Family Matlabi Rishte Quotes

150+ Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi | मतलबी कोट्स

Show Some Love

Family Matlabi Rishte Quotes: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Family Matlabi Rishte Quotes with images.

हेल्लो दोस्तों! कैसे है आप सब? आशा है आप सब बढ़िया होंगे. सबसे पहले हमारी साइट पर आपका स्वागत है. आज यहाँ हम आके लिए लेकर आए है Family Matlabi Rishte Quotes.

कहा जाता है की सब रिश्ते मतलब के होते है. जैसे ही मतलब ख़त्म हो जाता है वैसे ही रिश्ते भी ख़त्म हो जाते है. लेकिन जब अपनी ही फेमेली से आपको मतलबी लोग मिले तब काफी हर्ट होता है.

ये ही पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

अपने ही मतलबी होते है यह हम सब जानते है. Family Matlabi Rishte Quotes का खजाना आपको अपने दिल की बात कहने का मौका देता है और सामने वाले को यह एहसास होता है की उसने गलत किया है.

आशा करते है आपको हमारे यह Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi Insuranceparth जुड़ने की लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!

“पहले मैंने सोचा की दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा की दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आजमाया तो देखा की दुनिया तो केवल मतलब से चलती है.

ये ही पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Canvas Prints

Family Matlabi Rishte Quotes

Family Matlabi Rishte Quotes

Download Image

जो थोड़ी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते.

सब्र करो मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे,
हसी उड़ाने वालो के चेहरे भी उतर जाएंगे.

जब आप सफल या आपको सफलता मिलती है,
तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते है.

भुला देंगे तुम्हे भी ज़रा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में ज़रा वक्त लगेगा!

इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आजमाया है,
मतलब निकल जाने के बाद हमें अजनबी बनाकर ठुकराया है!

ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster

Matlabi Family Quotes

Matlabi Family Quotes

Download Image

कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो.

अगर जिन्दगी का साथी लाचार हो जाये
तो उसे छोडना नही, सहारा देना चाहिए.

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस Suvicharin वही वफादार निकला.

मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है
अच्छे वक्त में मेरी खूबियाँ और बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिननी है!

रिश्तो का सम्बन्ध सिर्फ रक्त से नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम ले, उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है!

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Matlabi Family Sayari

Matlabi Family Sayari

Download Image

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर ज़िन्दगी जरूर अमीर बना देते हैं.

मानता था मैं, दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा, मतलबी निकला यह सारा संसार.

बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये,
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा.

रिश्तो को सँभालते सँभालते थकान सी लगी है,
रोज कोई ना कोई नाराज हो जाता है!

यहाँ लोग हकदार बदल देते है, वक्त आपने पर किरदार बदल देते है,
ख्वाहिश पूरी न हो तो रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते है!

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

Matlabi Family Status

Matlabi Family Status

Download Image

मतलबी दुनिया का उसूल है,
जब तक काम है तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है.

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका.

मैंने लोगो को मुसीबत में बदलते देखा हैं,
पर वो परिवार ही था जो मैंने हमेशा अपने साथ खड़े देखा हैं.

मुझको क्या हक़ में किसी को मतलबी कहूँ,
में खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ!

चालाक लोगो का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते है जब तक पास होता है पैसा!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Selfish Rishtedar Quotes

Selfish Rishtedar Quotes

Download Image

मतलबी लोग भी ना जाने कैसे कैसे आपने मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ये खून के रिश्ते भी भुला देते है.

गलती थी मेरी, चाहने वालों पर घमंड मेरा,
पता चला है कि सबने चाहा मुझे सिर्फ अपनी जरूरत के लिए.

कहते है की मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाता है,
लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है.

भूल जाओ की ये दुनिया प्यार से चलती है,
ये दुनिया तो मतलब और स्वार्थ से चलती है!

रिश्तो में कभी कभी हाथ छुडाने की जरुररत नहीं पड़ती,
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi

Matlabi Rishte Quotes

Matlabi Rishte QuotesDownload Image

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले.

न कभी घमंड किया है खुद पर और न कभी करेंगे,
अरे हम तो बिना मतलब के जिए है और बिना मतलब के ही मरेंगे.

हर किसी से उम्मीद मत रखो साहब तुम मदद के मिलने की,
क्योकि कई बार पराये भी बिन कहे मदद कर देते है,
और कई बार अपने पूछते तक नही है.

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है,
वो सिर्फ हमें अपने मतलब के लिए पहचानते है!

अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहेना क्योंकि,
पत्ते सिर्फ पेड़ पर सुरक्षित रहते है,
टूटे हुए पत्तो को अक्सर जला दिया जाता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Matlabi Rishte Status

Matlabi Rishte StatusDownload Image

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,
और याद रखना घायल तू भी होगा.

अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से,
कुछ अपनो की मेहरबानी से, हम भी मतलबी हो गए.

खुद का दोस्त स्वार्थी बन जाता है,
तो मन बहुत उदास हो जाता है.

एक एहसास ही बताता है रिश्तो की गहराई
वरना रिश्तो को तोलने का कोई तराजू नहीं होता!

शब्द और सोच अक्सर दूरियाँ बढ़ा देता है,
कभी हम साझ नहीं पाते तो कभी हम समझा नहीं पाते!

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Matlabi Rishtedar Quotes

Matlabi Rishtedar QuotesDownload Image

ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए, जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे.

हर कोई अपना पेट भरने में लगा है साहब इस दुनिया में,
चाहे कोई अपना है चाहे कोई पराया है,
यहा कोई किसी को नही बक्श्ता है इस दुनिया में.

बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है.

वहम एम् भी ख़त्म हो जाते है कुछ रिश्ते,
हर बार कसूर गलतियों का नहीं होता!

दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते,
बस खामोश हो जाते है!

ये भी पढ़े: Emotional Good Night Shayari

Matlabi Rishte Quotes In Hindi

Matlabi Rishte Quotes In HindiDownload Image

ना जाने उस से कैसा रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है.

जिंदगी बदल गई थी,
जो कभी ना बदलने की शर्त लगाई थी.

मतलबी लोगो की मीठी बातें, ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो, आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है.

दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाक़ात तो रोज हजारो से होती है!

कुछ ऐसे हो गए है इस दौर के रिश्ते,
आवाज अगर तुम ना दो तो बोलते वह भी नहीं!

ये भी पढ़े : Adhuri Mohabbat Shayari | Adhuri Mohabbat

Matlabi Rishte Shayari

Matlabi Rishte ShayariDownload Image

स्वार्थ इंसान इतना अंधा बना देता है,
की उसे अपने रिश्ते भी नज़र नहीं आते.

दिल टूट सा गया है इन बदलते इंसानो से
और बेईमान लोगो से.

छोटी बातें करते हैं जो लोग, चार पैसे में बिकते हैं जो लोग,
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश, पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग.

रिश्ते कांच सरीके होते है, टूट कर बिखर ही जाते है,
समेटने की जहमत कौन करे, अब लोग नया कांच ही ले आते है!

वो रिश्ते बहुत कमजोर होते है जो
किसी की बातों में आ के तोड़ दिए जाते है!

ना जाने कैसा रिश्ता था, टहनी से उस पंछी का,
उसके उड़ जाने पर वो कुछ देर काँपती रही!

ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

Rishte Matlabi Shayari

Rishte Matlabi ShayariDownload Image

मतलबी दुनियाँ के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागु शीशे का मुकद्दर लेकर.

कई बार वो लोग रिश्तों की कीमत समझते हैं,
जिनका हम से कोई लेना-देना नहीं है.

आसमान में दिखता है धुआं और भूमि है बंजर,
झूठे मतलबी रिश्तेदार वक्त आने पर दिल पे बोली का मारते है खंजर.

रूह से जुड़े रिश्ते पर फरिश्तो के पहरे होते है,
कोशिश कर लो तोड़ने की और ये गहरे होते है!

ऐसे लोगो से सदा बचके रहिये
जिनके दिलों में भी दिमाग होता है!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP for Girls | Girls Attitude DP

Jhute Rishte Status

Jhute Rishte StatusDownload Image

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से,
लेकिन वो बस इतना समझ ले की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर.

खोखले रिश्ते जरूरतों को तो पूरा कर सकते हैं,
लेकिन हमें संतुष्टि नहीं दे सकते हैं.

एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के दिल का दर्द क्या होता है.

मुस्कान के भी कई किरदार बदलते है,
ये आंसू ही है जो रिश्ते संभाले बैठे है!

बदला हुआ वक्त है जालिम ज़माना है,
यहाँ मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है!

ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi

Matlabi Quotes In Hindi

Matlabi Quotes In HindiDownload Image

जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है.

ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो,
वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे.

थोड़ा सा परेशान हूं इस दौर में यूं ना रुलाया करो,
मतलबी रिश्तो का बोझ हमसे उठवाया ना करो.

वक्त सब दिखा देता है,
अपनो का साथ भी और अपनो की औकात भी!

सूना था वक्त बदलता है, पर धीरे धीरे यह भी पता चल गया की,
वक्त के साथ लोगो ले जज्बात भी बदल जाते है!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Rishte Ghamand Shayari

Rishte Ghamand ShayariDownload Image

घमंड नहीं मुझे खुद पर,
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया.

बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर,
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर.

एक क्षण लगता हैं, रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और सारी जिंदगी बीत जाती हैं, एक रिश्ते को बनाने में.

जरुर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए,
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से!

खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे सिर्फ मतलब के लिए!

ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में

Rishtedar Status

Rishtedar StatusDownload Image

दुःख के समय जो साथ ना हो उसे जान लो,
मतलबी रिश्तेदारों को करीब से पहचान लो.

पता भी नहीं चलता है इतनी तेजी से ये दुनिया बदलती है,
जीवन में हर कदम संभल कर रखना क्योंकि स्वार्थ पर ये दुनिया चलती है.

वो झूठे वादे और बाते लगती रही मोहब्बत का जाल बिछाती रही,
जब तक मतलब ना निकल गया उसका वो मुझको हमेशा अपना बताती रही.

कुछ यूँ हुआ की जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स मिला पर जो भी मिला अपने मतलब से मिला!

जिस पर भरोसा होता है जब वही धोखा देता है तो
पूरी दुनिया मतलबी लगाने लगती है!

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

Family Rishte Shayari

Family Rishte ShayariDownload Image

हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में.

बहुतों से मैंने मोहब्बत की और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.

सपनो से भी सुंदर है, ईश्वर का आशीष है
जहाँ है सारी खुशियाँ, ऐसा प्यारा परिवार है.

रिश्ते उन्ही से निभाओ जो निभाने की औकात रखते हो,
क्यूंकि जरुरी तो नहीं की हर दिल काबिल-ए-वफ़ा हो!

जो लोग दूसरो की आँखों में आसूं लाते है
वो कैसे भूल जाते है की उनके पास भी दो आँखे है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari in Hindi 2 Lines

अंत में:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Family Matlabi Rishte Quotes पसंद आएँगे। अपने दोस्तों के साथ इसे साझा करना न भूलें। इससे आप अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं। जब भी आपको उदासी और असफलता का सामना करना पड़े, तो इन Family Matlabi Rishte Quotes को पढ़ना न भूलें।

कृपया हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी अच्छा काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी का इंतजार करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Family Matlabi Rishte Quotes को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *