Ishq Shayari: Looking for Ishq Shayari? Today we are sharing the best and latest new Ishq Shayari in Hindi with images.
प्यार, इश्क, मोहब्बत हम सबने कभी ना कभी किसी ना किसी से जरुर की है. चाहे वो एक तरफा हो या दो तरफा इश्क तो इश्क होता है. सभी को इश्क मुकम्मल नहीं होता, किसी को तड़पना पड़ता है तो किसी को खून के आंसू रोना पड़ता है.
इश्क करना आसान हो सकता है लेकिन निभाना नहीं. इसीलिए हर किसकी को इश्क में सफलता नहीं मिलती. वो खुश नसीब होते है जिनको उनका प्यार मिल जाता है. इश्क का अहसास बहुत गजब होता है. जिसे प्यार हो जाता है वो अपने आप में ही खोया रहता है. न चैन है ना आराम. सिर्फ प्यार ही प्यार है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
और इस प्यार को बयान करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Ishq Shayari का खजाना. जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को बता सकेंगे की आप उनसे कितना प्यार करते है और आपके लिए वो क्या मायने रखते है!
इश्क भगवान का दिया हुआ एसा वरदान है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता. हम भगवान से प्राथना करते है की आपको आपका प्यार जरुर मिले और जल्द मिले. यह Ishq Shayari in Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें हाँ लिख भेजे. Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो!
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Ishq Shayari
इश्क का रोग लगा है कई बरसों से मुझे,
किस लिए मुझ को ये फिर दुनिया दवा देती है!
हमने हमेशा तुम्हे वहा भी माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है!
तुम्हे देखने के बाद दिल अपने आप में रहता नहीं है,
वो अलग बात है तुमसे कुछ कहता नहीं है!
पहली बार मोहब्बत का एहसास हुआ है,
इन इश्क की राहों में राहत बहुत है!
हमसफ़र ऐसा होना चाहिए जनाब,
जो वक्त के साथ और भी समझदार हो जाए!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Ishq Shayari In Hindi
इश्क लिखने को इश्क होना बहुत जरुरी है,
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा!
जिंदगी में इतने जरुरी हो तुम मेरे लिए,
जब नाम तुम्हारा लेता हूँ, तब दिल धड़कता है मेरा!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे खाव्बों में आने लगे है!
ज़रा सी बदमाश जरा सी नादाँ है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू!
चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Ishq Mohabbat Shayari
मेरी किस्मत ही खुल गयी
जब से उनकी जिंदगी मेरी जिंदगी में मिल गयी!
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं!
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया तुम पे फ़िदा है!
क्या पता था की मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था!
जो मोहब्बत जज्बातों से शुरू होती है,
उस रिश्ते की डोर बहुत गहरी होती है!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
2 Line Ishq Shayari
कई सालो से था जिसका इतजार,
मुझे मिल गया है मेरा वो प्यार!
रहना वही है मुझे जहाँ तुम साथ हो,
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी ख़ास हो!
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!
रिश्ता वही कायम होता है जिसमे,
दोनों ही एक दुसरे को खोने से डरते हो!
बस एक दुआ है रब से की में रहूँ या न रहूँ,
बस तुम खुश रहो, मेरे साथ भी और मेरे बाद भी!
तुम वो हो, जिस से अगर पूरा दिन बात न हो,
तो मन उदास रहता है!
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Ishq Shayari Hindi
निगाहें तो बस जरिया है इजहार का,
जरा मेरे दिल में झांककर देख एक दरिया है प्यार का!
रिश्तो में सदा तेरे इश्क की मिठास रहे,
कभी न जाने वाला एक एहसास रहे,
छोटी सी है यह जिंदगी, दुआ है की सदा आपका साथ रहे!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता!
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
तुम जहाँ भी देखोंगे, केवल हम ही दिखेंगे!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Mohabbat Ishq Shayari
चलते थे इस जहाँ में कभी सीना तान के हम,
ये कम्बखत इश्क क्या हुआ घुटनों पे आ गए हम!
इश्क के आगे धागे से बाँधा ही नहीं मैंने तुझे कभी,
रूह के हर रेशे से जुडा है तेरा-मेरा रिश्ता!
जब इश्क करता हूँ मै तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरुरत के हिसाब से नहीं आता!
महफिलों में भी वो, और तन्हाइयों में भी वो रहा करती है,
क्या इश्क की हर घडी में ऐसे ही मोहब्बत रहा करती है!
चलता जाता था मै अपने ही ख्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में!
ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023
Ishq Ki Shayari
तूने देखि कहाँ मेरी चाहतों की दुनिया,
समंदर इश्क का तेरे लिए अभी सुखा नहीं है!
इश्क का समुंदर भी क्या समुंदर,
जो डूब गया वो इश्क,
और जो तैर गया वो दीवाना!
दीवाना हर शख्स को बना देता है इश्क,
सैर जन्नत की करा देता है इश्क,
मरीज़ हो अगर दिल के तो कर लो इश्क,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क!
लबों को छूकर यूँ बहकाया ना करो,
यूँ सपनों में इश्क महकाया ना करो!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Ishq Wali Shayari
खुद से ज्यादा किसी और का हो जाना,
ना अब हमें ये किस्सा फिर नहीं दोहराना!
सुनो! तुम क्यों नहीं पढ़ते शायरी मेरी,
क्या तुम्हे मोहब्बत होने का ख़तरा है!
इश्क का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है उम्र भर के लिए!
फिर एक बार पड़ेंगे इश्क में जाना,
भरोसा ही तो उठा है, जनाजा नहीं!
ज़रा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होंठो का,
सूना है बहुत तारीफ़ करते है हमेशा मेरे बारे में!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Shayari Ishq
मुझे छोड़ तो दिया तुमने लेकिन कभी ये सोचा है,
की अब जब झूठ बोलोंगे तो कसम किसकी खाओगे!
जिसे जिंदगी बनाने चला था, वही जिंदगी से खफा लगता है,
जो हो भी ना सका कभी मेरा, वो किसी और का लगता है!
कोई किसी का नहीं, यही कहना था,
फिर भी दिल तुझे भुला नहीं, यही कहना था!
तुम आए तो मेरे इश्क में अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा, अब हरकत होने लगी है!
मन की ये बेचैनियाँ शब्दों का ये मौन,
तुम बिन मेरे दिल को समझे कौन!
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Adhura Ishq Shayari
अधूरा है मेरा इश्क भी तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना!
मैंने रब से कहाँ वो चली गई मुझे छोड़कर, उसकी जाने क्या मजबूरी थी,
रब ने मुझसे कहाँ इसमे उसका कोई कसूर नहीं,
यह कहानी मैंने लिखी ही अधूरी थी!
एक तरफा नहीं था इश्क मेरा,
फिर भी न जाने क्यों अधूरा रह गया!
अब जिंदगी में आज से यह भी मुकाम देखना है,
जिस पर नाज था कभी आज उसको ही नज़रो तले रोंदते देखना है!
बहुत ही शौक था हमें भी दिल लगाने का,
शौक-शौक में जिंदगी बर्बाद कर बैठे!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Ye Ishq Nahi Aasan Shayari
ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है!
जो मजा तलब में है,
वो हासिल में कहा!
कुछ नज़्म तो मैंने भी चुराई है,
जब जब तेरी पलके झपकी है!
सिर्फ रिश्ते टूटा करते है साहब,
मुझे तो उनसे इश्क हुआ था!
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में यहाँ,
किसी का “काश” तो किसी का “अगर” रह ही जाता है!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Ishq Par Shayari
चलते तो है वो साथ मेरे पर अंदाज देखीए,
जैसे वो इश्क करके एहसान कर रहे है!
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियाँ,
फासलें भी बहुत है और मोहब्बत भी!
बहक ना जाए कही लौ की नियत,
होंठो से दिया तू बुझाया ना कर!
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसन नहीं होता!
इश्क की कोई मंजिल नहीं होती,
बस सफ़र ही खुबसूरत होता है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
Funny Ishq Shayari
इश्क के जंगल में ऐसा ही होता है,
शिकारी खुद ही शिकार हो जाता है!
इश्क के ख्याल बहुत है, इश्क के चर्चे बहुत है,
सोचते है हम भी कर ले इश्क, पर सूना है इश्क में खर्चे बहुत है!
वो छन छन कर के आई, वो छम छम कर के चली गई,
में सिंदूर ले कर खड़ा था, वो राखी बाँध कर चली गई!
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं, खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद!
इश्क हाजिर है मोहब्बत की सजा पाने को,
मटर-पनीर बना के रखना हम आ रहे है खाने को!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Ishq Shayari In Hindi 2 Lines
उदासियाँ इश्क की पहचान है,
मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा!
लगनी चाहिए कोई धरा तुम्हारी आँखों पर भी,
इन्होने भी मेरे दिल को मार गिराया है!
किसी को गुलाब देना इश्क नहीं है,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है!
ये कैसा शुरुर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबां,
संवर कर भी रहते है बिखरे बिखरे से हम!
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हसीं किसी शहजादी से कम नहीं थी!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Romantic Ishq Shayari
अधूरे इश्क में ही होती है बेपनाह चाहत,
मुकम्मल इश्क में तो लोगो को झगड़ते देखा है!
उन गलियों से जब गुजरे तो मंज़र अजीब था,
दर्द था मगर वो दिल के करीब था,
जिसे हम ढूँढते थे अपनी हाथों की लकीरों में,
वो किसी दुसरे की किस्मत किसी और का नसीब था!
वो करते है बात इश्क की, पर इश्क के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
पर उसे पाना सब के बस की बात नहीं!
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहाँ में दर्ज है,
तेरा इश्क ही इलाज है, तेरा इश्क ही मेरा मर्ज है!
बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है,
उस से भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Shayari Ishq Wali
मै तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पे बरस जाऊं,
तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए!
इश्क में इसलिए धोखा खाने लगे है लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे है लोग!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खुबसूरत जगह हो हसीं शाम के साथ!
तुम किसी और की लिए कुछ भी रहो,
पर ये याद रखान मेरी जिंदगी हो तुम!
पता नहीं पगली वो दिन कब आयेगा,
जब हम दोनों एक साथ एक ही घर में रहेंगे!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Ishq Shayari In Hindi पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Ishq Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.