True Love Husband Wife Shayari

True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Show Some Love

True Love Husband Wife Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of True Love Husband Wife Shayari with images.

सभी रिश्तो में पति पत्नी का रिश्ता सबसे अलग और प्यारा होता है. दो अनजान लोग एक दुसरे के साथ सारी ज़िन्दगी बिता देते है. वही प्यार पनपता है तो कभी छोटी मोटी नौक जौंक भी होती रहती है.

लेकिन इन सब के बिच भी पति पत्नी में प्यार बेशुमार रहता है. दोनों एक दुसरे के बिना कभी नहीं रह सकते. कभी कभी पति पत्नी अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है True Love Husband Wife Shayari.

True Love Husband Wife Shayari की मदद से आप अपने पति या पत्नी को अपने प्यार का इज़हार कर सकते है. और बता सकते है की आप उनसे कितना प्यार करते है.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

माना की प्यार की बयाँ नहीं किया जा सकता लेकिन अगर आप यह True Love Husband Wife Shayari अपने पति या पत्नी को सुनायेंगे तो याकि माने वो आपसे बेहद खुश हो जाएगी.

पत्नियाँ बहोत नाज़ुक होती है, छोटी सी बात को दिल पे लगा लेती है और दुखी हो जाती है. अगर आपकी पत्नी भी आपसे नाराज़ है तो हमारी यह True Love Husband Wife Shayari जरुर शेर करे.

आशा करते है आपको True Love Husband Wife Shayari पसंद आई होगी. अपनी पत्नी/पति के साथ जरुर शेर करे. और सोशियल मिडिया पेज पर शेर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यह भेजे.

Hindishayarisites.com जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद!

ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood

True Love Husband Wife Shayari

True Love Husband Wife ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं.

आज ये दिन ना होता,
तो आप हमारी किस्मत में नहीं होते,
लिखा ना होता आप को फिर,
खुदा ने मेरी तक़दीर में,
जाने आज हम किस हाल में होते.

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो.

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

Husband Wife Shayari

Husband Wife ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.

आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर जिंदगी आखरी साँस तक आपके साथ ही जीना चाहूंगी.

होंठ उसके गीतों के बोल,
आँखें नज़्म है मेरी वाइफ शायरी मेरी, मेरी ग़ज़ल है.

ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person

Heart Touching Shayari For Husband

Heart Touching Shayari For HusbandDownload Image

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

मुश्किलो के बावजूद ये जीवन बहुत अच्छा है,
क्योकि मेरा हसबैड मुझे जान से भी प्यारा है.

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है.

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते है
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते है.

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Husband Wife Love Shayari

Husband Wife Love ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

अब किसी बेहतर की तलाश नही रही,
खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तौहफा हो तुम.

हर पल हर लम्हा तुझमे ही बसी रहूं,
कभी लब पर कभी अश्को पर सिमटी रहूं.

उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Husband Love Shayari In Hindi

Husband Love Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान.

तुम से ही डरते है लेकिन तुम पर ही मरते है
तुम से ही है जिंदगी हमारी तुम ही हो हमें जान सी प्यारी.

कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी.

ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister

Husband Shayari In Hindi

Husband Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi

अब और क्या मांगूं मैं भगवान् से भला
पा के आपको मुझे सब कुछ है मिल गया.

मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना.

सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Husband Wife Shayari In Hindi

Husband Wife Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है.

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और आप ही मेरा आसमान हो.

मुझे स्वर्ग की चाह नहीं है,
मुझे तो बस तुम्हारे साथ रहना है,
क्योकि मेरा स्वर्ग तो तुमसे ही है.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Wife Husband Romantic Shayari

Wife Husband Romantic ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में

मेरी ज़िंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है.

हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है.

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

Love Shayari For Husband

Love Shayari For Husband
Download Image

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

आप मेरा ख्वाब, मेरी ख्वाइश हैं,
पर कहीं न कहीं आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं.

तुम्हारी हर ख्वाइश पे मैं सब निसार दूं,
तुम्हे खुश रखने को मैं ज़िन्दगी गुज़ार दूं.

चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से.

ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi

Romantic Shayari For Husband

Romantic Shayari For HusbandDownload Image

ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है.

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो.

ये भी पढ़े: Karma about Cheating Quotes | Cheater Quotes

Husband And Wife Sayari

Husband And Wife SayariDownload Image

ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes

तुमने जब हमको नज़र भर के देखा,
तो हमको तुम्हारी नज़र लग गई.

जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो
बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो.

जब वो इश्क़ करते हैं, ‌
हर पल अच्छा सा लगता हैं, ‌
शरारतें कुछ होती हैं, ‌
और प्यार भी सच्चा सा लगता है.

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

Love Shayari For Husband In Hindi

Love Shayari For Husband In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

जान तुझ पर मेरी हर ख़ुशी कुर्बान है,
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही जहान है.

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम
जो नयी सुबह लाए वो रात है हम
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.

सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती.

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones

Shayari For Husband

Shayari For HusbandDownload Image

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

तेरे इंतजार मै बिखरता मेरा इश्क,
तेरे साथ होने से निखरता मेरा इश्क.

जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.

जितना प्यार मै खुद से नहीं करता
उतना मै आजकल तुमसे करने लगा हूँ.

ये भी पढ़े: Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

Husband Ki Shayari

Husband Ki ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari in Hindi | Jokes Shayari in Hindi

कभी कहाँ नहीं तुझसे पर जब तू शक करता है ना,
तब बड़ा अपना अपनापन सा लगता है.

आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो.

ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

Husband Par Shayari

Husband Par ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Hindi bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा हैं,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं पूरा हैं.

तुम्हारा प्यार जताना बहोत अच्छा सा लगता है,
आंखे तुम्हारी, दिल तुम्हारा सच्चा सा लगता है.

ये भी पढ़े: Alone Shayari in Hindi 2 Lines

Romantic Shayari For Husband In Hindi

Romantic Shayari For Husband In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है.

मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं.

तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.

ये भी पढ़े: Good Morning Anmol Vachan in Hindi

Shayari For Husband In Hindi

Shayari For Husband In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में | Best Friendship Shayari in Hindi

ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले तुम मिल जो गए खवाइशें पूरी हो गई.

अँगुलियों पर गिन रखी थी एक एक शिकायते,
उन्होंने हथेली चुम कर सारा हिसाब बिगड़ दिया.

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम.

ये भी पढ़े: A.P.J Abdul Kalam Quotes in Hindi | अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

2 Line Shayari For Husband

2 Line Shayari For HusbandDownload Image

ये भी पढ़े: One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में | Best One Sided Love Shayari

तुम्हारे हाथ की चाय जब फीकी बनती है,
तुम्हारी मुस्कराहट से वो फिर मीठी बनती है.

हर कोई कहता हे बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे.

दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई,
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई.

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

Husband Wife Sad Shayari

Husband Wife Sad ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Good Night Messages in Hindi | शुभरात्री संदेश हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi

जादू है साजन आपकी हर बात मै,
याद आती है आपकी सुबह और रात मै.

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की.

थाम लूँ तेरा हाथ और,
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,
जहा तुझे देखने वाला,
मेरे सिवा कोई और ना हो.

ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Husband Miss You Shayari

Husband Miss You ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Life Shayari in Hindi | Shayari on Life in Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में

बीवी बनके ज़िन्दगी में आई थी तुम
मगर बीवी न रहके तुम मेरी ज़िन्दगी हो बन गई.

चूड़ियां तो बहुत है मेरे पास,
पर जो तुम पहनाओ उनकी बात ही अलग है.

रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ.

ये भी पढ़े: Two Line Shayari in Hindi | 2 Liner Shayari | Short Hindi Shayari

Husband Wife Sad Status In Hindi

Husband Wife Sad Status In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है.

नही चाहिए सोना चाँदी,
नही चाहिए मोतियों के हार,
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार.

अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का.

इन आँखों को जब भी देखूं उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है.

ये भी पढ़े: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes

और अंत में: 

आशा करते है आपको हमारी यह True Love Husband Wife Shayari पसंद आई होगी, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. अआपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

True Love Husband Wife Shayari अपनी वाइफ/हसबंड के साथ जरुर शेर करे और अपने प्यार को और बढाए.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

1 thought on “True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *