Love Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the new and latest collection of Love Shayari in Hindi with images.
हम सब किसी न किसे से प्यार करते है और इस प्यार का इज़हार करने के लिए कभी कभी अच्छे शब्द नहीं मिल पाते. शायरी ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात सामने वाले तक बहुत आसानी से पंहुचा सकते है.
कई सदियों से शायरी का प्रयोग किया जाता है. अपने मूड के हिसाब से शायरी का चयन कर सकते है. आज के इस डिजिटल ज़माने में आप यह शायरी अपने WhatsApp, Facebook, Instagram में शेर भी कर सकते है.
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है Love Shayari in Hindi. जिसकी मदद से आप अपने चाहने वालो से अपने दिल की बात बड़ी आसानी से बयान कर सकते है.
शा करते है आपको हमारी यह Love Shayari जरुर पसंद आएगी. यह Love Shayari in Hindi अपने चाहने वालो के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आप का दिन शुभ हो!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Love Shayari
तुम बहुत पसंद हो मुझे,
मत पूछना मालुम नहीं मुझे.
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल ख़ाक ना हो,
मजा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो!
खवाइश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Love Shayari In Hindi
मै बन जाऊ रेत सनम तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना!
आपने नजर से नजर कब मिला दी,
हमारी जिंदगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबा से हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सूना दी!
सफ़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वही तक जहाँ तक तुम हो,
वेसे तो हजारो फुल खुलते है,
गुलशन में मगर, खुशबु वही तक जहाँ तक तुम हो!
मै दिन को कहूँ रत तो इकरार करे,
बस हसरत यही है की कोई हमें यूँ ही प्यार करे!
लोग तो सूरत पर मरते है जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Sad Love Shayari
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया!
रंग इश्क का हो या लहू का हो,
दिल से कभी जाता नहीं,
एक बार जो किसी पे आ जाए ये दिल,
फिर कभी और किसी पर आता नहीं!
सफाइयां देना तो दूर की बात है,
मैंने तो अपने हक में बोलाना भी छोड़ दिया!
चहरे अजनबी हो जाए तो कोई बात नहीं,
लेकिन रवैया अजनबी हो जाए तो बड़ी तकलीफ होती है!
इन आँखों को जब तेरे दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
True Love Love Shayari
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो!
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे ख़त्म हो सकती है पर मोहब्बत नहीं!
तोड़ कर आया हूँ ज़माने से रिश्ते,
एक तुझसे मोहब्बत का रिश्ता निभाने को!
जरुर नहीं है हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्ते मोहब्बत से उंचा मुकाम रखते है!
सच्ची मोहब्बत बातो से नहीं,
अपनी प्यार की कदर करने से होती है!
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
Romantic Love Shayari
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बीत जाए ना ये पल कही इन पलों को में समेट लूँ!
सो दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते!
यूँ न लगाया करो ख़्वाब में मुझे सीने से,
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है!
इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊ मै,
की तुजे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जायेगे, महफ़िल में चिरागों की तरह!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
2 Line Love Shayari
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाए,
वो खुबसूरत एहसास हो तुम!
पढ़ तो लूँ मै आँखे तुम्हारी पर,
तुम्हारी जुबान से सुनना अच्छा लगता है!
हालाकि कोई एग्जाम नहीं देना हमें,
फिर भी रोज तुमको याद करते रहते है!
मिलो तुम तो बताए तुमको,
हम हर किसी को नहीं मिलते!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
2 Line Love Shayari In Hindi
हर चीज़ हद में अच्छी लगती है,
मगर तुम हो के बेहद अच्छे लगते हो!
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ़ में,
बड़े ही ख़ास हो तुम, मेरी जिंदगी में!
नाराज होकर भी नाराज नहीं होते,
कुछ ऐसी मोहब्बत करते है आपसे!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए!
दिल जान से करेंगे हिफाजत तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी!
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Good Morning Love Shayari
सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी ओअने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनो को गुड मोर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है!
तुम सपनों के जहा से लौट जाओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की साड़ी बाते आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ यह नए दिन,
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलो की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह मै बस साथ तेरा!
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको,
देता है ये दिल दुआ बार बार आपको!
ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023
Heart Touching Love Shayari In Hindi
किसी को देख कर धीमे से मुस्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरा कायनात होती है!
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा छह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
ना करू तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलज जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की जिंदगी साँसों से है या तेरी यादो से!
दूरियाँ से ही एहसास होता है की,
नजदीकियां कितनी ख़ास होती है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023
Hindi Shayari Love Sad
याद बनाकर जो तू मेरे साथ रहती है,
तेरे इस एहसास का सौ बार शुक्रिया!
कितना मुश्किल है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी न हो और बात भी न करे!
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी,
इश्क ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं!
मेरा दिल कभी मुझसे यूँ बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है!
मेरे सपनों का शहर यूँ ही नहीं टूटा था,
वो मेरे अपने ही थे जिन्होंने मुझे लूटा था!
ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में,
कभी होठों की हसीं में कभी, आँखों के पानी में!
अपनी साँसों में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे!
तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ,
के तुझे हजारो फूलो में भी ढूंढ सकता हूँ!
तेरे दिल में इस तरह हम समाएँगे,
तेरे सिवा सिकी को नहीं अपना बनाएगे!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए,
दिक् की क्या ओकात आपके सामने,
हम तो जन भी दे देंगे आपको पाने के लिए!
ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images
Romantic Boyfriend Love Shayari
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मै पकडू हाथ आपका और कहूँ तेरा साथ चाहिए!
तू चाँद, मै सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता!
अपने दिल से कह दो की किसी और से मोहब्बत की न सोचें,
मै अकेला ही काफी हब साड़ी उम्र तुम्हे चाहने के लिए!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और होती!
अपनी साँसों में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुजे!
ये भी पढ़े: 100+ Good Night Images In Hindi | शुभरात्रि इमेज हिंदी में
Boyfriend True Love Love Shayari
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे ख़त्म हो सकती है पर मोहब्बत नहीं!
तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझसे तो सुनो,
एक तुमको जो चुरा लूँ तो ज़माना गरीब हो जाए!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मै तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दूँ!
तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो!
नाधा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कब हम तेरे हो गए!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture
Love Attitude Shayari
खफा होने से पहले,
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना!
लड़का हूँ कोई पेन्सिल नहीं जो सभी पे लाइन मारूंगा,
मै सिर्फ दो लोगो से प्यार करता हूँ,
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है और,
दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है!
ये हसता हुआ चहेरा ही,
कुछ लोगो के जलने का कारन है!
लड़ाई से डर नहीं लगता,
अपने गुस्से से लगता है!
हम अपने मिजाज से चलते है साहब,
हमपे हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi | कपल के लिए शायरी हिंदी में
Love Dosti Shayari
आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ!
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियाँ चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता!
मिलाना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफ़रत तो कभी दिलो का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नोट फॉर सेल” है!
दिए तो आंधी में भी जला करते है,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते है,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते है!
तेर इदोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्जदार हु मै उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जिअसे दोस्त से मिला दिया!
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
True Love Shayari
तुम जिंदगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम “जान” दे देते है मगर “जाने” नहीं देते!
बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है,
उस से भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है!
मै दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है की कोई हमें यूँ ही प्यार करे!
कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिन रहना नहीं आता!
काश वो मुझे साइन से लगाकर मेरी सारी शिकायत दूर कर दे,
मै सिर्फ उनका हो जाऊ मुझे वो इतना मजबूर कर दे!
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
Best Love Shayari
है सब कुछ भी मगर कुछ भी नहीं,
तू ही तू है मेरे अंदर, मुझमे मै कुछ भी नहीं!
ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते है!
चाहकर भी जुडा ना रह सकोगे,
रूठकर भी खफा ना रह सकोगे,
हम प्यार ही कुछ ऐसे निभायेंगे,
की आप हमारे बिना एक पल भी ना रह सकेंगे!
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है!
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
New Love Shayari
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह सिर्फ तुम ही हो!
प्यार में जुदाई भी होती है, प्यार में बेवफाई भी होती है,
थाम कर देख मेरा हाथ तो पता चलेगा, प्यार में सच्चाई भी होती है!
रब से आपकी ख़ुशी माँगते है,
दुआओं में आपकी हसी माँगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उम्रभर की मोहब्बत माँगते है!
परछाई आपकी हमारे दिल मै है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाए हम आपको, प्यार आपका हमारी सांसो में है!
मेरी किसमत में और कुछ हो न हो,
बस मुझे उम्रभर तेरा साथ चाहिए!
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images & Wishes | गुड मोर्निंग इमेज
Best Love Shayari In Hindi
नशा था उसले प्यार का जिस में हम खो गए,
उन्हें भी पता नहीं चला की कब हम उनके हो गए!
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था!
तब से मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंजूर है,
यादे हो की खुशबु हो यकीन हो की गुमान हो!
अपने हसीं होठों को किसी परेड में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग है नजरो से चूम लिया करते है!
न जाहिर हुए तुमसे और न ही बयान हुए हमसे,
बस सुलझी हुए आँखों में उलझी रही मोहब्बत!
ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी हिंदी में
I Love You Shayari
दिल करता है आज एक बात बोल दूँ,
इस सुहाने मौसम में तुझे “I Love You” बोल दूँ!
तुम किसी के लिए कुछ भी हो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरुरत हो तुम I Love You!
करके दीदार तेरा I Love You तुझे कहना है,
पकडके हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है!
ना कम होगा ना ख़त्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा!I Love You!
तारे भी चमकते है बदल भि बरसते है,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलाने को तरसते है! I Love You!
ये भी पढ़े: Best 100+ Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Love Motivational Shayari
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो,
तो कोई भी रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होता!
कहती है मुझे जिंदगी की मै आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मै लोगो के पीछे, अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!
सोचने से कहाँ मिलाती है तमन्नाओ के शहर,
चलाना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
सोच ऐसी हो की मोहब्बत हो जाए,
और मोहब्बत ऐसी हो की कोई सोच भी ना पाये!
अकेले रहां बहुत अच्छा है बजे उन लोगो के साथ में रहना,
जो आपकी कद्र नहीं करते!
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Love Shayari For Girlfriend
मेरा और आपका कुछ ऐसा किस्सा है,
की मेरी जिंदगी के आप बेहद खुबसूरत हिस्सा हो!
अपनी साँसों में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख़्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
जो है पास आपके आपको संभल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नहीं मिलता!
काश एक खाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले मेरी इजाज़त के बगैर!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मै तुझ पे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा की दीवानगी की हद को पार कर दूँ!
ये भी पढ़े: Best Adhuri Mohabbat Shayari | Adhuri Mohabbat
Romantic True Love Love Shayari
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कही मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया!
हमें खुद को भी पता है की मोहब्बत करना आता ही नहीं हमें,
लेकिन जैसा भी किया वो आपसे ही किया!
बहुत चोट लगाती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया न करो,
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
चल चले ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!
ये भी पढ़े: 145+ Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Love Shayari पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Love Shayari in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!