Couple Shayari In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Here we are sharing with you the latest and largest collection of Couple Shayari in Hindi with images.
नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप सब? भगवान से प्राथना है की आप सब बढ़िया होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेर करने वाले है Couple Shayari in Hindi. जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का इज़हार बड़े ही रोमेंटिक मूड में कर सकेंगे.
Couple Shayari in Hindi की मदद से आप अपने पार्टनर को ख़ास फिल करा सकते है. क्योंकि यह शायरी बेहद ख़ास कपल के लिए लिखी गई है. हमें सम्पूर्ण विशवास है की आपको हमारी यह Couple Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी.
अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह Couple Shayari जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
Couple Shayari In Hindi
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि
जीने के लिए साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है.
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है.
आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
या कहे इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता है!
मेरी एक चाहत है की एक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिलकुल मेरे ही जैसा हो!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Love Couple Shayari
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो.
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,
इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो.
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते है!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंजूर है,
यादों हो की खुशबु हो, यकी हो की गुमान हो!
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
New Couple Shayari
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो.
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है.
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है,
जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.
चल चले ऐसी जगह जंहा कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!
तनहा खुद को कभी होने मत देना, आँखों को कभी तुम रोने मत देना,
बहुत ख़ास हो आप मेरे लिए, इस एहसास को खुद से जुदा होने मत देना!
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Everyone Can Relate To
Romantic Couple Shayari
फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है,
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.
दुआओं में मांगने से मिल जाता अगर कोई शख्स
खुदा कसम हम तेरे सिवा कुछ और न मांगने.
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी.
तेरे लबों को छू लूँ वो शाम आ जाए, तेरे प्यार में बहने का
पैगाम आ जाए, ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत
बस तेरे नाम के साथ मेरा नाम आ जाए!
सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,
अपने प्यार की कदर करने से होती है!
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
True Love Couple Shayari
छुआ था मेरे लबों ने जब मेरे होठों को
तो ये दिल मेरा तेरी मोहब्बत में गुलाबी हो गया.
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं.
ठहर जा नजर मई तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को समेट लूँ!
यूँ ना लगाया करो ख्वाबो में मुझे सीने से,
दिन भर मिलाने की चाहत लगी रहती है!
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Best Couple Shayari
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में.
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं.
किस तरह से खत्म करे इनसे रिश्ता
जिन से मिलने पर हम दुनिया ही भूल जाते है.
मेरी फुल सी फितरत तेरा कांटेदार वजूद,
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाए!
हम इस कदर तुममे खोते जा रहे है,
की ना जाने कैसे तुम्हारे दिल में समाते जा रहे है!
ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster
Cute Couple Shayari
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है,
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है.
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है.
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख़्वाब बनाकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगाती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यु तड़पाया न करो!
तेरे प्यार का कितना खुबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Shayari For Couple
औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था,
ख्याल उसका जब कल मेरे सपनों में आया था.
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को.
आँखों से लेकर दिल तक तू ही तू,
चाहत से लेकर दीवानगी तक तू ही तू.
सिर्फ कुछ चीज़ है जो मुझको सुकून देता है,
तुम, तुम्हारी मुस्कान और तुम्हारी आवाज!
तेरी यादों की खुशबु से हम महकते रहते है,
जब जन तुझको सोचते है, बहकते रहते है!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Couple Shayari Hindi
हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे.
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है.
राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है!
ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब मई हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi
Marriage Couple Shayari In Hindi
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो.
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है.
आओ चलो रिश्तों की शान बन जाएँ,
एक दूजे के लबों की मुस्कान बन जाएँ,
हम तुम निभाए अपना रिश्ता इस तरह,
कि दुनिया में हम जीवनसाथी की पहचान बन जाएँ.
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ!
न चाँद की चाहत न दौलत की फरमाइश,
सातों जन्म तुम मिलो यही है दिल की ख्वाहिश!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Best Couple Shayari In Hindi
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए.
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ.
लबो पर शिकायत लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब हमसे नाराज हुए बैठे हैं.
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
सांसे ख़त्म हो सकती है पर मोहब्बत नहीं!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल में कबुल है!
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Love Couple Shayari With Image
मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
गर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा.
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!
काश तुम कभी जोर से गले लग कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Shayari Couple
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
क्या हुआ जो तेरे साथ लड़ता हूँ,
पगली पर प्यार भी तो तेरे से ही करता हूँ.
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल ख़ाक ना हो,
मजा तो तब है चाहत का जब दिल तो जले पर रख ना हो!
मै ख्वाहिश बन जाऊ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर!
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Love Couple Shayari In Hindi
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में.
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.
तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम के किस्से,
ख़ामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम!
एक बार बस तेरे मेरे इश्क की शुरुआत हो जाए,
हकीकत में ना सही बस तुजसे ख्वाबो में ही मुलाकात हो जाए!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Shayari For Couple In Hindi
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में.
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है.
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए.
तुम्हे खबर नहीं सही मेरे प्यार का मगर ये सच्चा है,
ये एक राज है और राज ही रहे तो अच्छा है!
कुछ कर गुजरने की चाह में कहा कहा से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहा जहा से गुजरे!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Sweet Couple Shayari
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान .
ये दिन तेरे ख्यालों में गुज़रता है
और ये रात तेरे सपनों की गहराईयों में.
अगर आपसे हमें महोब्बत ना होती,
तो खाक हमें ये दुनिया इतनी हसीं नजर आती.
नशा था उनके प्यार का जिस का जिस में हम खो हाय,
उन्हें भी नहीं पता चला, की कब उनके हो गए!
न जाहिर हुई तुमसे न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत!
ये भी पढ़े: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
Couple Ke Liye Shayari
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.
बाहों में आ कर हमसे लिपट जाना,
नजरों से नजर मिला कर दिल में उतर जाना,
हर सुबह अपने होठों से चूमकर हमे जगाना,
मेरी हर बातो को बिन कहे ही समझ जाना.
हमारा साथ जन्मों तक चले
जिंदगी खूबसूरत बन गई है जब से हो तुम मिले.
परछाई आपकी हमारे दिल मै है, यादे आपकी हमारी आँखों मै है,
कैसे भुलाए हम आपको, प्यार आपका हमारी सांसों मै है!
बेशक बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफ़र ऐसा चाहिए जो ख़ामोशी समझ ले!
ये भी पढ़े: True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
Cute Love Couple Shayari
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं.
हक से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें.
कुछ अच्छा होने पे जो इंसान सबसे पहले याद आता है,
वो ज़िन्दगी का सबसे कीमती इंसान होता है!
मै दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है की कोई हमें यूँ ही प्यार करे!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP for Girls | Girls Attitude DP
Married Couple Shayari
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो.
हँसना उनकी आदत है
और उन्हें देखना मेरी आदत है.
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.
तेर मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई!
दुःख की शाम हो या ख़ुशी का सवेरा,
सब कुछ कबुल है अगर साथ है तेरा!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Sweet Couple Shayari In Hindi
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं.
हमारे किसी बात से खफा मत होना
पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
कुछ ख़ास नहीं इन हाथो की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है!
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Couple Love Shayari In Hindi
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो.
लिपट के तेरी जुल्फो में बादलो में खो जाना,
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना.
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.
मर्ज हम दोनों का एक ही है तभी तो इसकी दवा
भी एक दुझे के लिए हम ही है!
ना कम होगा, ना ख़त्म होगा,
ये प्यार है जनाब हर पल होगा!
ये भी पढ़े: Gajab Attitude Shayari in Hindi | गज़ब ऐटीटूड शायरी
Couple Sad Shayari
बुलंदियों का नशा हमने देख रखा है,
बड़ा मुश्किल है आसमां पे ज़मीर साथ रखना.
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं.
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है वो आंसू
जो आँखों से बह नहीं पाता.
मैंने सब कुछ पाया हिया बस तुझको पाना बाकी है,
कुछ कमी नहीं ज़िन्दगी में बस तेरा आना बाकी है!
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहा मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में!
ये भी पढ़े: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
Cute Couple Shayari In Hindi
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है.
मैं हमेशा के लिए तुम्हारा बनकर रहना चाहता हूँ,
बस तुम ये बताओ कब से?
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा रूठ गया
वो खुदा भी हमसे जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा.
रास्ता हो कोई पर मंजिल तू ही है,
मेरे हर ख़्वाब में शामिल तू ही है!
दुःख की शाम हो या ख़ुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
अंत में:
आशा है आपको हमारी यह Couple Shayari in Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!