Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line | खूबसूरती की तारीफ शायरी दो लाइन

Show Some Love

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing the latest and largest collection of Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line with images.

कैसे है दोस्तों? आशा करते है की आप सब बढ़िया और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, तारीफ़ किसे पसंद नहीं होती? और ख़ास कर लड़कियों की अगर बात करे तो उन्हें खूबसूरती की तारीफ़ सबसे ज्यादा पसंद आती है.

प्यार में पार्टनर की तारीफ़ करना जरुरी होता है. ताकि आप पार्टनर का दिल जीत सके. लेकिन कभी कभी हम भूल जाते है की तारीफ़ कैसे करे या फिर तारीफ़ करने के लिए शब्द ही नहीं मिलते.

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

इसी लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line. जिसकी मदद से अपने पार्टनर की खूबसूरती की आप तारीफ़ खुल कर और सही शब्दों से कर सकेंगे.

आशा है आप के पार्टनर को आपकी यह Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line पढ़ने का आनंद ले. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह खूबसूरती की तारीफ शायरी दो लाइन शेयर करना ना भूले. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया, आपक दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line
Download Image

जब मैंने चाँद को अपना चाँद दिखाया,
रात में निकला पर हुस्न पर नहीं इतराया.

तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं.

सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए.

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Khubsurti Par Shayari

Khubsurti Par Shayari
Download Image

मुझ को नहीं जरूरत किसी कलम की,
तेरी तारीफ बयां करने के लिए,
तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं.

ये तेरा हुस्न और कमबख्त अदायें तेरी,
कौन ना मर जाय, अब देख कर तुम्हें.

तुम्हारे खूबसूरत चेहरे की मेरी आंखों में तस्वीर बन गई,
न जाने कब तुम मेरी तकदीर बन गई.

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Khubsurti Shayari

Khubsurti Shayari

Download Image

तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर फिर गुज़रा हुआ ज़माना.

तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो.

अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी,
जिसमें बेशुमार से भी ज्यादा इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे.

ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Download Image

मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न,
मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो.

कुछ आपका अंदाज़ है, कुछ मौसम भी रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन है.

बड़ी फुर्सत से तराशा होगा तूने भी ऐ ख़ुदा,
यूँ ही तो नहीं ये खूबसूरत मूरत बनी होगी.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Shayari On Khubsurti

Shayari On Khubsurti

Download Image

क्या लिखूँ तेरी सूरत  ए तारीफ मेँ,
मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ,
तेरी अदाएँ देख-देख के.

देखते ही उनको फिदा हो जाएं, इतनी हसीन हैं वो,
न गहने न श्रृंगार, फिर भी वो बला की खूबसूरत है.

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
Download Image

कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है,
जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की.

खूबसूरत लोगों को संवरने की जरुरत क्या,
उनकी तो सादगी में भी कयामत होती है.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Khubsurti Pe Shayari

Khubsurti Pe Shayari
Download Image

नज़र इस हुस्न पर ठहरे तो आखिर किस तरह ठहरे,
कभी जो फूल बन जाये कभी रुखसार हो जाये.

तरस गये आपके दीदार को,
दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है,
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपका दीदार करता है.

तेरी खूबसूरती इन आँखे में कुछ इस तरह समायी,
जब भी आँखे बंद करूँ, देती है बस तू ही तू दिखायी.

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

Tareef Shayari

Tareef Shayari
Download Image

हुजूर लाज़िमी है महफिलों में बवाल होना,
एक तो हुस्न कयामत उसपे होठों का लाल होना.

तू ही तो है वो तारीफ जो मेरे दिल के हर कोने में बसा है,
तेरा हर चेहरा मेरे दिल में इतना घुल गया है,
के अब किसी और को देखना भी मुश्किल हो गया है.

जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी,
तो श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये.

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

Tareef Shayari In Hindi

Tareef Shayari In Hindi
Download Image

अल्फाज खुशी दे रहे थे मुझे और,
वो मेरे इश्क की तारीफ कर रही थी.

रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया.

तारीफ मुझे करना नहीं आता,
बस जब भी देखू तुझको तेरे ऊपर फ़िदा मै हो जाता.

ये भी पढ़े: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

Tarif Shayri

Tarif Shayri
Download Image

ख्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे,
बस कोशिश ये है की मुझे कोई बुरा न कहे.

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.

तुम तारीफ़ के काबिल नहीं
तारीफ तुम्हारे काबिल है.

ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

Khubsurti Ke Liye Shayari

Khubsurti Ke Liye Shayari
Download Image

हम पर यूं बार-बार इश्क का इल्जाम ना लगाया कर,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.

तेरी हर मुस्कान के पीछे,
दुनिया की सारी खुशियाँ छिपी हुई हैं.

काश तुम समझ सकते मोहब्बत कें उसूलो को,
किसी कें दिल में समां कर तन्हा नहीं करते.

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

Shayari Khubsurti Par

Shayari Khubsurti Par
Download Image

तुम्हारी हर अदा, मुझे अपनी तरफ खींचती है,
जैसे कि मैं तुम्हारे बिना अधुरा हूं.

वो अपने चहरे में सो आफताब रखते है,
इसलिए तो वो रूह पर नकाब रखते है,
वो पास बैठे हो तो आती है दिलरुबा खुशुबू,
वो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते है.

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया.

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

Shayari On Khubsurti In Hindi

Shayari On Khubsurti In Hindi
Download Image

नायब था अंदाज उसका जमीन से आसमां तक,
हर चीज में तारीफ करते खुदा ने बनाया है हसीन आपको.

तेरी खूबसूरती की खबर ना दे पाएंगे ये आईने,
कभी मेरी आँखों के पास आकर पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो.

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी क्या तारीफ़ करूँ, खूबसूरती में आप जैसा कोई नहीं.

ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi

Tareef Shayari In Two Lines

Tareef Shayari In Two Lines
Download Image

मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है,
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया.

भटकते रहे यूँही सितारों संग हम,
तुम यूँ आये के रौशन ये दुनिया मेरी हुयी.

उजाला मन में था दुनिया सवेरे में ढूंढती रह गई,
खूबसूरती किरदार में थी दुनिया चेहरे में ढूंढती रह गई.

ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes

Khubsurti Ki Shayari

Khubsurti Ki Shayari
Download Image

कैसे कहें हमें आपसे प्यार है,
दिल ही जानता है हमारी जिंदगी आप पर कुर्बान है.

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये.

आंखे मानो झील हो, जैसे गाल मानो गुलाब हो,
जैसे सुंदरता की मूरत हो, तुम जुल्फ मानो घटा हो जैसे.

ये भी पढ़े: 101+ 2 Line Love Shayari in Hindi | 2 Line Shayari in Hindi

Khubsurti Par Shayari In Hindi

Khubsurti Par Shayari In Hindi
Download Image

हम तो फना हो गए उनकी आँखें देख कर ग़ालिब,
ना जाने वो आईना कैसे देखते होंगे.

तुझे सीने से लगने की चाहत है,
तेरी बाहों में लिपट जाने की चाहत है,
खुबसूरती का इम्तेहान है,
तू तुझे ज़िन्दगी में बसाने की चाहत है.

बैठा था तनहा अकेले, ना कोई था आस पास मेरे,
देख तेरे खूबसूरत चेहरे को, दिल में खिल गए अरमान मेरे.

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

Khubsurti Tareef Shayari

Khubsurti Tareef Shayari
Download Image

मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है,
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया.

समन्दर सी भरी आँखों में काजल लगाने से क्या होगा,
इतना ना सजाओ खुद को,
वरना आईना भी आपका दीवाना होगा.

तुम्हारे चेहरे की सादगी में , मेरा सारा का सारा जहाँ सिमट गया,
वो हर लम्हा जो गुजरा तेरे संग, वो हर लम्हा दिल में घर कर गया.

ये भी पढ़े: Bewafa Dost Shayari in Hindi | बेवफा दोस्त शायरी

Khubsurti In Hindi

Khubsurti In Hindi
Download Image

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए.

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता.

खूबसूरती तुम्हारी देख आईना भी शरमाने लगा,
इस आशिक़ दिल पे क्या गुज़रती होगी,
इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा लो.

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

Ladki Ki Tareef Shayari In Hindi

Ladki Ki Tareef Shayari In Hindi
Download Image

सुबह शाम में बस तुम्हे याद करता हूँ,
हा में तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूँ.

तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए,
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ,
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए.

नही भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है.

ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

Kisi Ki Tarif Me Shayari

Kisi Ki Tarif Me Shayari
Download Image

तुझ सा अगर कोई ज़रा भी खूबसूरत हो जाए,
तो तुझ सा तो नहीं पर वो भी बहुत खूबसूरत हो जाए.

आसमां में एक अजीब खलबली मची हुई है,
लोग पूछ रहे हैं की ये ज़मीं पे कौन घूम रहा है,
एक चाँद सा खूबसूरत चेहरा लिए हुए.

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है.

ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Khubsurat Shayari In Hindi

Khubsurat Shayari In Hindi
Download Image

वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
आज उन्हें एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूँ.

मेरी आँखों को जब उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है.

किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार,
मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है.

ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Shayari On Ladki Ki Tareef

Shayari On Ladki Ki Tareef
Download Image

तुमको देखा तो मुझे मोहब्बत समझ में आयी,
वरना औरों से ही तुम्हारी तारीफ सुना करते थे.

मेरी तारीफ़ ही कुछ इस तरह की उसने,
खुद की ही तस्वीर को सो दफा देखा मैंने.

तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं,
तुम्हारी तस्वीर लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं.

ये भी पढ़े: Good Night Messages in Hindi | शुभरात्री संदेश हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi

Kisi Ki Tareef Mein Shayari

Kisi Ki Tareef Mein Shayari
Download Image

तुम्हारी मुस्कुराहट तीर है केवल,
धनुष का काम तो मादक तुम्हारा रूप करता है.

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता.

खूबसूरत है इसलिए मोहब्बत नहीं है,
मोहब्बत है इसलिए खूबसरत लगती हो.

ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी हिंदी में

अंत में:

हमें कमेन्ट करके जरुर बताये की आपको हमारी यह Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line कैसी लगी. आपकी कमेंट्स से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

हमारी Hindishayarisites.com पर आपको ढेर सारी लव शायरी, सेड शायरी, मोटिवेशन शायरी, दिल तोड़ने वाली शायरी, कोट्स  इत्यादि मिलेंगे, जरुर पढ़े! धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *