Sad Status: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Sad Status in Hindi with Images.
स्टेटस क्या है?
WhatsApp Status अपनी अभिव्यक्ति को दर्शाने का एक डिजिटल माध्यम है. आज के समय में हम सब मेसेंजिग एप और सोशियल मीडिया का यूज़ करते है. उन सभी में हमें स्टेटस अपलोड करने का विकल्प मिलता है.
यह स्टेटस युसर्स को अपने संपर्कों के साथ अपडेट, फोटो, वीडियो या टेक्स्ट-आधारित सामग्री साझा करने की अनुमति देता है। स्टेटस यूज़र्स को खुद को अभिव्यक्त करने, अपने दैनिक जीवन से क्षणों को साझा करने या अपने वर्तमान विचारों या भावनाओं को व्यक्त करने का आसान माध्यम है.
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
हम अपने मूड के अनुसार यह स्टेटस का प्रयोग कर सकते है. जैसे की आप बहोत खुश है तो ख़ुशी का स्टेटस लगा सकते है और उदास है या फिर किसी का इंतजार कर रहे है तो इस प्रकार का स्टेटस भी लगा सकते है.
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Sad Status. जिसकी मदद से आप अपनी उदासी को शब्दों के माध्यम से दुनिया को बता सकेंगे. और जिसके कारण आप उदास है वो भी बिना कुछ बोले समज जाएगा.
आशा करते है आपको हमारे यह Sad Status in Hindi पसंद आएगा. अपने दोस्तों के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Hindishayarisites.com से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
Sad Status
मैंने अपनी परछाई से पूछा क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हँसकर जवाब दिया, और कौन है तेरे साथ!
खामोश है तो बस एक तेरी ख़ुशी जे लिए,
ये मत समझना की मेरे दिल को दर्द नहीं होता!
वक्त नहीं बदलता है अपनो के साथ,
बस अपने बदल जाते है वक्त के साथ!
जिनसे मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते है!
हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्का,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Sad Status In Hindi
जो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है!
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते है,
क्योंकि उनकी बात सुनाने वाला कोई नहीं होता!
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुए कस्ती और ठहरा हुआ पानी है!
हमेशा किस्मत ही खराब नहीं होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Alone Sad Status
सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते है,
इस दुनिया मै हँसाने वाले अक्सर ज्यादा रोया करते है!
न साथ है किसी का न सहारा है कोई,
न हम है किसी के न हमारा है कोई!
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते,
किसी और को अपना क्या मानेगे!
झूठे वादे और झूठे लोगो से,
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है!
अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Sad Life Status
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुए ना खवाब मुकम्मल हुए!
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है की,
अब तक जुड़ने का मन नहीं करता!
कुछ गलतफहमी का जवाब बस यही है,
आप अपने जगह सही हो, मै अपनी जगह सही हूँ!
ज़रा सा खुश क्या होते है?
किसमत को बुरा लग जाता है!
आदत हो गई है वक्त काटने की अब तो,
हिम्मत भी नहीं होती किसी से अपना दर्द बाटने की!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
Sad Love Status
अकेले रहने का आनंद लेना सीखे,
क्योंकि कोई भी हमेशा के लिए आपके साथ नहीं रहेगा!
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था!
जरुरी तो नहीं की सब कुछ हासिल ही हो जाए,
कुछ लोग ना मिलकर भी दिल में आखिरी साँस तक धड़कते है!
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से!
मुझे नफ़रत तभी करना जब आप मेरे बारे में सब कुछ जानते है,
तब नहीं जब किसी से कुछ सूना हो!
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
Emotional Sad Status
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया!
चहरे की हंसी से गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
राज है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ!
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा कर के धोखा खाया है!
आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर आप आँखे बंद करके विश्वास करते है!
बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
सिर्फ यह जानने के लिए की नजदीक कौन है!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Sad Status For Boys
मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए है मेरे साथ चलने वाले!
तेरी कामयाबी पर तारीफ़, तेरी कोशिश पर ताना होगा,
तेरे दुःख मै कुछ लोग, तेरे सुख में जमाना होगा!
जब प्यार में हमने अपने महबूब को खुदा कर दिया,
तो खुद ने अपना वजूद बचने के लिए हमको जुदा कर दिया!
बदलते वक्त ने मेरी तकदीर बदल दी,
जिंदगी ने दर्द इतने दिए की,
हस्ते हुए चहेरे की तस्वीर वदल दी!
आने वाले कल में तेरी कहानियों में हम होगे की नहीं पता नहीं,
पर जो हमारी कहानियों की किताब होगी वह तेरे नाम होगी!
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
Sad Status In Hindi For Life
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पुछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है!
हमें सिर्फ वक्त गुजरने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान है हमें भी तकलीफ होती है!
छोड़ दिया मैंने लोगो के पीछे चलना,
क्योंकि मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा!
कहाँ मिलते है यहाँ कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है बस समझा कर चला जाता है!
नींद भी नीलाम हो जाती है दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भुलकर सो जाना इतना आसान नहीं!
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Upset Sad Life Status
वक्त भी बहुत बेईमान है,
ख़ुशी में एक पल का और दुखो में ख़तम ही नहीं होता!
ये दुनिया है साहेब यहाँ लोग,
गले मिलकर पीठ पर छुरा भोकते है!
ऐ नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आजमाता है, या मुझसे ही दुशमनी है!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है, बदलने के लिए!
किसी को इतना इग्नोर मत करो,
की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए!
ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023
Sad WhatsApp Status
आंसुओ का कोई रंग नहीं होता,
जब ये आते है तब कोई संग नहीं होता!
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा सही समझ नहीं पाता!
बहुत कुछ कहने को है पर अब ना जाने क्यों,
इसदिल को ख़ामोशी में रहना अच्छा लगता है!
मुझे भी सिखा, ऐ जिंदगी हुनर खुश रहने का,
मेरे अपने अक्सर उदास देखकर मुझे खुश होते है!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब किसी को खोने का दुःख,
ना किसी को पाने की चाहत!
ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023
Sad Shayari Status
टूटे हुए काच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए, इसलिए सबसे दूर हो जाए!
पहले सा वो जूनून वो मोहब्बत नहीं रही,
कुछ कुछ संभल गए है उनकी दुआ से हम!
कभी मिले फुरसत तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके!
वो जिनको देख कर आँखों में आंसू आ जाते है,
वही कुछ लोग जिंदगी वीरान कर जाते है!
डाल कर आदत बेपनाह इश्क करने की,
अब वो कहते है की समझ करो, वक्त नहीं है!
ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images
Very Sad Status
दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है कोई याद बन गया,
कोई ख़्वाब बन गया!
अब ना करूँगा अपने दर्दको बयाँ जब,
दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना!
मशवारें तो खूब दिया करते है खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो!
जो भी आता है नै चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूत है, लेकिन पत्थर तो नहीं!
बदला नहीं हूँ मै मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मै बस अपनो की महरबानी है!
ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स
Sad Status For Girls
रात भर जागती हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर,
जिसको दिल के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती है!
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
अज कल उसी को पूरा करने में लागु हुए हूँ!
जिंदगी में आते ही है क्यों वो लोग,
जिनका मकसद दिल तोड़ के जाने का ही रहता है!
एक दर्द छुपा हो साइन में तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे मुझको हर शाम अधूरी लगती है!
पल पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture
Sad Love Status In Hindi
ना छेड़ो गमो की रख को, इसमे भी अंगारे होते है,
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते है!
आप उदास अक्सर तभी होते है,
जब आपकी खुशियाँ किसी और के मौजूदगी की मोहताज होती है!
हालत ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते है!
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादे और कुछ तस्वीर छुपा राखी है अपने दिल में!
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमें तुमसे!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi | कपल के लिए शायरी हिंदी में
Feeling Sad Status
खामोशियाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है!
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बखत धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली!
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हजारो को भुला दिया!
तारे तो टूटा ही करते है रोज,
दुआ किया करो की दिल ना टूटा करे!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनो से!
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Sad Status Girl
बहुत भीड़ हो है है लोगो के दिलो में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते है!
हम रोज रोते है और रात गुजर जाती है,
एक दिन रात चुप होगी और हम गुजर जाएगे!
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये है,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा!
दुश्मनों की जरुरत अब है भी किसे,
अपने ही बहुत है दर्द देने के लिए!
मुझे ऐसे जाना है इस दुनिया से,
जैसे लिखते लिखते स्याही ख़त्म हो जाए!
ये भी पढ़े: 100+ Good Night Images In Hindi | शुभरात्रि इमेज हिंदी में
Family Sad Status
कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशां हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे है जख्म इस बात से हेरान हूँ मै!
जहा तक रिश्तो का सवाल है,
लोगो का आधा वक्त अनजान लोगो को “इम्प्रेस” करने में,
और आधा वक्त अपनो को “इग्नोर” करने में चला जाता है!
ये दुनिया दिखावे के लिए बनी है,
यहाँ पर रिश्ते कब बदल जाए पता ही नहीं चलता है!
प्यार करो पर शर्त बिना,
तकरार करो पर घमंड बिना,
ये रिश्तो का माया-जाल है साहब,
एक चुक से तो परिवार टूट जाते है!
पता नहीं मै बुरा हु या मेरी किस्मत,
हर वह इंसान मेरा दिल दुखा जाता है,
जिस पर मुझे यकीन होता है!
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
Sad Mood Status
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
उदास नजरो में खवाब मिलेंगे,
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेंगे!
मिलने को तो हजारो मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जैसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से!
तुझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तुझे वो भी दे दी!
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
Husband Wife Sad Status
हमसे बिछड़कर खश रहना उनको अच्छा लगता है,
एक बार भरोसा टूटने के बाद अब कोई नहीं सच्चा लगता है!
आया नहीं था कभी मेरी आँखों से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुए अश्को का सैलाब आ गया!
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए,
तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नहीं!
प्यार रो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
आप में तो मेरी जान बस्ती है!
मैंने सिर्फ आपको चुना है और चाहे मुझे कितने भी मौके मिले,
मै बार बार तुम्ही को चुनुँगा वो भी बिना किसी क्षण को गवाए!
ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Sad Status Quotes
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है,
चंद पालो में प्यार को दुगुना कर देती है!
दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में!
कुछ बाते समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है!
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रियां,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती!
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलोना,
मै भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है!
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images & Wishes | गुड मोर्निंग इमेज
Sad Breakup Status
जरुरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाख दर्द छुपाये रखते है!
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है!
वो जो कल रात चैन से सोया है,
उसको खबर भी नही कोई उसके लिए कितना रोया है!
उन्होंने तो हमें चाहकर भी छोड़ दिया लेकिन
हम तो उन्हें छोड़कर आज भी चाहते है!
मेरे मरने पर तो लाख रोने वाले है,
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए!
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Sad Status पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Hindishayarisites.com को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.