Heart Touching Emotional Sad Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Heart Touching Emotional Sad Shayari with images.
क्या आप Heart Touching Emotional Sad Shayari की खोज कर रहे है? अगर हां तो आप सही जगह आए है. यहाँ हम आज आपके लिए लेकर आए है नयी Heart Touching Emotional Sad Shayari In Hindi.
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Heart Touching Emotional Sad Shayari की मदद से आप अपनी फिलिंग अपने पार्टनर तक पहुचा सकते है. यह Heart Touching Emotional Sad Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपक कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपको आपका प्यार जल्दी मिले यही कामना करते है. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Bindass Attitude Status For Girls | 100+ बिंदास ऐटिटूड स्टेटस गर्ल्स के लिए
Heart Touching Emotional Sad Shayari
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है!
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मेरी मोहब्बत नहीं!
ये मोहब्बत का गणित है साहब,
यहाँ दो में से एक भी चला जाए तो कुछ भी नहीं बचता!
वो मिला नहीं वो बात अलग है लेकिन,
बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं!
मेरी तनहाई गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Emotional Heart Touching Sad Shayari
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते है!
नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भुल रहा है मुझे धीरे धीरे!
हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है!
बड़ी आसानी से यहाँ लोग बदल ही जाते है,
झूठी हंसी लेकर अंदर से टूटे हुए नजर आते है!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Heart Touching Emotional Shayari
अपने अंदर दर्द को बस कुछ यूँ छुपा रहे है,
आंसूं आँखों में रोककर जबरन मुस्कुरा रहे है!
किसी रिश्ते का अंत तब होता है जब एक का हद से
ज्यादा प्यार और परवाह दुसरे को बोझ लगने लगता है!
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,
और हम पागल एक उनके लिए खुदकी जिंदगी बदल बैठे थे!
न कोई किसी से दूर होता है न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है, जो जिसका नसीब होता है!
मै किसी की नजर में अच्छी हूँ किस की नज़र में बुरी हूँ,
पर हकीकत तो ये है की जो जैसा है उसकी नजर मै वैसी हूँ!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Emotional Heart Touching Shayari
दर्द और उलझनो को समेट रखा है दिल में मैंने,
और लोग समझते है की मै सुकून मै हूँ!
निभाने वाले रास्ते ढूँढते है और,
छोड़ने वाले बहाने!
लोग अपना बनाके छोड़ देते है, रिश्ता गैरो से जोड़ लेते है,
हम तो एक फूल भी न तोड़ सके, लोग तो दिल भी तोड़ देते है!
चाहे कितना ही हँस लो खेल लो दुनिया के मेले में,
लेकिन जो दिल में बसा हो न याद वही आता है अकेले में!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Heart Touching Emotional Love Shayari
जाया ना कर अपने अलफ़ाज़ हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है!
नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम बस काबिल हो मेरी नफ़रत के!
तू हजार बार भी रूठे तो मना लूंगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो!
ना करूँ तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की जिंदगी सांसों से है या तेरी यादो से!
न चाँद की चाहत, न तारो की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Love Emotional Heart Touching Shayari
ये वादा है हमारा हमें जो तुझसे मोहबात है,
वो तुझसे शुरू और तुझ पे ख़त्म होगी!
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का ना होना,
मर जाउंगा मै आपके बगैर, आपने मुझे जीना सिखाया है!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत ख़ास हो तुम!
मैंने तो यूँ ही पूछा था की क्यूँ आई हो इस धरती पर,
वो पगली मुस्कुरा के प्यार से बोली आपके लिए!
कुछ रूठे हुए लम्हे कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर कांच बन कर जख्म देते है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Sad Heart Touching Shayari In Hindi
वो चाँद था मै उसके पीछे पडा सितारा,
उसे पसंद था मुझसे भी कोई बड़ा सितारा!
इस दिल में प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से वो भी मांग लेते तो क्या बात होती!
कभी मोहब्बत हो जाए तो इजहार मत करना,
उस प्यार के लिए अपनी नींदे खराब मर करना,
कुछ दिन तो आएगे तुमसे मिलने,
फिर कहेंगे अब मेरा इंतजार मत करना!
उसके दिल में हमारे लिए कभी चाहत ना थी,
हमारी ख़ुशी में उन्हें कोई इनायत ना थी,
हमने दिल भी रख दिया उनके कदमो में,
मगर उन्हें जमीं पर देखने की आदत ना थी!!
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है, दूसरो को खुश करने में!
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Heart Touching Shayari Sad
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते है,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते है!
जिंदगी बड़ी अजीब होती है, कभी हार तो कभी जित होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चहरे पे आंसू, तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है!
काश एक दिन ऐसा भी आए, वक्त का पल पल थम जाए,
सामने बस तुम ही रहो, और उम्र गुजर जाए!
मंजिल मिले न मिले राहो में है हम कुछ बात होगी,
हम इस दुनिया में रहे न रहे फिर भी हमारी बात होगी!
है जिनके पास अपने तो वो अपनो से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनो को तरसता है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Heart Touching Sad Shayari In Hindi
तमन्नाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है!
जिंदगी तेरी भी अजब परिभाषा है,
संवर गई तो ज़न्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है!
गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी तो गम की क्या औकात है!
जरुरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है!
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Best Shayari Heart Touching
जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए,
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए!
ना करूँ तुझको याद तो खुदकी सांसो में उलझ जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की जिंदगी सांसों से है या तेरी यादो से!
तू चाँद मै सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और, सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता!
तेरे दिल में इस तरह हम समाएगे,
तेरे सिवा किसी को नहीं अपना बनाएगे!
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Heart Touching Sad Shayari
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने किया बरबाद कुछ भूल गए अपने!
मुझे मेरा अकेलापन ही ज्यादा रास आता है,
इन खोखले बनावटी रिश्तो के बिच दिल बहुत घबराता है!
टूट तो हम तब जाते है,
जब हमारे दर्द की खबर गैरो से ली जाती है!
चाह के भी मजबूर है हम,
कैसे बताए उन से दूर है हम!
तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है,
ये सोच खुबसूरत कितनी है!
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Heart Feeling Shayari In Hindi
अगर दर्द आप बयान करे उसका कोई भाव नहीं होता,
पन्नो पर उतारते ही इनको भी खरीदार मिल जाता है!
ले-दे कर वही है इस शहर में अपना,
दुनिया कही उसको भी समझदार न कर दे!
बताओ है की नहीं मेरे ख़्वाब झूठे,
की जब भी देखा अपने साथ देखा!
बड़ी अजीब सी है शहर की रौशनी,
उजालो के बावजूद चहरे पहचानना मुश्किल है!
गिरना अच्छा है, औकात पता लगती है,
हाथ थामे रखने वाले कितने है ये बात पता चलती है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Best Heart Touching Shayari
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुजको,
अब तू खुदा भी बनाजाए तो तेरा सजदा न करू!
गलतियाँ भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह जिंदगी है जनाब, यहाँ तारीफ़ भी होगी और कोसा भी जाएगा!
बहुत शौक था मुझको सबको खुश रखने का,
होश तब आया जब खुद को जरुरत के वक्त अकेला पाया!
धीमे कदमो पर यूँ मायूस ना हो दोस्तों,
पहाड़ कभी दौड़ कर नहीं चढ़े जाते!
दोस्ती में अनजाने से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है,
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हम से चुरा ले जाते है!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Heart Touching Shayari
इश्क के मार्किट में हुस्न वालो की जरुरत नहीं होती,
जिस पे भी दिल आ जाए वही ख़ास हो जाता है!
सूना है लोग प्यार में जान भी दे देते है,
जो मुझे वक्त नहीं देते वो जान क्या देंगे!
तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था!
आदत सी हो गई है तन्हाई काटने की,
हिम्मत नहीं होती अब किसी से दिल लगाने की!
मिट नहीं सकती मेरी हस्ती किसी के भूल जाने से,
मै उजड़ चुका हूँ मगर ऐसे ही ज़िंदा हूँ ज़माने से!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Heart Touching Shayari In Hindi
चाहत इतनी रखो की जी संभल जाए,
अब इस कदर भी ना चाहो की दम निकल जाए!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे!
न जाने इस दिल को इतना प्यार तुम पर कैसे आया,
तुम्हारे सिवा मेरे इस नादान दिल को किसी का चेहरा नहीं भाया!
यूँ जिंदगी में गम कभी कम नहीं रहे,
जब से मिले हो तुम वो सारे गम नहीं मिले!
मेरा दिल कभी मुझसे यूँ बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है!
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Heart Shayari In Hindi
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी!
दिल में राज छिपा है दिखाऊ कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊ कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,
जो नाम दिल मै है उसे मिटाऊ कैसे!
कौन देगा गवाही हमारे हक़ मै,
हम जितने सच्चे है उतने ही तनहा भी!
लफ्ज़ ही एक ऐसी चीज़ है या तो इंसान दिल में उतर जाता है,
या दिल से उतर जाता है!
कुछ जताने की ख्वाहिश मगर,
कुछ ना कहने की जिद इश्क है!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Heart Touching Emotional True Love Shayari
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीरे धीरे!
काबुल हो गई हर ख्वाहिश हमारी, पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नहीं दुआ दिल में हमारे कुछ, जब से मिल गई है जिंदगी हमारी!
जाती नहीं आँखों से सूरत आपकी, जाती नहीं दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता है जीने के लिए पहले से ज्यादा जरुरत है आपकी!
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारों ने रुख मोड है,
इसीलिए तो सनम मैंने तुमसे इश्क के तार जोड़े है!
रखकर तेरे कंधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे एहसास सिर्फ तेरे संग बिताना चाहती हूँ!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Heart Touching Love Shayari
चलता जाता था मै अपने ही ख्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
होठों को तेरे होठों से लगाना चाहते है, बांहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद ऐ मोहब्बत पार कर के आज तुझे अपना बनाना चाहते है!
किसी को देखकर धीमे से मुस्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है!
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है फिर,
सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Heart Touching Love Shayari In Hindi
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज़दीकिया कितनी ख़ास होती है!
आंसूं तुम्हारी आँखों में कभी ना आये,
ना दर्द हो तुम्हे ना कभी चोट आये,
मेरे हिस्से में खुशिया ज्यादा तो नहीं पर,
खुदा करे जो भी हो वो तुम्हे मिल जाए!
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे!
वो पूछते है हमसे क्या हुआ है?
कैसे कहूँ के आपसे इश्क हुआ है!
तुम से बढकर कौन दुनिया में मेरे इतने करीब है,
एक तुम ही हो जिससे जुडी मेरी तकदीर है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Heart Touching Emotional Sad Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Heart Touching Emotional Sad Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.