Zindagi Sad Shayari Latest Collection

211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Zindagi Sad Shayari: Looking for Best and latest collection of Zindagi Sad Shayari? then you are in the right place. We have the latest and largest collection of Zindagi Sad Shayari in Hindi.

जीवन विभिन्न भावनाओं से भरी यात्रा है, और कभी-कभी हम शायरी के माध्यम से अपने दुखों और संघर्षों को व्यक्त करने में सांत्वना पाते हैं। सैड शायरी, काव्यात्मक अभिव्यक्ति का एक रूप है, जो हमें अपनी भावनाओं की गहराई में जाने और अपने दर्द को दूसरों के साथ साझा करने में आराम देता है.

जिंदगी हमें वो नहीं देती जो हमें चाहिए बलके वो देती है जो हमारे लिए बहेतर हो. काफी बार महेनत पूरी करने के बावजूद हमें अपना मनपसंद फल नहीं मिलता तब हम उदास हो जाते है और अपने आप को कोसने लगते है.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

लेकिन दोस्तों, याद रखना की जो आपको नहीं मिला वो आपके लिए था ही नहीं, और हो सकता है की भगवान ने आपके लिए कुछ और ही सोच रखा हो. जो आपकी सोच से कही ज्यादा अच्छा हो.

इसी कारण हम आपके लिए लेकर आए है Zindagi Sad Shayari. जो आपकी फीलिंग को दुनिया के सामने रखने में मदद करेगी. यहाँ आपको अलग अलग प्रकार की ढेर सारी Zindagi Sad Shayari मिलेगी. जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेर कर सकते है.

आशा करते है आपको हमारी यह Zindagi Sad Shayari पसंद आएगी. अपने दोस्तों और फेमिली के साथ शेर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ संपर्क करे. Hinishayarisites.com जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad ShayariDownload Image

लोग कहते है किसी एक के चले जाने से जिंदगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखो के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती.

अब तन्हाइयों के टूटते नहीं सिलसिले,
अपना नहीं कोई गैर हज़ार आ मिले,
उसी की चाहत थी मुझे जिंदगी में,
नफरतो से मिले में चाहतो के सिले.

बड़ी चालाक होती है ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है.

जिंदगी यह तेरा कैसा दस्तूर है
जिसे जान से ज्यादा चाहा,
वही क्यों होता हमसे दूर है.

शब्दों को संभालना चाहिए,
शब्दों में बड़ी जान होती है,
इसी से ही तो इंसान से इंसान कि पहचान होती है.

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

Dard Zindagi Sad Shayari

Dard Zindagi Sad ShayariDownload Image

मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता,
हर वो इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था.

मोहब्बत की जब तू मेरी किताब पढेगा,
नाम तेरा जब उस मे शामिल मिलेगा,
जो बातो पर मेरी तू हसा करता था,
वो सारी बाते तेरी थी,
ये तू अब जान पाएगा.

आंसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
यह जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है.

कब मिली थी कहां बिछड़ी थी हमें याद नहीं,
जिंदगी तुझको तो बस ख्वाब में देखा हमने.

 जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो,
जीने नहीं देते और कुछ ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते.

ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations

Zindagi Sad Shayari 2 Line

Zindagi Sad Shayari 2 LineDownload Image

लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी जिंदगी में गम भी छुपाते बहुत है.

खामोशी को इख्तियार कर लेना,
अपने दिल को थोड़ा बेकरार कर लेना,
जिंदगी का असली दर्द लेना हो तो,
बस किसी से बेपनाह प्यार कर लेना!

रुला कर जाने वाले तो चले ही जाते हैं पर आंसू पोछता कौन है,
तोड़ने वाले तो दिल तोड़ कर चले ही जाते हैं पर जोड़ता कौन है.

लौट जाती है दुनिया गम  हमारा देखकर
जैसे लौट जाती है लहरें किनारा देखकर
तुम कंधा ना देना मेरे जनाजे को
कहीं फिर से जिंदा ना हो जाऊं तेरा सहारा देखकर!

जिंदगी जख्मों भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के समान है फिलहाल जिंदगी से जितना सीख लो!

ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!

Zindagi Sad Shayari 2 Line Hindi

Zindagi Sad Shayari 2 Line HindiDownload Image

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुद ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.

किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता.
यह दिल के दर्द है जनाब यह दिखाई नहीं देता.

आसमां में धुआ और जमीन बंजर है,
नहीं देखा मैंने कभी जो एक मंजर है,
वह आये ही किसी गलत इरादे से पास मेरे.
उनके एक हाथ में फूल और दूसरे में खंजर है.

कदर करना सीख लो अपनों की
क्योंकि ना जिंदगी वापस आती है और ना ही लोग.

तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है
मैं चाहे लाख मुस्कुराओ इन आंखों में नमी रहती है.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

Sad Shayari Zindagi

Sad Shayari ZindagiDownload Image

इंसान की खामोशी ही काफी है,
यह बताने के लिए कि वह अंदर से टूट चुका है.

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो जीने नहीं देते,
और कुछ क़र्ज़ ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते.

हर कोई दर्द देने में लगा है,
कोई नहीं किसी का सगा है,
खुशियां कम गम ज्यादा दिए हर,
किसी को जिंदगी ने ठगा है.

समझ नहीं आ रहा दर्द में जिंदगी है या जिंदगी में दर्द.

कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस वह शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें.

जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुए तो जिंदगी मजे ले रही है.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Zindagi Sad Shayari In Hindi

Zindagi Sad Shayari In HindiDownload Image

टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए,
किसी को चुभ न जाए इसीलिए सबसे दूर हो गए.

जो गुजारी ना जा सकी हम से हमने वह जिंदगी गुजारी है.

रोज एक नई तकलीफ रोज एक नया गम,
न जाने कब ऐलान होगा कि मर गए हैं हम.

बहुत भीड़ थी लोगों की यार तेरे दिलों में,
अपने लिए जगह ना मिली तो चले आए.

सबसे ज्यादा दर्द कब होता है,
जब हम किसी को बता नहीं पाते.

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

Sad Zindagi Shayari In Hindi

Sad Zindagi Shayari In HindiDownload Image

साँसों की तो बस किस्ते चुका रहे है,
जीने के लिए तो कोई खास वजह भी नहीं अब.

जिंदगी में हिस्सा बनाने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया.

मेरी जिंदगी का मकसद पूछते है लोग,
सुनो बेवजह जीते है हम जैसे लोग.

हर ख्वाब और हर ख्वाइश पूरी नहीं होती,
हर किसी के जिंदगी में आप जरुरी नहीं होते.

देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
चहरे तमाम लगने लगे है अजीब से.

तू कितनी भी खुबसूरत क्यूँ न हो ऐ जिंदगी,
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगाती.

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Shayari Zindagi Sad

Shayari Zindagi SadDownload Image

इस जिंदगी में कहा मिलते है समजने वाले,
अक्सर लोग हमें समज कर चले जाते है.

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े है,
जहा यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे है,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है.

इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घटे में दिल.

अजीब दौर है साहब,
अच्छो को बुरा मान लिया जाता है,
और बुरो को बहोत बड़ा मान लिया जाता है.

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है.

जिंदगी अपने हिसाब से जिनी चाहिए,
ओरो के कहने पर तो सर्कस में शेर भी नाचते है.

जिंदगी किसी के लिए नहीं बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती है.

जिम्मेदारिया जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता है.

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

Zindagi Ki Sad Shayari

Zindagi Ki Sad ShayariDownload Image

जिंदगी में कुछ ख़त्म होना जरुरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए.

उम्मीद मत छोड़ना ऐ जिंदगी,
कल का दिन आज से बहेतर होगा.

अक्सर हम गलत वक्त में ही,
सही सफ़र पर निकलते है.

कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है,
जिंदगी का यही फसाना है.

जिंदगी ने हमें सिखाया है,
जो पीछे छुट गया वह अपना था ही नहीं,
इसलिए आगे बढ़ाते रहो और मुस्कुराते रहो.

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूँ ही जिंदगी का हर पल बेकार है.

मुकाम मोहब्बत तूने समझा ही नहीं,
वरना जहा तक तेरा साथ वहा तक मेरी जिंदगी थी.

दिल में आरजू के दिए जलाते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेंगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम माँ की तरह पिघलते रहेंगे.

नायब नगीने की तरह होती है जिंदगी,
जब तक दाग न लगे तब तक ही चमकदार होती है,
दाग लगाने के बाद तो सिर्फ कमिया नज़र सी आती है.

जिंदगी यह तेरा कैसा दस्तूर है,
जिसे जान से ज्यादा चाहा,
वाही क्यों होता हमसे दूर है.

जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
हमने कसी की हसरत में गुजार दी.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Sad Shayari Zindagi Par

Sad Shayari Zindagi ParDownload Image

तुम दूर, बहोत दूर हो मुजसे, ये तो जानता हूँ मै,
पर तुमसे करीब मेरे कोई नहीं है, बस ये बात तुम याद रखना.

जिंदगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करू?
तेरी हर एक सुबह मुझे अपनो से दुरी का एहसास देती है.

साफ़ दिल के इंसानों के साथ ना जाने क्यों लोग
खेलने की हद तक खेलते है.

किसी की कितनी भी केयर कर लो,
एक दिन वो बोल ही देगा की तुम मुझे
कभी नहीं समझ सकते.

बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत ही देर तक परखा,
की तनहा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बहेतर है.

तेरी यादो से घिरी है मेरी तन्हाईयाँ,
मेरे साथ होती है तेरी परछाइयाँ,
नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिना,
पल पल याद आती है तेरी नादानियाँ.

जो कुछ भी था, सब खो चुका हु मै,
करके सबका भला, अब बुरा बन चुका हु मै.

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ.

कमजोर नहीं कभी ताकत बन जाते है ये आंसूं,
दर्द मै भी हमें मजबूत बना जाते है ये आसू,
आज हमने उसके प्यार मै ज़रा रो लिया तो क्या हुआ,
दुनिया में इश्क करने वाले हर एक को रुलाता है ये आसूं.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Zindagi Par Sad Shayari

Zindagi Par Sad ShayariDownload Image

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते,
वही लोग आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते है.

अपनी जिंदगी से हमने कभी उधार न लिया,
कफ़न भी लेंगे तो हम अपनी जिंदगी दे कर.

आँखों में आंसुओ को देखा है मैंने,
हंसते हुए होठो को देखा है मैंने,
किसी गैर में अपने प्रति अपनापन और,
अपनो में जलन और भेदभाव को देखा है मैंने.

समन्दर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में जिंदगी कही तो होनी चाहिए.

वो मुजसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मै ज़िंदा तो रहा मगर जिंदों में न रहा.

अजीब तरह से गुजर गई मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, और मिला कुछ.

कभी मिले फुर्सत तो हमें इतना जरुर बताना,
वो कौनसी मोहबात थी जो हम आपको दे ना सके.

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Zindagi Sad Shayari पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Zindagi Sad Shayari अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *