Crush Shayari in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Crush Shayari in Hindi with images.
We all have definitely loved someone at one time or the other. We all have some or the other crush, for which we can do anything to get it.
They wait for hours to see the crush, yearning for a glimpse.
Today we have brought for you Crush Shayari in Hindi, with the help of which you can impress your crush.
Finding your crush is the biggest thing in life. If you also want to get your crush, then share our Crush Shayari in Hindi with your crush.
Hope you have liked our Crush Shayari in Hindi. Do share with your friends.
If you have any suggestion then contact us here.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi: Expressing The Heartfelt Emotions Of Friendship
हम सबने कभी न कभी किसी न किसी से प्यार जरुर किया है. हम सबका कोई न कोई क्रश जरुर रहेता है जिसे पा ने के लिए हम कुछ भी कर सकते है.
क्रश को देखने के लिए घंटो तक इंतजार करते है एक जलक के लिए तरसते रहते है.
आज हम आपके लिए लाये है Crush Shayari in Hindi जिसकी मदद से आप अपने क्रश को इम्प्रेस कर सकते है.
अपने क्रश को पाना ज़िन्दगी की सबसे बड़ी बात होती है. अगर आप भी अपनी क्रश को पाना चाहते है तो हमारी यह Crush Shayari in Hindi अपने क्रश के साथ जरुर शेर करे.
आशा करते है की आपको हमारी यह Crush Shayari in Hindi पसंद आई होगी. अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ संपर्क करे.
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Crush Shayari in Hindi
गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता हैं,
दिल तो वो भी चुराते है जो पलके तक नहीं उठाते.
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर नखरा उठा ले.
मोहब्बत थी, तो चाँद अच्छा था,
उतर गई, तो दाग भी दिखने लगे.
नजरें मिलाने से डरता है, देखता है लेकिन मुझको ही,
शर्मा जाता है कुछ भी कहो तो, पर चाहता है मुझको ही.
बेबसी का आलम है कि तुम मेरे पास नहीं हो,
कैसे रोक लूं खुद को कि दिल उदास न हो.
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Crush Par Shayari in Hindi
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में.
अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया.
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम
ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम.
ये दिल ही जानता हैं मेरे पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी जरूरत हैं.
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Hindi Shayari For Crush
हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना,
वादा ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें.
बिना कुछ सोचे तेरी हर बात मान लेते हैं हम,
क्योंकि तुझसे हद से ज्यादा प्यार करते हैं हम.
लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा,
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा.
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं.
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमिया
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी.
मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम.
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
Shayari For Crush in Hindi
जब से तुम मिले हो तक से खो से गए हैं हम,
अब किसी और के नहीं हम तुम्हारे हो से गए हैं.
क्या नशा है आँखों में तेरी जो उलझ मैं उसमे जाता हूँ,
झांकता तो हूँ अपनी मर्ज़ी से आँखों में तेरी पर वहाँ से निकल नहीं पाता हूँ.
आज भी छुपकर हम, तेरा दीदार करते हैं,
तुमको कैसे बताऊं कि हम, कितना प्यार करते हैं.
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है.
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल,
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा.
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा,अपनी यादें वापस ले जाने के लिए.
ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Best Shayari for Crush in Hindi
खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको.
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया.
मेरे ख्वाबों की मल्लिका अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ,
तुम सदियों जिसे जमाना दोहराए वह अटूट कहानी बन जाओ.
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में.
बस यही आदत उसकी मुझे अच्छी लगती हैं जब,
नजरे झुका कर वो कहती है तुम्हें हक्क हैं.
अपने दिल की बात, हमसे क्यों छुपाते हो,
कह भी दो जो कहना है, हमसे क्यों शर्माते हो.
ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul
Crush Ke Liye Shayari
काश! तुम भी मुझसे मिलने के लिए तरस जाओ,
आखों में देखकर मेरे दिल की बात समझ जाओ.
जब से नजरें मोड़ ली उन्होंने हम से,
हमने भी रिश्ता जोड़ लिया अपना गम से.
मेरी चाहत और मेरी वफा हो तुम,
मेरे दर्दे दिल के मर्ज की दवा हो तुम.
मोहब्बत थी, तो चाँद अच्छा था, उतर गई,
तो दाग भी दिखने लगे.
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो,
जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।
मुझे पसंद है तेरी हर एक निसानी,
चाहे दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.
ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations
Shayari On Crush
तुम अपने दिल को इतना ज्यादा बेकरार न करना,
पसंद कर लो मुझे, पापा की पसंद का इंतजार न करना.
किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो.
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का.
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो.
यूं तो तुम हम पर अपना बहुत हक जताती हो,
हाथ थामते हैं जब हम तुम्हारा, तो क्यों शर्मा जाती हो.
मैंने तुझको टूटकर चाहा, जैसे खुद ही दुख का बीज बोया हो,
ऐसा कोई शख्स नहीं दुनिया में, जो मोहब्बत करके नहीं रोया हो.
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
Shayari On Crush in Hindi
किसी की अधूरी होती है मुश्किल वक्त में,
खुद को शांत और स्थिर रखना है.
तेरी आवाज़ पर मरते हैं, तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं.
दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं.
दिल दुखाया करो इजाजत है,
भूल जाने की बात मत करना.
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है.
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
की तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Crush Ke Liye Shayari in Hindi
तुमको ही चाहेंगे जिंदगी भर यही वादा है,
तुम्हारे साथ ही जिंदगी बिताने का इरादा है.
चूम लेते हैं तेरे कदमों की मिट्टी को, क्योंकि तुम पर प्यार आता है बहुत,
पर तुम आए मेरे घर और मां से कह दिया, देखो अपने बच्चे को ये तो मिट्टी खाता है बहुत.
बस यही आदत उसकी मुझे अच्छी लगती हैं जब,
नजरे झुका कर वो कहती है तुम्हें हक्क हैं.
आपको पता है में आपको कम पसंद करती हूँ,
इसकी वजह ये है के मैं आपसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं.
असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूंढा है.
ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster
Shayari For Crush
पसंद करते हो हमें तो क्यों नहीं जताते हो,
बात भी हमसे ही करते हो और हमसे ही शर्माते हो.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हैं की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करते रहे.
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी.
कितना भी खराब हो मेरा मूड, तुम्हारा
एक मैसेज आ जाये तो सब अच्छा लगता है.
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल,
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा.
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
Crush Love Shayari
काश! तुम भी मुझसे मिलने के लिए तरस जाओ,
आखों में देखकर मेरे दिल की बात समझ जाओ.
इस कदर अब तुम मुझे, क्यों आजमाने लगे हो,
हकीकत तक ठीक था, अब तो सपनों में आने लगे हो.
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर.
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ.
दूरियों से ही एहसास होता हैं कि नजदीकिया कितनी खास होती हैं.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Romantic Shayari For Crush
कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये तो सब अच्छा लगता है.
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी.
उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती.
मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो,
होती है जो दिल में वह हलचल भी तुम हो.
अभी मैं हूं तो तुम मेरी चाहत को नहीं समझोगे,
जब मैं नहीं रहूंगा तब तुम मेरे प्यार को तरसोगे.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Crush Shayari in Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Crush Shayari in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!
Nice Shayari AndQuotes
Thank You!