201+ Self Respect Quotes In Hindi आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Self Respect Quotes In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Attitude Self Respect Quotes In Hindi with images.

क्या आप Self Respect Quotes In Hindi की खोज कर रहे है? अगर “हां” तो आपकी खोज यहाँ समाप्त हो रही है. यहाँ आज हम आपके के लिए लेकर आये है सबसे अच्छे 200+ Self Respect Quotes In Hindi. 

ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

हम आत्म सन्मान के साथ जीना पसंद करने वाले लोग है. Self Respect के बिना जीने का कोई मतलब नहीं. आत्म सन्मानी लोग अपने जीवन को बहेतरिन तरीके से जीते है.

अपने आत्म सन्मान को उजागर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है Self Respect Quotes In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने आत्म सन्मान को एक नयी उंचाई की और ले जा सकेंगे.

आशा करते है आपको हमारे यह Self Respect Quotes In Hindi पसंद आये होंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Self Respect Quotes In Hindi से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

Self Respect Quotes In Hindi

Self Respect Quotes In HindiDownload Image

पहले खुद से प्यार करो, खुद का स्वाभिमान संभाल कर रखो,
बाकी सब उसके बाद आता है!

रिश्ते भी वही अच्छे लगते है, जहाँ सम्मान होता है एक दुसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता, वहां रिश्ते नहीं होते!

जब बात स्वाभिमान की हो तो दोस्त भी
छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं!

जबरदस्ती के साथ से
अकेलापन बहुत बेहतर है!

दूसरो के भावनाओं का हमेशा सम्मान करे,
हो सकता है की यह आपके लिए कुछ भी न हो,
लेकिन उसके लिए बहुत कुछ है!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Woman Self Respect Quotes In Hindi

Woman Self Respect Quotes In HindiDownload Image

मुझे हजारो की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता,
अगर हुंकार भरोंगे तो, ललकार लाजमी है!

घर को स्वर्ग बनाती नारी, घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते पूजा जिसकी, ऐसी प्यारी मूरत नारी!

किसी को खुद का अपमान करने का मौका नहीं देते,
जहा हमारा सम्मान नहीं होता, वहा हम खड़े नहीं होते!

उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म-सम्मान कहते है!

परवाह ना करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो,
चलो उस रस्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Attitude Self Respect Quotes In Hindi

Attitude Self Respect Quotes In HindiDownload Image

खुद में रहो, खुद को पढो,
और सबसे आगे बढ़ो!

प्यार भी उन से मांगो, जिनसे बा-इज्जत हो कर मिले,
बे-इज्जत हो कर नहीं!

खुशहाल जिंदगी के दो ही रस्ते,
दूर से नमस्ते और चलो अपने रस्ते!

परख से परे है, ये शख्सियत मेरी,
मै उन्ही के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी!

उन लोगो की परवरिश भी कितनी कमाल ही होती होगी,
जो गुस्से में भी किसी से बात करने की तहजीब नहीं भूलते!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Emotional Self Respect Quotes In Hindi

Emotional Self Respect Quotes In HindiDownload Image

उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म सम्मान कहते है!

ज्यादातर लोग आसानी से मिली हुई चीजों को कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते है!

जहाँ गलती ना हो, वहां झुको मत,
और जहाँ इज्जत ना मिले, वहां रुको मत!

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारीफ़ करे,
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत ना कहे!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi

Self Respect Killer Attitude Quotes In HindiDownload Image

मै अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ,
शख्सियत खुद ब खुद लोग जानने लगेंगे!

लोगो को उतना ही बोलो, जितना सुन सको, सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए,
सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए, क्योंकि बात सिर्फ आत्म सम्मान की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वह सूना भी सकता है, पर जो सूना सकता है, वह सुन नहीं सकता!

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझो,
मै सर झुककर चलता हूँ, तो सिर्फ खुदा के डर से!

दुनिया क्या सोचती है अगर ये भी,
हम सोचेंगे तो दुनिया क्या सोचेंगे!

जो चीज़ गलत है वो गलत है, चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है
की सच बोलकर बदतमीज़ बन जाओ!

ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023

Self Motivation Self Respect Quotes In Hindi

Self Motivation Self Respect Quotes In HindiDownload Image

इस दुनिया में खुद की तुलना दूसरो से कभी मत करो,
अगर तुम कर रहे हो, तो तुम खुद की इन्सल्ट कर रहे हो!

ऐसे मानो की तुम जो भी कर रहे हो वो कमाल का कर रहे हो,
यकीन मानो कमाल ही होगा!

जहाँ दुसरे को समझाना मुश्किल हो जाए,
वहां खुद को समझा लेना बहतर होता है!

आप वो चुनो जो आपको पसंद है,
लेकिन दूसरो की पसंद का भी सम्मान करे!

बिखरा नहीं हूँ बस थक गया हूँ,
लोगो की बातो से!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Self Respect Attitude Quotes In Hindi

Self Respect Attitude Quotes In HindiDownload Image

जिन्हें इज्जत प्यारी होती है, वे घटिया लोगो को ना मुंह लगाते है,
ना घटिया लोगो के मुंह लगते है!

बेटा हमारा फंडा ही अलग है, हमें उनको कुछ नहीं समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करे,
क्यूंकि सेल्फ रिस्पेक्ट सबकी होती है,
चाहे वो आमिर हो या गरीब!

उम्र से हम तभी बड़े हो जाते है,
जब इज्जत हमें प्यार से ज्यादा प्यारी लगे!

अपनी औकात भूल जाऊ इतना मिर भी नहीं हूँ मै,
और कोई मेरी औकात बताए इतना फ़क़ीर भी नहीं हूँ मै!

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

Self Respect Love Quotes In Hindi

Self Respect Love Quotes In HindiDownload Image

उनका हमेशा सम्मान करना,
जो अपना काम छोड़कर आपको वक्त देते है!

जितना मैंने किया वो कम नहीं,
पर फिर भी मेरे होने या न होने का मुझे गम नहीं,
चलो अब हम दूर ही चले जाते है,
पास रह कर तूने जो इज्जत दी, वो बेइज्जत से कम नहीं!

एक अच्छा इंसान बने,
लेकिन इसे साबित करने के लिए अपना समय बर्बाद न करे!

आप किसी से कैसे व्यवहार करते है,
इस से आपका उसके प्रति सम्मान का पता चलता है!

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Best Quotes On Self Respect In Hindi

Best Quotes On Self Respect In HindiDownload Image

अंहकार, गुस्सा और आत्म सम्मान की वजह से,
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है!

सम्मान उन्ही रिश्तों में मिलते है,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं!

दूसरों की गलतियाँ बहुत जल्दी दिख जाती है,
जब बात अपनों की आती है तो, अंधे हो जाते है लोग!

परख से परे है ये शख्शियत मेरी,
मै उन्ही के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी!

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Wife Self Respect Quotes In Hindi

Wife Self Respect Quotes In HindiDownload Image

किसी चीज़ के लिए अपना रूतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म सम्मान ही सब कुछ होता है!

दिल पर जब गहरी ठेस पहुंचती है, तब या तो इन्सान चुप हो जाता है,
या फिर रो कर अपने दर्द को कम करने को कोशिश करता है!

कुछ लोग कहते है, औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है, की औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता!

खुद को पसंद करना,
खुद की पहली पसंद होनी चाहिए!

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Best Self Respect Quotes In Hindi

Best Self Respect Quotes In HindiDownload Image

अपमान करना किसी के स्वभाव में हो सकता है,
पर सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए!

सम्मान और अपमान हम कह के हासिल नहीं कर सकते,
हमारे कृत्य और हमारी चाल चलन ही निर्भर करता है,
की समाज से पान खाने को मिलेगा या लात!

सकारात्मक सोच रखने वाले इंसान को
सभी लोग बेजिझक सम्मान देते है!

असफल इंसान को कोई भी
सम्मान देना पसंद नहीं करता!

यदि सम्मान खोकर कमी बढती हो,
तो उससे निर्धनता श्रेयस्कर है!

ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Quotes On Self Respect And Love In Hindi

Quotes On Self Respect And Love In Hindi
Download Image

जिस दिन तुम खद के लिए जीना शुरू कर दोगे,
उस दिन हर परीक्षा में पास हो जाओगे!

वो बेटे ही होते है जिनके कसूर माफ़ हो जाते है,
लेकिन बेटियों को अपनी सारी जंगे खुद लड़नी पड़ती है!

पहले खुद से प्यार करो खुद का स्वाभिमान संभाल कर रखो,
बाकी सब उसके बाद आता है!

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिदा हो जाएगा!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Self Respect In Hindi Quotes

Self Respect In Hindi QuotesDownload Image

खुद को बेहतर बनाओ,
लोग अपने आप समज जायेंगे कीमत आपकी!

जहाँ आपको मान सम्मान ना मिले वहां,
से हट जाना चाहिए, चाहे वह किसी का दिल हो या घर!

ना झुकना, न अपने किरदार को झुकने देना,
अगर लेनी पड़े सांसे स्वाभिमान को बेच कर तो मत देना!

खटकता तो उनको हूँ साहब, जहाँ मै झुकता नहीं,
बाकी जिनको अच्छा लगता हूँ, वो कही झुकने भी नहीं देते!

अपने आत्म सम्मान को बनाए रखे,
लेकिन कभी भी दुसरे के आत्म सम्मान को गिरा कर नहीं!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

Self Respect In Love Quotes In Hindi

Self Respect In Love Quotes In HindiDownload Image

रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो हो,
लेकिन इज्जत की हो वरना ना हो!

अभिमान और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फर्क है की,
स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ माँगता नहीं है,
और अभिमान व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है!

खुद का इतना सम्मान करो की उस चीज़ से दूर जा सको,
जो अब आपके उपयुक्त नहीं है, जो आपको आगे नहीं ले जाती,
या न ही आपको खुश करती है!

किसी का अपमान करना, वह आपका स्वभाव बताता है,
की आप कैसे है, पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते है, की आप कैसे है!

मान-सन्मान तभी तक है,
जब तक किसी के सामने मदद के लिए हाथ न फैलाया जाए!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

2 Line Self Respect Quotes In Hindi

2 Line Self Respect Quotes In HindiDownload Image

अपने आत्मसन्मान के साथ समझौता करके,
किसी भी रिश्ते को नहीं निभाना चाहिए!

यदि आत्म-सम्मान को जाना होता,
तो अहम् से जुगलबंदी नहीं बैठती!

ना…! यूँही नहीं जागता आत्मसन्मान,
सो बार मरता देख खुद पर दया आती है!

किसी चीज़ के लिए अपना रूतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म सन्मान ही सब कुछ होता है!

प्यार, दोस्ती सब रखो, पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहां से खुद को दूर रखो!

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

FAQ:

सेल्फ रिस्पेक्ट कैसे करें?

Self Respect करना एक दृढ़ और स्वस्थ आत्म-समर्पण की भावना है जो आपके जीवन को सकारात्मकता और सुख से भर देती है। यह आपके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए:

  • स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
  • स्वयं को सीखें और विकसित करें।
  • समय प्रबंधन करें।
  • स्वयं की मान्यता दें।
  • स्वतंत्रता और स्वाधीनता का आनंद लें।
  • सही संबंध बनाएं।
  • अपने लक्ष्यों का पालन करें।
  • खुद से सहयोग करें।

आत्म सम्मान का महत्व क्या है?

आत्म-सम्मान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य, समृद्धि, और सुख में मदद करता है, संबंधों में सफलता दिलाता है, और स्वतंत्रता और समाज में सहायक होता है।

आत्म सम्मान का मतलब क्या होता है?

आत्म-सम्मान का मतलब होता है कि आप खुद को महत्वपूर्ण और समर्पित मानते हैं, और आपके विचारों, मूल्यों, और अदृश्य गुणों का सम्मान करते हैं। यह एक गहरी स्वागत और समर्पण की भावना है जो आपके स्वभाव में होती है और आपके जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करती है। आत्म-सम्मान का होना आपके स्वास्थ्य, समृद्धि, समाजिक जीवन, और सार्वजनिक व्यक्तिगत संवादों पर भी गहरा प्रभाव डालता है।

खुद का सम्मान करना कितना जरूरी है?

खुद का सम्मान करना जरूरी है क्योंकि यह स्वास्थ्य, संबंध, समाज, पेशेवर विकास, और स्वतंत्रता को प्राथमिकता देता है, सफलता की दिशा में मदद करता है, और सुखमय जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Self Respect Quotes In Hindi पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Self Respect Quotes In Hindi को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *