Instagram Post Shayari: क्या आप Instagram Post Shayari की तलास कर रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Instagram Post Shayari In Hindi With Images.
जब भी हम Instagram पर कुछ भी पोस्ट करते है तब हमें कुछ इसे केप्शन की जरुरत रहती है जो सबसे अच्छे और अलग हो. जिसके कारण आपकी पोस्ट सबकी नज़र में आ सके और लोगो तक पहुँच सके.
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Instagram Post Shayari. जिसकी मदद से आप अपने Instagram Post को बहेतर बना सकेंगे. यह Instagram Post Shayari बिलकुल नया संग्रह है.
Instagram Post Shayari अपने दोस्तों और चाहने वाले के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे. Hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Instagram Post Shayari
जिंदगी अगर एक जंग है तो
अपना Attitude भी दबंग है!
जितना बदल सकते थे बदल लिया,
खुद को अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले!
मंजिल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जी कर शान से मरना है!
जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही!
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते है,
महफिलों मै चर्चे उन्ही के अजब होते है!
ये भी पढ़े: 200+ Mahadev Shayari | Best शायरी महादेव पर [2023]
Shayari For Instagram Post
क्यों हम भरोसा करे गैरो पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरो पर!
तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना!
खुद को बदलना सिख लो,
साल तो हर साल बदलता है!
बदल दिए जिंदगी के उसूल मैंने अब,
याद अब सिर्फ वही रहेगा जो याद करेगा!
एक बार वक्त को बदलने दो,
तूने सिर्फ बाजी पलती है, मै लाइफ ही पलट दूंगा!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Shayari Instagram Post
अगर जिंदगी मै शान से जीना है,
तो थोड़ा Attitude और स्टाइल दिखाना ही पड़ता है!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नहीं चलता किस के खातिर है!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Instagram New Post Shayari
बंद कर दिए है हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमब्खत तेरी यादें तो दरारों से ही चले आई!
होगीं हजार शिकायते हमको तुमसे पर,
उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे!
कैसे प्यार है ये तेरा तूने छुआ भी नहीं और,
महसूस रूह तक हुआ!
जिस दिन आप अपनी हसीं के मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन आपको कोई नहीं रुला सकता!
मेरा ख्याल है अभी झुकी हुई निगाह मै,
खिली हुई सी हसी भी है दबी हुई सी चाह मै!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Instagram Photo Post Shayari
जब तक शांत हूँ शोर कर लो क्यूंकि
जब मेरी बार आएगी तब आवाज भी नहीं निकाल पाओगे!
बुलंदी तक पहुचना चाहता हूँ मै भी,
पर गलत राहो से होकर जाऊं इतनी जल्दी भी नहीं!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलो की,
जिनको अपनी उंचाई पर गरूर है!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा!
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच बैसे हम!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Best Shayari For Instagram Post
वक्त है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा!
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आँखों से डरते है!
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रो से गिरा देते है!
इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे,
ये लोग बुरे वक्त में पराये हो जाते है!
हम बड़े नहीं है, फिर भी बहोत बड़े है,
इसीलिए की लोग जहाँ गिर पड़े है वहां भी हम तने खड़े है!
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Shayari For Instagram Post In Hindi
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!
लड़ाई से डर नहीं लगता,
अपने गुस्से से लगता है!
जलाओ वो शमा जिसे आंधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!
काफी शरीफ हूँ मै लेकिन मै अपनी शराफत भूल जाता हूँ,
जब लोग अपनी औकात भूल जाते है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Hindi Shayari For Instagram Post
उस मुकाम में मेरा चिराग जलता है,
जहाँ पहुचने का हवा ओ का दम भी निकलता है!
जिंदगी अपनी अंदाज में जिनी चाहिए,
दूसरो के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते है!
जिंदगी मै एक सबक मिला,
अकड मै रहो तो लोग औकात में रहते है!
तबाही का दौर है साहब,
शांति की उम्मीद हमसे ना रखे!
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Shayari Post On Instagram
मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार,
हसीं मजाक माफ़ है, झूठ और धोखा नहीं!
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते है,
महफिलों में चर्चे उन्ही के गजब होते है!
जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ हक़ ना चले वहां लूट ही सही!
एक बार वक्त को बदलने दो,
तूने सिर्फ बाज़ी पलटी है, मै लाइफ ही पलट दूंगा!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Shayari Post For Instagram
खुद को बदलना सिख लो,
साल तो हर साल बदलता है!
बस तुम हाथ थामे रखना,
दुनिया की फ़िक्र मुझे वैसे भी नहीं है!
वक्त ने फसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालात से हार जाऊं, मै वो इंसान नहीं हूँ!
कामयाबी की राह पर चले है तो कुछ दुश्मन भी बनेगे साहब,
अब सब का पसंदीदा बन जाऊ, यार मै पैसा थोड़ी हूँ!
जो तेरा उसूल है उसी पे चल,
किसी के लिए खुद को मत बदल!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Shayari To Post On Instagram
जिंदगी बस उतनी ही आसन है,
जितने की आप सरल!
आंसुओ की बूंदों में कोई वजन नहीं होता, देखो ना फिर भी,
जिंदगी को भारी कर देती है!
समंदर की फितरत ही है मौज करना,
दर्द तो सिर्फ किनारों को मिलता है!
चाहे झोली पैसो से भरी ना हो,
मगर होठ हसीं से जरुर भरे हो!
बाद में अफसोस करेंगे, या अभी मेहनत,
फैसला आपका है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Instagram Post Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Instagram Post Shayari in Hindi को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.
Shayari is the art of expressing the profound with the elegance of words. It’s a poetic journey that navigates the depths of human emotions