New Motivation Shayari

Motivation Shayari In Hindi | 700+ बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Show Some Love

Motivation Shayari: Looking for Motivational Shayari In Hindi? If yes then you are right place. Here we are sharing with you the latest and largest collection of Motivation Shayari in Hindi with images.

दोस्तों, हर दिन मोटिवेट रहना जरुरी है. मोटिवेशन से ऊर्जा मिलती है और नए काम करने की प्रेरणा मिलती है. जब भी हम कोई नया कम शुरू करते है तो बड़े उत्साह के साथ शुरू करते है लेकिन जब जब समय बितता है हम उदास होने लगते है.

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

ऐसे समय में हमें Motivation Shayari In Hindi की जरुरत होती है जिसकी मदद से हम अपने आप को मोटिवेट रख सके. Motivation Shayari in Hindi आपको हमेशा मोटिवेट रहने की प्रेरणा देगी और यकीन माने आप पाने लक्ष्य को जरुर पा लेंगे!

आशा करते है की आपको हमारी यह Motivation Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों के साथ और फेमेली के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

ये भी पढ़े: Matlabi Log Shayari In Hindi | 200+ मतलबी लोग शायरी और स्टेटस

Motivation Shayari

Motivation Shayari
Download Image

जिस इन्सान की सोच बड़ी होती है,
उसी के सफ़र में परेशानियाँ खडी होती है!

जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!

मंजिल भी जिद्दी है रस्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी है!

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नहीं!

विजेता वो नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए,
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते!

कोशिश जारी रख जरुर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बंधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Motivational Shayari

Motivational Shayari
Download Image

यूँ जमीं पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है!

किसी का नौकर बनाने से अच्छा है की किसी के मालिक बनो,
दूसरो का रास्ता मत चुनो, अपना रास्ता खुद चुनो!

तू गिरकर उठते रहना, कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रस्ते रोक पाएगे,
अगर कोशिशों में जान है, तो किस्मत भी पलट जाएगी!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है!

देर से सही पर कुछ कर के दिखाओ,
वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है!

घडी को मत देखो बल्कि वो करो जो 
घडी कहती है लगातार चलते रहो!

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi
Download Image

पहचान से मिला काम बहुत समय के लिए नहीं रहता,
लेकिन काम से मिली पहचान जिंदगी भर के लिए रहता है!

जो अपने काम से प्यार करता है,
इस दुनिया में उसी का कारोबार चलता है!

रास्ता चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, गेम बड़ा ही खेलूंगा,
खुद को साबित करने के लिए में अब बिज़नेस ही करूंगा!

सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस बनाया है!

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से,
आप नदी नहीं पार कर सकते!

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं है,
आपको महान बनाने के लिए शुरुआत करनी होगी!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Success Motivational Shayari

Success Motivational Shayari
Download Image

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है, जब आप कामयाब होने लगते है!

सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होती, हौसलों से उड़ान होती है!

मूर्खो से तारीफ़ सुनने से
बुध्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है!

मुश्किलें जरुर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ में!

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जितने का मजा ही कुछ और है!

नाकामयाब लोग दुनिया से दर के अपने फैसले बदल देते है,
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है!

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Life Motivational Shayari

Life Motivational Shayari
Download Image

किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो!

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, 
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!

चाह रखने वाले मज़िलो को ताकते नहीं, बढ़कर थाम लिया करते है,
जिनके हाथो में हो वक्त की कलम, अपनी किस्मत खुद लिखा करते है!

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!

कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रखजो हो ख़ास,
हर कोशिश में करे दुरिया तू आर पार!

सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है,
सपने के लिए मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत!

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
Download Image

हमें अपने सपनों को लेकर जीना चाहिए,
क्योंकि सपने हमें एक उज्जवल भविष्य की और ले जाता है!

अपनी नज़र हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!

दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है,
अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है,
कभी किसी और से उम्मीद रखान नहीं,
क्योंकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है!

छोड़ कर अब सहारे को भरोसा खुद पर लिया मैंने,
दम तोड़ चुकी थी जी मुझमे कही,
उस उम्मीद का फिर से जिंदा कर लिया मैंने!

कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक उसे किया नहीं जाता!

ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त फिर मरे दिन भी बदल जाएंगे,
जो चार लोग मेरे पिछ्छे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले जायेंगे!

ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Love Motivational Shayari

Love Motivational Shayari
Download Image

सोच ऐसी हो की मोहब्बत हो जाए और,
महोब्बत ऐसी हो की कोई सोच भी ना पाये!

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते!

बाँध ले हाथ से सीने पे सजा लें तुमको,
जी करता है की तावीज बना ले तुम को!

एक तू और एक तेरा प्यार,
मेरी लिए इतना ही काफी है मेरे यार!

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते है,
रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम!

उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े 
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 Lines
Download Image

हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है,
इसीलिए धैर्य का साथ कभी न छोड़े!

मंजिल मेरे कदमो से अभी दूर बहुत है,
मगर तस्सली ये है की कदम मेरे साथ है!

इस दुनिया में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती है!

शांत बने रहो,
जब तक तुम्हारा सही वक्त नहीं आ जाता!

लोगो ने साथ नहीं दिया तो दुखी मत हो,
जब ख़्वाब तेरे है तो मेहनत भी तुझे ही करनी होगी, लोगो को नहीं!

फर्क बहुत है तेरी और मेरी ताली में,
तूने उस्तादों से सिखा है मैंने हालातों से!

लोगो को खो रहा हूँ,
लगता है समझदार हो रहा हूँ!

अगले मैडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है,
क्योंकि ख़ामोशी से हमारी मेहनत जारी है!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

Student Success Motivational Shayari

Student Success Motivational Shayari
Download Image

मंजिल तो मिल ही जायेगी भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!

काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे की निशान बन जाए,
अरे जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
अगर दम है तो जियो ऐसे की मिसाल बन जाए!

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानियों के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा!

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड़, फिर भाग…
क्योंकि जित संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!

ना थके अभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसीलिए अभी भी सफ़र जारी है!

इस ज़माने में सहारा ढूँढने से अच्छा है,
की तुम खुद को मजबूत बना लो!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

Best Motivational Shayari

Best Motivational Shayari
Download Image

हार हो जाती है तब मान लिया जाता है,
जित तब होती है जा ठान लिया जाता है!

कौन कहता है की मौत आई तो मर जाउंगा,
मै तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा!

बुरे वक्त की कमी देखने से अच्छा है,
वो तुम्हे हिम्मत दे रहा है ये खूबी देखना!

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी करके दिखाना है!

हिम्मत का मतलब डर का ना होना नहीं है,
हिम्मत का मतलब तो डर पर काबू पाना है!

किताबों की दोस्ती बहुत ही कमाल की होती है,
वो हमेशा बाते तो नहीं करती, लेकिन वो हमें बहुत कुछ सिखाती है!

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

Motivation Shayari In Hindi

Motivation Shayari In Hindi
Download Image

मत डर अंधेरो से ओ रात के मुसाफिर,
रख हौसला की फिर एक नई सुबह होगी!

ज़रा सोचिये के हजारो गलतियाँ के बाद भी
आप अपने आप से प्यार करते है,
तो फिर किसी दुसरे की गलती पर उनसे नफ़रत क्यों करने लगते है!

एक लक्ष्य ऐसा निर्धारित करो,
जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे!

अपने लक्ष्य को उंचा रखो, और तब रक् मत रुको,
जब तक आप उसे हासिल नहीं कर लेते!

अगर लगने लगे की लक्ष्य हासिल नहीं हो पायेगा,
तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने प्रयासों को बदले!

कुछ क्षण एकांत में रहना सीखो,
आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों का आभास होगा!

ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में

Attitude Motivational Shayari

Attitude Motivational Shayari
Download Image

खुद पर भरोसा करने का हुनर सिख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!

लोग जब पूछते है की आप क्या काम करते हो?
तो असल में वह हिसाब लगते है, की आपको कितनी इज्ज़त देनी है!

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफ़र,
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते!

अंधेरो में भटकने वाला तारा हूँ, सप्तरुशियों का प्यारा हूँ,
अंधेरो से लड़कर एक रोज चमकने वाला सितारा हूँ!

सिक्का दोनों का होता हो, Heads का भी और Tale का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर ऊपर आता है!

किताबों के बिना जो सिखा जाए है,
उसे जिंदगी का तजुर्बा कहते है!

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

Motivational Shayari For Students

Motivational Shayari For Students
Download Image

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में सब कुछ भी सिख सकता है!

जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!

लोगो की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है!

जिंदगी में इंतजार नहीं कोशिश कीजिए जनाब,
क्योंकि इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वालो छोड़ देते है!

जिंदगी में सफलता पाने के लिए थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढियां चढते समय ऊपर जाने के लिए निचे की सीढी से पैर हटाना पड़ता है!

अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते है!

ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

Student Motivational Shayari In Hindi

Student Motivational Shayari In Hindi
Download Image

असली विजेता तो वो है जो हौसलों से उड़ान भरे,
कदम थक कर भी जित की तरफ भागे!

आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जायेगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरुर रंग लाएगी!

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमी बंज़र हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरो से मेरे साथी,
इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा!

सफलता उन्ही को मिलती है जो वक्त के हालात पर रोते नहीं,
मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो कभी घबराते नहीं,
क्योंकि समंदर अभी कितना दूर है ये नदी कभी पूछती नहीं!

जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिताजी की फ़िक्र को फक्र में जो बदलना है!

कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ,
अब जो वो मिले उसकी दुनिया ठहर जानी चाहिए!

ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Motivational Quotes In Hindi Shayari

Motivational Quotes In Hindi Shayari
Download Image

जूते फटे पहन आकाश पे चढ़े है,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े है!

काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए,
यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए!

ये जिंदगी हसी है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है, रब पर रखो भरोसा वक्त पर ऐतबार करो!

लोग जलते रहे मेरी मुश्कान पर, मैंने दर्द की अपने नुमाइश न की,
जब जहाँ जो मिला, अपना लिया, जो न मिला उसकी खवाइश न की!

याद रखना सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही करोगे,
न ही हालत तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग!

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पि लीजिए साहब, जिंदगी भर थकने नहीं देगी!

ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Motivational Shayari In Hindi For Students

Motivational Shayari In Hindi For Students
Download Image

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है!

इश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाए वो संकल्प नही होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त, क्योंकि जित का कोई विकल्प नहीं होता!

खुद को इतन कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो!

दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी,
आपकी राय से नहीं!

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समुंदर में भी पत्थर के पुल बना लेते है!

चल जिंदगी नै शुरुआत करते है,
जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते है!

ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023

Sad Motivational Shayari

Sad Motivational Shayari
Download Image

बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो जिंदगी में आम है!

जरा सी ग़लतफ़हमी पर न छोड़ किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में!

मेरी खामोशोयों में भी फ़साना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आँख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब जब जग किसी पर हँसा है,
तब तब उसी ने इतिहास रचा है!

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी!

जो लोग छोटी छोटी बातों पर रो देते है,
वो किसी के बारे में दिमाग से नहीं सिर्फ दिल से सोचते है!

ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images

Zindagi Motivational Shayari

Zindagi Motivational Shayari
Download Image

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, कलम को शमशेर बना सकते हो तुम,
कायर है जो तक़दीर पे रोते है, जैसी चाहो वैसी तक़दीर बना सकते हो तुम!

तुम कल की ज्यादा सोचोगे तो,
ध्यान आज से भी हट जाएगा!

आते है दिन हर किसी के बहेतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तूफान नही रहते!

बड़े महंगे किरदार है साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है!

अगर मजबूत दौर आया है, चिंता मत करो,
तुम्हे मजबूत बना कर जाएगा!

ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स

Best Motivational Shayari In Hindi

Best Motivational Shayari In Hindi
Download Image

मेरे जैसा मुश्किल है, तुम औरो सा बनो,
मै अपनी किस्मत से लड़कर सिकंदर बना हूँ!

हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टानें तुफानो का भी रुख मोड़ देती है,
अपने पंखो पर भरोसा रख, हवाओ के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती है!

जब तक जीना तब तक सिखाना,
अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है!

किसी को हारने का शौक नहीं,
बस आगे बढ़ने का जूनून है!

मुसीबतों की जंजीरे जीतनी भारी होगी कदमो पर,
इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी!

हिम्मतों को यूँ बात बात पे तोड़ा नहीं करते,
मोड़ आने पर चलते चलते यूँ पैर मोड़ा नहीं करते!

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture

2 Line Motivational Shayari In Hindi

2 Line Motivational Shayari In Hindi
Download Image

किस्मत मौका देती है,
लेकिन महेनत सबको चौका देती है!

रास्ता कट भी जाता मंजिल की चाह में,
फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में!

रोता नहीं में, मुझे और भी काम है,
हार गया तो क्या, मेरा आने वाली जित पर ध्यान है!

सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है!

कभी कभी अकेले शांति में बैठना,
कई समस्याओं का समाधान होता है!

पता नहीं कितने दिन जिंदगी के है हमारे,
सबके मन को जित लो बस यही जीवन का अनमोल गहना है!

ये भी पढ़े: 100+ Good Night Images In Hindi | शुभरात्रि इमेज हिंदी में

Motivation Shayari In Hindi 2 Line

Motivation Shayari In Hindi 2 Line
Download Image

उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,
बस धडकनों में नशा जिंदगी जीने का होना चाहिए!

शिकस्त दी है मौत को,
तब जाकर, जिंदगी की किसमत सवारी है!

सपने सच होंगे,
पर इसके लिए पहले आपको सपने देखने होंगे!

कद बढ़ा नहीं करते,एड़िया उठाने से,
उंचाइयां तो मिलती है, सर झुकाने से!

सलामती का रास्ता तो था ही नहीं,
मुझे तो किसी की दुआओं ने आज फिर बचाया!

इम्तिहान हर इंसान के होते है,
वो हार जाते है जो परेशान होते है!

ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile

Motivational Love Shayari

Motivational Love Shayari
Download Image

जिस दिन आपने ये सिख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है!

बातें कम, ध्यान ज्यादा लगाइए,
आंसू थामिए और काबिल हो जाइए!

सोचने से कहाँ मिलती है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!

पतझड़ हुए बिना पेड़ो पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते!

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो,
सूरज की तरह जलना सीखो!

दुनिया का सहारा कभी टिका नहीं करता और भगवान 
का सहारा कभी बिखरा नहीं करता!

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi | कपल के लिए शायरी हिंदी में

Motivational Sad Shayari

Motivational Sad Shayari
Download Image

जिंदगी में उस लेवल तक पहुचो,
जहाँ लोग तुम्हारी कद्र करे, और तुम्हे खोने से डरे!

अगर आप बहुत मुसीबतों से गुजर रहे है तो एक बात हमेशा याद रखन,
सितारे कभी भी अँधेरे के बिना नहीं चमकते है!

तुम चलने का हौसला तो कर दिशाएं बहुत है,
कांटो की फ़िक्र मत करो, तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है!

घायल तो यहाँ हर परिंदा है,
मगर जो फिर उड़ सका वहीँ जिन्दा है!

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़ियों के खाना जरुर देती है मगर घोसलों में नहीं!

ज़माने से क्यूँ और कैसे घबराना,
जिन्हें पता ही ना हो सही गलत का फ़साना!

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Motivational Shayari In Hindi 2 Line

Motivational Shayari In Hindi 2 Line
Download Image

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होंगी!

इन्ही गम की घटाओ से ख़ुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी होगी!

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोज लो वरना,
जिंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी!

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है!

जिनके होठों पे हंसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे!

नसीब में आपको जितना संघर्ष लिखा होता है,
तो उसे आपको झेलना ही पड़ता है!

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Shayari Motivation Hindi

Shayari Motivation Hindi
Download Image

जिस दिन आपने ये सिख लिया की सिखाते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जित सकते है!

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत जरुरी है!

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बाकी सब कुछ खुद-ब-खुद हो जाएगा!

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!

अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहे हो!

पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले,
जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है!

ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi

2 Line Motivational Shayari

2 Line Motivational Shayari
Download Image

अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा!

अकेले चलने का सहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समुंदर भी आएगा!

हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालुम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!

सोचने से कहाँ मिलती है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!

खुली आँखों से सपना देखो ताकि उन्हें पूरा 
करने के लिए आपकी आँख सुबह खुल सके!

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images & Wishes | गुड मोर्निंग इमेज

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Motivation Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Motivation Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *