Girlfriend Ke Liye Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Girlfriend Ke Liye Shayari.
क्या आप Girlfriend Ke Liye Shayari की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आज हम आपके लिए लेकर आए है Girlfriend Ke Liye Shayari का खजाना. यह शायरी अपनी गर्ल फ्रेंड को जरुर शेर करे.
Girlfriend Ke Liye Shayari की मदद से आप अपनी गर्ल फ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते है. अपने प्यार को और मजबूत और गहरा कर सकते है. तो आज ही यह शायरी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ साजा करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपको आपका प्यार जल्दी मिले. धन्यवाद.
Girlfriend Ke Liye Shayari
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूँ,
बित जाए ना ये पल कही इन पलो को में समेट लूँ!
अपनी सांसों में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख़्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे!
प्यार में जुदाई भी होती है, प्यार में बेवफाई भी होती है,
थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा, प्यार में सच्चाई भी होती है!
आँखे जब भी मै बंद करू तेरा ही ख्याल आता है,
लब्ज जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है!
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना,
और फिर प्यार से तुझे मनाना!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Shayari Girlfriend Ke Liye
काश वो दिन जल्दी आए,
जब तू मेरे साथ सात फेरो में बंध जाए!
तुम ही से डरते है, तुम्ही पे मरते है, तुम ही जिंदगी हो हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते है!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
सच्ची मोहब्बत बातो से नहीं
अपनी प्यार की कदर करने से होती है!
चल चले ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Girlfriend Ke Liye Khubsurat Shayari
कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिन रहना नहीं आता!
हमें फिर सुहाना नजारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाहिश नहीं रही,
क्योंकि हमें अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला!
उस चाँद को बहुत गुरुर है की उसके पास नूर है,
अब मै उसे कैसे समझाऊ मेरे पास कोहिनूर है!
तन्हा खुद को कभी होने मत देना, आँखों को कभी तुम रोने मत देना,
बहुत ख़ास हो आप मेरे लिए, इस एहसास को खुद से जुदा होने मत देना!
बताने को जो बेकरार है वो बात बता ने दो ज़रा,
मोहब्बत का इकरार हमें करने दो ज़रा,
रखेंगे तुम्हे जिंदगी में अपनी जान बना कर,
बस प्यार का इजहार कर ने दो ज़रा!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Girlfriend Ko Manane Ke Liye Shayari
नाकाम है मेरी सब कोशिशें तुम्हे मनाने की,
कहाँ से सीखी है ये अदा रूठ जाने की!
उनकी नादानी की भी हद है जनाब,
बात बात पे रुठते भी बहोत है हमसे,
और हमारे बिना रहा भी नहीं जाता उनसे!
कुछ इस तरह वो हमें मनाते है, अगर मै ज़रा सा रूठ जाऊं,
तो वो मुझे अपने सिने से लगाते है!
अपने दिल की सारी बाते तुम्हे खुल कर सूना दूंगा,
तुम रूठे तो हो पर ऐसे तुम्हे मै दो पल में मना लूंगा!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Dost Ki Girlfriend Ke Liye Shayari
माना तुम मेरी नहीं पर मुलाक़ात कर लो,
होंठो से ना सही आँखों से ही बात कर लो!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
की तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है!
तुमने जिंदगी का नाम तो सूना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हे अक्सर उस नाम से!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Girlfriend Ke Liye Good Morning Shayari
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों न हो तुमसे,
तुम्हे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते!
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और,
कोई हमारी सुबह की जरुरत बन गया!
खुदा करे सलामत रहे दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम, मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम, मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Girlfriend Ke Liye Love Shayari
तुम खयालो में भी हो तुम ख्वाबो में भी हो तुम
लबो पे भी हो बस जिंदगी में नहीं हो!
अपने दिल से कह दो की किसी और से मोहब्बत की न सोचे,
मै अकेला ही काफी हूँ सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए!
उनसे मोहब्बत क्या हुई,
ज़माना भी प्यारा लगाने लगा है!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपने हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!
जिंदगी मै कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
जो है पास आपके उसको संभल कर रखान,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नहीं मिलता!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Girlfriend Ke Liye Shayari Love
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो!
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए ज़माने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नहीं होती!
सितारा मै तुम्हे चाँद बनाउंगा, दिल में तुम्हे धड़कन बनाउंगा,
आखरी साँस तक चले प्यार हमारा, क्योंकि दुल्हा मै तुम्हे दुल्हन बनाउंगा!
हमारी मुस्कराहट तब और भी खुबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह हमारे साथ होती है!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Girlfriend Ko Manane Ke Liye Shayari In Hindi
तरीके तो कई है तुम्हे अपने पास रखने के पर,
मजा तो तब है जब तुम हमें मानाने का हुनर जानो!
तुम हंसते हो हमें हँसाने के लिए, तुम रोते हो हमें रुलाने के लिए,
इस कदर ना रूठा करो मुजसे, किसी दिन मर जायेंगे तुम्हे मनाने के लिए!
उनकी नादानी भी हद है जनाब,
बात बात पे रुठते बहुत है हमसे,
और हमारे बिना रहा भी नहीं जाता उनसे!
बिगड़ी हुई तकदीर को सवारने में लगा हूँ,
मेरी ख़ुशी मुझसे रूठी है, मै मानाने मै लगा हूँ!
मान जाना मेरी जान और कितना हमें रुलाएगी,
रह नहीं सकते बात किये बिना और कितना हमें तड़पायेगी!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Shayari Girlfriend Ko Manane Ke Liye
रूठने का हक है तुजे, वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीं, तू कहता बताया कर!
खता हुई है तो फिर सजा सूना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हुई है याद करने में जरुर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो!
हम रुठते है क्योंकि तुम मनाना जानते हो,
वरना इस मतलब से भरी दुनिया में हम यूँ ही हर किसी से रूठा नहीं करते!
कुछ इस तरह वो हमें मानते है, अगर मै जरा सा रूठ जाऊं,
तो वो मुझे अपने सीने से लगाते है!
अपने दिल की सारी बाते तुम्हे खुल कर सूना दूंगा,
तुम रूठे हो पर ऐसे, तुम्हे मै दो पल में मन लूंगा!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Bewafa Girlfriend Ke Liye Shayari
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो यह मेरी महोब्बत की तौहीन होगी,
भरी महफ़िल में तुजे रुसवा करूँ तो यह मेरी शराफत की तौहीन होगी !
पीकर रात में उनको भुलाने लगे, गम को शराब में मिलाने लगे,
ये शराब भी बेवफा निकली यारो, वो तो हमें और भी याद आने लगे!
मजाक तो मै बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था!
रो पडा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
तेरी बेवफाई की बात बादलो तक जा पहुचा!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Dhokebaaz Girlfriend Ke Liye Shayari
हर खेल मै हम बाजी मार जाते है,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते है!
सुख चैन और होठो की मुस्कराहट,
हम अपना सब कुछ गवां बैठे उस धोखेबाज के चक्कर में!
वो आयने में खुद को कैसे बर्दास्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजो से!
देखे तो देखे कहाँ तक,
यहाँ तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है!
धोखा देकर कोई नहीं बचता, किसी ना किसी की बददुआ
जिंदगी तबाह कर देती है!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Girlfriend Ko Khush Karne Ke Liye Shayari
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ!
रब से आपकी खुशियाँ माँगते है, दुआओं में आपकी हसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की महोब्बत माँगते है!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खुबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तुम मेरे कही आस पास हो!
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम ख़ुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
कोई गलती हो जाए तो डांट लिया करो,
पर बस नाराज मत हुआ करो!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Ruthi Hui Girlfriend Ke Liye Shayari
शायद इसलिए भी इश्क हमारे मुकदर में नहीं,
क्योंकि मनाने का कोई ख़ास हुनर मुझमे नहीं!
कब तक रह पाओगे यूँ दूर हमसे,
मिलना तो पडेगा कभी न कभी हमसे,
नज़रे चुराने लगे हो ये बेरुखी कैसी,
कह दो अगर कोई कसूर हुआ हो हमसे!
तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है,
तुम्हारी हसी देखकर फिर से तुम पर प्यार आया है!
राह में कितने हसीं पल आए,
लेकिन तेरे लिए हम सब छोड़ आए!
तेरी यादो में फना हो जायेंगे,
जो तुम रुठोगे ऐसे तो हम मनाएंगे कैसे!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Love Shayari Girlfriend Ke Liye Hindi
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते!
हमने हाथ फैला कर इश्क माँगा तो सनम ने हाथ
चूमकर जान ही निकाल दी!
बेबी बातें तो रोज करते है,
चलो आज रोमासं करते है!
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतनी मोहब्बत करते है!
थोडा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Love Shayari Hindi Me Girlfriend Ke Liye
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी!
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है!
मत पूछ की कितनी मोहब्बत है तुमसे यूँ बेखबर,
बारिश की बूंदें भी तुझे छू ले, तो हम बादलो से जलने लगते है!
होती है मुलाक़ात आपसे ख्वाबो में तो दिल करता है की,
बस यूँ ही इस तरह बाते होती रहे!
कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना,
दो दिलों में एक जान बसती है हमारी
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Girlfriend Ke Liye Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Girlfriend Ke Liye Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.