shayari in Hindi
फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें अपनों के संग.
अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का.
ना थके है पैर अभी, ना हारी है हिम्मत हौंसला है,
कुछ बड़ा करने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.
जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा,
उसने ही अपने दिल में उम्मीद को ज़िंदा रखा!
ये भी पढ़े: 251+New Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Safalta Ke Liye Shayari
बढ़ते रहूंगा अपनी मंजिल की ओर,
मिल गई तो ठीक वरना तजुर्बा होगा.
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,
अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है.
अपनी नजर हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Motivational Shayari Two Line
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है.
ना किसी से मांगा है ना किसी के पैर पकड़े हैं,
हमारी एक नंबर की मेहनत है और दूसरा हमारे इरादे तगड़े हैं.
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है.
ख्वाहिशे क्यों न छोटी हो, मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!
बार बार मिली हुए असफलता ही व्यक्ति को
सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Motivational Shayari in Hindi Image
आज इन बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर है फिर से वहीं बारिश की,
अगर मुश्किलों को जिद है मुझ पर बिझलियाँ गिराने की,
तो हमने भी ठाना है यही रहकर आशियाँ बसाने की.
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा.
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो!
आपकी हर बोली पर ताली होगी,
आप महेनत कर के तो देखो!
ये भी पढ़े: 501+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Motivational Shayari For Study
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है,
अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है.
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी.
जीवन की परीक्षा में इंसान मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है.
समाधान हर मुश्किल का है, बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है,
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं, बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है.
जिंदगी में इंतज़ार नहीं कोशिश कीजिए जनाब,
क्योंकि इंतज़ार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images & Wishes | गुड मोर्निंग इमेज
Motivational Shayari For Girl
ये मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो मैंने केवल सफर का इरादा किया है,
ना हटूंगा पीछे उम्र भर ये वादा
मैंने किसी और से नहीं अपने आप से किया है.
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुटठी में आज रखते हैं.
यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है, उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता!
सोचने से कहाँ मिलाती है तमन्नाओ के शहर,
चलाना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
ये भी पढ़े: Good Morning Anmol Vachan in Hindi | गुड मोर्निंग संदेश
Motivational Life Quotes in Hindi 2 Line
खुद को ऐसा बना लो की,
अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे.
हिम्मत मत हार रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के खुद समंदर भी आएगा,
यू थक-हार कर न बैठो-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा.
सफर मुसाफिर की पहचान है,
संघर्ष तो करना ही पड़ता है,
आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है.
कहती है मुझे जिंदगी की मै आदते बदल लूँ,
बहुत चला मै लोगो के पीछे, अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी
Motivational 2 Line Shayari in Hindi
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे,
जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी,
समय से ज्यादा किमती नही हो सकती.
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते.
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो,
लोगो की पसंद तो हर पल बदलती है!
सफ़र की हद है वहा तक की कुछ निशाँ रहे,
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे,
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल,
मजा तो तब है की पैरो में कुछ थकान रहे!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Kuch Kar Dikhane Ki Shayari
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाकी है.
जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे,
अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे,
पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून,
एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे.
मंज़िल मिल ही जायेगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले नहीं.
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना!
काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए,
यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर के मिसाल बन जाए!
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Exam Motivational Shayari in Hindi
अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है,
क्योंकि खामोशी से हमारी मेहनत जारी है.
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी.
निगाहों में हमारी मंजिल थी इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने भी बहुत कोशिश की,
मगर मगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे.
कल की करनी कल पर क्यों छोड़ दूँ?
मेरा वक्त आने वाला है, उसे दो पल के आलस के लिए क्यूँ रोक दूँ!
तू जो चाहे वो पा जाए, चांदनी तेरे दमन में रोशनी फैलाए,
हर बार की तरह इस बार भी तू फिर सफलता की सौगात पा जाए!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Aage Badhne Ki Shayari
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतर होगा.
आसान है ख़ुशी में मुस्कुरा देना,
मुस्कुरा दे जो गम में वो किरदार ही अलग होते है.
जीवन में मौके तो सभी को मिलते है,
लेकिन सफलता केवल कड़ी महेनत वालो को ही प्राप्त होती है!
हर कामयाबी पर आपका नाम हो, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
मुश्किलों का सामना करना हिम्मत से, एकदिन वक्त भी आपका गुलाम हो!
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
4 Line Motivational Shayari in Hindi
ख़्वाइश ऐसी करो की आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको,
यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं,
जियो ऐसे की हर पल में जिंदगी पा सको.
जब किस्मत साथ न दे तो मेहनत को अपना यार बना लेना,
थोड़ी कोसिस और करले मेरे दोस्त,
उसके बाद अपना परिवार बना लेना.
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता.
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है!
अगर आप सफा होना चाहते ही तो
आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी!
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Positive Shayari in Hindi
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
और मंजिल को अपने कदमों में पाओ.
डूबकर मेहनत कर अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे.
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सितारे भी झुक जाये,
न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
की कमियाबी शोर मचा दे!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मर सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success FAQ
प्रश्न 1: सेल्फ मोटिवेशन क्या है?
जवाब: जब अप अपने खुद से मोटिवेट होने का प्रयत्न करते है उसे हम सेल्फ मोटिवेशन कहते है.
प्रश्न 2: सेल्फ मोटिवेट रहना क्यों जरुरी है?
जवाब: सेल्फ मोटिवेट रहने से हमें नया काम करने की हिम्मत मिलती है और अपने आप पर भरोसा होने लगता है. मोटिवेट होने के लिए दुसरे की बाते या फिर विडिओ देखने की जरुरत नहीं होती.
प्रश्न 3: सेल्फ मोटिवेट कैसे रहे?
जवाब: अपने आप को मोटिवेट रखना बहोत जरुरी है. ऐसे में अपने आप पर भरोसा रखिये, अछि किताबे पढ़े और अपने काम पर पूरा फोकर करे. ऐसा करने से धीरे धीरे आपका Self Confidence बढेगा और आप मोटिवेट रह सकेंगे.
अंत में:
उम्मीद है आपको हमारी यह Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!