Sad Quotes in Hindi

151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Sad Quotes In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Sad Quotes in Hindi with images.

जीवन में हम सब दुःख और निराशा की क्षणों का सामना करते है. जो हमें बहोत दुःख पहोचाता है. इस चुनौतीपूर्ण समय में हम अपने आप को कैसे संभाले यह बहुत मुश्किल हो जाता है.

काफी बार देखा गया है की हम अपने दुःख दर्द को दूसरो के साथ भी नहीं बात सकते, ऐसे समय में अगर शब्दों के द्वारा अपने दुःख को बया करना सबसे आसन काम होता है.

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Sad Quotes in Hindi. जिसकी मदद से आप अपने दुःख-दर्द को हलका कर सकते है. यह दिल को छु लेने वाली Sad Quotes in Hindi आपको जरुर पसंद आएगा. और हमें यकीन है की आपके दिल को भी शुकून मिलेगा.

शब्दों का सही चयन बहुत आवश्यक हो जाता है, इसी कारन आपको हमारी यह Sad Quotes in Hindi को चुनना चाहिए. सही शब्दों में यह ताकत होती है की आपके दर्द को सामने वाले तक पंहुचा सके.

Sad Quotes in Hindi में वह बात है जो आपके दिल को ठंडक पहुचने में मदद करेगा. आशा है आपको जरुर पसंद आएगा.

यह Sad Quotes in Hindi अपने दोस्तों अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in HindiDownload Image

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है?

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते है क्योंकि,
उनकी बात सुनाने वाला कोई नहीं होता.

टूट कर चाहा था तुम्हे और,
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

कुछ लोग हमारी इन्दगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है.

आंसुओ का लोई वजन नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.

इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Sad Life Quotes In Hindi

Sad Life Quotes In HindiDownload Image

हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे.

कितन बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो, जब आंखे हो और ख्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो.

कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किसमत से तो कभी अपनो से!

थक गए है रूठे रिश्तो को मनाते मनाते,
इससे बेहतर तो तू ही मुझसे रूठ जा जिंदगी!

ऐ जिंदगी तू बस मुझे एक बात बता,
एक दिन मरने के लिए रोज मरना जरुरी है क्या?

थोड़ा तो तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी,
मेहमान से ऐसा बर्ताव कौन करता है?

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

Alone Sad Quotes In Hindi

Alone Sad Quotes In HindiDownload Image

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है.

ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से मै यूँ ही उदास हूँ.

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसान को आती है यादो को नहीं.

इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे दुसरे का साथ पाकर ख़त्म होता है.

अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है.

ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations

Sad Love Quotes In Hindi

Sad Love Quotes In HindiDownload Image

मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादे और कुछ तस्वीर छुपा रखी है अपने दिल में.

दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूट कर चाहोगे
वही तोड़ कर जाएगा.

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए.

हमें नहीं थी उम्मीद उनके इस तरह बदल जाने की,
मेरे हसते हुए चहेरे को पल भर में रुला जाने की.

मै कहता हु की जो अभी इश्क को बेहतरीन बताते है,
मुझे लगता है की उनकी महोब्बत शायद अभी नयी नयी सी है.

ज़ख्म जो दिखाते नहीं,
वह बेहद दर्दनाक होते है.

काश कोई मिले इस तरह की जुडा न हो,
वो समझे मेरे मिजाज को और कभी खफा न हो.

ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!

Emotional Sad Quotes In Hindi

Emotional Sad Quotes In HindiDownload Image

तुम महोब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,
कभी जम के बरसते हो कभी एक बूंद को तरसाते हो.

जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है,
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे,
की आँखे भर जाए, और वही पूछे क्या हुआ?
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं!

वो तो अपनी एक आदत् भी नहीं बदल सके,
और हम पागल एक उनके लिए
खुद की जिंदगी बदल बैठे.

इश्क की हमारी बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए, तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नहीं.

दर्द आंसुओं से नहीं, आँखों से कहे जाते है,
आंसूं तो ना समझ है, ख़ुशी में भी बह जाते है.

मरने वाले इन्सान के लिए रोने वाले हजारो मिल जाते है,
जिंदा इन्सान की समझने वाला कोई नहीं मिलता.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

Very Heart-Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart-Touching Sad Quotes In HindiDownload Image

गुजर जाएगा ये दौर भी, ज़रा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी तो गम की क्या औकात है.

अपने रिश्तो को उस ताले की तरह बनाओ
जिसे हथोड़े की चोट तो मंजूर हो,
मगर किसी दूसरी चाबी से खुलना मंजूर नहीं.

जिंदगी सवाल बदल डाले, वक्त ने हालत बदल डाले,
हम तो आज भी वाही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले.

एक गलती रोज कर रहे है हम,
जो हमें मिलेगा ही नहीं उसी पर मर रहे है हम.

दिल के रिश्ते तो किसमत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हजारो से होती है.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Sad Wife Quotes In Hindi

Sad Wife Quotes In HindiDownload Image

आया नहीं था कभी मेरी आँखों से एक अश्क भी,
महोब्बत क्या हुए अश्को का सैलाब आ गया.

जो तुम कह दो तो बिखर जाएगे, जो तुम चाहो तो सवार जाएगे,
मगर हर बार का ये टूटना जुड़ना, हमें बहुत तकलीफ देता है.

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया.

हमसे बिछड़कर खुश रहना उनको अच्छा लगता है,
एक बार भरोसा टूटने के बाद अब कोई नहीं सच्चा लगता है.

चाहत ये नहीं की झूठी बातो का किस्सा बनू,
खवाइश ये नहीं की हर वक्त मानाने का हिस्सा बनू.

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Sad Motivational Quotes In Hindi

Sad Motivational Quotes In HindiDownload Image

हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले है.

विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,
क्योंकि इनके टूटने पर तो आवाज तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है.

आज रोने दो हमें दिल खोल के,
वो जो लोग हमने खोए थे वो अनमोल थे.

इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है.

दुःख है अभी हम जीवन से भी क्या करे,
हौसले और उम्मीदे अक्सर ही हर मोड़ पर टूट जाती है.

ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi

Husband Wife Sad Quotes In Hindi

Husband Wife Sad Quotes In HindiDownload Image

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धड़कने चलती है बस तेरे नाम से.

हो गई थी दिल को कुछ उम्मीद सी तुमसे,
खैर तुमने जो किया अच्छा ही किया.

लफ्जों से क्या मुकाबला नज़रो के वर का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबा प्यार का.

कितना चाहते है तुम्हे हम कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते.

जैसा माँगा था खुदा से वैसा ही यार मिला मुझे,
अब खुदा से कुछ और नहीं चाहिए,
खुशनसीब हूँ मै जो आपका इतना प्यार मिला मिझे.

तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक से देखने का हक बस हमारा होता.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Sad Friendship Quotes In Hindi

Sad Friendship Quotes In HindiDownload Image

ये मेरे दोस्त मुझसे यूँ खफा ना हुआ कर,
पता है ना, की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना.

अपनो के बारे में झूठ बोलते हुए लोग भी सच्चे नहीं लगते,
फुल और दोस्त कभी भी मुरझाये हुए अच्छे नहीं लगते.

मतलब से बात करोगे तो मतलबी बन जाओगे.
कभी बिना मतलब बात करके देख ऐ दोस्त,
सच्चे रिश्ते खुद बी खुद बन जाएगे.

मै कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती,
आप कहो ओए मै सुनु वो उससे भी अच्छी दोस्ती,
पर मै कुछ भी ना कहूँ और
आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती.

मुझे नहीं पता की मै एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी दोस्ती है
वे बहुत बेहतरीन है.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Sad Family Quotes In Hindi

Sad Family Quotes In HindiDownload Image

कितना अकेला है आज का इंसान
की अपने घर में ही अपनो को ढूंढता है.

जहा तक रिश्तो का सवाल है
लोगो का आधा वक्त अनजान लोगो को इम्प्रेश करने में
और अपनो को इग्नोर करने में चला जाता है!

परिवार के बिना हर इंसान इस दुनिया में अकेला है.

ये दुनिया दिखावे के लिए बनी है,
यहाँ पर रिश्ते कब बदल जाए पता ही नहीं चलता है.

प्यार करो शर्त बिना, तकरार करो पर घमंड बिना,
ये रिश्तो का माया जाल है साहब,
एक चुक से तो परिवार टूट जाते है.

लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.

ये भी पढ़े: 782+ Latest Girls DP, Images, Photos Collection [New 2023]

Very Sad Quotes In Hindi

Very Sad Quotes In HindiDownload Image

लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद,
अच्छे इंसान से बदला लेते है.

अकेले ही गुजराती है जिंदगी,
लोग तो केवल तसल्ली देते है, साथ नहीं.

समझदार इतना की अच्छे बुरे की सब खबर है,
और नादान इतना समझता फिर भी नहीं.

आप जीवन में अपनी फीलिंग्स को कभी भी छुपा नहीं सकते है,
क्योंकि ये आपको आंसुओ द्वारा बयां हो जाती है.

बुरा नहीं हूँ मै अपनी कुछ कहानी है,
टूट चुका हूँ मै अपनो की ही मेहरबानी है.

ये भी पढ़े: Sleep Well, Dream Big: Emotional Good Night Shayari For Inspiration

Feeling Sad Quotes In Hindi

Feeling Sad Quotes In HindiDownload Image

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है बदलने के लिए.

जिंदगी में ऐसे इंसान का होना बहुत जरुरी है,
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ्जों की जरुरत ना पड़े.

वो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

कुछ रिश्ते किराए के माकन के जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते.

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
की अब अकेलापन ही अपना लगता है.

हम तो तुम्हे खुदा मान बैठे थे, मगर ये भूल बैठे की,
खुदा किसी एक का नहीं होता.

जिंदगी की तमन्ना तो कब की मर चुकी है,
जिंदा है इसलिए की हमारी जिम्मेदारियां कौन उठाएगा.

ये भी पढ़े: Expressing Emotions Through Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari Quotes

Sad Quotes In Hindi For Girl

Sad Quotes In Hindi For GirlDownload Image

रात भर जागते है एक ऐसे शख्स की खातिर जिनको हम
दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है.

काश आज मेरी सांस रुक जाए,
सूना है की सांस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है.

आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हे मांग लूँ.

देखते है हम दोनों कैसे जुडा हो पायेगे,
तुम मुक्कदर का लिखा मानते हो
हम दुआ आजमाएंगे!

इतना याद न आया करो, की रात भर सो न सके,
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones

Sad Quotes For Husband In Hindi

Sad Quotes For Husband In HindiDownload Image

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना मुझे तुमसे हो गया.

उनकी महोब्बत का अभी निशान बाकी है,
नाम लैब पर है, मगर जान अभी बाकी है,
क्या हुआ अगर देख कर मुंह फेर लेते है वो,
तसल्ली है की अभी तक पहचान बाकी है.

नाराजगी में हम दबे रहते है,
खामोश रहते है तनहा रहते है,
जो है एक लौती महोब्बत हमारी
वो ही हमसे खफा रहते है.

तुम मुझे जीतनी इज्जत दे सकते थे दे दी,
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी.

मोहब्बत खुद बताती है कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे आँखों में रखना है किसे दिल मे बसाना है.

ख्याल रखा करो अपना,
बहुत दुआओ से पाया है तुम्हे रब से.

2 Line Sad Quotes In Hindi

2 Line Sad Quotes In HindiDownload Image

दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेरहम अब वो तेरा न रहा.

इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का कराती ऐ बेवफा,
हुस्न पर क्या इतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक है.

रोते रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है,
हल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है.

मै क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा, जीतनी उसकी औकात थी.

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है.

ऐ नसीब ज़रा एक बार तो बता,
तू सबको आजमाता है या
मुजसे ही दुश्मनी है.

ये भी पढ़े: Dard Bhari Bewafa Dost Shayari in Hindi: Dil Ko Chhoo Jane Wali Shayari

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Sad Quotes In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Sad Quotes In Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *