Emotional Sad Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the new latest and largest collection of Heart Touching Emotional Sad Shayari with images.
क्या आप Emotional Sad Shayari की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Heart Touching Emotional Sad Shayari In Hindi.
शायरी अभिव्यति का ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपनी भावना को बिना बोले सामने वाले तक पहुचा सकते है. जब हम दुखी होते है, खुश होते है तब हम ऐसे शब्दों का चयन करते है जो सामने वाले के दिल में जा के लगे.
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
इसी कारण आज शायरी हर आशिक की पहली पसंद रहती है. चाहे वो अपने प्यार का इज़हार करना हो या फिर अपने गम का बहाना ढूँढना हो. हम आपके लिए लाये है Emotional Sad Shayari.
आशा करते है आपको हमारी यह Heart Touching Emotional Sad Shayari जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो और आपको आपका प्यार जल्दी मिले, अगर कोई चाहने वाला आपसे रूठा है तो दुआ है की जल्दी आपके साथ हो. धन्यवाद!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Emotional Sad Shayari
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
लोग अपना बनाके छोड़ देते है, रिश्ता गैरो से जोड़ लेते है,
हम तो एक फुल भी न तोड़ सके, लोग तो दिल भी तोड़ देते है!
ये दिल्लगी भी बड़ी अजीब चीज़ है,
हो जाए तो बड़ा ही बैचैन करती है!
कितना मुश्किल है ना अपने ही हाथो से उस परिंदे की आजाद करना,
जिनमे हमारी जान बसती है!
जिनको हम दिलो जान से ज्यादा चाहते है,
अक्सर वही शख्स हमें बेंतहा तड़पाते है!
मजबूर नहीं करते,तुम्हे चाहने के लिए,
अगर चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता!
Heart Touching Emotional Sad Shayari
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
चाहे कितना भी हँस लो, खेल लो, दुनिया के मेले में,
लेकिन जो दिल में बसा हो ना याद वही आता है अकेले में!
नसीब की बारिस कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
सूखती रही आँखे और पलके भीगती रही!
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो!
छोड़ दिया बेवजह सबको परेशान करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता, तो उसे अपनी याद क्यों दिलाये!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!
Love Emotional Sad Shayari
ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023
रखा करो नजदीकियां जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं!
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,
और हम पागल उनके लिए खुद की जिंदगी बदल बैठे थे!
अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में ये आसूं ख़ुशी के है,
मुझे तो लगा तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो!
जहर का भी अजीब हिसाब है, मरने के लिए जरा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!
हमारी बर्बादी का तो कोई शिकवा नहीं है हमें,
अफसोस सिर्फ इतना है की तूने साथ क्यों नहीं दिया!
Emotional Sad Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
अब सुकून कहाँ है जनाब जिंदगी में,
जब से दिल जला बैठे है मोहब्बत में!
अजनबी तो रास्ता भी सही बताते है,
यह करीब से जानने वाले ही अक्सर दर्द दे जाते है!
वो छोड़ के गए हमें न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमे उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी है!
आइना आज फिर रिश्वत लेता पडा गया,
दिल में दर्द था और चहेरे हसंता हुआ पकड़ा गया!
Sad Shayari Emotional
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
तुम क्या जानो इस दिल में कितना दर्द है,
यह आज भी तुम्हे याद करके अंदर ही अंदर रोता है!
दर्द और उलझन को समेट रखा है दिल मै मैंने,
और लोग समझते है की सुकून मै हूँ!
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी परे लगती है!
कोई बात नहीं अगर मेरे साथ नहीं,
सिर्फ परेशान हूँ, इससे बुरे मेरे भी हालात नहीं!
पूछोगी जो तुम मेरी ख्वाहिश क्या है?
मै तुमसे तुमको ही मांग लूँ!
मुझे भेजा था दुनिया देखने के लिए,
और मै एक चहेरा तकता रह गया!
Emotional Sad Shayari In Hindi For Life
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है!
आज कल शिकायते भी कम हो गयी उनकी,
लगता है किसी और की बन गई वो!
तुम्हारे लफ्ज़ ऐसे चुभे है हम में,
मानो जैसे किसी ने खंज़र मार दिया हो!
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मै भूल नहीं पाता हूँ!
हम अधूरे लोग है, हमारी न नींद पूरी होती है,
न ख्वाब!
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूँ, ना उदास हूँ,
बस अकेला हूँ और खामोश हूँ!
खामोश है ये जुबान सुनी सी है राते,
न दिल का ठिकाना है न दिल का बसेरा!
हजारो जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी,
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली!
ख़ामोशी की तह में छुपा लीजिए उलझने,
क्योंकि, शोर कभी मुश्किलें आसन नहीं करती!
तड़प रहे है हम तुमसे एक अलफ़ाज़ के लिए,
तोड़ दो ख़ामोशी हमें ज़िंदा रखने के लिए!
Emotional Heart Touching Sad Shayari
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा लेने पर भी लोग याद मुझे करते है!
काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे,
बे-मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे!
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते-करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं!
मै किसी की नज़र में अच्छा हूँ, किसी की नज़र में बुरा हूँ,
पर हकीकत तो ये है की, जो जैसा है उसकी नज़र मै वैसा हूँ!
न कोई किसी से दूर होता है, न किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है, जो जिसके नसीब मे होता है!
Sad And Emotional Shayari
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
मेरी आँखों को देख कर एक शख्श बोला की,
तेरी ख़ामोशी बताती है तुझे कभी हंसने का शौक था!
तेरी जुदाई का बदला में दूसरो से लेता हूँ,
तू मेरी किस्मत में नहीं ये दिलासा में खुदको देता हूँ,
इस दिल को चाहने वाले अभी भी हमें मिलते है,
लेकिन अब उन प्यार की राहो से खुद को मोड़ लेता हूँ!
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है!
कुछ बीते हुए पल हम वापस ला नहीं सकते,
ये सूखे हुए फुल वापस खिला नहीं सकते,
कभी ऐसा लगता है की आप हमें भूल गए हो,
पर हमारा दिल कहता है की आप हमें भुला नहीं सकते!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीरे धीरे!
Emotional Sad Love Shayari
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी!
मेरे दिल का दर्द किस ने देखा है, मुझे बस खुदा ने तडपते देखा है,
हम तन्हाई मै बैठे रोते है, लोगो ने हमें महफ़िल में हंसते देखा है!
कभी महोब्बत हो जाए तो इजहार मत करना,
उस प्यार के लिए अपनी नींदे खराब मत करना,
कुछ दिन तो आएगे तुम से मिलने,
फिर कहेंगे अब मेरा इंतज़ार मत करना!
उसके दिल में हमारे लिए कभी चाहत ना थी,
हमारी ख़ुशी में उन्हें कोई इनायत ना थी,
हमने दिल भी रख दिया उनके कदमो में,
मगर उन्हें जमीन पर देखने की आदत ना थी!
तेरे बाद किस से रखु प्यार की उम्मीद में,
जब इतना नजदीकी इन्सान साथ छोड़ सकता है तो गैरो का भरोसा कैसे करूँ!
Sad Emotional Shayari For GF
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
इस मोहब्बत की किताब के बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए!
हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कही का नहीं छोड़ा है!
हमारी बर्बादी का तो कोई शिकवा नहीं है हमें,
अफसोस सिर्फ इतना है की तूने साथ क्यों नहीं दिया!
हमसे खेलती रही दुनिया ताश के पत्तो की तरह,
जो जीता उसने भी फेंका जो हारा उसने भी फेंका!
Very Sad Emotional Shayari
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
सच कहा था एक फ़क़ीर ने मुझे,
तुझे मोहब्बत तो मिलेगी लेकिन तडपाने वाली!
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर कोई ये नहीं सोचता के आज जिसको
दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं!
हमें न देख ज़माने की गर्द आँखों से,
तुझे खबर नहीं हम तुझ को कितना चाहते है!
हालात कह रहे है, अब मुलाक़ात नहीं होंगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर!
Sad Emotional Love Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
चलना जता था मै अपने ही ख्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में!
ना करू तुझे को याद तो खुद की सांसों में उलझ जाता हूँ मैं,
समझ नहीं आता की जिंदगी सांसों से है या तेरी यादो से!
मुश्किल बड़ी हो जाती है रूठने से तेरे,
मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे,
मत सोचा करो, मत बोला करो दूर जाने की बात मुझसे,
आँखों से इश्क बहने लगता है दुरी की बात होने से तेरे!
ख़ुशी में इंसान दूसरो को ढूंढता है और,
तन्हाई में खुद को!
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है, दर्द के तुफानो को सहने लगे है,
बदल गयी है इस कदर मेरी जिंदगी, अश्क बनकर पलकों से बहने लगे है!
Very Sad Emotional Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे!
गिरना अच्छा है औकात का पता लगता है,
हाथ थामे रखने वाले कितने है ये बात पता लगती है!
मालूम है की मुझे ये मुमकिन नहीं
मगर आस सी रहती है की तुम याद करोंगे!
कभी कभी ऐसे भी हालत हो जाते है,
खुद से नाराज हो लेते है खुद को मना लेते है!
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो!
Emotional Sad Love Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
ऐसा क्या लिखूं की दिल को तसल्ली हो जाए,
वो किसी और की नहीं सिर्फ मेरी हो जाए!
कोई खबर नहीं उनको की क्या हम पर गुजरी है,
अकेले तनहा-तनहा राते, दर्द बन कर सिने से उतरी है!
न पीछे मुड के देखो न आवाज दो मुझको,
अब लौटूंगा नहीं चाहे जितना मना लो मुझको!
मोहब्बत करने वाले आशिक कम ना होंगे,
पर तेरी महफ़िल में हम ना होंगे!
वक्त-वक्त पे जिसका मिला था सहारा न रहा,
करती थी जिंदगी जिसके साथ अब वो गंवारा न रहा!
Sad And Emotional Shayari In Hindi
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेरहम अब वो तेरा न रहा!
हमें पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था!
झूठे वादों में किसी के ऐसे पिस गए,
दर्द दबा कर दिल में हम मुस्कुराना सिख गए!
नाराजगी का क्या है?
यहाँ तो लोग कई बार बेवजह भी हो जाया करते है!
कतरा-कतरा तुझे चुनते रही,
कतरा-कतरा खुद बिखर गई!
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Emotional Sad Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Heart Touching Emotional Sad Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.