Broken Heart Shayari: क्या आप Broken Heart Shayari? की तलाश कर रहे है? क्या आप का भी दिल टूटा है? अगर “हां” तो आज हम आपके लिए लेकर आए है Broken Heart Shayari In Hindi with images.
जब दिल टूटता है तो बहुत तकलीफ होती है. कही दिल नहीं लगता, दुनिया बेकार सी लगती है, किसी से बात करने का भी मन नहीं करता और सब कुछ छोड़ छाड़ कर कही दूर चले जाने का मन करता है.
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
अगर आप का दिल टूट जाता है या प्यार में धोखा मिलता है तब दिल और दिमाग काम करना बंद कर देते है. किसी पर भरोसा नहीं होता और सब बेकार लगने लगता है. इसी तकलीफ को कम करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Broken Heart Shayari In Hindi.
जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात सामने वाले से बड़ी आसानी से पहुचा सकेंगे और आपके दिल को भी तसल्ली मिलेगी. आशा करते है आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगेगा. Broken Heart Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Broken Heart Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Broken Heart Shayari
नाराज क्यों होते हो, चले जायेंगे बहुत दूर,
ज़रा टूटे हुए दिल के टुकडे तो उठा लेने दो!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतियाँ नजर आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमें सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमें जिंदगी के सफ़र में छोड़ गए आप!
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ!
कूदना पडा हमें समंदर में,
हम अपनी ही नाव में बोझ बन चुके थे!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Broken Heart Shayari In Hindi
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तेहा तो,
हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते!
ऐ-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है!
ज़रा सा बात करने का तरीका सिख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो, इधर दिल टूट जाता है!
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे है तुझ में तू हममे न कही उलझ जाना!
मुझे मालुम है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
बस ख्याल रखना अपना, तुम्हे तुम जैसा ना मिल जाए कोई!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Emotional Broken Heart Shayari
मुफ्त में नही सिखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है हमने!
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गए अपने नसीब से!
जल्द महसूस होगा तुम्हे की मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है!
मैंने हर ख्याल को जहन में ला कर देखा है,
तेरे ख्याल से खुबसूरत यार कुछ भी नहीं!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गए!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi
ज़रा सी चोट क्या आई कलाई पे,
मुझे याद आ गया दुपट्टा तेरा!
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाइयों,
कितने हसीं तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत!
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक्त ही सिखा देगा!
भर जायेंगे जख्म भी तू जमाने से जिक्र ना कर,
ठीक हूँ मै, तू मेरे दर्द की फ़िक्र ना करना!
डूब जाते है उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है आंसूं ज़रा सा पानी है!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Broken Heart Shayari 2 Lines
मै नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो,
तेरी एक ख्वाहिश के लिए सो बार टूट जाऊ!
जिसे याद कर चहरे पर रौनक आती थी,
आज उसकी याद से दिल तड़प उठाता है!
आज भी दरवाजे से छुपकर देखती है रोज मुझे,
गाँव का इश्क है साहब शहर की नौटंकियाँ नहीं!
मोहब्बत तो बस मुझे हुई थी,
उसे तो बस तरस आया था मुझपे!
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तनहा ही मिलते है!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Broken Heart Sad Shayari
ज़रा सी बात पर न छोड़ अपनो का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में!
हंसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मै,
तुही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मै!
तुम तो डर गए हमारी एक ही कसम से,
हमें तो तुम्हारी कसम देकर हजार ने लूटा है!
जल्द महसूस होगा तुम्हे की मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या था!
हे ऊपर वाले कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Broken Heart Sad Shayari In Hindi
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!
सूना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले,
हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गए!
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी चुप रहने की भी!
जरुर है तस्वीर लेना भी,
आइना गुजरे हुए लम्हे नहीं दिखाता!
अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तसल्लियाँ देते है पर साथ नहीं!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बाते करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है!
दुनिया में मै अपनी कमी छोड़ जाउंगी,
राहो पर इंतजार की लकीर छोड़ जाउंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूँढते फिरोगे,
आँखों में आपके नमी छोड़ जाउंगी!
पता है मेरी किस्मत कैसी है, अगर मै थोड़ा सा भी हंस लू,
तो बदले में उस से भी ज्यादा रोना पड़ता है!
एक बात सुन लो, तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए!
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
ओग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Heart Broken Shayari For Boyfriend
उस शक्श को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादे दी हो!
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता, बल्कि इन्सान को उसकी
उम्मीदे धोखा दे जाती है जो वह दूसरो से रखता है!
दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो,
नजदीकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो!
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है,
लेकिन बिता हुआ कल फिर से रुला देता है!
विराना सा लगता है जिंदगी का बगीचा,
जब से मोहब्बत का माली गुजरा है!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Heart Broken Shayari Images
मुफ्त में नहीं सिखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है हमने!
जब तक था जान था, उसका नाम दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया!
उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी ख़ुशी देख कर मुझे भी ख़ुशी हुई!
धीरे धीरे इस गम को हमें सहने देते,
अपने झूठे प्यार के धोखे में कुछ दिन और रहने देते!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Dard Broken Heart Shayari
ऐसा नहीं है, मेरे दिल में तेरी तस्वीर नहीं है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नहीं है!
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नहीं लगती, और गम बुरा नहीं लगता है!
न जाने वो कौन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से वो तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है!
इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए!
चुप रहकर ही कह दिया सब कुछ ये मरा सलीका था,
और हमको सुनकर भी समझ नहीं पाए ये उनका प्यार था!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Broken Heart Shayari 2 Line
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है!
दिल पत्ते जैसा होता है,
एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं जुड़ता!
एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता!
भर जाएंगे जख्म भी तू ज़माने से जिक्र ना करना,
ठीक हूँ मै तू मेरे दर्द की फ़िक्र ना करना!
प्यार अगर हो पत्थर से,
फिर हीरे की औकात कहाँ!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Heart Broken Shayari In Hindi For Boyfriend
मेरी कभी न कभी याद तो तुम्हे आएगी,
जब तुम कभी वही सब किसी और के साथ दोहराओगे!
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए है,
सबसे ज्यादा वही रोया है जिसने इमानदारी से निभाये है!
बहुत मासूम होते है ये आंसूं भी, ये गिरते उनके लिए है,
जिन्हें परवाह नहीं होती!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की!
नहीं शिकायत रही अब मुझे तेरी नजर अंदाजी से,
तू बाकियों को खुश रख, हम तनहा ही अच्छे है!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Best Heart Broken Shayari
डूब जाते है उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है आंसू ज़रा सा पानी है!
इंतज़ार है मुझे जिंदगी के आखरी पन्ने का,
सूना है अंत में सब ठीक हो जाता है!
उसको क्या सजा दूँ जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया, जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया!
तुम “लफ्ज़” थे बयाँ होते रहे,
हम “ख़ामोशी” थे तुम समझ न सके!
मै तो आइना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरो से मुझे कोई गिला नहीं!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Broken Heart Attitude Shayari
ये जो हम खुश दिखाई दते है ना,
ये हमारा हुनर है हकीकत नहीं!
मुझे मालुम है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
अब ख्याल रखना अपना तुम्हे तुम जैसा ना मिल जाए कोई!
मै मर जाऊं, तुझे खबर तक ना मिले,
तू ढूंढें पागलो की तरह मगर तुझे मेरी कबर तक ना मिले!
यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते है की कोई काम होगा!
यादो में उसकी देखो हम क्या करते है,
बिखरी हुई जिंदगी मै दीवारों से बातें करते है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Broken Heart Love Shayari
लफ्जों की दहलीज़ पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है!
वो एक हसीं घडी थी जो तुझमें धुल के निखर गए,
न जाने किसकी नजर लगी की हम ऐसे बिखरे की मर गए!
हसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मै,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मै!
तुम्हारे बाद का तो खैर क्या कहे,
तुम्हारे साथ भी बहुत दिल दुखा है!
बहुत लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की तलाश में!
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Love Broken Heart Shayari
आखिर क्यों बस जाते है दिल में बिना इजाजत लिए,
वो लोग जिन्हें हम जिंदगी में कभी पा नहीं सकते!
चाहत की राह में बिखरे सामान बहुत है,
हम उसकी याद में परेशान बहुत है,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर की,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है!
दिल में तुम्ही थे तुम्ही हो और तुम्ही रहोगे,
ये आशिक है मेरा दिल ये बात भी लोगो को तुम ही कहोगे!
दर्द बन के निकलूँगा तेरी आँख से,
लोग तेरे आंसुओ में मेरी तस्वीर देखेंगे!
हर काहानी में कोई तीसरा शख्स ,
बिन मांगे सब कुछ ले जाता है!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Broken Heart Images Shayari
शायद कुछ दिन और लगेंगे जख्म दिल के भरने में,
जो अक्सर याद आते थे, वो कभी कभी याद आते है!
दिल में आरजू के दिए जलते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेंगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे!
कोई मिला ही नहीं हमें कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमें सिर्फ किनारा बनकर,
हर खवाब बन कर टूटा है यहाँ,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर!
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमें एहसास नहीं है,
कोई था बहुत ख़ास पर वो पास नहीं है,
हमें उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नहीं है!
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मै ही अकेला था, बाकी सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था!
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
अंत में:
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Broken Heart Shayari in Hindi पसंद आए होंगे। कृपया हमें अपनी राय देकर बताएं कि आपकी कैसी लगी। आपकी एक सराहना से हमें और उत्साह मिलता है कि हम और भी अच्छे काम कर सकें। हम आपकी कमेंट की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Broken Heart Shayari को जरूर साझा करें।