Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari with images.
क्या आप Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप सही जगह आए है. आज हम आप के लिए लेकर आए है लेटेस्ट Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari.
जब भी हम अकेला महसूस करते है तब अपनी फीलिंग को शेयर करने के लिए शब्दों की जरुरत पड़ती है. इसी कारण हम आपके लिए बेहद खुबसूरत अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी लेकर आए है.
शब्दों में बड़ी ताकत होती है. आप जो भी कहना चाहो वह शब्दों की मदद से कह सकते है. जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती कभी सुख तो कभी दुःख आते रहते है. ऐसे में खुद को संभालना बहुत जरुरी होता है.
अपने आप को संभलकर ही हम आगे बढ़ सकते है. यह Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari आपके खुद के साथ खड़े रहने में मदद करेगी. आशा है की आपको यह शायरी बेहद पसंद आएगी.
अकेलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या स्वुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
जब से मुझे प्यार में मिली बेवफाई है,
तब से मेरी जिंदगी में दर्द और तन्हाई है.
क्या बेचकर खरीदें तुझे ऐ-मोहब्बत,
सब कुछ तो बिक चुका है बेवफा के बाजार में.
अकेलेपन में जब भी कुछ अच्छा होता है,
तो लगता है कि अकेलापन के दर्द का कुछ असर खत्म होता है.
ये भी पढ़े: Bindass Attitude Status For Girls | 100+ बिंदास ऐटिटूड स्टेटस गर्ल्स के लिए
Akelepan Par Shayari
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा.
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नहीं रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुजर जाती है.
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो, बहुत घाटा है.
ये भी पढ़े: Dhokebaaz Shayari In Hindi | 201+ धोखेबाज़ शायरी हिंदी में
Zindagi Dard Shayari
अपने दिल का हाल किसी को बताया ना करो यारो,
यहां मरहम लगाने वाले कम,
जख्मो पर नमक छिड़कने वाले ज्यादा है.
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूंढता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है.
इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है,
जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है.
ये भी पढ़े: Gussa Shayari In Hindi | 500+ गुस्सा शायरी हिंदी में
Akelepan Ki Shayari
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं,
मतलब हर पल तुझे मरना हैं.
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है.
अकेले रहना भी बेहतर है,
किसी के करीब जा कर धोखा खाने से.
ये भी पढ़े: Matlabi Log Shayari In Hindi | 200+ मतलबी लोग शायरी और स्टेटस
Dard Zindagi Sad Shayari
क्या गिला करें उन बातों से,
क्या शिक़वा करें उन रातों से,
कहें भला किसकी खता इसे हम,
कोई खेल गया फिर से जज़बातों से.
ए जिंदगी तू क्यों शोर करती है,
मासूम दिल पर क्यों जोर करती है.
इतना रोया मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए,
मैं मरता ही क्यों अगर वह रो देता मुझे पाने के लिए.
ये भी पढ़े: Kismat Shayari In Hindi | 200+ किस्मत शायरी हिंदी में
Zindagi Dard Bhari Shayari
अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा,
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा.
जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में.
अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा,
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा.
जब तक ज़िन्दगी में होता नहीं है दर्द,
तब तक सब कुछ सुन्दर लगता है,
पर जब दर्द से जीना पड़ता है,
तो ज़िन्दगी बड़ी मुश्किल हो जाती है.
ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में
Akelapan Quotes In Hindi
तूने हमें छोड़ दिया इस में तेरी कोई गलती नहीं
हमे तेरा साथ ना मिला शायद इसमें मेरी गलती नहीं.
कितनी उम्मीदे थी उनके साथ में कुछ लम्हे बुनने की,
लेकिन उन्होंने तो चंद पलो में ही अपनी असलियत हमें दिखा दी.
अकेले जीना सीख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की अब साथ देने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़े: Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi
Akelapan Shayari
अपनी उम्मीद कभी मत हारो,
भले ही आप कितने भी अकेले हों.
साथ में गुजारी हर वो शाम भूल गए,
मोहब्बत वाली बातें तमाम भूल गए,
कायनात में कायम बहुत कम ही रहते हैं अपने वादे पे,
फिर भी गिला यही है कि तुम मेरा नाम भूल गए.
दर्द से हम अभी खेलना सिख गये,
हम बेवफ़ाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताए किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सिख गये.
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Akelapan Shayari In Hindi
एक चाहत होती है जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है.
किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा,
लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है.
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया.
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
Akele Shayari In Hindi
क्यों किसी को बेवजह अहंकार दिखाना है,
जिंदगी जी भर कर जियो, ऊपर अकेले जाना है.
मुझको मेरे अकेलेपन से अबशिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझेखुद से भी मुहब्बत नहीं है.
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Sad Akelapan Shayari
यह अकेलापन का सफर भी कट जाएगा जिस दिन
गम का बादल हट जाएगा.
अब मुझे रास आ गया अकेलापन,
अब आप अपने वक्त का अचार डालिये.
उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त और हौसला मत तोडना
ये मतलबी दुनिया है हर किसी से यहा दिल का रिश्ता मत जोड़ना.
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Akelapan Quotes
उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता.
खामोशियाँ मेरी अक्सर ही मेरे अल्फाज बन जाते है दोस्त,
क्योकि वैसे भी आजकल लोगो को शब्दों से कहा फर्क पड़ता है.
होते है कुछ मौके मुस्कुराने के हमारे पास भी,
जब हमें अपनों के नकाब के पीछे का मतलब नजर आ जाता है.
ये भी पढ़े: UPSC Motivational Quotes in Hindi
Akelapan Status
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं.
दिल की गहराईयों में झांक के देखा,
तो लगा अकेला हु मै आज थोड़ा.
अकेलेपन में, अलग ही मज़ा है,
एक बार मोहब्बत करलो इससे, फिर मज़ा ही मज़ा है.
ये भी पढ़े: Adhuri Mohabbat Shayari | Adhuri Mohabbat
Akelapan Status In Hindi
अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं बस
तुम पर अपना एकाधिकार समझ बैठा हूँ मैं.
अकेले कैसे रहा जाता है,
बस यही सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में आते है.
कभी कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहना,
और कभी कभी अच्छा होता है अकेले रहना.
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Kismat Zindagi Dard Shayari
काश मेरी किस्मत कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिख पाता.
कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछकुछ बोलने से ही पहले,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भीऐसा किस्मत हमारा कहा?
एक बात तो पक्की है, जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही, बहुत खराब होती है.
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
जो नजर से गुजर जाया करते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को जाहिर नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.
खोए हुए आंसुओं से मोहब्बत मुझे भी है,
तेरी तरह ज़िन्दगी से शिकायत मुझे भी है,
तू अगर नाज़ुक है तो पत्थर मैं भी नहीं,
तन्हाई में रोने की आदत मुझे भी है.
दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते.
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP for Girls | Girls Attitude DP
आशा करते है आपको हमारी यह Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आप की कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
हमारी वेबसाईट Hindishayarisites.com पर आपको काफी सारी लव शायरी, ब्रेकअप शायरी, बेवफा शायरी, मोटिवेशनल कोट्स इत्यादि पढ़ सकते है और अपने दोस्तों और फेमेली के साथ शेयर जरुर करे.
हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद!