151+ Dard Bhari Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी

151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Show Some Love

Dard Bhari Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing the latest and most extensive collection of Dard Bhari Shayari in Hindi with images. 

क्या आप Dard Bhari Shayari ढूंढ रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है लेटेस्ट नयी Dard Bhari Shayari in Hindi. जिनकी मदद से आप अपने दर्द को बयान कर सकेंगे.

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

दिल में दर्द बहुत तकलीफ देता है. दर्द को कम करने का आसान तरिका है दर्द को जाहिर कर देना. इसी कारण आज हम आपके लिए लेकर आए है Dard Bhari Shayari in Hindi. 

आशा है आपको हमारी यह Dard Bhari Shayari पसंद आई होगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Dard Bhari Shayari पढ़ने ले लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. धन्यवाद! राधे राधे!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari ShayariDownload Image

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आंसू तभी आते है जब कोई अपना दर्द देता है!

वो कभी आपका नहीं हो सकता जिसको
आपके प्यार के रहते हुए भी बेस्ट फ्रेंड की जरुरत हो!

हर एक की आँखों में आंसुओ के समुंदर है
लगता है जनाब मुठ्ठी भर इश्क यहाँ सभी को है!

यह आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम,
न तमन्ना है की किसी को रुलाए हम,
जिसको जितना याद करते है उसे भी उतना याद आये हम!

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया!

ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी

Zindagi Dard Bhari Shayari

Zindagi Dard Bhari ShayariDownload Image

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!

सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब
हम अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते!

शायरी मे सिमटते कहाँ है दिल के दर्द दोस्तों,
बहला रहा है खुद को ज़रा कागजो के साथ!

बहुत दर्द है जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ की तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती!

आंसूं भी आते है और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये जिंदगी है साहब यहाँ जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है!

ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Akelepan Zindagi Dard Bhari ShayariDownload Image

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार कर भी ज़िंदा है!

तेरे जाने के बाद जिंदगी बेकार हो गई,
अब ये दिल अकेलेपन का शिकार हो गए!

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया भी भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तनहा ही मिलते है!

दर्द तो अकेले ही सहते है सभी,
यहाँ भीड़ तो बस फ़र्ज़ अदा करती है!

कैसी गुजार रही है सभी पूछते तो है,
कैसे गुजारता हूँ कोई पूछता नहीं!

ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी पर कम्बखत
मोहब्बत ने हमें कही का नहीं छोडो!

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है, न दीखता है, बस महसूस होता है!

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी तू!

धोखा देकर कोई नहीं बचता किसी न किसी की दर्द
जिंदगी तबाह कर ही देती है!

मै सोचती थी तेरे प्यार से गहरा कुछ नहीं,
पर तूने जख्म देकर मुझे बेगाना कर दिया!

ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी

Dard Bhari Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa ShayariDownload Image

बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते,
जिंदगी बनाकर जिंदगी ही छीन ली तुमने!

एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता है की
बेहतर होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते!

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ कुछ बेवफा से तुम!

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!

यूँ बदलने का अंदाज ज़रा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो!

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी

Whatsapp Dard Bhari Shayari

Whatsapp Dard Bhari ShayariDownload Image

मेरी जिंदगी में खुशियों का तो पता नहीं,
पर दर्द हमेशा टाइम पर मिलता है!

सोचा था की तुम औरो की तरह बेवफा नहीं निकलोगी,
पर तुमने तो बेवफाई की हद ही पार कर दी!

काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर,
पूछता क्यों इतने उदास रहते हो आज कल!

सबसे ज्यादा दर्द तब होता है, जब बिना किसी गलती के
लोग हमें गलत समझ लेते है और साथ छोड़ देते है!

दर्द का कहर बस इतना सा है,
के आँखे बोलने लगी आवाज रूठ गई!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

Shayari Dard Bhari

Shayari Dard BhariDownload Image

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!

हजारो काम है मुझे मै हरदम काम मै व्यस्त रहता हूँ,
मगर वो लड़की ऐसी है की फिर भी याद आती है!

कैसी गुजर रही है सभी पूछते तो है,
कैसे गुजारता हूँ कोई पूछता नहीं!

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है, न दीखता है, बस महसूस होता है!

ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Dard Bhari Shayari Image

Dard Bhari Shayari ImageDownload Image

जिंदगी रही तो याद सिर्फ तुम्हे ही करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नहीं रहे!

कुछ दिन का दर्द है ये फिर हवा हो जाएगा,
नया जखम पुराने वाले की दवा हो जाएगा!

मेरे आंसुओ के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत न ले सके तो दर्द क्या खरीद पाओगे!

जिंदगी में कुछ गहरे जख्म कभी नहीं भरते,
इंसान बस उन्हें छिपाना सिख जाता है!

क्यों सताती हो मुझे मेरी जिंदगी हरदम,
गुनाह क्या है मेरा जो मुझे पल पल रुलाती हो तुम!

ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में

Dard Bhari Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In HindiDownload Image

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया!

यह आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम,
न तमन्ना है की किसी को रुलाए हम,
जिसको जितना याद करते है उसे भी उतना याद आये हम!

एक आंसू भी निकलता है तो लोग हजारो सवाल पूछते है ,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है!

एक उम्र वो थी की जादू में भी यकीन था,
एक उम्र यह है की हकीकत पर भी शक है!

तुम्हे लौट रहे है ख़त तुम्हारे,
कभी तुम क्या थे खुद ही देख लेना!

ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Dard Bhari Shayari Hindi

Dard Bhari Shayari HindiDownload Image

हवाए सरफ़रोश मेरा पता पूछती है, शाम-ऐ-बसर मेरा निशा पूछती है,
इस खुदगर्ज़ ऐ सिल की आह की क्या कहूँ के धड़कन वजह पूछती है!

हर कोई दर्द देने में लगा है, कोई नहीं किसी का सगा है,
खुशियाँ कम, गम ज्यादा दिए, हर किसी को जिंदगी ने ठगा है!

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए, मै ज़िंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे, मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए!

तेरी आरजू मेरा ख़्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे जख्म का अंदाजा न लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है!

अब तन्हाइयो के टूटते नहीं सिलसिले, अपना नहीं कोई गैर हजार आ मिले,
उसी की चाहत थी मुझे जिंदगी में, नफरतों से मिले मेरी चाहतो के सिले!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi

Shayari Dard Bhari Zindagi HindiDownload Image

तुम भी, मै भी, और इश्क भी,
सब शांत हो गए धीरे धीरे!

रोना ही छोड़ दिया हमने यह सोचकर की,
कहीं खुदा मेरे आंसुओ का हिसाब तुमसे ना ले ले!

इतना भी कोई किसी को ना चाहे की जीना मुहाल हो जाए,
रूठे तो दूजे की मौत हो खुदा ऐसा कमाल हो जाए!

वो भी क्या दिन थे जब उनको सोच कर ही हम
मुस्कुराया करते थे अब उन्ही को सोचकर अकेले में रोया करते है!

गम देने वाली इस जिंदगी से मुझे है शिकायत भी,
लेकिन मन्नते भी तो करती पूरी है इसलिए है मोहब्बत भी!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Dard Bhari Aansu Shayari

Dard Bhari Aansu ShayariDownload Image

नफ़रत करनी है तो इस कदर करना,
की हम दुनिया से चले जाए पर तेरी आँख में आंसू ना आए!

किसी के बहते आंसुओ को पोछोंगे तभी
खुद का दर्द भूलकर दूसरो के दर्द की सोचोगे!

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा!

सूना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया है!

आंसुओ से पलके भीगा लेता हूँ, याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ,
सोचा की भुला दू तुझे मगर, हर बार फैलसा बदल लेता हूँ!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Dard Bhari Judai Shayari

Dard Bhari Judai ShayariDownload Image

कोई वादा नहीं फिर भी इंतज़ार है, जुदाई के बावजूद भी हमें तुझसे प्यार है,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे बिछड़कर तू भी बेक़रार है!

जुदा होकर भी तुम जुडा ना हो पाए,
तब भी दिल में थे अब भी दिल में हो समाये,
जुदाई ने तुम्हारी मुझे बेहाल कर दिया,
अचानक चले गए तुमने कमाल कर दिया!

आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में जहर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देखो!

हमें मालुम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते,
मगर रस्मे-वफ़ा ये है की ये भी कह नहीं सकते,
ज़रा कुछ देर तुम उन साहिलों की चीख सुन भर लो,
जी लहरों में तो डूबे है मगर संग बह नहीं सकते!

हर मुलाक़ात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते,
खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Dard Bhari Shayari Hindi Mein

Dard Bhari Shayari Hindi MeinDownload Image

काश! हमें पता होता की तुम हमारे साथ ऐसा करोगे,
तो सच मानो रिश्ता जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!

ना मेरा दिल बुरा था, ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खाले है, क्योंकि किस्मत में जुदाई थी!

औरो की गुनाह की गवाही देने वालो
कभी अपनी शराफत का भी सबुत पेश कर!

बेबसी क्या होती है, उस इंसान से पूछो,
जो किसी को खो भी नहीं सकता, और उसका हो भी नहीं सकता!

कभी कभी सपने चूर हो जाते है, हालत से लोग दूर हो जाते है,
पर कुछ यादे इतनी हसीन होती है की उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

Dard Bhari Shayari Status

Dard Bhari Shayari StatusDownload Image

कुछ अजीब है ये दुनिया,
यहाँ पर झूठ नहीं, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है!

वो कहते है बता तेरा दर्द कैसे समझू ऐ सनम,
मैंने कहा इश्क कर बहुत कर ओर करके हार जा!

तू मेरे बिना ही खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मै तुझे खुश भी ना देखू तो महोब्बत कैसी!

नादान थे हम अपना हमदर्द जो उनको समझ बैठे,
चलते तो वो साथ हमारे थे मगर तलाश मै किसी और के थे!

मेरी हर साँस उसका दर्द समझती है, अहसास है की बहुत मजबूर है वो
फिर भी मेरी निगाह उसके दीदार को तरसती है!

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Sad Dard Bhari Shayari

Sad Dard Bhari ShayariDownload Image

हमें नहीं आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते है और सो जाते है!

हर एक की आँखों में आंसुओ के समुंदर है,
लगता है जनाब मुठ्ठी भर इश्क यहाँ सभी को है!

लोग भी कमाल करते है , मुंह पर तारीफ़ और,
पीठ पीछे बदनाम करते है!

वो कभी आपका नहीं हो सकता, जिसको
आपके प्यार के रहते हुए भी बेस्ट फ्रेंड की जरुरत हो!

दर्द जब मीठा लगाने लगे तो समझ जाइए जनाब,
की आपने जीना सिख लिया!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Hindi Dard Bhari Shayari

Hindi Dard Bhari ShayariDownload Image

नजर पर नसीब मै भी क्या फर्क है यारो,
आँखे उसी को पसंद करती है जो नसीब मै नहीं होता!

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है!

हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है,
रस्मो से रिवाज से बगावत की है
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में उसी ने
मुझसे जुदा होने की चाहत की है!

कभी दर्द है तो दवा नहीं जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो जुल्म करते है इस तरह जैसे मेरा कोई खुदा नहीं!

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते!

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Dard Bhari Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Dard Bhari Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *