Badmashi Shayari Status In Hindi बदमाशी शायरी

Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

Show Some Love

Badmashi Shayari: Looking for Badmashi Shayari? If yes then you are in the right place. today we are sharing with you the latest and largest collection of Badmashi Shayari in Hindi with images.

आज यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है Badmashi Shayari का खजाना. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. Badmashi Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो! आभार!

Badmashi Shayari

Badmashi ShayariDownload Image

प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे!

सुन बे लौंडे, हम से पंगा और,
भरी महफ़िल में दंगा दोनों ही खतरनाक है!

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए!

तुम मस्त रहो अपने प्यार मै,
मै बहुत जल्द आउंगा अखबार में!

कुछ सही तो कुछ ख़राब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!

ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Badmashi Shayari In Hindi

Badmashi Shayari In HindiDownload Image

जानता हूँ मै कहा तक उड़ान है इनकी,
आखिर मेरे हाथ से निकले परिंदे है ये!

सिर्फ जंगल ही छोड़ा है जनाब,
शेर तो आज भी हूँ मै!

किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो,
हमने कहा बस यही तो एक खराबी है मुजमे!

मेरी बदमाशियों के तो इतने चर्चे है,
की किताबे कम पड़ जायेगी पढ़ते पढ़ते!

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुण्ड में चला करते है!

ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में

Shayari Badmashi

Shayari BadmashiDownload Image

जिसे तुम बदमाशी कहते हो,
वो खेल हम बचपन से खेलते आ रहे है!

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है!

जिन्हें आज तुम बदमाश मानते होना,
वो कभी चेले थे हमारे!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

हथियार तो बस शौक के लिए रखे है वरना,
खौफ के लिए हमारा नाम ही काफी है!

ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Badmashi Shayari 2 Line

Badmashi Shayari 2 LineDownload Image

यहाँ हर चीज़ किस्मत से नहीं मिलती,
कुछ चीज़े छीननी पड़ती है!

चाहने वाले हजार है मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे!

प्यार लीजिए, प्यार दीजिए,
वरना जो उखाड़ सकते है, उखाड़ लीजिए!

दुनिया से कुछ इस तरह हम बदमाशी करते है,
दुश्मन मेरे आजकल खुद ही मुझसे डरते है!

शान से जीने का शौक तो हम बचपन से रखते है,
दुश्मनों को उनकी औकात दिखाने आए है!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

Attitude Badmashi Shayari

Attitude Badmashi ShayariDownload Image

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है!

क्या कहाँ? मेरा खौफ नहीं है?
नशे में हो या जीने का शोक नहीं है!

एक हार से कोई फ़क़ीर और एक
जित से कोई सिकंदर नहीं बनता!

जो छोड़ा है उनको दफा करो,
जो साथ है उनकी कद्र करो!

ये फिजूल की धमकियां हमें ना दे बेटा,
क्योंकि कुत्तो के लश्कर से शेर कभी डरा नहीं करते!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Badmashi Sher Shayari

Badmashi Sher ShayariDownload Image

उस दिन उसने मुझसे पूछ लिया,
कहा रहते हो आजकल? हमने भी कह दिया, तेरी औकात से बाहर!

जितना मासूम चेहरा है जनाब,
उतनी ही खराब खोपड़ी भी है!

भाड़ में जाये लोग और लोगो की बाते,
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते!

मिजाज जिनके अलग होते है,
चर्चे उन्ही के होते है!

हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बंदूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Badmashi Status Shayari

Badmashi Status ShayariDownload Image

शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला,
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला!

हम जैसे सरफिरे ही इतिहास रचते है,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है!

हम वो नहीं जो पीछे से वार करे,
हम तो वो है जो शेर को भी जगा कर शिकार करते है!

तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी खामोशी का खौफ है!

इलाका तो कुत्तो का होता है,
शेर का तो पूरा साम्राज्य होता है!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Badmashi Shayari Dosti

Badmashi Shayari DostiDownload Image

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नहीं होते!

मै शेर हूँ तो कोई ना कोई शिकार करेगा,
पर शिकार करने से पहले हजार बार डरेगा!

शेर सिर्फ इलाका बदलता है,
इरादा नहीं!

जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो सब मिट्टी के ढेर होते है!

कद सोच का बड़ा होना चाहिए शेर की तरह,
वरना शेर से भी बड़े जानवर जंगल में रहते है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

Badmashi Shayari Image

Badmashi Shayari ImageDownload Image

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता हो तो,
कुत्तो को गलतफहमी हो जाती है की जंगल में अपना राज है!

हम डर के नहीं,
सब कुछ कर के बैठे है!

मै वो नहीं जो बाप के पैसे लड़कियों पे उडाता हूँ,
मै वो हूँ जो खुद का खर्चा खुद के दम पे चलाता हूँ!

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी!

मेरी बदमाशी मेरी इशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Badmashi Shayari Status

Badmashi Shayari StatusDownload Image

Attitude का वो नशा है मुझ पर जो ना उतरेगा,
शख्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा!

मेरी Style, मेरा Attitude और मेरी दीवानगी तेरी
औकात से बाहर है छोरी, जिस दिन तु ये जान जायेगी,
उस दिन दिल और जान से जायेगी!

गलतफहमी मै है बेटा के सिर्फ तेरा ही राज है,
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है!

तेरी महोब्बत मै और मेरी फितरत मै फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नहीं जाता, और मुझे झुकना नहीं आता!

अब महेनत दिन रात होगी,
आज तेरी हो रही है कल मेरी भी बात होगी!

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

Shayari Badmashi Hindi

Shayari Badmashi HindiDownload Image

अभी तो हम बदले है साहब,
बदले तो अभी बाकी है!

कुछ नहीं मिलेगा यूँ डरने से,
मंजिल मिलती है सिर्फ मेहनत करने से!

अब मेहनत दिलो जान से होगी,
तू सब्र रख मेरी औकात तेरी औकात से बड़ी होगी!

एक दिन भी न निभा सकेगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देते है हजार!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Attitude Badmashi Shayari In Hindi

Attitude Badmashi Shayari In HindiDownload Image

खैरात में मिली ख़ुशी हमें पसंद नहीं,
हम अपने ग़मों में भी रहते है नवाबो की तरह!

कुछ लोग अकेले होते है,
और अकेले ही काफी होते है!

अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ,
शायद इसीलिए मै लोगो को गलत लगता हूँ!

अंधा नहीं हूँ सहारा मत दे,
सब समझता हूँ इशारा मत दे!

समझा दो उन समझदारो को की,
बदमाशो की गली में आज भी दहशत हमारे नाम की ही है!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Badmashi Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Badmashi Shayari in Hindi को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *