202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Show Some Love

Propose Shayari: क्या आप Propose Shayari की तलाश कर रहे है? अगर “हां” तो आप सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Propose Shayari In Hindi with Images.

प्रपोज़ करना कोई आसान नहीं है. अगर सही शब्दों का चयन न करे तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है. इसीलिए सही शब्दों का चयन करना अनिवार्य हो जाता है. आपके शब्दों में वजन होना चाहिए.

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Propose Shayari In Hindi का खजाना. अगर आप भी किसी को प्रपोज़ करना चाहते है तो यह Propose Shayari का जरुर प्रयोग करे. हमें आशा है के आपको आपका प्यार जरुर मिलेगा.

हमें पूर्ण विश्वाश है की आपको हमारी यह Propose Shayari जरुर पसंद आएगी. अपनेदोस्तो और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Propose Shayari पढ़ने का आनंद ले. हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Propose Shayari

Propose ShayariDownload Image

तुमने अपनी आँखों से मेरा दिल खरीद लिया है,
अब तुम बताओ की तुम मेरे नाम कब होगे!

आज ये कहना था तुमसे की तुम्हारे बिना
अब नहीं रहा जाता हमसे!

एक बात तुम्हे बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है!

दिल हथेली पर रखकर इजहार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हूँ,
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो कुबूल कर लेना!

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मै अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!

ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

Propose Shayari In Hindi

Propose Shayari In HindiDownload Image

नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इज़हार करू,
बनाकर ओस की बूंद जिंदगी तेरी गुलज़ार करू!

आज हर एक पल खुबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है!

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए!

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चहेरा आपका चाँद सा और एक जिद हमारी चाँद पाने की!

मेरी हसरत हो तुम मेरे पास ही रहना,
मै पूछूं तुमसे सवाल शादी का तुम मुझे सिर्फ “हाँ” ही कहना!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Propose Day Shayari

Propose Day ShayariDownload Image

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर तुम्हारे ही साथ रहना है!

चलो आज एक दुसरे में खो जाते है,
तुम मेरी हो जाओ हम तेरे हो जाते है!

यादों में न ढूंढो हमें, मन में हम बस जाएगे,
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनों में मल जायेगे!

तुमसे ऐतबार करेंगे, दिलो जान से भी ज्यादा प्यार करेंगे,
बस इतनी सी ख्वाहिश है, मेरी तुम्हे हर लम्हे मै अपना बना के रखेंगे!

दिलो जान से करेंगे हिफाजत तेरी,
बस एक बार तू कह दे की मै अमानत हूँ तेरी!

ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी

First Love Proposal Shayari

First Love Proposal ShayariDownload Image

रब से फ़रियाद बस तेरी एक नजर की करते है,
अपनी धड़कनों पर हम तेरा ही नाम लिखते है!

पल पल है तडपाये, वो इश्क तेरा,
दिल में अगन लगाए वो है इश्क तेरा!

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सराफ पर ले जाना है तुझको!

तुझपे मेरा कुछ ऐसा एतबार है,
के बिना इजहार के भी बस तुझ से प्यार है!

ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में

Propose Day Shayari Hindi

Propose Day Shayari HindiDownload Image

कुछ दुर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुंह जबानी कह देंगे!

मेरी सारी हसरत मचल गयी जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ऐ-दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए!

तेरी आँखों में खोना चाहता हूँ, तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूँ,
मुझे किसी और का नहीं होना, मै सिर्फ तेरा होना चाहता हूँ!

कहने की बात तो नहीं है पर कहने है क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे जताना होगे क्या!

एक बात है दिल मै आज हम तुम्हे बताते है
हम तुमसे कुछनहीं चाहते बस तुम्हे चाहते है!

ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Love Propose Shayari

Love Propose ShayariDownload Image

पल पल है तडपाये, वो है इश्क तेरा,
दिल में अगन लगाए वो है इश्क तेरा!

रब से फ़रियाद बस तेरी एक नजर की करते है,
अपनी धड़कन पर हम तेरा ही नाम लिखते है!

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठे,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जबान इजहार कर बैठा!

न जिद है न कोई गुरुर है, हमें बस तुम्हे पाने का शुरुर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमें!

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Love Propose Day Shayar

Love Propose Day ShayarDownload Image

मेरे जीने की नयी आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम!

फुल खिलते रहे जिंदगी की राह में, हसीं चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यह दुआ हर वार आपको!

हाल-ए-दिल बयान भी नहीं आता,
पर इस दिल को बिन तेरे रहाना भी नहीं आता!

जब किसी से प्यार करते है तो दिन रात उसकी बातें करते है,
पर मै तुमसे इतना प्यार करता हूँ की बया करने के लिए शब्द कम पड़ जाए!

यूँ तो सपने बहुत हसीं होते है पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है बस इजहार नहीं करते!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

2 Line Propose Shayari In Hindi

2 Line Propose Shayari In HindiDownload Image

तुमने अपनी आँखों से मेरा दिल खरीद लिया है,
अब तुम बताओ की तुम मेरे नाम कब होगे!

मै अब चुप नहीं रह सकता, अब मेरे कहने की बारी है,
अपने दिल की बात तुम तक पहुचाने की अब मेरी ये जिम्मेदारी है!

दिल हथेली पर रखकर इजहार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हूँ,
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो कुबूल कर लेना!

बिन तुम्हारे मै एक पल नहीं रह पाता हूँ,
शायद इसलिए की मै तुम्हे बेहद चाहता हूँ!

ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी

Friendship Propose Shayari

Friendship Propose ShayariDownload Image

हम खुदा से माँगते नहीं है कोई मन्नत,
क्योंकि हमारे दोस्त ही है हमारे लिए जन्नत!

साल बदल जाए चलेगा,
लेकिन यार नहीं बदलने चाहिए!

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना, खुद भी याद आते रहना!

बढियां किताबे और अच्छे दोस्त,
एकदम समझ में नहीं आते पर काम हमेशा आते है!

कहने को जमाने में लोग बहुत है, जो साथ निभाए
कदम कदम पर ऐसे यारों की कमी बहुत है!

ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में

Girlfriend Propose Shayari

Girlfriend Propose ShayariDownload Image

सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ,
अपनी जान तुम पर निसार करता हूँ,
तेरे बिना एक पल भी जी नहीं सकता,
इसलिए मोहब्बत का इजहार करता हूँ!

ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ, ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक साथ रहेंगा बस यही बात तुम्हे कहना चाहता हूँ
“I LOVE U”

ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture

Propose Karne Wali Shayari

Propose Karne Wali ShayariDownload Image

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
क्या तुम मेरा हाथ पकड़कर उसे पूरा करोगी?

तेरा साया बनाकर हर दम साथ निभाउंगा,
ठान लिया मै तेरे साथ जिंदगी बिताउंगा!

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपने इश्क का इजहार करना चाहता है!

सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नहीं पहुंचा,
इश्क था जो कभी इजहार तक नहीं पंहुचा!

ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी

Ladki Ko Propose Kaise Kare Shayari

Ladki Ko Propose Kaise Kare ShayariDownload Image

तू हर चीज़ मांग ले तुझ पर कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना, क्योंकि तू ही मेरी जान है!

अपने दिल की बात उन्हें कह नहीं सकते,
बिन कहे भी हम रह नहीं सकते,
काश की वो खुद आके कहते हमसे,
की हम भी आपके बिना रह नहीं सकते!

मेरे सपनों में हर रोज तुम आती हो,
हर सुबह मुझे तुम ही जगाती हो,
इतना क्यों तुम मुझे सताती हो,
अगर प्यार है तो क्यों नहीं कह पाती हो!

चाँद जिसा चेहरा देखने की इजाजत देदो,
एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाजत देदो,
कैद कर लूँ तुम्हे अपनी मोहब्बत की जाल में,
बस हमें मोहब्बत करने की इजाजत दे दो!

पूरी उम्र तुम्हारे साथ मै चलना चाहता हूँ,
तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़ना चाहता हूँ,
तुझमे ही अब मेरा रब दिखता है,
अपनी जान से भी ज्यादा मै तुझे चाहता हूँ!

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी

Propose Shayari For Gf

Propose Shayari For GfDownload Image

मै तेरे करीब आना चाहता हूँ, सिर्फ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के तुझे उम्र भर हंसाना चाहता हूँ!

नाजुक सी मोहब्बत है शीशे सी कहानी है,
मै उसका दीवाना हूँ वो मेरी दीवानी है!

ये दिल हर वक्त तुमसे मिलने के लिए तड़पता है,
तुम्हे भी हमारे प्यार का एहसास हो,
इसलिए हर पल ये दिल सिर्फ तुम्हे याद करता है!

प्यार में जीना, प्यार में मरना, हिम्मत न हो तो प्यार न करना,
जिंदगी नहीं हमको प्यारी, प्यार के लिए ही है जिंदगी हमारी!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख़्वाब उनका था,
है किरना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

Propose Day Shayari For Gf In Hindi

Propose Day Shayari For Gf In HindiDownload Image

चाह कर भी इश्क-ए- इजहार जो हम कर ना सके,
हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और कुबूल कर लो हमें!

खुलकर नहीं कह पाता की प्यार है,
देखकर तुझे लगता है जिसे बरसों की पहचान है,
मोहब्बत का जो आज त्यौहार है लो मै खुलकर कहता हूँ
“हा मुझे तुमसे प्यार है”

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है!

मेरी सारी हसरते मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए!

गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जता,
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता!

ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Love Propose Shayari Hindi

Love Propose Shayari HindiDownload Image

मै उसका हूँ ये तो जान गया हूँ मै लेकिन,
वो किसका है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता!

दिल तो हम वही गवा बैठे जंहा तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने की हिम्मत नहीं हुई,
इसलिए तेरी और गुलाब को फेंका था!

अगर जुबान से शब्द ना निकले तो मेरी आँखों को पढ़ लेना,
दिल अगर कुछ बयाँ ना कर पाए तो खुद ही हाल-ऐ-दिल समझ लेना!

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूँ,
जिंदगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दूँ!

तुमको देखने का इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यों मिलाता है खुदा ऐसे लोगो से,
जिन के चले जाने पर हमें उनका अहसास होता है!

ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में

Propose Shayari 2 Line

Propose Shayari 2 LineDownload Image

तुम्हारी चाहत ही मेरी हकीकत है,
अब मुझे बस तुम्हारी जरुरत है!

क्या बताऊँ जानेमन कैसा मेरा हाल हो रहा,
प्यार का इजहार करने को मेरा दिल बेहाल हो रहा!

सभी बात मानेंगे मेरी कोई ना होगा अपोज़,
इस तरह सब के सामने करूंगा मै तुम्हे प्रपोज!

हां कहो या ना कहो, मेरा फ्यूचर जो भी हो,
तुम हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहोगी!

भटकते दिल को राहत मिल जाए,
तुम जो आओ जिंदगी की हर ख़ुशी मिल जाए!

ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Propose Karne Ke Liye Shayari

Propose Karne Ke Liye ShayariDownload Image

एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ है हमारे दिल मै!

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जजबात की आवाज नहीं होती,
आँखे बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती!

आज हर एक पल खुबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है!

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी मेरी जान की वजह तुम हो!

आप का चहेरा इस कदर भायें की दिल मेरा बेक़रार कर जाएँ,
दिल करता है आपके हाथों को पकड़कर
अपने मोहब्बत का इजहार कर जाए!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

अंत में:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Propose Shayari  पसंद आए होंगे। कृपया हमें अपनी राय देकर बताएं कि आपकी कैसी लगी। आपकी एक सराहना से हमें और उत्साह मिलता है कि हम और भी अच्छे काम कर सकें। हम आपकी कमेंट की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Propose Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *