Boyfriend Deep Love Love Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Here we have the largest collection of Boyfriend Deep Love Love Shayari with images.
नमस्कार दोस्तों, कैसे है? आशा करते है आप सब बढ़िया होंगे. हमारी साइट पर में आपका स्वागत है। यहां हमारे पास Boyfriend Deep Love Love Shayari का सबसे बड़ा संग्रह है।
मुझे यकीन है कि आपने “डीप लव”, “रियल लव”, “ट्रू लव” और कई अन्य वाक्यांशों को सुना होगा जो लोगों द्वारा बहुत अधिक उपयोग किए जाते हैं। लेकिन वास्तव में गहरा प्रेम क्या है? और हमें कैसे पता चलेगा कि हमें किसी से प्यार हो गया है?
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
प्यार एक बहुत शक्तिशाली भावना है। यह आपको सुरक्षित, खुश और सुरक्षित महसूस करा सकता है। लेकिन कभी-कभी यह आपको कमजोर और भ्रमित भी महसूस करा सकता है। प्यार सिर्फ आकर्षण के बारे में नहीं है बल्कि दो लोगों के बीच गहरे संबंध की भावना के बारे में भी है जहां वे एक साथ अपना जीवन साझा करते हैं। यह सच्चा प्यार है!
आशा करते है की आपको हमारे यह Boyfriend Deep Love Love Shayari जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Boyfriend Deep Love Love Shayari
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
जैसे भी हो मेरी जन हो तुम.
कभी ये मत सोचना के याद नहीं करते हम,
रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम.
लगता है की कुछ नशा तो आपकी बातों का है,
लगता है की कुछ नशा तो बरसातों का है,
नशा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नशा तो तेरी मुलाकातों का है.
वो महोब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयान कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो.
जब दिल एक हो फिर जो दिल में रहता है,
एक होना चाहिए.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Romantic Boyfriend Love Shayari
तम्हारे होंठो पे बनी हर लकीर याद है मुझे,
सोचो मैंने तुम्हे कितनी सिद्दत से पढ़ा है.
शुक्र है तुम मेरी जिंदगी में हो,
तुमसे यह दुनिया मुझे खुबसूरत नज़र आती है.
ना मिला अब तक जिंदगी गवां कर,
वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पा कर.
इश्क मे कब कोई उसूल होता है,
यार चाहे कैसा भी हो कुबूल होता है.
तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो.
बिन तेरे जीना जितना मुश्किल है,
उससे भी ज्यादा तुजे बताना मुश्किल है.
सुनो ना! वो जो लाखो में एक होता है ना,
मेरे लिए बस वही हो तुम.
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो.
कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिन रहना नहीं आता.
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम.
Deep Love Shayari
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो.
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम.
बचपन के खिलौने सा, कहीं छुपा लूँ तुम्हें आंसू बहाऊं,
पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे.
उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
तलब ऐसी की साँसों में समा लू तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज़ हूँ तुझे.
सच्ची महोब्बत बातों से नहीं अपनी प्यार की
कदर करने से होती है.
Shayari For Boyfriend
तेरा इश्क ही है मेरी बंदगी, मुझे और तो कुछ खबर नहीं,
तुझे देखकर देखूं और कही, अब मेरे पास वो नज़र नहीं.
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही महोब्बत क्यों होती?
लोग सूरत पे मरते है ज़नाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है.
माना की तुम जीते हो जमाने के लिए,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए.
मै वक्त बन जाऊ, तू बन जाना कोई लम्हा,
मै तुजमे गुज़र जाऊ, तू मुजमे गुजर जाना.
आपका साथ जबसे हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है.
कभी तुम्हारी याद आती है, तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे सताने के तरीके तो तुम्हे बेहिसाब आते है.
ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person
Deep Love Shayari in Hindi
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है उसका ना होकर भी उसका हो जाना.
मंजिल भी तुम हो तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो प्यास भी तुम ही हो.
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये, हम करेंगे तेरा इंतजार.
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से.
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा.
तुम मानो या ना मानो,
में सच में पागल हूँ तुम्हारे लिए.
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी जिंदगी झूमकर मुस्कुरा सी,
जुबा से तो हम कुछ भी ना कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सूना दी.
True Love Shayari For BF
कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है की तुम्हारे बिन रहना नहीं आता.
काश वो मुझे सीने से लगाकर मेरी सारी शिकायते दूर कर दे,
मै सिर्फ उनकी हो जाऊ मुझे वो इतना मजबूर कर दे.
अभी तक अलविदा तो नहीं कहा उसने,
अभी भी इतजार करना लाज़मी है मेरा.
मैंने कब तुजसे ज़माने की ख़ुशी मांगी है,
एक हलकी सी मेरे लबो पे हसी मांगी है,
सामने तुजको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता है जी भर के तुजे प्यार करूँ.
रूठी जो जिंदगी मना लेंगे हम,
मिले जो गम सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे,
निकलते आंसू में भी मुस्कुरा लेंगे हम.
जबसे तुम्हारा प्यार हमने पाया है,
तुम्हारी हर ख्वाइशो को पूरा करके दिखाया है,
याद करोंगे तुम भी हमें,
की कोई तुम्हे अपने दिल में बसाया है.
उसने तारीफ़ ही इस अंदाज़ से की मेरी,
के अपनी ही तस्वीर को सो बार देख चुके है.
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊ तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रखकर भी मेरा दिल भरता नहीं.
ज़रूरत नहीं इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Boyfriend True Love Love Shayari
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई.
भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे,
मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी,
बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
दो ही गवाह थे मेरी मोहब्बत के,
वक्त और सनम, एक गुज़र गया दूसरा मुकर गया.
इतने बेबस है तेरे इश्क में,
तड़प जाते है तेरी आवाज के लिए.
आज फिर तुम पर प्यार आया है,
दिल कहता है बेहिसाब आया है,
बाहों में भर लो ना इंतज़ार करो,
तुम्हारी अपनी हूँ, बिच में फिर क्यों ज़माना आया है.
छुआ था मेरे लबों ने जब मेरे होंठों को तो,
ये दिल मेरा तेरी मोहब्बत में गुलाबी हो गया.
Deep Shayari In Hindi
जान हो तुम मेरी इसमे कोई शक नहीं है,
मुज पर तेरे अलावा किसी और का हक नहीं है.
इश्क करती हूँ तुजसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मै डरती हूँ मौत से नहीं तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमें आजमा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी आवाज से ज्यादा.
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसकों,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.
बहोत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया ना करो
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना.
ना चाँद की चाहत ना तारो की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश.
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मै लाख मुस्कुराऊ फिर भी आँखों में नमी रहती है.
तुम मेरी बाँहों का हार बनो, मेरी आँखों की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो, मेरी सांसो की महक बनो.
अपने हाथों से यूँ चहेरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुजसे शर्माते हो तो सामने आते क्यों हो?
तुज पर जबसे मैंने लिखी प्यार की किताब है,
मासूम तेरे दिल से मिलने जिंदगी मेरी बेताब है.
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर ना पाओ कही भी वो जिक्र हो तुम.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Love Shayari for BF
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस, यही आवाज़ आती है.
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो.
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम,
मेरे जीने का एहसास हो तुम,
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम.
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है.
कुछ मामलो में दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए,
बल्कि दिल से जवाब देना चाहिए.
हजारो महेफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले है.
वो जब भी गुजरते है मेरी आसपास से,
मै महक उठती हूँ हर साँस से.
तेरे चहेरे में मेरा नूर होगा, फिर ना तू मुजसे कभी दूर होगा,
सोचा क्या ख़ुशी मिलेगी जब उस पल,
जिस पल तेरी मांग में मेरा सिंदूर होगा.
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे, दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है रेत तो नहीं, के नाम लिखा और उसे मिटा देंगे.
Boyfriend Shayari Love
तुम्हे मालुम है की तुम वो दुआ हो हमारी,
जिसको उम्र भर के लिए माँगा है हमने!
दिल चाहता है तेरी जुल्फे हो जाऊ,
जब दिल करे लटक कर कभी गाल कभी लबों को चूम लूँ.
नज़ारे तुमसे क्या मिली, चर्चे सरे आम हो गए,
हर लम्हा मेरी चाहत का अब तेरे नाम हो गया.
फर्क बहोत है तेरी और मेरी तालीम मै,
तूने उस्ताद से और मैंने हालातो से सिखा है.
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे इसमे कोई शक नहीं,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नहीं.
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ऐ-दिल बयान,
किसी को रोने की आदत हो ये जरुरी तो नहीं.
कम लिखता हु तुम्हारे बारे में अब,
तुम्हारी तरह तुम्हारी यादो ने भी किनारा कर लिया है मुजसे.
महोब्बत में गलत कुछ सोचा नहीं जाता,
कहा जाता है जरुर बेवफा पर समजा नहीं जाता.
भुला देंगे तुम्हे भी थोड़ा सब्र तो कीजिए,
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा.
उस चहेरे की मासूमियत में इतना असर था,
की खरीद ली उसने एक मुलाक़ात में जिंदगी मेरी.
चाहे सब खो जाए लेकिन उसे मत खोना,
जिसे तेरी आँख का आंसू दरिया लगता है.
दिल का साफ होना भी गुनाह है आज के ज़माने में,
हर इंसान सिर्फ फायदा उठाने की सोचता है.
तुजे पाने की इसलिए जिद नहीं करते,
क्योंकि तुजे खोने का दिल नहीं करता,
तू मिलता है तो इसलिए नज़रे नहीं उठाते,
की फिर नज़रे हटाने को दिल नहीं करता.
ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister
Love Shayari for GF in Hindi
ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi
चलो अपनी चाहते नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते हैं,
तुम केवल अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम करते हैं.
मैं चाहूँ भी तो वो अल्फ़ाज़ न लिख पाऊँ,
जिसमे बयान हो जाये की कितनी मोहब्बत है तुमसे.
आसमान से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है, पर आप से प्यारा कोई नहीं.
इंतज़ार अगर लम्बा हो तो चलता है,
पर एक तरफा हो तो तकलीफ देता है.
मुस्कुराते है लब आँखों में नमी है,
सब कुछ है मेरे पास बस एक आप की कमी है.
जाम पे जाम पिने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह को उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,
जिंदगी सारी नशे में गुजर जाएगी.
इतना वक्त गुजर गया तुम बिन अब रहा नहीं जाता,
दर्द इतना सह लिया की अब सहा नहीं जाता.
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए.
Romantic Shayari For BF In Hindi
वो जब भी गुजरते है मेरे आस पास से,
मै महक उठती हूँ हर सांस से.
सच्चे प्यार की यही पहचान होती है,
लड़ते झगड़ते है लेकिन फिर भी,
एक दुसरे की जान होते है.
प्यार करना सिखा है नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा और कोई नहीं.
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे.
हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का.
तुजको पाने की तमन्ना तो मिटा दी अब मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई.
चहेरे अजनबी हो जाए तो कोई बात नहीं,
लेकिन रवैये अजनबी हो जाए तो बड़ी तकलीफ होती है.
हमारे मुस्कुराने के पीछे भी कई राज़ छुपे है,
जगती रातो में भी कुछ बात छुपी है,
जरुरी नहीं की हमारे आंसूं ही हमारी बात बयान करे,
मुस्कुराते चहेरे में भी दर्द के अहेसास छुपे है.
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो की सो जाओ कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समजाए की कल तक हम क्या करेंगे.
तुझे पलको में बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों में लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतहा है तू, तुजे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना तो मुलाकात तो हजारों से होती है.
खाक उड़ती है रात भर मुझ में,
कौन फिरता है दर-बा-दर मुझ में,
मुझ को मुझ में जगह नहीं मिलती,
कोई मौजूद है इस कदर मुझ में.
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर.
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए,
तमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो साँस चाहिए.
तेरी मोहब्बत मै मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
ना जाने क्यों तुजे देखने के बाद भी,
तुजे ही देखने की चाहत रहती है.
मेरे हाथ में आपका हाथ हो, जिंदगी भर आपका साथ हो,
उम्र तो यूँही गुजर जाएगी, बस आपके प्यार में कुछ बात हो.
दिल में तेरी चाहत है, लबो पर तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है.
मुझसे ज्यादा तुजे मेरी आँखे चाहती है,
जब भी तुजे सोचता हूँ तो यह भर आती है.
आपको मेरी नज़र से नज़र ना लगे,
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे,
आप को देखा है हमेशा उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको हमारी नज़र ना लगे.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
जो है पास आपके उसको संभल कर रखना,
क्योंकि एकबार खो कर प्यार दोबारा नहीं मिलता.
Hindi Shayari For Him
तेरी खुशबु से इतना वाकिफ हूँ,
के तुजे हजारो फूलों में भी ढूंढ सकता है.
अगर खुशियों की भी कोई दूकान होती,
तो हमें भी उसकी पहचान होती,
भर देते तेरा दामन खुशियों से,
भले उसकी कीमत मेरी जान क्यों ना होती.
अपनी सांसो में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाय तुझे.
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथो में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो सिर्फ अहेसास काफी है.
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे!,
चलो एसा करो की रुला दो मुझे,
तुम्हे भूलू तो मौत आ जाए,
दिल की गहराइयों से ये दुआ दो मुझे.
जादू है उनकी हर एक बात में,
याद बहोत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था सपना मैंने रात में,
तब भी उनका ही हाथ था मेरे हाथ में.
मेरी जिंदगी तुमसे है, इतनी मोहब्बत तुमसे है,
माँगते रहते है रोज खुद से तुम को, मुझे इतनी चाहत तुमसे है.
सफ़र वहीँ तक जहा तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हजारो फुल खिलते है गुलशन में,
मगर खुशबु वही तक जहा तक तुम हो.
तनहा खुद को कभी तुम होने मत देना,
आँखों को कभी तुम रोने मत देना,
बहोत ख़ास हो आप मेरे लिए,
इस एहसास को खुद से जुदा होने मत देना.
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुजसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.
BF Ke Liye Shayari
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता.
कहने को बहोत कुछ बाकी है, तेरे साथ जिंदगी जीना बाकि है,
खुद को खोके पाया है तुजे, यही बात तुझे समजाना बाकि है.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो ना हो दिल पर राज हमेशा उसी का होता है.
कर दे नज़र करम मुझ पर, मै तुझ पे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा, की दीवानगी की हद को पार कर दू,
मेरी आवाज में वो नशा ही नहीं है,
जिसे सुनने के लिए तू तरस जाए,
ना ही खुदा ने ऐसी शक्ल दी है,
जिसे देखे बिना तू सो ना पाए.
मुझे ना तो कोई आसमान चाहिए,
मुझे तो ना कोई जंहा चाहिए,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.
अगर ठीक समजो तो इतना बता दो,
दिल बैचैन हो रहा है कहीं तुम उदास तो नहीं हो!
इश्क का तेरे यकीन बन जाऊ, दर्द में तेरे सुकून बन जाऊ,
तुम रखो कदम जिस जगह पर भी, खुदा करे मै वो जमीन बन जाऊ.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
अंत में:
हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Boyfriend Deep Love Love Shayari कैसी लगी! आशा करते है आप को पसंद आई होगी. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!