Dosti Shayari In Hindi

Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

Show Some Love

Dosti Shayari In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Dosti Shayari In Hindi with images.

दोस्त के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है. वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा दोस्त हमेशा साथ रहते है. अपने दिल की बाते शेर करने के लिए हमें एक अच्छे दोस्त की जरुरत रहती है.

आज हम आपके लिए लेकर आए है Dosti Shayari In Hindi. यह शायरी आपको अपने दोस्त से कितना प्यार करते है यह बताने में मदद करेंगी. आशा है आपको यह Dosti Shayari In Hindi पसंद आएगी.

Dosti Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection

Dosti Shayari In Hindi

Dosti Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!

जब महोब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है.

आसमान से तोड़कर सितारा दिया है,
आलम-ऐ-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझ पे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते है,
पर लोग सोचते है हम दोस्ती निभाते नहीं!

प्यार में भले ही जनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है,

Dosti Sad Shayari

Dosti Sad ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

अगर की है दोस्ती तो उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर,
कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है.

साथ रहते यूँ ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक्त कहाँ ले के जाएगा.

बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
न दोस्ती का पता था, न मतलब की दोस्ती थी.

तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारी ही खयालो में,
और तुम्हे सोकर भी हमारा ख्याल ना आया.

हमारी दोस्ती भी कितनी कमाल है ना,
वक्त बदल गए, लोग बदल गए,
लेकिन हमारा अंदाज नहीं बदला.

Dosti Shayari

Dosti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection

तुम मुजसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हे किसने कहा की पेड़ छावं बेचते है.

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त,
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा दोस्त,
बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है.

जब सुकून नहीं मिलता इश्क की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में.

Friendship Dosti Shayari

Friendship Dosti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

जिंदगी हर पल कुछ ख़ास नहीं होती,
फूलो की खुशबु हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इतेफाक नहीं होती.

दोस्त दोस्त नहीं दिल की वफ़ा होते है,
महसूस तभी होता है जब वो जुदा होता है.

दोस्ती कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वही लोग स्पेशियल हो जाती है.

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी के नज़रो में न किसी के कदमो में.

सच्ची दोस्ती भटके हुए को भी
रास्ता दिखा देती है जनाब.

Love Dosti Shayari

Love Dosti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे लकीर में.

हम तो वो है जो तेरी बातें सुन कर तेरे हो गए थे,
वो और होंगे जिन्हें महोब्बत चहेरे से होती है.

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.

रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी.

छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख्म बहुत है,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआ ओ में दम बहुत है.

Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 LineDownload Image

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.

दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगती है, मजबूत इरादों को नहीं.

कहने को तो दोस्ती सब से होती है,
लेकिन सच्चे दोस्त की पहचान अलग होती है.

लोग कहते है जमी पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिला.

अगर तुम तोहफे में हमें मौत भी दोंगे ना तो हम हस कर कबुल कर लेगे,
क्योंकि हम दोस्ती में तोहफे ठुकराया नहीं करते.

Dosti Par Shayari

Dosti Par Shayari
Download Image

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

जब महोब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है.

आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ.

दिल में एक शोर सा हो रहा है, बिन आप के दिल बोर हो रहा है,
बहुत कम याद करते हो आप हमें, कही ऐसा तो नहीं की
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो रहा है.

हम किसी भी गली से गुजरते है तो लाइन देने वाली लड़कियां कम,
और इज्जत देने वाले दोस्त ज्यादा मिलते है.

Beautiful Dosti Shayari

Beautiful Dosti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

मुसीबत में कभी मायूस नहीं होने देते,
दोस्त किसी की कमी महसूस नहीं होने देते.

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तकदीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.

क्या खूब था वो बचपन भी जब,
दो उंगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी.

मसला तो सिर्फ एहसासों का है,
रिश्ते तो बिना मिले भी सदिया गुजार देते है.

कभी कभी रिश्तो का मतलब वो लोग भी समझा देते है,
जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता.

तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो की,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो.

Dosti Ki Shayari

Dosti Ki ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 100+ Best Good Night Images In Hindi Sending Love and Romantic Wishes

दोस्ती तो वो है जो तेज बारिश में भी,
चहरे पर गिरे हुए आंसू पहचान लेती है.

तेरी दोस्ती ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्जदार हूँ मै उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया.

एक नज़्म उन यारो के लिए, जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और, आगे जीने की तैयारी की.

मुस्कुराया करो, इसलिए नहीं की आपके पास मुस्कुराने का कारण है,
इसीलिए की किसी को रत्तीभर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से.

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सूना है सादगी में लोग जीने नहीं देते.

Best Dosti Shayari

Best Dosti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

सच्चे मित्र बुरे वक्त में भी छोड़ते नहीं हाथ है,
सच्चे मित्र में होती यही ख़ास बात है.

छोटी सी बात पर नाराज मत होना, भूल हो जाए तो माफ़ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्योंकि ऐसा तब होगा,
जब हम दुनिया छोड़ देंगे!

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ है.

दोस्ती तो चहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है.

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.

Dosti Ke Liye Shayari

Dosti Ke Liye ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

इश्क पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क भी कुर्बान है.

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.

हर दुरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है आजकल,
खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है!

साया भी साथ छोड़ देता है,
मगर एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है.

Dosti Shayari In Hindi 2 Line

Dosti Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi

जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तों बिन में क्या दौलत हूँ.

हम अपने आप पर कभी गुरुर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार हम दिल से दोस्त बना ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते.

अनुभव कहता है की एक वफादार दोस्त,
हजार रिश्तेदारों से बहेतर होता है.

एक नज़्म उन यारो के लिए जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और आगे जीने की तैयारी की.

जिंदगी चाहे कैसी भी हो ऐ दोस्त तेरे नाम होगी,
कभी मांग के तो देख तेरी हथेली पर अपनी जान होगी.

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले.

Dosti 2 Line Shayari

Dosti 2 Line ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

बिना चाय के इस दिल का गुजारा नहीं होता,
और दोस्ती से बड़ा कोई सहारा नहीं होता.

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्जदार हूँ में उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया.

दिए तो आंधी में भी जला करते है,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते है,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते है.

Dosti Barish Shayari

Dosti Barish ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

रास्तो में सफ़र करने का मज़ा आ जाता है,
जब बारिश का सुहाना मोसम हो जाता है.

गुजारिश करता हूँ की उससे अकेले में मुलाक़ात हो,
ख्वाइश ऐ दिल है जब भी हो बरसात हो.

तमाम रात नहाया था शहर बारिश में,
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे.

कहीं फिसल न जाऊ , तेरे खयालो में चलते चलते,
अपनी यादो को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है.

Dosti Sad Shayari In Hindi

Dosti Sad Shayari In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

लकीर तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम्हारी जैसे दोस्त हमारे पास है.

पानी के बिना नदी बेकार है और अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बेकार है,
और जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार है.

दोस्तों में ही बसती है जान मेरी,
मुझे इन्ही के संग रहना है,
साल तो बहुत बदलते है मेरे दोस्त,
मगर जिगरी यार नहीं बदलना है.

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना,
में रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तों को सलामत रखना.

Attitude Shayari Dosti

Attitude Shayari DostiDownload Image

ये भी पढ़े: Expressing Love Through Mom And Dad Shayari: Poetry For Grateful Hearts

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है.

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मारना अकेले है.

ना गाडी ना बुलेट, ना ही रखे,
हथियार, एक है साइन में जिगरा और दुसरे जिगरी यार.

जलाते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरी दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है.

हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दुसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे.

Dosti Shayari Image

Dosti Shayari ImageDownload Image

ये भी पढ़े: 782+ Latest Girls DP, Images, Photos Collection [New 2023]

जब महोब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है.

जब सुकून नहीं मिलता इश्क की बस्ती मै,
तब खो जाता हूँ, यारो की मस्ती में.

दोस्ती का अर्थ होता है सच्चाई से,
जो दिल से होती है वो हमेशा बनी रहती है.

दोस्त कितना भी गंदा हो उसे कभी मत छोड़ना यार,
क्योंकि पानी कितना भी गंदा हो आग बुझाने के काम आता है.

चले थे पैमाने लेकर दोस्ती की गहराई मापने,
पर क्या पता था की पैमाना हो छोटा पद जाएगा.

Dosti Breakup Shayari

Dosti Breakup ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

रोने का गम वही जानता है जिसने किसी अपने
बेहद करीबी को खोया हो.

वो मेरी दोस्ती के लायक नहीं है,
वो मेरी दुश्मन के लायक भी नहीं है,
जअब तो उनसे कोई मतलब नहीं है,
हम अपने रस्ते ही सही है.

आज महसूस कर रहा हूँ,
अपनी यारी के उन झूठे लम्हों को जो तूने
अँधेरी रातो में किए थे.

आज फिर जा पंहुचा हम उस मोड़ पर
जहाँ से चले गए थे तुम हमें तन्हा छोड़ कर.

मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था.

Dosti Nibhane Ki Shayari

Dosti Nibhane Ki ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.

दोस्ती करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब!!

लगे ना नजर इस रिश्ते को ज़माने की,
हमारी तमन्ना है मौत तक दोस्ती निभाने की!

Dosti Shayari Funny

Dosti Shayari FunnyDownload Image

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने कितनो से प्यार किया.

माफ़ करो मेरे इश्वर ये गलती हमारी है,
हमने शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी है.

बिना बात की लड़ाई और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियाँ ही करती है.

रहता है इबादत में हमें मौत का खटका,
हम याद खुदा करते है कर ले न खुदा याद.

Dosti Shayari Attitude

Dosti Shayari AttitudeDownload Image

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है.

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वाही लोग स्पेशल हो जाते है.

याद करते है हम यारो की दोस्ती,
यादो से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलाने को दिल तरस जाता है.

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलको पे आंसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती की रिश्ते जिंदगी भर काम आते है.

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Dosti Shayari In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Dosti Shayari In Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *