Reality Gulzar Quotes On Life

Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi | 70+ जिंदगी पर गुलज़ार के कोट्स

Show Some Love

Reality Gulzar Quotes On Life: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi with images.

तो कैसे है दोस्तों आप सब? आशा करते है आप बढ़िया होंगे. सबसे पहले तो आपका हमारी साइट पर हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेर करने जा रहे है Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi. 

गुलज़ार भारत के सबसे अच्छे गीतकार में से एक माने जाते है. उनके हर शब्दा का बड़ा गहरा अर्थ निकलता है. उनकी लिखी हुई कविता, ग़ज़ल आज भी उतनी ही सार्थक है.

गुलज़ार ने ज़िन्दगी के सन्दर्भ में बहुत कुछ लिखा है जो हमारी आम ज़िन्दगी में भी लागू होता है. इसीकारण आज हम आपके लिए लेकर आए है Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi.

आशा है आपको हमारे यह Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. अपने दोस्तों के साथ इसे साझा करना न भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

Reality Gulzar Quotes On Life

Reality Gulzar Quotes On LifeDownload Image

रद्दी तक तोली जाती है तराजू में बिकने से पहले,
तुम्हे कोई परख रहा है तो इसमे बुरा क्या है.

निकाल कर वक्त इस जमाने से,
चल मिलते है ना किसी बहाने से.

किसी जाने वाले की जगह,
किसी के आने से नहीं भरती.

इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है।

ये भी पढ़े: Matlabi Log Shayari In Hindi | 200+ मतलबी लोग शायरी और स्टेटस

Gulzar Quotes On Life

Gulzar Quotes On LifeDownload Image

जिसके पास दूसरा आप्शन हो
वो आपका कभी नहीं हो सकता.

तुम मेरे लिए हमेशा इम्पोर्टेन्ट हो,
फिर चाहे हमारी बात न हो, या हम साथ न हो.

इंसान की आधी मौत तो उस दिन ही हो जाती है,
जब उसका मनपसंद शख्स बदल जाता है.

पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जात है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है.

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Life Deep Gulzar Quotes

Life Deep Gulzar QuotesDownload Image

जो खुद पहले जैसे नहीं रहे,
उन्हें हम बदले हुए नज़र आते है.

तुमसे प्यार है इसीलिए लड़ाई करते है,
वक्त माँगते है, शक करते है, रोक टोक करते है,
वरना टाईमपास होता तो एक के बाद दूसरा तैयार होता है मेरी जान.

स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी,
जहाँ लोग बहुत है, पर अपना कोई नहीं.

वह जो सूरत पर सबकी हंसते है¸
उनको तोहफे में एक आईना दीजिए.

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Everyone Can Relate To

Inspirational Deep Gulzar Quotes

Inspirational Deep Gulzar QuotesDownload Image

अगर गुस्सा होते तो मना लेते,
मगर आपका तो मन ही भर गया हमसे.

एक तरफा प्यार अब हार रहा है,
खुश वही है जो दस जगह मुंह मार रहा है.

काश तुम कभी जोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल, तुम्हारी ही हूँ मै.

वो चीज जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख कर कहीं.

ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi

Deep Gulzar Quotes

Deep Gulzar QuotesDownload Image

तकदीर ने यह कह कर बड़ी तसल्ली दी है मुझे की,
वे लोग तेरे काबिल नही थे, जिन्हे तुझसे दूर किया मैंने.

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं.

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता.

जबसे तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ लगाई है,
मीठा सा गम है, और मीठी सी तन्हाई है.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Gulzar Quotes In Hindi

Gulzar Quotes In HindiDownload Image

अगर आपके अंदर शब्द होते हैं,
तो आप दुनिया के हर संगीत से बेहतर कुछ बना सकते हैं.

जिंदगी का भी अजीब खेल है,
खेलने वालों को ही मिलता है पता.

आँखों में रहता है जो, वो दिखता नहीं,
दिल में उतर जाए वो, बयां करता नहीं.

नहीं बदल सकते हैं हम, खुद को औरो के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया है, खुदा ने अपने हिसाब से!

ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster

Love Deep Gulzar Quotes

Love Deep Gulzar QuotesDownload Image

जब तक खुद में खुशी नहीं है,
तब तक असली खुशी कभी नहीं मिलती.

जिस दिन आपकी कलम से आपकी असली आवाज निकलती है,
उस दिन आपको आप से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता.

जीवन के रास्ते हमेशा रंगीन होते हैं,
बस धुंधले सपनों से नहीं भटकना चाहिए.

एक खूबसूरत सा रिश्ता खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.

ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister

Quotes On Life In Hindi By Gulzar

Quotes On Life In Hindi By GulzarDownload Image

जब आपकी खुद की परछाई आपके ऊपर हावी नहीं होती,
तब आप जीवन को समझने लगते हैं.

एक बात समझ लो, तुम्हारी वजह से कोई रुक नहीं जाता.
जो जाने की इच्छा रखता है, वह उसी वक्त चला जाता है.

जिंदगी क्या है, एक इंसान के ज़रूरतों का सिलसिला.

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं.

सच को तमीज ही नही बात करने की¸
झूठ को ‍देखो कितना मीठा बोलता है.

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi

Touching Inspirational Gulzar Quotes

Touching Inspirational Gulzar QuotesDownload Image

खुद को जलाने के बाद ज़िन्दगी में शोले नहीं रहते.

दिल खुश होना चाहिए,
गम तो सिर्फ नाम का होता है.

जिंदगी में कुछ देर ही सही,
ख़ुशी का मौसम ज़रूर आता है.

दिल की बातें ज़ुबान पर आने तक,
पहनते हैं इस आशिक़ को ख़ाकी कपड़े.

फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है.

ये भी पढ़े: Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi

Gulzar Motivational Quotes

Gulzar Motivational QuotesDownload Image

जिंदगी ने जितना मुझे सिखाया है,
उतना कोई स्कूल नहीं सिखा सकता.

दुःख और सुख के दोनों अवसर से हमें सबक सिखना चाहिए.

हर कहानी के अंत में एक नयी शुरुआत होती है.

कुछ खोया हुआ ज़रूर मिलता है,
पर कुछ मिला हुआ ज़रूर खो देते हैं.

बादलों की तरह ज़िन्दगी में भी कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमें हमेशा याद रहते हैं.

होती नही ये मगर हो जाये ऐसा,
अगर तू ही नज़र आए तू जब भी उठे ये नज़र.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Gulzar Motivational Quotes In Hindi

Gulzar Motivational Quotes In HindiDownload Image

ज़िन्दगी जीने का नाम हैं,
किताबों से नहीं सीखा जाता.

दो लोगों के बीच जब प्यार होता हैं,
तो कुछ देखा सुना नहीं सच होता.

जिंदगी का हर पल बहुत कुछ सिखाता हैं,
बस हमें थोड़ा सा ध्यान देना पड़ता हैं.

यादें तो समय की धूल से होंगी फिर भी,
इन्हें संभाल कर रखना एक कला होती हैं.

जब कोई रिश्ता टूट जाता हैं,
तो उसकी छाया सदा रह जाती हैं.

काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी तीनों थे हम,
वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी.

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

अंत में 

आशा है आपको हमारी यह Reality Gulzar Quotes On Life In Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *