Dhokebaaz Shayari In Hindi 201+ धोखेबाज़ शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Shayari In Hindi | 201+ धोखेबाज़ शायरी हिंदी में

Show Some Love

Dhokebaaz Shayari: कैसे है दोस्तों? आशा करते है की अआप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों सबसे पहले हमारी साईट पर आपका हरदिल स्वागत है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Dhokebaaz Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, रिलेशन में धोखा अक्सर हमें मिलता है, चाहे आप जितना भी कुछ कर लो लेकिन धोखा देने वाला धोखा दे कर ही जाता है. आप जिसे दिलो जान से चाहते हो और वो ही बेवफा हो जाए या आपको धोखा दे दे तब हम मायूस हो जाते है और सोचते है की हमारे साथ ही ऐसा क्यूँ हुआ.

ये भी पढ़े: Kismat Shayari In Hindi | 200+ किस्मत शायरी हिंदी में

आज हम यहाँ आपके साथ शेयर कर रहे है Dhokebaaz Shayari In Hindi जिससे आपके जीवन में पोजेटिव बदलाव आयेंगे और आपको पता चल जाएगा की आपको कैसे दोस्तों नहीं बनाने और किससे प्यार नहीं करना चाहिए.

हमें पता है की आपको हमारी यह Dhokebaaz Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे!

Dhokebaaz Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. और धोखेबाज लोगो से दूर रहे. आपक दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Shayari

Dhokebaaz ShayariDownload Image

तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है,
बरसों गुजर गए पर अधूरी हमारी कहानी है!

हर खेल में हम बाजी मार जाते है पर,
धोखेबाज से हम बाजी हार जाते है!

जिंदगी के हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उन मे पराये कम, अपने ज्यादा मिले!

बार बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है!

जो धोखा करना सिख जाते है जनाब,
हर शख्स उन्हें धोखेबाज लगते है!

ये भी पढ़े: Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Bewafa Dhokebaaz ShayariDownload Image

कैसा अजीब रिश्ता है ये देखो,
दिल धोखे में है और धोखेबाज आज भी दिल में है!

बहुत धोखा मिलता है उन लोगो को,
जो दिल के साफ़ होते है!

धोखा देकर ऐसे चले गए, जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफ़रत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे!

दिलो जान से चाह था उसे लेकिन उसने मेरी मजबूरी
को धोखेबाजी का नाम दे दिया!

दर्द ऐसा है की जी चाहे है ज़िंदा रहिये
जिंदगी ऐसी की मर जाने को जी चाहे है!

ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Dost Shayari

Dhokebaaz Dost ShayariDownload Image

जब दोस्त ही शामिल हो दुश्मनों की चाल में,
तब शेर भी फंस जाता है मकड़ी की जाल में!

बेईमानी दोस्तों की बस्ती में इस कदर बदनसीब था,
प्यास लगी थी जोर की पर समन्दर वहां से दूर था!

दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने!

जिस के लिए सारी दुनिया को भूल गया,
वो दोस्त आज मुझको ही भूल गया!

दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया,
जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari | भाई पर शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Shayari In Hindi

Dhokebaaz Shayari In HindiDownload Image

प्यार निभाने के लिए मै हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे!

मुझे तेरा इश्क बेईमानी सा लगता है, कभी इधर कभी उधर
भटकता तेरा दिल मुझे धोखेबाज़ सा लगता है!

भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महँगा हो जाता है,
इमानदारी का दाम कौन जाने यहाँ हर बेईमान राजा हो जाता है!

ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो
धोखा दिए जाते है और एक हम है मौका दिए जाते है!

हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है की मेरे प्यारा का तूने बेवफा बनके सिला दिया!

ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में

Dhokebaaz Shayari Hindi

Dhokebaaz Shayari HindiDownload Image

वो हर दफा झूठ बोलता रहा, मै सच समझता रहा,
कितने धोखे दिए उसने में रोज मरता रहा!

मैंने प्यार जीतनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया!

तुझसे अच्छे तो जख्म है मेरे उतनी ही
तकलीफ देते है जीतनी बर्दास्त कर सकूँ!

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,
गैर तो गैर है अपनो का सहारा न हुआ!

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम!

ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Ladki Shayari

Dhokebaaz Ladki ShayariDownload Image

बेईमानी की बस्ती में मै भी इस कदर बदनसीब था,
प्यासा भी रहा मै पर समुन्दर भी करीब था!

बहुत कोशिश की मैंने उसे मनाने की,
फिर एक रोज मैंने खुद को समझा लिया!

झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है,
एक धोखेबाज इश्क करने वालो की!

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!

हमने उन्हें अपनी जान बना के रखा था,
इसलिए वो हमारी जान निकाल के चले गए!

ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी

Dhokebaaz Dost Shayari In Hindi

Dhokebaaz Dost Shayari In HindiDownload Image

किसी ने धुल क्या झोकी आँखों में,
कम्बखत पहले से बेहतर दिखने लगा!

अब जब हिसाब गिनने बैठता हूँ की कितने दोस्त मिले और कितने
दुश्मन तो अक्सर दोस्ती का हिसाब शून्य मिलता है!

गलती दोस्तों की नहीं की उन्होंने मेरी आँखे खोल दी,
गलती मेरी थी जो मैंने उन पर आँखे बंद कर के भरोसा किया!

इस जहां में कोई नहीं बचा एतबार के काबिल,
दोस्त धोखा दे जाते है अब तो झूठे प्यार के खातिर!

देखि यारो की यारी और दुनिया की दुनियादारी,
सब अपना अपना देख लेते है वक्त आने पे साथ छोड़ देते है!

ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

Dhokebaaz Friend Shayari

Dhokebaaz Friend ShayariDownload Image

वो ढूंढ रहे थे मुझसे पीछा छुड़ाने का तरिका,
मैंने खफा होकर उनकी राह आसान कर दी!

बहुत रंगीन ये जमाना हर शख्स ने रंग दिखाया है,
दगाबाज़ करना हमें दोस्तों ने सिखाया है!

जो दोस्ती हकीकत लग रही थी वो सब ख़्वाब निकले,
जिन्हें मानता था सच्चा साथी वो सारे सांप निकले!

ऐ दोस्त तेरी चंद पल की झूठी दोस्ती
मुझे जिंदगी भर के लिए तबाह कर गया!

जनाब इश्क क्या होता है उस इंसान से पूछो
जिसने बिछड़ने के बाद भी सिर्फ उनसे ही प्यार किया है!

ये भी पढ़े: 81+ Bhagavad Gita Quotes In Hindi | भगवत गीता के अनमोल कोट्स

Shayari Dhokebaaz

Shayari DhokebaazDownload Image

कोई जान भी ले ले हारकर मुझको तो मंजूर है,
धोखा देने वालों को मै दूसरो मौका नहीं देता!

तुम्हारे प्यार ने ना सही पर तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है!

दीवानगी का सितम तो देखो की धोखा मिलने,
के बाद भी चाहते है हम उनको!

वो आयने में खुद को कैसे बर्दास्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजो से!

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो!

ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Dhokebaaz Ke Liye Shayari

Dhokebaaz Ke Liye ShayariDownload Image

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही,
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नहीं थी!

किसी को झूठा प्यार करके उसके अरमानो के साथ मत खेलो,
कभी कभी टूटे हुए दिलो की बद-दुआए जिंदगी को ले डूबती है!

मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया,
जिन्हों ने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया!

मै तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र मेरा तेरे दिल में आता है क्या!

तैरना तो आता था हमें मोहब्बत के समन्दर में लेकिन,
जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा!

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

Dost Dhokebaaz Shayari

Dost Dhokebaaz ShayariDownload Image

जिस दोस्त को अपना समझा दिल से,
उसने धोखा किया लोगो से मिल के!

जो मुंह पर दोस्ती का दिखावा करते है,
वो दोस्त पीठ पीछे छलावा करते है!

असली दोस्ती और मतलबी दोस्त की पहचान
बुरे वक्त और हालात में हो जाती है!

कैसे मान लूँ तेरी गलती की मुझे तूने धोखा दिया,
गलती तो थी मेरी जो हर बार तुझे मैंने मौका दिया!

तोड़ दी दोस्ती उसने न जाने उसे दुःख किस बात से था,
नजदिल था सबसे वो मेरे और वाकिफ हर जज्बात से था!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Dhokebaaz Ladki Ke Liye Shayari

Dhokebaaz Ladki Ke Liye ShayariDownload Image

चलो में धोखेबाज था,
तुम तो किसी एक पे रुक जाती!

जमाना वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज भी तो हमेशा अपने ही लोग होते है!

बर्बाद तो होना ही था मुझे,
गलत लड़की से प्यार जो किया था!

आज कल तुम मुझसे रूठे रूठे लगने लगे हो,
लगता है मुकाबला किसी और से करने लगे हो!

धोखा भी बादाम की तरह है जितना
खाओगे उतनी अक्ल आती है!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Dhokebaaz Log Shayari

Dhokebaaz Log ShayariDownload Image

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का
हर मकसद मुझसे छीन लिया!

यूँ तो हर दिल में एक कोशिश होती है,
हर कोशिश में एक ख्वाहिश होती है,
मुमकिन नहीं सभी के लिए ताज महल बनाना,
लेकिन हर दिल में एक मुमताज होती है!

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
कब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई कोई और होता है!

कसम से यार ये धोखेबाज लोग,
शक्ल से बहुत मासूम होते है!

हम दोनों ही धोखा खा गए,
मैंने तुम्हे औरो से अलग समझा और तुमने मुझे औरो जैसा!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Dhokebaaz Love Shayari

Dhokebaaz Love ShayariDownload Image

दिल हजार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नहीं हो सकता उसे जाने दीजिए!

देखे तो देखे कहा तक,
यहाँ तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है!

दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए!

हम उसे याद बहुत आयेंगे,
जब उसे भी कोई ठुकराएगा!

बड़ा गुरुर मुझको मेरे यार पर था,
बाद में पता चला मेरा एतबार एक गद्दार पर था!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

Dhokebaaz Pyar Shayari

Dhokebaaz Pyar ShayariDownload Image

आज नींद में न आने का वादा लिया है मुझ से,
तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली!

तुम धोखा करो तब भी धोखेबाज नहीं,
हम वफ़ा करे तो भी गुनहगार है,
ये खता तेरी नहीं जान मेरी,
ये तो वक्त वक्त की मार है!

दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन,
उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया!

खूबियाँ इतनी तो नहीं हम में की तुम्हे कभी याद आयेंगे,
पर इतना तो भरोसा है हमें खुद पर, आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे!

प्यार तुझे था तो प्यार मुझे भी था,
तूने शक को धोखे का नाम देकर सब कुछ तबाह कर दिया!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Dhokebaaz Dost Ke Liye Shayari

Dhokebaaz Dost Ke Liye ShayariDownload Image

सो दुश्मन कम है एक दगाबाज दोस्त के आगे,
दुश्मन सीने पर वार करेगा दगाबाज दोस्त पीठ पर!

खुदा के सिवाय किसी से आस मत रखना,
वफ़ा और दोस्ती पर कभी विश्वास मत करना!

खुद पर से लोग विश्वास खो देते है,
दोस्त भी अब तो मतलबी हो जाते है!

दुश्मन के दगा करने पर दुःख नहीं होता लेकिन,
दोस्त के दगा करने पर जिंदगी वीरान सी लगती है!

मेरी हालात बद से बदतर हो गई,
दोस्तों के दी गए घाव ही अब जीने की दवा बन गए!

ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Dhokebaaz Aurat Shayari

Download Image

आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हे माँग लूँ!

जिंदगी भर साथ निभाते हम, उनके कहने पर संसार छोड़ जाते हम,
सागर के बिच धोखा दिया उसने अगर कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम!

की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो
पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के अस पास आकर तो देखो!

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएंगे ऐसा लगता है!

हैसियत ही नहीं थी हमारी तुम्हे चाहने की,
तभी तो कोशिश नहीं की तुमने वापिस लौट आने की!

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture

अंत में:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Dhokebaaz Shayari In Hindi पसंद आई होंगी.  इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Dhokebaaz Shayari In Hindi  को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *