UPSC Motivational Quotes in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of UPSC Motivational Quotes in Hindi with images.
What is UPSC?
Full form UPSC Union Public Service Commission is the premier recruitment agency for the Government of India. UPSC is responsible for recruiting candidates for the All India Services, Central Services, and Cadres as well as the Armed Forces of the Union of India.
UPSC is considered to be the most difficult exam in India. Every year lakhs of students appear in this exam. But only a few selected candidates are able to pass this exam.
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
Despite being a difficult exam, it becomes easy for those who work hard and who are always motivated to pass this exam.
We all need motivation, and that is why today we have brought UPSC Motivational Quotes in Hindi for UPSC students.
By reading this you will get motivation and you will be able to prepare for UPSC with hard work.
I hope you like our UPSC Motivational Quotes in Hindi. please share it with your friends and family. also, share our UPSC Motivational Quotes in Hindi with your social media pages.
If you have any questions or suggestions please contact us here.
Thank you for reading our UPSC Motivational Quotes in Hindi.
ये भी पढ़े: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
UPSC Motivational Quotes In Hindi
सफल लोग कहीं और से नहीं आते हैं,
वे हमारे बीच से आते हैं,
और कड़ी मेहनत के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.
हम UPSC वाले है साहब,
टूटते है उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर जित भी जाते हैं.
यदि विजेता एक बुरा व्यक्ति है,
तो कल्पना कीजिए कि हारने वाला कैसा होगा.
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
UPSC Motivational Quotes Hindi
बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ UPSC जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा.
आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में दौड़िए,
दौड़ नहीं सकते तो चलिए,
चल नहीं सकते तो रेंगिए,
लेकिन निरंतर आगे बढ़ते रहिए.
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत तो करके देखो,
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
IAS Quotes in Hindi
सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती हैं,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते.
हम तो आशिकी मे चूर थे,
खुशनसीब हूँ मै,
क्योकि मेरी आशिकी UPSC है.
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For UPSC
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है.
हम UPSC वाले है साहब,
टूटते है,उठते है, लड़ते है, हारते है और फिर जित भी जाते हैं.
अगर आपको खुद पर भरोसा है,
तो आपको कीड़े से सीखना चाहिए,
क्योंकि शाम को अगली सुबह के लिए उनके मुंह में कोई दाना नहीं होता है.
ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
UPSC Motivation Thought In Hindi
लोग कहते है UPSC बहुत बड़ा लक्ष्य है,
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की
UPSC अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी.
जब समय किसी का इंतजार नहीं करता,
तो आप सही समय का इंतजार क्यों करते हो,
जो समय अभी चल रहा है, वही सबसे बेहतर समय है.
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी,
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी.
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
UPSC Quotes In Hindi
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलती हैं,
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनती हैं.
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते.
अगर रेस जीतनी हैं,
तो मैदान में उतरना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For IAS Aspirants In Hindi
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो, जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
जीवन को आसान बनाने के लिए खुद को मजबूत बनाना सीखें,
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता है, लेकिन समय को सही बनाना पड़ता है.
ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes In Hindi IAS
जब मेरा दिल टूटता है लगता है UPSC मुझसे नही होगा,
मै आँखे बन्द करता हूँ मुझे मेरे शरीर पर वर्दी नजर आती है,
मेरे अन्दर से आवाज आती है उठ UPSC तुझसे ही होगा.
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
यदि मान लोगे तो हार होगी और ठान लोगे तो जीत.
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग,
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब,
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं.
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
IPS Motivational Quotes Hindi
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है.
सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है,
फैसला कर लिया UPSCपास कर जाना है,
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है.
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह जाओगे.
ये भी पढ़े: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes
UPSC Motivation Status
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही, जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे.
डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर,
क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,
वही कल Salute करेंगे.
यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं,
तो आप निश्चित रूप से एक रास्ता निकाल लेंगे,
यदि आप अधिक नहीं चाहते हैं, तो आप बहाने बनाते रहेंगे.
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
IAS Motivational Shayari In Hindi
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ UPSC की तैयारी,
पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन आया,
पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर,
फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी.
दर्द, गम, डर जो भी है, बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है.
सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी.
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
UPSC Motivational Shayari In Hindi
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही हैं मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे UPSC क्लीयर करने की आग लग जाती है.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
IAS Shayari in Hindi
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
कड़ी धूप में तो काँच के दुकड़े भी चमकने लगते हैं.
ज़िन्दगी में जो भी करना है खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं, क्योंकि लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,
जब मिट्टी में मिलाना हो.
अपने दम पर कामयाबी हासिल करने में जो मज़ा हमें मिलता है,
वह करोड़ों-अरबों की संपत्ति में कभी नहीं मिलता.
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
UPSC Shayari
मेरा सपना है UPSC का, इसे पाना मेरी जिम्मेदारी है,
दिन रात सोते जागते UPSC का नाम लेता है,
किताबो से दिल जोडता हूँ पर लोग है इसे पागलपन की बिमारी है.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी होती हैं,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों के बहाव का कारण बन जाता है,
ठीक उसी तरह हमारे द्वारा निरंतर किये गए छोटे-छोटे प्रयास जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती बिना मेहनत किए UPSC पार नहीं होती.
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
IAS Shayari
मुझे तो बस IAS ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे.
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को, सच्चाई में बदल सकते हो.
हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,
जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है,
ये UPSC का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है ये,
सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये UPSC.
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
UPSC Motivational Quotes
मंजिल ना नजर से हटने पाये कदम मिला के चल
सफलता तेरे कदम छुएगी आज नहीं तो कल.
मैं आभारी हूँ उन तमाम लोगों का, जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया,
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मुसीबतों से मैं अकेले ही निपट सकता हूँ.
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया.
कोहरे से एक बड़ी अच्छी बात सीखने को मिलती है,
जब जीवन में कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा हो,
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए,
बल्कि एक-एक कदम चलते जाना चाहिए,
रास्ता खुद-ब-खुद खुलता चला जाएगा.
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Goal UPSC Motivational Quotes
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक जाने के लिए.
कोई मुझसे कितना भी क्यो न कहे कि तुझसे नही होगा,
शायद उसे पता नही मै पैदा ही UPSC के लिए हुआ हूँ.
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं,
औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हैं.
आप वो हर कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं,
जो भी आप सोचते हैं, बस खुद पर भरोसा रखिए.
जिंदगी की तपिश कितनी भी तेज क्यों ना हो,
कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो, समंदर को सुखा नहीं सकती.
किसी भी हाल में खुद को बिखरने मत देना,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं.
जब थक जाओ तो थोड़ा आराम कर लो, पर हार मत मानो.
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
निष्कर्ष:
आशा है आपको हमारी यह UPSC Motivational Quotes in Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!
बहुत ही अच्छा है upsc motivational quotes in hindi
Thank You