Reality Life Quotes In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Reality Life Quotes In Hindi with images.
जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती. उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा है. कभी जिंदगी ऐसी करवट लेती है की हम उदास और निराश हो जाते है, और कभी जिंदगी ऐसा कुछ करती है की रंक को राजा बना देती है.
चाहे जैसी जिंदगी हो हमें जीना पड़ता है और जो भी मुसीबते आये उसे निभाना पड़ता है. उदासी को ख़त्म करके आगे बढ़ने से ही सफलता मिलाती है. रूकावटे हमेशा हमें कुछ नया सिखाकर जाती है.
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
उदासी को ख़त्म करने का सबसे आसन तरीका है हमें मोटिवेट रहना चाहिए. इसी कारण आज हम आप के लिए लेकर आए है Reality Life Quotes In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने दुःख और उदासी को भूल जाएगे ओए आप मे नयी शक्ति का संचार होगा.
हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi Stelava.com आपको अपने मुश्किल समय में हिम्मत देने का काम करेंगे. जिसके कारण आप अपने लक्ष्य तक जल्दी से जल्दी पहुँच सके.
आशा करते है आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi पसंद आयेंगे. हम भगवान से प्राथना करते है के आप हमेशा खुश रहे और आगे बढ़ाते रहे.
यह Reality Life Quotes In Hindi अपने दोस्तों और फेमेली के साथ जरुर शेर करे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए के आपको हमारे Reality Life Quotes In Hindi कैसे लगे!
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेज सकते है. Hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Reality Life Quotes In Hindi
जीवन में खुश रहने का एक ही मंत्र है,
उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं.
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा!
व्यक्ति जो चाहे वो बन सकता है अगर वो
ध्यान लगाकर उस चीज़ का चिंतन कर और
सके लिए लगातार महेनत करे!
खुद को खुश रखने के उपाय खोजे,
तकलीफे तो आपको खोज ही रही है!
जब आप जीवन में दुसरे से उम्मीद करते हो तब आपको कमजोरी मिलती है,
और जब आप स्वयम से उम्मीद करते हो तब आपको मजबूती मिलती है.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर,
ऐसा वक्त लाउंगा की मिलेंगे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!
बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते,
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें
परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे.
माना की बड़े हो गए है इसलिए समझदारी दिखानी पड़ती है,
पर कभी कभी बोर भी हो जाते है,
इसलिए थोड़ा बचपना भी करना चाहिए!
ये जिंदगी है जनाब, ऐसी थोड़ी ही चली जाएगी,
कुछ न कुछ सिखा कर जायेगी!
खुद से प्यार करना शुरू कर दो,
फिर देखना सारा जहां आपको अपना लगेगा!
बुरा व्यक्ति उस समय और भी बुरा हो जाता है
जब वह अच्छा होने का ढोंग करता है.
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसले की जरूरत होती है.
यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है,
तो आप जी नहीं रहे जिंदगी सिर्फ काट रहे है!
कुछ रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा,
ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
Deep Reality Of Life Quotes In Hindi
ज़िंदगी एक सफर है इसे जबरदस्ती नहीं,
बल्कि जबरदस्त तरीके से जिए.
अरसे हो गए उस अरसे को अब,
चार दोस्त मिल कर चार बाते किया करते थे!
अपने सपनों को कभी मत छोडो,
चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो!
जिंदगी ने सवाल बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले!
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है.
टूटे ख्वाब और गिरते हुए आंसू,
आपको मजबूत इंसान बनने में मदद करते हैं.
भरोसा तो खैर साँसों का नही होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है!
कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
और कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Reality Of Life Quotes In Hindi
जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे
उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा.
सकारात्मक सोच वालों को की जहर नहीं मार सकता,
और नकारात्मक सोच वालो को कोई दवा ठीक नहीं कर सकती!
जिंदगी में कामयाबी हाथो की लकीरों से नहीं,
महेनत के पसीने से मिलती है!
एक तुम्हारा होने की खातिर हम सब से लड़ गए,
तुमने मगर ना की कोई कदर बिना सोचे बदल गए!
इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं
लेकिन चर्चा उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं.
कोई आपको न समझें, तो चिंता करने की जरूरत नहीं,
क्योंकि अच्छे लोग, सबके समझ में नहीं आते.
सिर्फ सुकून ढूंढिए,
जरूरते कभी पूरी नहीं होती!
जिंदगी में जो कुछ भी होता है किसी वजह से होता है,
या तो आपको कुछ बनाकर जाता है, या फिर कुछ सिखाकर!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Quotes On Reality Of Life In Hindi
जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मजधार.
सच है पर कडवा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही
अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते!
इंसान सफल तब होता है जब वो
दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है!
जो किरदार से चंचल होते है,
अक्सर वही लोग बदल जाते है!
जिसका मन इस दुनिया में लगा रहता है ,
वो नींद को आँखों में लिए रात भर जगा रहता है.
खोई हुई चीज को याद ना कर,
जो मिला है उसे बर्बाद ना कर.
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है,
उसे जिंदगी कहते है!
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती है,
तो ये खुबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Reality Quotes On Life In Hindi
जिस दिन आप हसी के मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी रुला नहीं सकता.
कलयुग है साहब यहाँ झूठो को स्वीकार किया जाता है
और सच्चो का शिकार किया जाता है!
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं, अपने अंदर की
कमजोरियों की वजह से हारता है इंसान!
कभी ख़त्म न हुआ मेरे दर्द का अफसाना,
भारी पडेगा उसको वादा करके बदल जाना!
मानो तो रिस्क लेना ज्यादा बेहतर है,
बाद में अफ़सोस करने से.
चीज़े हमेशा अपने पैसो से खरीदनी चाहिए,
शौक खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे.
जिंदगी कभी भी छोटी नहीं होती,
बस हमारी ख्वाहिशे बढ़ जाती है!
जो पसंद है वो करते रहो,
हार और जीत दोनों जिंदगी के पहलू है!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
Shayari On Reality Of Life
मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है.
आपको आपका प्रतिद्वंदी या मुश्किलें नहीं हराती,
आप को कोई हराता है तो वह है आपका अपना मन!
घमंड और पेट जब बढ़ाते है तब,
इंसान छह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता!
ज़माने की रिवायतों पे तुम ना एतबार करो,
बदलना है तो शुरुआत खुद को बदलने से करो!
नजरिये बदलने का खेल है साहब,
किसी को अपनी जिन्दगी से ही नफरत है,
तो कोई उसी के जैसी जिन्दगी के सपने देखता है.
जीवन में हार जीत तो चलती रहती हैं,
लेकिन हर वक़्त खुश वही शख्स रह पाता हैं,
जो अपनी हार से हमेशा कुछ सीखता है,
और अपनी जीत को कभी भी अपने सर पर चढ़ने नहीं देता.
जीवन के वो पल बहुत ख़ास होते है,
जब परिवार आपके साथ होते है!
ना रास्ते ने साथ दिया, ना मंजिल ने इंतज़ार किया,
मै क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो मेरी उम्मीदों ने भी मजाक किया!
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
Reality Of Life Status
दर्द और जिम्मेदारियों में बस इतनी समानता है
कि वो तुम्हे मामूली इंसान से महान बनाकर छोड़ती है.
कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर
हक़ का कोई नहीं छीन सकता है!
अपनो के लिए चिंता ह्रदय में होती है, शब्दों में नहीं,
और अपनो के लिए गुस्सा शब्दों में होता है ह्रदय में नहीं!
यदि आप चीजों को देखने का तरिका बदलते है,
तो आप जिन चीजों को देखते है वे बदल जाती है!
सब कुछ छोड़ दिया है ज़िन्दगी में,
बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा है.
लोग आपको सफल होने से ज्यादा असफल होता हुआ देखना चाहते हैं,
इसीलिए जिम्मेदारी बनती है की आप सफल बने.
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है!
किस्मत के द्वार सिर्फ वही लोग खोलते है,
जो किस्मत से ज्यादा महेनत पर विश्वास करते है!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Real Thought Of Life In Hindi
अब मौत से कहो कि हमसे नाराज़गी ख़त्म कर ले,
वो बहुत बदल गया है जिस के लिए हम जिया करते थे.
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुशमनो संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे!
जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती है,
जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती है!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं!
कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी
और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल.
जिन लोगो में अकेला चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है.
वक्त के फैसले कभी गलत नहीं होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है!
खुद के लिए भी सोचा करो जनाब,
क्योंकि हैसियत के इस दौर में खेरियत कोई नहीं पूछता!
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
Reality Of Life Shayari In Hindi
अगर आपको जिंदगी में मंजिल पाना है,
तो खुद पर भरोसा होना जरूरी होता है.
हम क्या है वो बस हम ही जानते है,
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज ही लगा सकते है!
डूबा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना
जीवन में बहुत तकलीफ देती है!
नै शुरुआत के लिए नए दिन की नहीं,
बल्कि नए नजरिये की जरुरत होती है!
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा.
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार, लोगों के झांसे में आ जाता है.
मरने से पहले एक बार खुल के जी लेना,
इसी को कहते है जिंदगी से इश्क कर लेना!
माना की सादगी का दौर नहीं,
मगर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं!
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Hindi Shayari Life Reality
जिस ने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ.
प्यार, इज्जत और महेनत छोटे शब्द है,
पर ये जब मिल जाते है तो ज़िंदगी बदल जाती है!
कुछ क्षण एकांत में रहना सीखो,
आपको बहुत साडी महत्वपूर्ण बैटन का आभास होगा!
घमंड की एक बात ये है की वो आपको कभी
महसूस होने नहीं देंगी की आप गलत हो!
झूठ ही मददगार बनते है लोग,
मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग.
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो
जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में.
आँखों के निचे काले घेरे बताते है,
होठो पर जो मुस्कान है जूठी है!
ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023
Reality Shayari In Hindi
अक्सर खूबसूरत लगती है वो राहे ,
जो हमें तबाही की ओर ले जाती है.
कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ,
अब जो वो मिले उसकी दुनिया ठहर जानी चाहिए!
मुझे परखने में पूरी जिंदगी लगा दी उसने,
ह कुछ वक्त मुझे समझने में लगाया होता!
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते है उन घड़ियों में रोए क्यों?
अपने सपनों को चार चांद लगाने के बजाय,
उन्हें पूरा करने के लिए जागरूक हो जाओ.
कुछ चीजें हमें जिंदगी में खुद-ब-खुद नहीं मिलती हैं,
बल्कि हमें उन्हें कमाना पड़ता है.
ये जिंदगी है साहब बस ऐसे ही बीत जाएगी,
किसी के काम आ जाए तो जिंदगी जिंदगी बन जाएगी!
कभी कभी जिंदगी में आगे बढ़ने ले लिए,
एक किक यानी एक ठोकर की बहुत जरुरत होती है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023
Reality Status In Hindi
वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमें पा न सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे.
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पि लीजिये साहब, जिंदगी भर थकने नहीं देंगी!
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है गुरुर करे तो किस बात का
जो जैसा समझे उनके लिए हम वैसे ही सही!
हुनर तो हर एक में है साहेब,
बस किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है!
शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है,
और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है.
दुसरो की गलतियों से सीखे,
आप कभी इतना लम्बा नही जी सकते की सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले.
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना,
क्योंकि रोने के बाद हँसने का मजा ही कुछ अलग होता है!
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
आखिर में:
हम पूरी यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपको हमारी Reality Life Quotes In Hindi जरूर पसंद आई होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा.
आपकी सराहना हमें और ऊर्जा देती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट का इंतजार करेंगे। कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें.
हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी। कृपया आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Reality Life Quotes In Hindi को जरूर साझा करें.