First Love Shayari For Girlfriend in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest collection of First Love Shayari For Girlfriend in Hindi with images.
क्या आप अपनी प्रेमिका को कुछ प्यार दिखाना चाहते हैं और उसे विशेष महसूस कराना चाहते हैं? यहाँ First Love Shayari For Girlfriend in Hindi शायरी का संग्रह है। वे अपनी प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करने और उसके दिन को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका हैं।
पहला प्यार हमेशा एक पेचीदा चीज होती है। यह भारी, भावुक और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पहले चुंबन का अनुभव करने में कठिनाई, भविष्य के रिश्ते के बारे में सुनना या यहां तक कि यह स्वीकार करना कि आप किसी को बहुत पसंद करते हैं, कई बार भारी पड़ सकता है।
लेकिन First Love Shayari For Girlfriend in Hindi पर इस शक्तिशाली लेख के साथ आपको बहुत मज़ा आएगा जब आप उसके लिए अपने प्यार का इज़हार करने के लिए तैयार होंगे।
पहला प्यार हमेशा विशेष होता है, आपने इसे अपने जीवन में अनुभव किया होगा, या आप इसे पहली बार अनुभव कर सकते हैं। जब हम प्यार में पड़ने का अपना पहला अनुभव कर रहे हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योकि आपकी एक गलती के कारण आपको निराशा का सामना करना पड सकता है.
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया हमसे यहां संपर्क करें।
आशा है कि आपको हमारी यह First Love Shayari For Girlfriend in Hindi पसंद आई होगी. यह शायरी अपने दोस्तों के साथ और सोशियल पेज पर जरुर शेर करे.
hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi: Expressing The Heartfelt Emotions Of Friendship
First Love Shayari
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वह रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वह हसीन है.
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए.
किसी और कि मोहब्बत मेरे पास ना आये,
किसी और कि चाहत तुम्हारे पास ना आये,
तुम मुझे भूलो तो तुम पर कोई आंच ना आये,
और मैं तुझे भूलू तो मुझे अगली सास ना आये.
तेरे खातिर मै बादल बनके उतरत,
अगर तू आसमान का सितारा होता,
हर शख्स तुझे पाने की छह में होता,
आर तुझे चुने का हक़ सिर्फ हमारा होता.
तू मेरी जरुरत और मेरी आदत है,
मेरी तो रब से बस यही चाहत है,
पुकार के तेरा नाम ज़माने को बोल दूँ,
तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है.
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Shayari For Girlfriend
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है.
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ हैं जिंदगी जिने का,
ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो.
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए,
कि मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है.
सितम सह कर भी कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छुपाये हमने.
कभी यह मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम.
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Shayari In Hindi For Girlfriend
खुशबू फूल में होती है चमन का नाम होता है,
निगाहें कत्ल करती है हुस्न बदनाम होता है.
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के.
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.
नहीं चाहते थे फिर भी एतबार कर बैठे,
तुम्हे देखते ही पहली बार में प्यार कर बैठे.
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
First Love Shayari In Hindi
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.
दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी,
महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी,
कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते,
उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी.
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है,
कैसे बताऊं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है.
पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है,
दूसरा तो बस दिल और दिमाग के बीच इक समझौता होता है.
प्यार भी एक इम्तिहान है,
आने वाले दर्द का एक पैगाम है,
मेरी हर ख़ुशी का हिस्सा दिया तुझे,
बस कभी बेवफाई का इलज़ाम ना दे मुझे.
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
New Fast Love Shayari
जो पल पल जले वो रौशनी, जो पल पल महके वो खुशबू,
जो पल पल धड़के वो दिल, जो पल पल याद आये वो आप.
काश मुझे भी कोई प्यार करे,
काश मुझ पर भी कोई एतवार करे,
निकलता हु युहि चाहत कि तालास में,
काश प्यार की राहो में मेरा भी कोई ईतेजार करे.
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है.
ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
First Crush Shayari In Hindi
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा.
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ.
पहले प्यार की पहली नज़र
कोई कैसे भूले उम्र भर.
एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता.
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता.
ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul
First Love Status In Hindi
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है.
हसना ही तन्ज़ है तो हसने का क्या तकल्लुफ,
क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला मिला कर.
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है.
दिल से प्यार करते हैं दिल से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे.
आपको मेरी नजर से नजर ना लगे,
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे,
आपको देखा है हमेशा उस नज़र से,
जिस नजर से आपको हमारी नजर ना लगे.
ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations
First Love Quotes In Hindi
मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम,
मेरा पहला प्यार हो तुम.
चेहरे पर हंसी छा जाती हैं,
आँखों में सुरुर आ जाता हैं,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर ग़ुरूर आ जाता हैं.
कोई है जो दुआ करता है,
अपनों में मुझे भी गिना करता है,
बहुत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रहकर भी जब कोई प्यार किया करता है.
ना जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम,
हमारे हो ही नही सकते उन्ही पर मर रहे है हम.
आँखे जब भी बंद करू तेरा ही ख्याल आता है,
लब्ज जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
First Love Status
उन्हें फरिश्तों में गिना जाता है,
जिनका पहला प्यार मुकम्मल हो जाता हैं.
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं.
अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्स बेतहाशा है.
तुम्हारा पहला इश्क होने का मुझे बेहद गुरूर था,
लेकिन मलाल भी अब बराबरी का है.
बताने की बात तो नहीं है, पर बताने डोज क्या?
इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक़ जताने दोंगे क्या?
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
Love Shayari GF Ke Liye Hindi Me
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गई,
तो मुकाबला बराबरी का होगा.
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं,
हमें हर पल उनकी याद आती हैं,
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के,
जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ जि़नदगी,
बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते हैं वक्त के साथ.
अपने दिल से कह दो की किसी और से महोब्बत की न सोचे,
मै अकेला ही काफी हूँ सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए.
ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
Romantic Shayari For GF
पहले प्यार का पहला एहसास हो तुम,
सर्द मौसम की वो पहली मुलाकात हो तुम.
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है,
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है.
मैं तो वह चिराग थी जिसको बारिश तक का ख़ौफ़ ना था,
पर अब हवा के हल्के झोंके से डरी जा रही हूं एक तुझे पाने के लिए.
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है.
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुप कर देखना अच्छा लगता है.
मिलेंगे तुजसे बहोत जल्द हम,
मुलाक़ात हमारी कुछ ख़ास होगी,
घूमेंगे सपनों के बदलो पे,
जहा सिर्फ खुशियों की बरसात होगी.
ये भी पढ़े: 100+ Best Good Night Images In Hindi Sending Love and Romantic Wishes
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह First Love Shayari For Girlfriend in Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!