2 Line Shayari In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of 2 Line Shayari In Hindi with images.
शायरी एक ऐसा माध्यम जिसकी मदद से आप अपनी भावनाओ को सटीक तरीके से शब्दों में बयान सकते है. किसी को कुछ कहे बिना दिल की बात सामने वाले तक पहुचाने का यह सबसे अच्छा तरिका है.
प्यार करने वालो के लिए शायरी एक वरदान है. आज के समय में जब हम WhatsApp और सोशियल मीडिया का इतना यूज कर रहे है तब हम और आसानी से अपने दिल की बात शायरी की मदद से सामने वाले तक पहुचा सकते है.
अगर आप उदास है, मूड खराब है, किसी ने आपको ठेस पहुचाई है या फिर किसी को प्रपोज़ करना चाहते है सब के लिए शायरी बेहद सटीक माध्यम है. किसी को पता भी नहीं चलता और समज ने वाला समज जाता है.
इसी कारण आज हम आपके लिए लेकर आए है 2 Line Shayari In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात शायराना अंदाज में बाया कर सकेंगे. हमने आप के लिए यह 2 Line Shayari In Hindi शायरी का संग्रह बनाया है.
आशा करने है आपको हमारी यह 2 Line Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिखा भेजे.
Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद!
2 Line Shayari In Hindi
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था!
फिर से बिखरने के लिए खुद को संवारा है,
एक कश्ती कागज की आज इस समंदर ने उतारा है.
हरेक कश्ती का अपना तजुर्बा होता है दरिया में,
सफ़र में रोज ही मजधार हो ऐसा नहीं होता!
मत सोच इतना जिंदगी trektape के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना है अपने ही पैरो पर!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
2 Line Shayari In Hindi On Life
न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम,
हम तो वो लिखते है जो तुमसे कह नहीं पाते!
दिल से दिल मिले या ना मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया!
नजरो में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है की वो कामयाब है!
ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गई है जब से समझदार हुए है!
गिरते गिरते संभल opgram रहे है हम,
है फर्ज चलना तो चल रहे है हम!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
2 Line Love Shayari In Hindi
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाए,
वो खुबसूरत एहसास हो तुम!
उन्होंने थोड़ी सी बात क्या का ली हम से,
हाय धड़कनों ने तो शोर ही मचा डाला!
हजार बार देखकर भी जी नहीं भरता,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ!
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Gulzar Shayari In Hindi 2 Lines
यह जो तुम्हारी याद है,
मेरे लिए तो यही जायदाद है.
वक्त रहता नहीं कही टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है.
आज की रात यूँ थमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है.
इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी,
हमें कौन सी सदिया गुजारनी है यहाँ!
मै तेरा हुआ करता था कुछ लम्हे पहले,
तुझ पर नजर गयी और मै पराया हो गया!
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
धुप में निकलो, घटाओ मै नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबो को हटाकर देखो!
ये कशमकश है कैसे बसर जिंदगी करे,
पैरो को काट फेंके या चादर बड़ी करे!
मै समझता हूँ मीठे लफजो के पीछे की कड़वाहट,
जिंदगी का तजुर्बा मुझे भी हो गया है थोड़ा थोड़ा!
ज़रा मुस्कुराना भी सिखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सिख लिया था!
वैसे तो हलचल है बहुत जिंदगी में,
मगर तेरे खवाब बड़े ही तसल्ली से देखता हूँ!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Best Shayar In Hindi 2 Lines
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी सिद्दत से याद करता है तुजे!
कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया,
लोग फिर भी मुझे कहते है तू बदल गया.
कुछ सिख लो फूलो से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है!
एक सांस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है!
रुक रुक के लोग देख रहे है मेरी तरफ,
तुमने ज़रा सी बात को अखबार कर दिया!
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi
उस टूटे दिल की खबर कहाँ थी उन्हें,
जब इंतज़ार ही उन्हें मेरे जाने का था!
हर तरफ ढूंढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया!
उनके सवाल का क्या जवाब दूँ?
जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतियाँ नजर आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गए अपने नसीब से!
किसी शख्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है!
ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Zindagi Shayari In Hindi 2 Line
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ दिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेक़रार हम भी है!
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बखत भरोसे के काबिल नहीं है!
भटकना कौन चाहता है इस जिंदगी में,
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊ मै!
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते है!
जरुरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
जिंदगी भी कुछ जख्म बेमिसाल दिया करती है!
ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023
2 Line Propose Shayari In Hindi
दिल हथेली पर रखकर इजहार ऐ मोहब्बत कर रहा हूँ,
अगर अच्छा लगे हमारा दिल, तो कुबूल कर लेना!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मै अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!
नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू,
बनकर ओस की बुँदे जिंदगी तेरी गुलज़ार करू!
इजहार कर देना वरना एक ख़ामोशी,
जिंदगी भर का इंतज़ार बन जाती है!
नाजुक सी मोहब्बत है शीशे सी कहानी है,
मै उसका दीवाना हूँ वो मेरी दीवानी है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023
Alone Shayari 2 Lines In Hindi
आज बहुत रोये हम पुरानी तस्वीर में,
खुद को खुश देख कर!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
कभी सोचा न था तन्हाइयो का दर्द यु होगा,
मेरे दुश्मन ही मुझ से मेरा हाल पूछते है!
रोते है तनहा देख कर मुझको वो रस्ते,
जिन पे तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था!
मै खुश था दिया बनकर,
मुझे क्या पता था, मुझे हवा से मोहब्बत हो जाएगी!
ये भी पढ़े: 201+ Best and Latest Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images
Best Friend Shayari In Hindi 2 Line
दोस्ती तो हर चहेरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार बार न करते!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभायेंगे!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रस्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है!
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
Dosti Shayari In Hindi 2 Line
कहने को तो दोस्ती सब से होती है,
लेकिन सच्चे दोस्त की पहचान ही अलग होती है!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ़ में,
बड़ा ख़ास है तू मेरी जिंदगी में!
दोस्त नहीं पहली आस हो तुम,
रिश्तो में नहीं विश्वास में हो तुम,
प्यार भरे दिन की शुरुआत में हो तुम!
हमसे दोस्ती निभाते रहना, हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन टूट कभी मत जाना, चाहे सारी उम्र भर सताते रहना!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Success Shayari In Hindi 2 Lines
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समंदर में भी पत्थर के पुल बना लेते है!
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दीखता है जब कोई दिखाई नहीं देता!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं!
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते.
वो कुछ भी नहीं बदल सकेंगे!
अपने आप को बनाने के लिए,
अपने आप को दांव पर लगाना बहुत जरुरी है!
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
2 Line Motivational Shayari In Hindi
शिकस्त दी है मौत को, तब जाकर
जिंदगी की किस्मत संवारी है.
रास्ता कट भी जाता मंजिल की चाह में,
फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में!
हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है,
जो अंदर सुनाता है वह सवर जाता है!
मंजिले भी जिद्दी है रस्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी है!
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी!
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
2 Line Romantic Shayari In Hindi
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
नखरे तुम्हारे सारी जिंदगी उठाएंगे,
हर बार तुम रूठना और हम मनाएंगे!
उस के चहेरे की चमक के सामने सब सादा लगा,
आसमा पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा!
दिल जान से करेंगे हिफाजत तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी!
ये भी पढ़े: 200+ New Beautiful Good Morning Images & Wishes 2023
Motivational Shayari In Hindi 2 Line
किस्मत मौका देती है,
लेकन मेहनत सबको चौका देती है!
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है!
केवल प्रयास ही नहीं बल्कि जिद भी होनी चाहिए,
सफलता पाने की!
रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है!
सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!
ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi
2 Line Attitude Shayari In Hindi
हम थोड़े से चुप क्या हो गए,
बच्चे शोर मचाने लग गए!
हो सके तो दिलो में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है!
इंतज़ार कर वक्त का
हिसाब होगा हर जख्म का!
जमीं पर टिक नहीं सकते और,
बात आसमान की करते है!
इश्क नहीं किया तो मत पूछो,
तुम सिर्फ पूछ कर मजे लेते हो!
ये भी पढ़े: 200+ New Beautiful Good Morning Images & Wishes 2023
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह 2 Line Shayari In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
2 Line Shayari In Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!