Alone Shayari in Hindi 2 Lines: Dear friends, We are sharing Alone Shayari in Hindi 2 Lines for all of you with high-quality Alone Shayari in Hindi 2 Lines images.
तो कैसे आप सभी दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है Alone Shayari in Hindi 2 Lines.
अगर आप भी अकेलापन महेसुस कर रहे है और अपने प्यार को याद कर रहे है तो ये Alone Shayari in Hindi 2 Lines आपके लिए है. हम सबने कभी न कभी किसी ना किसी से प्यार जरुर किया है और प्यार में धोखा मिलाना आम बात हो गई है.
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
जब हम किसी को दिलोजान से चाहते है और उनसे हमें धोखा मिले तब हमारी हालत ख़राब हो जाती है हमें कही पर भी जी नहीं लगता और अकेलापन महेसुस होता है. अपने दर्द को बयां करने के लिए शब्द भी नहीं मिलते. इसी कारण हम आपके लिए लेकर आए है यह शायरी का खजान.
अलोन शायरी पढ़े और अपने अकेलेपन को दूर करे. Alone Shayari in Hindi 2 Lines को अपने सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी जरुर शेर करे. यह शायरी पढ़कर यक़ीनन आपको अच्छा महेसुस होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Alone Shayari Hindi 2 Line
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!
मै खुश था दीया होकर, मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी.
जानता पहले से था मै, लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देखते तो, कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
2 Line Alone Shayari
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है, पर चाहिए कुछ नहीं.
अकेले आने और अकेले जाने के बिच अकेले जीना
सीखना ही जिंदगी है!
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!
अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक
अलग ही एहसास होता है, यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलाता है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Alone Shayari 2 Lines
खुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली साथ नहीं तूम!
किसके साथ चलू, किसकी हो जाऊ,
बेहतर है अकेली रहू और तन्हा हो जाऊ!
न साथ किसी का न सहारा है कोई,
न हम है किसी के न हमारा है कोई!
सच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के,
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Alone Shayari In Hindi
स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी,
जहा लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!
अब मै अकेले नहीं बैठता कही,
बहुत डराती है, तुम्हारी यादे मुझे अकेले में!
इस तन्हाई में भी न जाने क्यों तेरी याद आती है,
जिसे भी देखो सिर्फ तू ही नजर आती है!
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आंसू आँखों से बाहर नहीं आते!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Alone Shayari 2 Lines In Hindi
हम वहा कम आएँगे जहा,
तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएगे!
जमाने का दस्तूर यही है जनाब,
की तूने मोहब्बत की यही तेरा कसूर है!
खफा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!
सिने में जलन आँखों में तूफ़ान क्यूँ है,
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यूँ है?
वहा से बिगड़ी है जिंदगी मेरी,
जंहा से साथ तुमने छोड़ा था!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Alone 2 Line Shayari
फितरत में नही है मेरे हर चहेरे पे मिट जाना,
तुझे चाहने में भी ज़माने लगे है मुझे!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!
हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो!
समझाने वाले हजार है,
पर समझने वाला कोई नहीं!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Alone Two Line Shayari
वो तुम्हारे नजरिये से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नजरिये से देखो वो मेरा सकूँ है!
एक लहजा नहीं करार जी को,
मौत आये बस ऐसी जिंदगी को!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बिच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!
जिंदगी में किसी के बिना कुछ रुक तो नहीं जाता,
लेकिन हाँ जिंदगी अधूरी हो जाती है!
हमारे यकीन को तो उसने तोड़ा जिसने हमें
ये यकीन दिलाया था की हम औरो जैसे नहीं है!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Alone Life Shayari
कुदरत के इन हसीं नजारों का हम क्या करे,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करे!
ख्वाहिशो की पोटली सर लिए चल रहा हूँ,
मै अकेला ही अपनी मंजिल की और चल रहा हूँ!
मुझे गिरे हुए कुछ पत्तो ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Alone Love Shayari In Hindi
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मै पत्थर हूँ मुझे खुद से भी महोब्बत नहीं है!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के असूलो को,
किसी की सांसो में समाकर उसे तनहा नहीं करते!
वो मन बना चुके थे हमें छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था!
कैसे कहूँ की तुम्हे भुला दिया,
तेरी याद मुझे आज भी सताती है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Alone Life Shayari In Hindi
खफा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!
सब पैसो का खेल है जनाब, जब तक जेब मै पैसा है,
तब तक ही लोग पूछते है “और भाई कैसे है”?
मुझे इंतज़ार है जिंदगी के आखरी पन्ने का,
सूना है अंत में सब ठीक हो जाता है!
लगता है कोई जख्म ज़रा गहरा है,
सबको हसाने वाला चहेरा क्यूँ उदास बैठा है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Alone Love Shayari
मै जो हूँ मुझे रहने दे, हवा के जैसे बहने दे,
तनहा सा मुसाफिर हूँ मुझे तनहा ही तू रहने दे!
हर वक्त का हसना तुझे बर्बाद कर दे,
तन्हाई के लम्हो में कभी रो भी लिया कर!
यूँ तो रंग का मौसम मुजसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है!
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं!
जो रिश्ते बड़ी खामोशी से टूट गए है,
उन रिश्तो के लिए अब मै शोर नहीं करूंगा!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Alone Shayari in Hindi 2 Lines पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Alone Shayari in Hindi 2 Lines को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.