Breakup Shayari

Breakup Shayari In Hindi | 742+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Show Some Love

Breakup Shayari in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of  Breakup Shayari in Hindi with images.

तो कैसे है आप सब? भगवान करे आप सब सही सलामत हो. क्या आप Breakup Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर “हां” तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एकदम नयी और बहेतरिन Breakup Shayari In Hindi.

क्या आपका भी ब्रेकअप हुआ है? तो यह शायरी आपके दिल को काफी सुकून पहुचाने वाली है. जब हमारा ब्रेकअप होता है तो मन काफी विचलित हो जाता है, कही मन नहीं लगता. दर्द को बयान करने का सबसे अच्छा रास्ता है शायरी.

इसीलिए यह Breakup Shayari In Hindi की जरुरत आपको महसूस हुई है. शायरी की मदद से आप अपने धोखेबाज पार्टनर को अहेसास करा सकते है की उसने आपके साथ ब्रेकअप करके कितनी बड़ी गलती की है.

आशा करते है आपको हमारी यह Breakup Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी और हम तो यह पप्राथना करते है की आपको आपका प्यार फिर से जल्दी मिल जाए और आप खुश रहे.

Breakup Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

Breakup Shayari

Breakup Shayari

Download Image

उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे.

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी.

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर तो क्या बात होगी.

तब नहीं थे, मैं तब भी जी रहा था
पर तुम्हारे जाने के बाद मैं जैसा बना हूँ, पहले ऐसा नहीं था.

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नहीं दिल भी रोता है.

अगर बिछड़ने से मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक़ है की मुजसे दुरिया बना लो.

आंसू वो खामोश दुआए है,
जो बस रब ही सुन सकता है.

ख्याल रखते है जो सब की ख़ुशी का हर वक्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में ऐसे लोग.

अभी हाथ छोड़कर जा रहे हो,
मगर एक दिन इस हाथ को
थामने के लिए तरस जाओगे.

एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदे भी,
सब मिट गया पर जो ना मिटा वो है यादे तेरी.

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In Hindi

Download Image

कुछ और पता नहीं है मुझे ,
पर जिसके लिए मै रोया हूं, वो तू पहली लड़की है.

उसे ज़रूरत थी यार खिलोने की,
और हम तो अपना दिल ही थमा बैठे.

बहुत भीड है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछडा वापस नहीं मिलता.

अगर पता होता की इतना तडपाती है मोहब्बत,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जिसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम!

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup Shayari

Download Image

वक़्त ने कुछ ऐसी करवट ली है,
मोहब्बत वाली गली की फितरत बदल गई है.

पता नहीं वो किस्मत में नहीं था, या मैं सही नहीं था,
मैं बस इतना जनता हूँ, के मेरे दिल में और कोई नहीं था.

तुम चाहे छुपा लो अपना प्यार,
जब भी दिल धड़का है मुझे महसूस हुआ है.

खामखा क्यूं लिखा मेरे ज़िन्दगी के पन्ने पे,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते.

कितनी आसानी से कह दिया तुमने, की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जों में कह दिया होता, की बहुत जी लिया अब तुम मर जाओ!

ये भी पढ़े: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

Sad Breakup Shayari

Sad Breakup Shayari

Download Image

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.

खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है.

बहोत खुशनसीब है लोग वो जिनके नसीब में तुम आई हो,
जब से गई हो छोड़ के हमें हर जगह देती दिखाई हो.

सोच ले तु किसी और की हो जायेगी,
पर मेरे जैसा प्यार नहीं पाएगी.

तुमने बिछड़ने एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था!

ये भी पढ़े: Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी 

True Love Breakup Shayari

True Love Breakup Shayari

Download Image

जैसे मोहब्बत में गलतियां होती है,
ऐसे ही गलतियों में भी मोहब्बत होती है.

इक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूं ख़त्म हो गया,
वो नजर अंदाज करते रहे और हम दूर होते गये.

उम्र बीत जाती है एक रिश्ता बनाने में,
ख़तम करने को पल भर ही काफी होता है.

आज खोली हमने अपनी ज़िन्दगी की पुरानी किताब,
हर उस बात पर रोना आया जिस पर कभी हंसा करते थे.

सामने से वार करते तो भी सहन हो जाता,
जालिम ने गले मिल कर छुरा घोंपा!

ये भी पढ़े: 101+ 2 Line Love Shayari in Hindi | 2 Line Shayari in Hindi

Breakup Sad Shayari

Breakup Sad ShayariDownload Image

यार बड़ी मुश्किल से बचा हूं मैं,
इश्क करूंगा फिर से तो फिर से मारा जाऊंगा.

बेशक प्यार किसी लड़की से कम करना,
मगर इज़्ज़त में कोई कमी ना करना.

मसला बस यही है दिल लग जाता है,
जब किसी से लगता किसी और से फिर नहीं है.

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर इश्क हो तो कहना अब दिल यहाँ नही रहता.

गलती भले किसी की भी रही हो यारो,
रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया!

ये भी पढ़े: Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में | Best Love Quotes Images

Shayari Breakup

Shayari BreakupDownload Image

बडे अजीब से इस दुनिया के मेले है,
यू तो दिखती भीड है, पर फिर भी सब अकेले हैं.

बस इतनी ही मोहब्बत थी तुझे, के दोबारा मिलने तू आ ना सका,
वादे तो तूने बहोत किये थे, पर एक भी ठीक से निभा ना सका.

इधर में घरवालों को मना रहा था,
और उधर वो घरवालों की मान चुकी थी.

लड़ने को तो सारे शहर भर से लड़ लेते हम उसके लिए,
पर फिर ख्याल आया क्या ठीक होगा लड़ना उस बेवफ़ा के लिए.

जिसे अपना समझा उसने हमें समझा ही नहीं,
बीच राह में छोड़ गए पीछे मूड के देखा ही नहीं!

ये भी पढ़े: One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में | Best One Sided Love Shayari

Love Breakup Shayari

Love Breakup ShayariDownload Image

बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी,
वरना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है.

वो ज़ख्मों पे मरहम लगाने के लिए तैयार थे,
और ज़ख्म देने के लिए भी.

धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता.

आपका और हमारा रिश्ता इतना पाक होगा,
जो करना चाहेगा अलग हमें वो जलकर खाक होगा.

वो अब बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
क्या वजह थी जो इस मोहब्बत को अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाइया चुभती है तो क्या करे,
कम से कम उनकी ख्वाहिश तो पूरी हो गई!

ये भी पढ़े: Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में | Latest Love Shayari in Hindi

Breakup Attitude Shayari

Breakup Attitude ShayariDownload Image

आज़ाद कर दिया है हमने भी उस पंछी को,
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तौहीन समजता था.

दिल्लगी करने का ये सिला मिला है,
हमने ही मोहब्बत की हमे ही बेवफा कहा है.

अगर हम दोस्त होते तो साथ होते,
वो इश्क़ ही था, जिसने हमें जुदा किया.

टूट के भी मुस्कुराना सीखा खिलना भी सीखा,
मुरझाना भी सीखा गलती हमारी थी,
दोष किसको दें बदलते वक्त से, हमने भी संभलना सीखा.

ये चिंगारी का खौफ न दिया करो हमें,
हम अपने दिल में दरिया बहाए बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गए होते इस आग में,
पर हम तो खुद को आंसूंओ में भिगाए बैठे है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

2 Line Breakup Shayari

2 Line Breakup ShayariDownload Image

जब कोई बात दिल पर लग जाए,
तब किसी बात पर दिल नहीं लगता.

हमने तुमसे प्यार किया था कोई सौदा नहीं.

आखिर तुमने वही किया जो तुम्हें अच्छा लगा,
पर मुझ पर क्या बीतेगी कभी ये नहीं सोंचा.

समझे बिना किसी को पसन्द न करो,
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती है, शब्दो में नहीं,
और गुस्सा शब्दो में होता है, दिल में नहीं.

प्यार वो नहीं जिसमे जित या हार हो, प्यार वो नहीं जिसमे इनकार हो,
असली प्यार तो वो है जिसमे, मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी इंतज़ार हो!

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

Sad Shayari Breakup

Sad Shayari BreakupDownload Image

मेरे दिल के सबसे करीब मेरे सबसे खास आप थे,
भले ही दूर थे मुझसे बहुत मगर मेरे साथ आप थे.

एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिटा वो है यादें तेरी.

मैने तो ना जाने कितने ख़्वाब देखें थे तुम्हारे साथ,
लेकिन मुझे क्या पता सारे ख्वाब अकेले पूरा करना पड़ेगा.

हां कल तक तेरे लिए मरता था मैं,
मगर आज तेरे चेहरे से भी नफरत है.

कमाल की मोहब्बत है हमारी, मुकम्मल होने नहीं देती,
और भूलना मेरे बस की बात नहीं!

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Breakup Shayari Attitude

Breakup Shayari AttitudeDownload Image

बेच दू क्या सारी परेशानियो को,
मौत अच्छा दाम दे रही है.

फ़ासलो में प्यार बढ़ा,
और मिलन में तकरार.

जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है,
माना सख्त हूं मैं लेकिन, पत्थर तो नहीं.

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है.

कैसे हो जाऊं मै तुम से जुदा, धड़कन के बगैर
कोई ज़िंदा रह सकता है भला?

ये भी पढ़े: UPSC Motivational Quotes in Hindi

Breakup Shayari Image

Breakup Shayari ImageDownload Image

अब जो मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था फिर से वैसा कर देना.

मुझे अपनी मोहब्बत पर बहुत नाज़ था,
लगी ठोकर ऐसी बेवफाई की मोहब्बत से नफरत हो गयी.

वफा का दरिया कभी रुकता नहीं,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
किसी की खुशियो के खातिर चुप हैं,
पर तू ये ना समझना की मुझे दुखता नहीं.

और मुझे अपने ही चेहरे में वो जो दिखता है,
आईने में क्या यही मोहब्बत है सही मायने में.

उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से,
की भूलने के दिन आ गए!

ये भी पढ़े: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

Breakup Love Shayari

Breakup Love ShayariDownload Image

ज़िंदगी का गरुर टूट जाएगा,
जिस दिन मौत का खयाल आएगा.

मुझे पता है, ये इश्क़ सबके हाथ नहीं आता,
फिर बिछड़ने के बाद भी, मैं उनसे बिछड़ना नहीं चाहता.

जाना था हमसे दूर बहाने बना लिए,
अब तुमने कितनी दूर ठिकाने बना लिए.

तुम सिर्फ दिल को नहीं उसमे बने हुए
तुम्हारे घर को भी ख़ाक करके गए हो.

एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी, ऐ मोहब्बत तूने इतनी
बेरहमी से मारा है हमको!

ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Girlfriend Breakup Shayari

Girlfriend Breakup ShayariDownload Image

मौत का भी इंतजार है और उसका भी,
जो पहले आएगी उसी के हो जाएंगे.

करीब ऐसे आते हैं, जैसे वो हम पे अपनी जान देते हैं,
फिर वक्त बदलता देख, लोग अपनी मोहब्बत बदल लेते हैं.

जेब का वजन देखा तुमने,
काश दिल पे ज़ज़्बातों का बोझ देखते.

तेरे बिना एक दिन एक साल की तरह लगने लगा है,
फिर से आजा वापस अब मैं अकेले रह नही सकता.

माना की तुम कभी हमारे नहीं हो सकते,
पर तुम्हे खोने का जिक्र आज भी नहीं करते!

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

Breakup Sad Shayari In Hindi

Breakup Sad Shayari In HindiDownload Image

करते बहुत मोहब्बत तुझसे हैं,
इतनी करते हैं जितनी करते नहीं खुद से हैं.

कभी खामोश बैठगे कभी कुछ गुगुनाओगे
मैं उतना याद आऊंगा, मुझे जितना भुलाओगे.

याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की.

कुछ समझ नहीं आता वो क्या चाहती है,
क्यूँ यादों में आकर मुझे अब भी आजमाती है.

तेरी ख़ुशी से ज्यादा मुझे और कोई ख़ुशी नहीं,
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं मगर किसी और के साथ खुश सही!

ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi

Breakup Wali Shayari

Breakup Wali ShayariDownload Image

टूटा ही सही, पर अब नाम है मेरा,
उनसे जो भी मिला, इनाम है मेरा.

मुझसे नही देखे जा रहे हैं आंसू तेरी आंख के,
तेरे आंसू बन रहे हैं आंसू मेरी आंख के.

जिनको साथ नहीं देना होता,
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं.

मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा.

पहले तो हजार वाडे करते थे मुझे पाने के लिए और आज,
सिर्फ एक बहना ढूँढते है मुझसे दूर जाने के लिए!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Breakup Shayari In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. Breakup Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *