Mood Off Shayari: Looking for Mood Off Shayari? If yes then you are right place. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Mood Off Shayari in Hindi with Images.
क्या आप Mood Off Shayari ढूंढ रहे है? अगर “हां” तो आप सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Mood Off Shayari का संग्रह. अगर आपका भी मूड ओफ है तो हमारी यह नयी Mood Off Shayari In Hindi जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेर जरुर करे.
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Mood Off Shayari एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने मूड को ठीक कर सकते है. अपनी भावना ओ को शेर कर सकते है ताकि आप अपने मूड को अच्छा बना सके. यही कारण से हम आपके लिए लाये है Mood Off Shayari.
आशा है आपको यह Mood Off Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Hindishayarisites.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Mood Off Shayari
हर बार इल्जाम हम पर भी लगना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आंख से बह नहीं पता है!
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने!
खुद को बहुत बदल लिया दूसरो के लिए,
ये जिंदगी अब तू ही बता क्या बाकी रह गया!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Mood Off Shayari Girl
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहां मिली जहाँ बेकसूर थे हम!
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं जिंदगी में क्या चल रहा है!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता,
जिसने दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari In Hindi
रुलाना छोड़ दे ऐ जिंदगी तू हमें,
हम खफा हुए तो एक दिन तुझे छोड़ देंगे!
ना जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है!
दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता हो,
वरना गैर तो धक्का लगाने पर भी माफ़ी मांग लिया करते है!
मै जिंदगी गिरवी रख दूंगा,
तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की!
किस्मत भी बड़ा अजीब खेल खेलती है,
जिसका कोई नहीं होता है उसी के मजे लेती है!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Shayari Mood Off
अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है,
जिन्हें हम हद से ज्यादा चाहने लगते है!
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आंसूं समंदर नजर आता है,
कहाँ रखूं मै शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है!
न ख़ुशी खरीद पता हूँ न गम बेच पता हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ!
किसी से प्यार भरे लफ्जों के इंतज़ार में,
रो पड़े खुद हम अपने आप को तसल्ली देते हुए!
सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था “मै हूँ ना”!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Mood Off Shayari Boy
वो क्या रोएगी मेरी दर्द पे जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे!
सब कुछ जानते हुए भी मै खुद को समझा रहा हूँ,
पता नहीं झूठी उम्मीदों से अपने दिल को क्यों बहला रहा हूँ!
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
न कोई किसी से दूर होता है न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है, जब कोई किसी का नसीब होता है!
अलग बात है की वो मुझे हासिल नहीं है,
मगर उसके सिवा कोई मेरे प्यार के काबिल नहीं है!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Mood Off Sad Shayari
किस्मत और अपनो का कोई भरोसा नहीं,
कभी भी बदल सकते है!
वो बिन मांगे ही मिल गए किसी को,
जिसे हर दुआ में माँगा था मैंने!
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भुला कैसे जाता है बता दे कोई!
सूना है काफी पढ़ लिख गई हो तुम,
कभी वो भी तो पढो जो हम कह नहीं पाते!
गलतियाँ भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह जिंदगी है जनाब यहाँ तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Mood Off Shayari Hindi
खुश रहने की कितनी भी कोशिश कर लो
मगर कोई ना कोई कुछ कह के मूड ऑफ़ कर ही देता है!
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हंसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ!
प्यार उसको मिलाता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है!
नज़ारे छुपाकर मै तुम्हे यूँ ही देखती रहूँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो में सहती रहूँ!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Sad Mood Off Shayari
एक नई दुनिया बसाना चाहता हूँ मगर,
कभी नींद नहीं आती तो कभी ख़्वाब नहीं मिलते!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है!
वो बिना मांगे ही मिल गया किसी को,
जिसे हर दुआ में माँगा था मैंने!
मेरा जिक्र तुम्हारी कहानी से बाहर था क्या,
वो जो प्यार प्यार था, सच में मजाक था क्या?
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए जिंदगी चाहिए!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Sad Shayari Mood Off
जिंदगी भी मासुका बन गई है,
जब देखो तब मूड ऑफ़ कर देती है!
कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके!
छुट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बंध मुठ्ठी से!
किस्मत का भी रंग हजार है,
जो मिल नहीं सकता, बस उसी का इंतज़ार है!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दूकान नहीं!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Mood Off Hindi Shayari
सूखे गुलाब के पते ना निकाल पाए किताब से आज तक,
सोचो तुम अगर मेरे हो जाते तो कितना संभाल कर रखता!
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता!
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
जिंदगी ने सवाल बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे, बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले!
ना जाने क्यों दिल उदास हो गया है, बस यूँ ही जिंदगी से थक गया है,
मुझे तो अब कुछ नहीं चाहिए इस दुनिया से,
क्योंकि जिसे हम प्यार करते है, वो रो बेवफा हो गया है!
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Mood Off Ki Shayari
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का हमें रुलाने के बाद,
हमें दर्द हुआ है तुम्हे हँसाने के बाद!
न वो आ सके, न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सूना सके,
बस खामोश बैठे है उसकी यादो में,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके!
उदास होने पर हंसा देती है,
तुम्हारी यादे मैंने तुमसे उधार ले रखी है!
बुरा कैसे बन गया साहब,
दर्द लिखता हूँ किसी को देता तो नहीं!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Mood Off Love Shayari
तेरे साथ रहने की तमन्ना थी,
वरना प्यार किसी से भी हो सकता है!
वह मेरा सब कुछ है पर मुकद्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुकद्दर होता!
उम्र भर ग़ालिब ये भूल करता रहा,
धुल चहरे पर थी और आइना साफ़ करता रहा!
बेहतर है उन रिश्तो का टूट जाना,
जिन रिश्तो में आप टूट रहे हो!
जब दिल गैरो से लग जाए,
तो अपनो में कमियाँ नज़र आने लगती है!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Mood Off Wali Shayari
अलग बात है की वो मुझे हासिल नहीं है,
मगर उसके सिवा कोई मेरे प्यार के काबिल नहीं है!
वो तेरे ख़त तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी!
हमने तुम्हे देखा ही नहीं हम क्या ईद मनाये,
जिसने तुम्हे देखा उसे ईद मुबारक!
उदासी की ये धुंध मुझे आकर्षित करती है,
इसे दूर करने की कोशिश करते हुए भी मुझे नजर आती है!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Mood Off Shayari Boy Hindi
वजह कुछ ओर थी और कुछ और ही बताते रहे,
अपने थे इसलिए कुछ ज्यादा ही सताते रहे!
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरा नाम लेना छोड़ दिया!
आपको जिससे ख़ुशी मिले आप उसी से बात करो,
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है!
नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार-इ-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता!
सारे सबक किताबो से नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Mood Off Status Shayari
सांसो का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तों,
जब अपने याद करना छोड़ दे मौत तो उसे कहते है!
वो भूलता जा रहा है मुझे मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैंने उसी ने मुझे बर्बाद किया है!
अफसोस होता है उस पल का जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते है और हकीकत कोई और बना लेता है!
जब खामोश आँखों से बात होती है
तो ऐसे ही महोब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही खयालो में खोये रहते है,
न जाने कब दिन और कब रात होती है!
इस दौर के लोगो में वफ़ा ढूंढ रहे हो, बड़े नादान हो साहब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Mood Off Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Mood Off Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.