Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

151+ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Show Some Love

Thought Of The Day In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Thought Of The Day In Hindi with images.

पोजेटिव सोच दिन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आते हैं और हम अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं। यदि हम एक पोजेटिव सोच रखते हैं, तो हम सफलता की ओर एक कदम आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

आज के इस दौर में, जहाँ हम तनाव और चिंताओं से घिरे हुए हैं, एक पोजेटिव सोच हमें सकारात्मकता की और ले जाती है। इसलिए, आज हम आपके साथ कुछ ऐसे मोटिवेशन और पोजेटिव विचार Share करने जा रहे हैं, जो आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।

We hope you like our Thought Of The Day In Hindi. please share with your friends and family. if you have any questions or suggestions please contact us here.

Thank you for reading Thought Of The Day In Hindi.

ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations

Thought Of The Day In Hindi

Thought Of The Day In Hindi
Download Image

ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारो में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं.

हार तो वो सबक है जो
आपको बहेतर होने का मौका देती है.

हानि लाभ तो चलता रहेगा,
हौसला और खुद पे भरोसा
कम मत होने देना.

आप जो भी सोचते हैं,
वह आपकी जिंदगी का निर्माण करता है।

जिसने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

अच्छा वक्त उसी का आता है,
जो उसके लिए कड़ी मेहनत करता है.

ख़ामोशी से की गई मेहनत
एक दिन जरुर शोर मचाती है.

खुद लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,
लोग साथ कम ज्ञान ज्यादा देते है.

कोशिश ऐसी करो की हारते हारते
कब जित जाओ पता भी न चले.

यह जरुरी नहीं की आपकी उम्र क्या है,
जरुरी यह है की आप किस उम्र की सोच रखते है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

Thought Of The Day In Hindi And English

Thought Of The Day In Hindi And EnglishDownload Image

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Success doesn’t come from what you do occasionally,
It comes from what you do consistently.

Take risks now and do something bold,
You won’t regret it.

Sometimes life takes unexpected
turns in the right direction.

Success comes from experience and
Experience comes from a bad experience.

It’s ok to not have the answers yet,
Continue your journey and trust the process.

Focus on the step in front of you,
And not the whole staircase.

If you want others to be happy,
Practice compassion.
If you want to be happy, practice.

The most important thing is
“Never stop believing.”

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Motivational Thought Of The Day In Hindi

Motivational Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

अनुभव की भट्टी में तपकर जो निकलते है,
दुनिया के बाज़ार में वही सिक्के चलते है.

असंभव कुछ नही होता,
या तो आपकी संगत बुरी है,
या फिर सोच छोटी है.

नकारात्मक लोगो को जितना कम जवाब देंगे,
हमारा जीवन उतना ज्यादा शांतिपूर्ण रहेंगा.

दुःख से पता नहीं क्यों डरते है लोग,
जबकि हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुए है.

ये मत सोचिए, कि क्या आपको कल करना है,
बल्कि सोचिए यह कि आप आज क्या कर सकते हैं.

धैर्य बनाकर रखे और मेहनत करते रहे,
आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी होगी.

आज भले ही लोग तुम्हे नज़र अंदाज करे,
पर तुम इतनी मेहनत करो की,
आने वाले समय में तुम्हारे हर अंदाज़ पर लोगो की नज़र रहे.

“हार” तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देती है.

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

Thought Of The Day In Hindi For Students

Thought Of The Day In Hindi For StudentsDownload Image

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

अपना लक्ष्य निर्धारित करना
उसे प्राप्त करने का पहला कदम है.

जिनमे अकेले चलने का हुनर होता है,
उनके पीछे ही एक दिन काफिला होता है.

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है.

एक दिन तुम्हारे ही कर्म तुमसे मिलने आएगे,
बस उस दिन हैरान मत होना.

दोस्त, जिंदगी कभी आसान नहीं होती है,
तुम्हे मजबूत होना पड़ेगा.

चिंतन करो, चिंता नहीं,
नए विचारो को जन्म दो.

आपकी सोच आपकी शक्ति है इसलिए,
एक सकारात्मक सोच रखने के लिए हमेशा
एक सकारात्मक माहौल बनाए रखे.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Life Thought Of The Day In Hindi

Life Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person

कुछ रास्तो पर आपको अकेले ही चलना पड़ेगा,
न कोई परिवार, ना दोस्त, ना कोई साथी,
बस आप और आपकी हिम्मत.

मै कभी खुद से नहीं हारा तो,
दुनिया से क्या खाक हारूँगा.

मेहनत सीढियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह,
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर,
सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की और ही ले जाती है.

कई जित बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था,
अभी तो पूरी किताब बाकी है.

जिंदगी के अधूरे सपने सो कर नहीं,
जाग कर पुरे करने पड़ते है.

जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारी हार का इंतज़ार कर रहे है.

जिंदगी में हमेशा सही के साथ खड़े रहे,
भले ही आपको अकेला ही क्यों न रहना पड़े!

समय, द्रढता और दस साल की कोशिश,
अतत: आपको रातो रात सफल व्यक्ति बना देगी.

आँखों में नींद है सोना मत,
अभी कुछ बड़ा करने का समय है इसे खोना मत.

स्ट्रगल से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये एक कहानी है,
जो सक्सेसफुल होने के बाद सबको बतानी है.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Education Thought Of The Day In Hindi

Education Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister

असफलता विचारो से आती है और,
सफलता प्रयासों से आती है.

एक अच्छी पुस्तक हजारो दोस्तों के बराबर होती है,
जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है.

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरो पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.

कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक की उसको किया नहीं जाता.

यदि आप किसी को छोटा देख रहे हो तो,
आप उसे दूर से देख रहे हो,
या फिर गुरुर से देख रहे हो.

शिक्षा से ज्यादा कोई मूल्यवान चीज़ नहीं होती,
इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता है.

जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं.

हम क्या करते है, इसका महत्त्व कम है,
किन्तु उसे हम किस भाव से करते है इसका बहुत महत्त्व है.

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi

Best Thought Of The Day In Hindi

Best Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

धैर्य रखे, कभी कभी आपको सबसे अच्छा पाने के लिए,
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है.

बारिस की बुँदे भले ही छोटी हो,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है.

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार कीजिए,
क्योंकि धुप में तो कांच के टुकडे भी चमकते है.

इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसलों की जरुरत होती है.

कमियाबी मुझे न मिले यह तो अलग बात है,
लेकिन मै कोशिश ही न करू यह तो गलत बात है.

पैर की मौच और गिरी हुए सोच,
कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती.

तेरे गिराने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग, तू कई बार हारेगा लेकिन हर बार नहीं.

यदि लोग आपके लक्ष्यों पर नहीं हंस रहे है,
तो आपके लक्ष्य अभी बहुत छोटे है.

अगर आपको हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत करना.

लोग सोचते है मजबूत व्यक्ति टूटता क्यों नहीं,
लेकिन सच यह है की टूट टूट कर ही वह मजबूत बनता है.

अगर लोग आपसे खुश नहीं है तो परवाह मत करो,
तुम यहाँ किसी का मनोरंजन करने नहीं,
बल्कि अपनी जिंदगी बनाने आए हो.

विश्वास, किसी भी कार्य की पहली सीढी है.

इंसान को कठिनाइयो की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी है.

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

Today Thought Of The Day In Hindi

Today Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

जो अपने आप से प्यार करते है,
उन्हें फिर किसी और के प्यार की जरुरत नहीं होती.

भरोसे का लहजा जीवन के समान है,
एकबार चला जाता है तो वापस नहीं आता.

जो हारता है वही जितने का मतलब जानता है.

अच्छा सोचोंगे तो अच्छा होगा,
बुरा सोचोंगे तो बुरा होगा,
आप वही बनोंगे जो आप दिन भर सोचते हो.

हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनो से हो और,
जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो.

पुरानी बातें भूल जाने से,
खुशियाँ आपको नहीं भूलती.

दिन के अंत में मुझे शांति है,
क्योंकि मेरे इरादे अच्छे है, और मेरा दिल साफ है.

वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.

आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक ही नाम के तो हज़ारो इन्सान है.

ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Education Thought Of The Day In Hindi And English

Education Thought Of The Day In Hindi And EnglishDownload Image

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

If you control your love, you will be the lover!
If your love controls you, You will be the beggar!

Believe in yourself!
Have faith in your abilities!
Without humble but reasonable confidence in your own powers,
you cannot be successful or happy!

Have patience.
All things are difficult before they become easy.

All success being with self-discipline,
It starts with you.

Nothing is permanent. don’t stress too much
Because no matter how bad the situation is,
It will change.

Every day may not be good,
But there is something good in every day.

Your best days are still out in front of you.

Nothing is more beautiful than the smile
That has struggled through the tears.

Rejection is the injection of success.

You’ll be judged by where you finish,
Not by how you started.

The difference between “successful people” and “really successful people”,
It is that “really successful people” say no to almost everything.

बिना आधार कार्ड के जब बेंक लोन नहीं देती तो,
बिना मेहनत के सक्सेस कैसे मिलेगी!

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

Thought Of The Day For Students In Hindi

Thought Of The Day For Students In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi

सफलता तब मिलती है,
जब आपके सपने आपके बहानो से बड़े हो जाते है.

जिसको जो कहना है कहने दो,
आपका क्या जाता है?
समय समय की बात है, वक्त सबका आता है.

रख हौसला बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनिया सारी,
तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी.

जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगो की बातो पर नहीं.

जब सब साथ छोड़ दे तब किताबों को अपना हमसफ़र बना लो.

कठिन परिश्रम करना बहुत जरुरी है,
लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है खुद पर विश्वास करना.

अगर आप सफल होना चाहते हो तो
आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी.

ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati

Good Thought Of The Day In Hindi

Good Thought Of The Day In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Karma about Cheating Quotes | Cheater Quotes

जब तक भोर में अँधेरा है,
तब तक मेरी मेहनत जारी रहेगी.

दुनिया में सबसे किमती गहना हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है.

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

हालात चाहे कैसे भी हो डेट रहो,
क्योंकि सही समय आने पर खट्टी केरी भी
मीठे आम में बदल जाती है.

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहाँ होता है.

हारने वालों के चहेरे पर भी एक मुस्कान होना चाहिए,
क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो.

बिता हुआ कल तुम्हारे दिमाग में है,
और आने वाला कल तुम्हारे हाथो में.

उठो जागो और तब तक न रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.

ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes

Motivational Thought Of The Day In Hindi And English

Motivational Thought Of The Day In Hindi And EnglishDownload Image

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

Be loyal to your future, not your past.

The secret to getting ahead is getting started.

Start where you are, use what you have,
Do what you can.

No matter how hard the past is,
You can always begin again.

Excuses don’t build empires!

Dreams don’t work unless you do!

The purpose of our lives is to be happy.

When you feel like quitting,
Remember why you started.

Life begins to end when you get addicted to the comfort!

Happiness is not something ready-made,
It comes from your own actions.

Stay away from negative people,
They have a problem for every solution.

You just can’t beat the person
who never gives up.

Judge me when you are perfect!

Make fewer announcements and more moves!

Success is achieved and maintained by those who try and keep trying!

Don’t lose your sleep for people
who sleep happily after hurting you.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

और अंत में:

आशा है आपको हमारे यह Thought Of The Day In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बातये. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमारा उत्साह जरुर बढाए.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *