New Sad Shayari in hindi

Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the new latest and largest collection of Sad Shayari in Hindi with images.

शायरी हमारी भावनाओ को प्रगट करने का सबसे अच्छा तरीका है. हम जब भी उदास होते है, खुश होते है, नाराज होते है, या फिर प्यार में होते है तो हम अपनी बात सामने वाले तक पहुचाना चाहते है.

और तभी हमें शायरी की मदद मिलती है. शायरी हमारी बात को सटीक तरीके से बया कर सकती है, इसीलिए हर आशिक शायद शायर बन जाता है. बरसो से शायरी हमारे बिच प्रेम को साजा करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

आज हम आपके लिए लेकर आए है Sad Shayari in Hindi. जिसकी मदद से आप अपनी उदासी को दुनिया के सामने जाहिर कर सकेंगे. और अपने दिल को तसल्ली दे सकेंगे की आपको समजने वाला भी कोई है.

ओ हमारी यह Sad Shayari in Hindi का भरपूर प्रयोग करे और यह Sad Shayari आपको कैसे मदद आई यह भी हमें कमेन्ट कर जरुर बताइये! आशा करते है आपको हमारी यह Sad Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी.

अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपको प्यार में किसी ने धोखा दिया है तो उनके साथ जरुर यह Sad Shayari  in Hindi शेर करे. ताकि उसे भी अपनी गलती का अहसास हो!

Hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

Sad Shayari

Sad ShayariDownload Image

यकीन मानो लाख कोशिश कर चूका हूँ मैं,
न ही धड़कन रुकती है और न तेरी यादें!

अच्छे होते है वो लोग जो आकर चले जाते है,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते है!

नज़रो से देखो तो आबाद है हम,
दिल से देखो तो बर्बाद है हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दे आज़ाद है हम!

मेरी गलती बस यही थी की,
मैंने हर किसी को खुद से ज्यादा जरुरी समजा!

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफ़र,
एक गहरी सी ख़ामोशी है खुद के ही अंदर!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In HindiDownload Image

ऐ नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आजमाता है या मुझ से ही दुशमनी है!

उदास रहता है, दीवारों से बाते करता है,
दिल की हालत देखकर अब डर लगता है!

आंसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले!

कुछ अधुरापन था जो पूरा नहीं हुआ,
कोई मेरा होकर भी मेरा नहीं हुआ!

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad ShayariDownload Image

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम,
दर्द और आंसू के अलावा कुछ और नहीं मिलता!

सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनाने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलाने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले!

टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए!

कभी मिले फुर्सत तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके!

जिसको आज मुझमे हजारो गलतियाँ नजर आती है,
कभी उसी ने कहा था, “तुम जैसे भी हो मेरे हो!

ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari

Sad Love ShayariDownload Image

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इंतज़ार है!

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे,
बात जब दिल की आएगी तो हार जाओगे!

प्यार हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है की,
दर्द कितना गहरा है!

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अपना बना के!

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

Dard Sad Shayari

Dard Sad ShayariDownload Image

मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत,
जो लोग बात नहीं कर सकते वो प्यार क्या करेंगे!

बड़ी अजीब होती है ये यादे,
कभी हसा देती है कभी रुला देती है!

अपनो से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करूँ?

आँखों का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी के समझ नहीं आता!

नशा मोहब्बत का हो या शराब का,
होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है और,
मोहब्बत रुला देती है!

ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life

Sad Shayari On LifeDownload Image

हम तुम्हे मुफ्त में जो मिले है,
कदर ना करना हक़ है तुम्हारा!

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते है!

जहाँ हिम्मत ख़त्म होती है,
वाही हार की शुरुआत होती है!

हर रोज खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है!

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवित रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले है!

ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Dosti Sad Shayari

Dosti Sad ShayariDownload Image

अगर की है दोस्ती उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर,
कभी कभी खुद को गिरना भी पड़ता है!

तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारे ही खयालो में,
और तुम्हे सोकर भी हमारा ख़्वाब ना आया!

हमारी दोस्ती भी कितनी कमाल है ना,
वक्त बदल गए, लोग बदल गए,
लेकिन हमारा अंदाज नहीं बदला!

छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ़ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे!

दोस्ती मजबूत होती है लगातार निभाए जाने पर,
इसलिए आसानी से विश्वास किया जाता है,
एक दोस्त का दुसरे दोस्त पर!

ये भी पढ़े: 151+ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Heart Touching Emotional Sad ShayariDownload Image

काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे,
बे-मौत मर जाऊ और उसे भनक तक ना लगे!

ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है!

उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम मुझे,
लगता है तू भील रहा है मुझे धीरे-धीरे!

ये मोहब्बत का गणित है साहेब,
यहाँ दो में से एक भी जाए तो कुछ भी नहीं बचता!

बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं!

ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023

Painful Sad Heart Touching Shayaris

Painful Sad Heart Touching ShayarisDownload Image

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए!

इजहार मत करना,
उस प्यार के लिए अपनी नींदे ख़राब मत करना,
कुछ दिन तो आएगे तुमसे मिलने,
फिर कहेंगे अब मेरा इंतज़ार मत करना!

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई मै बैठे रोते है,
लोगो ने हमें महफ़िल में हसते देखा है!

कुछ पता नहीं ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया!

हमें न देख जमाने की गर्द आँखों से,
तुझे खबर नहीं हम तुझ को कितना चाहते है!

ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images

Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari Love SadDownload Image

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!

सोचा था तडपायेगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलाएंगे उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें!

बिन बात के ही रूठ ने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे मेरा क्या है,
मै तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.

मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं,
लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किसमत में नहीं था!

तेरे बदल ने का दुःख नहीं है मुझे,
मै तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स

Sad Shayari For Boys

Sad Shayari For BoysDownload Image

हर किसी किए बस की बात नहीं रिश्ता निभाना,
दिल दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए!

चहेरे पर ये सुकून तो सिर्फ दिखाने के लिए है,
वरना बैचेन तो हर कोई इस जमाने मै है!

जब प्यार में हमने अपने महबूब को खुदा कर दिया,
तो खुदा ने अपने वजूद बचने के लिए हमको जुदा कर दिया!

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियो की वजह बस तुम ही हो!

अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम,
वरना मेरी उम्मीदे और बढ़ती जा रही थी!

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture

Sad Shayari For Girls

Sad Shayari For GirlsDownload Image

कभी मुझे को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर!

इश्क करके गुनाह किया था मैंने,
उस गुनाह की सजा दिल तोड़कर दी तुमने!

वो मुझसे बिछड़कर अब तक नहीं रोया,
कोई तो हमदर्द है उसका, जिसने मेरी याद तक ना आने दी!

भूल गया वो शख्स मुझे कुछ इस तरह से,
जैसे भूल जाता है कोई किसी को मरने के बाद!

अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ,
मै कई दिनों से यूँ ही उदास हूँ!

ये भी पढ़े: 100+ Good Night Images In Hindi | शुभरात्रि इमेज हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!

अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सिख लिया हमने,
लोगो को लगने लागा की हमें दर्द ही नहीं होता!

कही किसी रोज यूँ भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुजारी तड़प कर, वो रात तुमने गुजारी होती!

जवाब देने चले थे, सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!

अँधेरा मन मै है और,
दिए हम घरो में जलाते है!

ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile

Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad ShayariDownload Image

बड़ी चालक होती है ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है!

शब्दों को संभालना चाहिए, शब्दों में बड़ी जान होती है,
इसी से ही तो इंसान से इंसान की पहचान होती है!

जिंदगी मै कुछ दर्द ऐसे होते है जो जीने नहीं देते,
और कुछ फर्ज ऐसे होते है जो मरने नहीं देते!

जिंदगी तो तब पलट गई मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला!

ये जिंदगी की कहानी भी अजीब है,
यहाँ खुद के अलावा सभी रिश्ते सुलझे है!

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

2 Line Sad Shayari

2 Line Sad ShayariDownload Image

दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेरहम अब वो तेरा न रहा!

टूट तो हम तब जाते है,
जब हमारे दर्द की खबर गैरो से ली जाती है!

ना टूटा हूँ ना उदास हूँ,
जिंदगी की कश्मकश में बस थोड़ा खामोश हूँ!

कदर वो है जो मौजूदगी में हो,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते है!

मोहब्बत अरने वाले आशुक कम ना होंगे,
पर तेरी महफ़िल में हम ना होंगे!

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Friendship Shayari Sad

Friendship Shayari SadDownload Image

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे जैसे दोस्तों को आजमाते जा रहा हूँ!

जिंदगी के हर पल हम जिसके साथ गुजारा करते थे,
आज वही एक लम्हा के लिए हम तरसते है!

शिकवा उस से नहीं खुद से करता हूँ मै,
उसकी यादों में पल पल मरता हु मै!

जरुरी नहीं की सिर्फ प्यार करने वाले ही आपकी केयर करे,
कुछ दोस्त भी केयरिंग होते है!

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है!

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

2 Line Sad Shayari Hindi

2 Line Sad Shayari HindiDownload Image

मुझे पता था के लोग बदल जाते है,
मगर मैंने कभी तुझे लोगो में गिना भी नहीं था!

वक्त वक्त पे जिसका मिला था सहारा न रहा,
कटती थी जिंदगी जिसके साथ अब वो गवारा न रहा!

वफादार और तुम? ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम? इलज़ाम अच्छा है!

झूठे वादों में किसी के ऐसे पिस गए,
दर्द दबा कर दिल में हम मुस्कुराना सिख गए!

वो जो मेरे दिल के करीब था,
वो किसी और का नसीब था!

ये भी पढ़े: Best Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Sad Shayari पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Sad Shayari in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *