Baat Nahi Karne Ki Shayari New बात नहीं करने की शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Show Some Love

Baat Nahi Karne Ki Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Are you looking for Baat Nahi Karne Ki Shayari? If yes then you are in the right place. here we are sharing with you the largest and latest collection of Baat Nahi Karne Ki Shayari with images.

जब कोई हमसे रूठ जाता है, बात नहीं करता तब दिल को बहुत ठेस लगती है. लेकिन जब आपको चाहने वाला आपसे रूठ जाए और आपसे बाते करना बंद कर दे तब ऐसा लगता है की शरीर में जान ही नहीं है.

प्यार में रूठना और मनाना चलता रहता है लेकिन कभी कभी बात बिगड़ जाती है और पार्टनर आपसे नाराज हो जाता है, बात ब्रेकअप तक आ जाती है. तब आपको शांति से अपने पार्टनर को समजा के रिश्तो में मिठास लाने आ प्रयत्न करना चाहिए.

ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में

अगर आपका पार्टनर भी आपसे रूठा है, बात नहीं कर रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है Baat Nahi Karne Ki Shayari. जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को आसानी से मना सकेंगे और आपके रिश्ते पहेले जैसे हो जायेंगे!

आशा करते है आपको यह Baat Nahi Karne Ki Shayari जरुर पसंद आयेंगे, अपने दोस्त और चाहने वालों के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Baat Nahi Karne Ki Shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया. भगवान से प्राथना करेंगे की अगर आपका पार्टनर आपसे रूठा है तो जल्दी मान जाए और आपको आपक प्यार जल्दी मिले. धन्यवाद

ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Baat Nahi Karne Ki Shayari

Baat Nahi Karne Ki ShayariDownload Image

बातें तो हर कोई समझ लेता है, मगर हम वो चाहते है,
जो बात ना करने पर हमारी ख़ामोशी को समझे!

कभी हमसे भी तो आ के मिलो, कभी हमसे भी तो बातें करो,
दो लम्हा मिल के चले जाना, कब हमने कहा, यहीं रात करो!

बात यह नहीं की अब मै पास नहीं,
बात यह है की अब, उसके लिए मै ख़ास नहीं!

कोई किसी के बिना नहीं मरता, आदत की बात है,
तुम्हारी भी छुट जाएगी, मेरी भी छूट जाएगी!

ढूँढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो,
वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो!

ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स

Wo Baat Nahi Karte Shayari

Wo Baat Nahi Karte ShayariDownload Image

जहाँ कदर ना हो वहां रहना और बात करना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल!

कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे महबूब ने मुझसे बात ना करने की कसम खाई है!

मुझे तुमसे बात नहीं करनी, ऐसा कहकर कोल काट देती है,
मै मनाऊ उनको ऐसा सोचकर मेरी कोल का इंतज़ार करते है!

कितना फर्क है ना हम दोनों की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से “फुर्सत” नहीं और,
तुम्हे मुझे याद करने की “फुर्सत” नहीं!

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

Koi Baat Nahi Shayari

Koi Baat Nahi ShayariDownload Image

तेरी ख़ुशी के खातिर तुझसे बात करना छोड़ दिया है,
तुम ये ना समझना की हमें कोई और मिल गया है!

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं, उसे तो मुझसे रूठना ही था,
दिल मेरा शीशे सा साफ़ और, शीशे का अंजाम तो टूटना ही था!

रूबरू होने की तो छोडिये लोग गुफ्तगू से भी कतराने लगे है,
गुरुर ओढ़े है रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे है!

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मै तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करूँ!

मत पूछ कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Msg Seen Karke Reply Na Karna Shayari

Msg Seen Karke Reply Na Karna ShayariDownload Image

तू तो ऑनलाइन होने पर भी रिप्लाय नहीं करती पगली,
और हम कम्बखत हिचकियाँ आने पर भी डेटा ओन कर देते है!

प्यार में मैसेज को सिन करके छोड़ना,
मतलब अब प्यार में कमी की शुरुआत हो चुकी है!

पहले रात गुजर जाया करती थी उनसे चैट करते,
मगर आज एक मैसेज न करने के भी बहाने हजार ढूंढ लेता है ये दिल!

खूबसूरती सौ गुना बढ़ जाती है सहज मुस्कुराने से,
फिर भी मैसेज नहीं आने लगे मुंह फुलाने से!

अगर पसंद नहीं है मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Jab Koi Reply Na De Shayari

Jab Koi Reply Na De ShayariDownload Image

ना जाने उनकी ऐसी क्या मजबूरी आ गयी है,
हमसे बात करने में उन्हें बड़ी दिक्कत आ रही है!

जैसे मिल गया हो डूबते को तिनके का सहारा,
कुछ ऐसा ही काम करता है मेरे लिए एक मेसेज तुम्हारा!

दिल गुमसुम, जुबान खामोश, आँखें नम क्यों है,
तुझे कभी पाया ही नहीं तो, आज खोने का गम क्यों है!

कल तुम्हे एक मैसेज ही तो नहीं किया था,
अब क्या हमसे नाराज होकर हमें इतनी बड़ी सजा दोंगी!

अजीब बात है ना! कोई मरता रहता है बात करने के लिए,
और किसी को परवाह तक नहीं!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Baat Karne Ke Liye Shayari

Baat Karne Ke Liye ShayariDownload Image

बात नहीं करना तो बस एक बहाना है,
सच तो यह है की तुम्हारा हमसे जी भर गया है!

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हे बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का!

जिस दिन तेरी और मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता और रात नहीं होती!

मजबूरी है बोल कर मुझसे बात नहीं करना चाहते,
असल में तो आप हमसे दुरी चाहते है!

ये माना की तू आज मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू मेरी फ़रियाद करेगी!

ये भी पढ़े Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

Baat Na Karna Shayari

Baat Na Karna ShayariDownload Image

ठीक है माना की तुमसे बात नहीं कर रही मै,
पर किसने कहा की तुम्हारी बात नहीं कर रही मै!

बात करने के लिए वक्त नहीं, शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए!

ना जाने ये कैसा तरिका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का!

एक वक्त था जब बातें ख़त्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती!

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की उससे जबरदस्ती क्या करना!

ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023

Baat Na Karne Par Shayari

Baat Na Karne Par ShayariDownload Image

कितनी अजीब बात है की जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते है,
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते है!

सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इसका मतलब है अच्छा है निशान मेरा!

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

बात करना नहीं चाहते बस बहाने बनाते झूठे है,
पता नहीं क्या बात हो गई, ना जाने हमसे किस बात पर रूठें है!

बात तो आज भी होती है रात भर, पर फर्क सिर्फ इतना है,
पहले तुजसे होती थी और अब खुद से!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Baat Na Karne Ke Bahane Shayari

Baat Na Karne Ke Bahane ShayariDownload Image

दिल का हाल बताना नहीं आता, किसी को ऐसे तडपाना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपके आवाज, मगर बात करने का बहाना नहीं आता!

तुम्हे हम याद नहीं कोई बात नहीं,
लेकिन तुम किसी और की यादों में हो यह कैसे बर्दास्त करे!

हजार बातें है इस दिल की पर,
सुनने से ज्यादा समझने वाला चाहिए!

कोई बात नहीं, मुझसे ना बात करो,
कम से कम एक बार मुलाक़ात तो करो!

बात करने की आदत डालकर बात करना छोड़ गए,
वो भोली सी सूरत वाला अपना बना के दिल तोड़ दिए!

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

Baat Na Karne Wali Shayari

Baat Na Karne Wali ShayariDownload Image

अगर कोई दिल का करीबी तुमसे बात करना बंद कर देता है,
तो सच कह रहा हूँ यार जिंदगी में जीना बहुत मुश्किल हो जाता है!

कितनी भी दुनिया के लिए हँस के जी ले हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी!

मुझसे नफ़रत करनी है तो इतनी करो की जब मै ना रहू,
तो आपकी जुबान से यही निकले अच्छा हुआ!

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,
तो तुझे तेरी खुशु मुबारक!!

किस्मत बुरी या मै बुरा यह फैसला ना हो सका,
मै हर किसी का हो गया, कोई मेरा ना हो सका!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Baat Nahi Karte Shayari

Baat Nahi Karte ShayariDownload Image

सो बातो में भी कभी वो बात नहीं होती,
चैन की नींद आ जाए मुझे ऐसी कोई रात नहीं होती!

किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है!

तूने ही लगा दिया इल्जाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी!

कोई बात नहीं मै रह लूंगा अकेला,
समझूंगा दिल मेरा खिलौना था,
जिसके संग तुमने बस था खेला!

मुझे अक्सर उन्ही बातो ने सबसे ज्यादा रुलाया,
जिन बातों के जवाब में मैंने कहा कोई बात नहीं!

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Baat Nahi Hoti Shayari

Baat Nahi Hoti ShayariDownload Image

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे!

उसका लहजा बता रहा था उसकी बातों में अपनापन नहीं था,
वो जबरदस्ती कर रही थी शायद उसका बात करने का मन नहीं था!

बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा,
उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा!

अब मानभी जाओ तुम, दिल तोड़ना नहीं अच्छा,
लोग तो बहुत मिलेंगे पर ढूंढते रह जाओगे कोई हम जैसा सच्चा!

तन्हाई ने हर दर्द को पिने का सलीका सिखा दिया,
मुंह फेर कर अपनो ने जीने का तरिका सिखा दिया!

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Baat Shayari In Hindi

Baat Shayari In HindiDownload Image

नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है,
उनकी आगोश में सर हो ये जरुरी तो नहीं!

जख्म तो आज भी ताजा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया!

तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरुर,
भले ख्वाहिश पूरा कर न सके लेकिन कोशिश करेंगे जरुर!

जो तू बन जाए दवा इश्क की तो,
मै मोहब्बत में बीमार होने को तैयार हूँ!

ख़ामोशी से मतलब नहीं है, मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर जाता है मसला तो रातों का है!

ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Baat Karna Shayari

Baat Karna ShayariDownload Image

मर्यादा से बढ़ जाए बातें तो गम मिलते है,
इसी वजह से हम लोगो से बहुत कम मिलते है!

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पडेगा कभी न कभी जरुर हमसे,
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे!

बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती,
हम उनसे रोज मिलते है मगर मुलाक़ात नहीं होती,
सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है,
घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती!

उनकी अपनी मर्ज़ी है जो हमसे बात करते है,
और हमारा पागलपन तो देखो जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है!

वो बात करने तक तो राजी नहीं,
और हम होली पर रंग लगाने की हसरत लगाये बैठे है!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Baat Nahi Karne Ki Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Baat Nahi Karne Ki Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *