Attractive WhatsApp DP: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है बिलकुल स्वस्थ और अच्छे होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Attractive WhatsApp DP with images.
क्या आप Attractive WhatsApp DP की तलास कर रहे है? तो आप सही जगह है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बिलकुल नए Attractive Whatsapp DP.
Attractive Whatsapp DP की मदद से आप अपने इमोशन्स, भावनाओ और अपने मूड को लोगो के साथ शेयर कर सकते है. और इस के लिए हमारे यह Attractive WhatsApp DP बेहद उपयोगी है.
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
यह डीपी से आप अपने WhatsApp को और भी सुन्दर बना सकेंगे. लोग आपके प्रोफाइल को देखकर कहेंगे वाह क्या DP है?
आशा करते है आपको हमारे यह Attractive Whatsapp DP पसंद आए होंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Attractive Whatsapp DP डाउनलोड करे और अपने Whatsapp DP को दूसरो से अलग और अच्छा बनाए. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Attractive WhatsApp DP
मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें,
वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ?
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
खामोश ही रहने दो मुझे
यकीन मानो मैं जवाब बहुत बुरा देता हूँ.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
दूर रहना मुझसे मेरे घायल होने पर भी,
सुना है शेर घायल भी बहुत खतरनाक होता है.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Natural Attractive WhatsApp DP
कुछ रिशते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है.
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
हमारी हंसी मिटाने की कोशिश में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया हैं.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूं
मैं जिद पर आ जाऊं तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूं.
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Different Attractive WhatsApp DP
सुन बेटा सुधरी तो सिर्फ हमारी आदते हैं,
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
बात भी उन्हीं की होती है
जिनमें कोई बात होती है.
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है समुंद्र के पानी जैसा,
खारे हैं, मगर खरे हैं.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Beautiful Attractive WhatsApp DP
दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है,
हम बात ख़त्म नहीं करते कहानी ख़त्म करते हैं.
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
तुमसें रोका ना जायेगा काफीला
हमनें भीड़ नहीं लोगों के दिल जीतें हैं.
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
भूल मत तू भी शेर है
कुछ और नही बस तेरे दहाड़ने की देर है.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Cute Attractive WhatsApp DP
अकेले जरूर चलता हूं में
मगर किसी के पिछे तो नही चलता.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
इश्क़ करना है तो दर्द सहना सिख
वरना औकात में रहना सिख.
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
मेरी मंजिल उसे पाना नहीं,
बस एक दुआ है रब से कि उसे कभी रुलाना नहीं.
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते.
ये भी पढ़े: Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari in Hindi | Jokes Shayari in Hindi
Attractive DP For WhatsApp
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi
मेरा वक्त कयामत की तरह है,
एक दिन आयेगा जरूर.
ये भी पढ़े: Hindi bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़.
ये भी पढ़े: Alone Shayari in Hindi 2 Lines
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
ये भी पढ़े: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते.
ये भी पढ़े: Good Morning Anmol Vachan in Hindi
Attractive WhatsApp DP For Girl
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया.
ये भी पढ़े: Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में | Best Friendship Shayari in Hindi
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जज्बा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए
ना करे तो दफा कीजिए.
ये भी पढ़े: One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में | Best One Sided Love Shayari
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
गुनाह, कुछ यु हुए हमसे अनजाने में,
फूलो का क़त्ल कर बैठे, पत्थरो को मानाने में.
ये भी पढ़े: Good Night Messages in Hindi | शुभरात्री संदेश हिंदी में | Good Night Quotes in Hindi
Attractive WhatsApp DP Images
आज नज़र ने आईने को यह बोल कर ठोकर मारी,
मुझे खुद की नहीं मेरे मेहबूब की नज़र में संवरना है.
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
टाइम आने तो दो मेरा दुनिया को हिला दूँगा,
जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा.
ये भी पढ़े: Life Shayari in Hindi | Shayari on Life in Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.
ये भी पढ़े: Two Line Shayari in Hindi | 2 Liner Shayari | Short Hindi Shayari
वो तो हमारी फ़िक़्र करने वाली मिल गयी
वरना हम भी बिगड़े शहजादे कहलाते थे.
ये भी पढ़े: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images
हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है.
ये भी पढ़े: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes
Most Attractive WhatsApp DP
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए.
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
ये भी पढ़े: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images
हम खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है.
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में | Latest Bewafa Shayari Images
उम्र छोटी है तो क्या हुआ,
जीवन का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है.
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
अंत में:
आशा है आपको हमारी यह Attractive WhatsApp DP पसंद आई होगी. हमें कमेट कर जरुर बताए. और यह Attractive WhatsApp DP अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे. और हा अपने WhatsAPP पर लगाना ना भूले.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!