Beti Papa Quotes In Hindi पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स

Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स

Show Some Love

Beti Papa Quotes In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Papa Beti Quotes In Hindi with images.

पापा बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे ख़ास होता है. हर बेटी अपने पापा की परी होती है. पापा अपनी बेटी को कभी उदास या दुखी नहीं देख सकते. बेटी के लिए पापा ही उसकी पूरी दुनिया होते है.

पापा अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकते है, किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते है. एक बाप अपनी बेटी की आँखों में कभी आंसूं नहीं देख सकता. पिता अपनी बेटी से जितना प्यार करता है उतना शायद ही कोई करता होंगा!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

पिटा बेटी के इस प्यारे से रिश्ते को शब्दों में बाया करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Beti Papa Quotes In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने पापा के लिए अपने प्यार को बया कर सकेंगे.

Beti Papa Quotes In Hindi समूह के माध्यम से अपने रिश्तो को और मजबूत करे. यह Beti Papa Quotes In Hindi अपने पापा के साथ जरुर शेर करे. यकीन मानिए आपके पापा इसे पढ़ कर बहुत खुश हो जायेंगे!

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Beti Papa Quotes In Hindi

Beti Papa Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

बेटी परिवार का मान होती है,
बेटी पापा की जान होती है!

जीवन में भले ही मिल जाती है सारी खुशियाँ,
पापा के प्यार के बिना अधूरी होती है बेटियाँ!

ख़ुशी से पापा ने मुझ पर अपनी खाहिशें लुटा दी,
मैंने बस मुस्कुराया और पापा ने पूरी दुनिया दिला दी!

बाप और बेटी का प्यार अनमोल रिश्ता है
जो सारे रिस्तो से ऊपर है!

कुछ भी कहे मगर बातो से इन, वो अनजान होती है,
हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है!

Papa Beti Quotes In Hindi

Papa Beti Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

पिता और बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुडा होता है,
क्योंकि बेटी अपने पिता के दिल का टुकडा जो होती है!

पापा ने हर मुश्किल से मुझे लड़ना सिखाया,
हमेशा मेरे साथ रहकर मेरा हौसला बढाया!

पापा के लिए बेटी हमेशा नन्ही सी कोमल होती है,
जो उनके लिए हमेशा ख़ास होती है!

माता-पिता वो हस्ती है, जिसकी पसीने की एक बूंद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती है!

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है तो बेटी
के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है!

Beti Emotional Father Daughter Quotes In Hindi

Beti Emotional Father Daughter Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

बिन बताए वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है!

मेरे होठों की हंसीं मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में ख़ुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि,
मेरी जिंदगी की सारी ख़ुशी पापा की बदोलत है!

हे भगवान् बस इतना काबिल बनाना मुझे की,
जिस तरफ मेरे बाप ने मुझे खुश रखा,
मै भी उन्हें बुढापे में वैसे खुश रख सकूँ!

काश पाप मै बड़ी नहीं होती,
काश दूरियाँ की ये मजबूरी नहीं होती,
आपके कंधे पर बैठकर घूमते शहर,
ना कोई जिम्मेदार होती, ना कोई फक्र होती!

दहेज़ क्या है, ये उस बाप से पूछो,
जिसकी जमीं भी चली जाती है और बेटी भी!

Shayari On Father And Daughter In Hindi

Shayari On Father And Daughter In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023

कौन कहता है दिल दो नहीं होते,
पति की दहलीज़ पर बैठी पापा की बेटी से पूछो!

सारे जहाँ है वो जिनकी उंगली थाम के चलने सीखी मै,
मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मै!

मेरी रब से एक गुजारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी खवाहिश है!

बेटी के लिए पिटा का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खडा रहता है!

हर पिटा का बेटी से दिल का रिश्ता होती है,
तभी तकलीफ बेटी को हो तो दर्द पिता को होता है!

Emotional Father Daughter Quotes In Hindi

Emotional Father Daughter Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

बिना उसके एक पल भी गवारा नहीं है,
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है!

एक पिता के लिए बेटी उसका दिल होती है,
जिसके पैर होते है और जो दुनियाभर मै घुमती है!

बेटी के पैरो में कही पत्थर न चुभ जाए,
यही सोच कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है!

बेटी बाप की जमीं बाँटते है और,
बेतिया हमेशा बाप का दुःख बांटती है!

Father Daughter Quotes In Hindi

Father Daughter Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

हर घडी में साथ निभाता, बहुत महान इन्सान है,
सच कहूँ तो वो भगवान् है, पापा तो उसका प्यार सा नाम है!

जरुरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती है!

बेटी को मत समझो भार,
जीवन का है ये आधार!

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पिता से आमिर इंसान नहीं देखा!

आँगन से जिस दिन बेटिया जाती है,
सारा घर वीरान सा लगने लगता है!

Baap Beti Quotes

Baap Beti QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पाँव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेंगी!

बेटी है तो दुनिया है मोहब्बत से भरी,
पापा के दिल में हमेशा रहती फ़िक्र फुर्सत से भरी!

खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी,
बस मेरे पापा की चहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखती थी!

जिंदगी की हर रह लगाती आसन, जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है, जब पापा आप मेरे साथ होते हो!

तुम आंखों से अपनी तकलीफ कहना पापा,
मै आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लुंगी पापा!

Beti Maa Baap Quotes

Beti Maa Baap QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है तो बेटी
के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है!

मत छोड़ना किसी गैरो के लिए अपने माँ-बाप को यारो,
जहाँ तुम्हारा कोई नहीं होता वहा माँ बाप ही साथ खड़े होते है!

वो तो शादी करवाना फर्ज होता है पिटा का,
वरना पिता का बस चले तो वो अपनी बती को खुद से दूर ही ना जाने दे!

माता-पिता के लिए बेटी सबसे किमती होती है,
क्योंकि बेटी ही माता-पिता की असली संपति होती है!

हर रिश्ता दूर होने पर टूट जाता है,
सिर्फ बेटी और बाप का रिश्ता होता है जो दूर होकर भी मजबूती से जुडा रहता है!

Beti Ke Liye Shayari

Beti Ke Liye ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

हर उस घर में खुदा की रहमत बरसती है
जिन घरों में बेटियाँ हसती है!

बेटे भाग्य से होते है,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती है!

जाने कितनी परियों ने मिलकर अरजिया दी थी,
तब खुदा ने इस दुनिया को बेटियाँ दी थी!

फरमान है दुनिया वालो से, खुदा से ऊपर पहुँच नहीं,
बेटी से जीवन जन्नत है, बेटी जीवन पर बोझ नहीं!

चाहे फूलो से कितनी ही महक क्यूँ न नाती हो,
जिंदगी की असली महक तो बेटी ही होती है!

Heart Touching Beti Status

Heart Touching Beti StatusDownload Image

ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

पिता के घर में मेहमान है बेटी, अपने घर की शान है बेटी,
जिन लोगो से अनजान है बेटी, उस घर की पहचान है बेटी!

छोटी उम्र में ही माँ-बाप के घर सुख दुःख में कड़ी हो जाती है,
किसी ने सच ही कहा है, बेटियाँ छोटी उम्र में ही बड़ी हो जाती है!

माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
कांटो के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम!

आसमान में चिड़िया की चहक औ
घर में बेटी की महक अनमोल है!

रो देती है हर बार जब आँगन से जुदा होती है,
बेटियाँ एक बार नहीं कई बार बिदा होती है!

Papa Beti Shayari

Papa Beti ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

उड़ के एक रोज बड़ी दूर चली जाती है,
घर की शाखों पे बेटी चिड़िया की तरह होती है!

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है की मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनाने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी!

बेटी है तो पापा को नयी जिंदगी का एहसास होता है,
जो हर पल उन्हें खिशी और सफलता की और ले जातो है!

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या क्या छोड़ आई!

मत पूछो दर्द कहा कहा होता है,
बेटी जब बिदा होती है तो मानो बाबुल तबाह होता है!

Beti Papa Ke Liye Shayari

Beti Papa Ke Liye ShayariDownload Image

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

मुझे रख दिया छावं में खुद जलते रहे धुप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फ़रिश्ता अपने पिता के रूप मै!

हर लड़की की पहली सहेली माँ,
पर पहेला प्यार उसका बाप होता है!

बेटी के सिर पर जब पिटा का हाथ होता है,
उसका हर लम्हा खुशहाल होता है!

बेटियाँ होती है जिंदगी में बहुत ख़ास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज!

एक बेटी ही पिता के जीने का
हौसला और जीने कका जूनून होती है!

Beti Papa Shayari Image

Beti Papa Shayari ImageDownload Image

ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

कुछ चाहूँ और वो मिल जाए ये अब मुमकिन नहीं,
अरे याद आया ये नसीब है, मेरे पिता का दिल नहीं!

बेमतलब की इस दुनिया मै वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है!

माँ बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,
जिगर का टुकडा ही एक दिन दूर हो जाता है!

जो मांगू दे दिया कर इ जिंदगी,
कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा!

दुनिया में लाखो चलते है साथ में लेकिन जो
मेरे हर सुख दुःख मै साथ है वो मेरे पिता है!

Baap Beti Quotes In Hindi

Baap Beti Quotes In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहाँ होती है,
घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती है!

ख़ुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता का साथ होता है!

पापा के लिए कौन सा स्टेटस रखूं?
यह जो मेरी जिंदगी का स्टेटस है,
वह मेरे पापा ने ही दिया है!

खूब कमा कर देख लिया मैंने लेकिन,
ख्वाहिश तो आज भी पापा को सैलरी से ही पूरी होती है!

काश पापा में बड़ी ही नहीं होती,
काश दुरिया की ये मजबूरी नहीं होती,
आपके कंधे पर बैठकर घुमती शहर,
ना कोई ज़िम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती!

Papa Beti Quotes

Papa Beti QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में

बेटी तुम मेरी जान हो, तुमसे है मेरी जिंदगी,
तुम्ही मेरा अभिमान हो!

लोग बदले या बदले ये ज़माना, पापा आप हमेशा साथ निभाना,
आपसे ही मुझे मिली है जीने की राह, पकड कर चलूंगी मै आपकी बांह!

माता पिता वो हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूंद का
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती है!

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में,
जीवन में खुशबु तो बेटी के आने से ही होगी!

कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है, जो कहता है वो व्यापारी है,
बेटी नहीं तराजू बाजार का, बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है।

Baap Beti Ka Rishta Quotes

Baap Beti Ka Rishta QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

अब मैं किसी से नाराज नहीं होती पापा,
क्योंकि यहाँ ससुराल में आप मुझे मनाने नहीं आते!

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी, बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब, वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है!

शादी के बाद लड़की का नाम बदल जाता है,
जिम्मेदारियां बदल जाती है, पर पिता के लिए जज्बात नहीं बदलते!

पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं!

मुसीबतों से लड़ना मुझे, मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने, एक पल भी चैन से नहीं बिताया है!

Baap Beti Thought In Hindi

Baap Beti Thought In HindiDownload Image

ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए,
यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है!

मेरे पापा मेरे लिए सबसे खास हैं, जो अपनेपन का पाठ सिखाते हैं,
मेरी नफरत को प्यार में बदल देते हैं, हमेशा बस प्यार की बात वो बताते हैं!

जब पापा की बेटी होती है, तो उसका हर पल सुनहरा होता है,
क्योंकि वो हमेशा उनके साथ होती है, जो उनके लिए जीवन का सारा सहारा होता है!

आज उस पिता की पलकें खुशी और गम में भीगी थीं,
क्यूंकि आज उसकी बेटी की विदाई थी जो घर को कल तक महकाती थी!

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां!

Baap Or Beti Quotes

Baap Or Beti QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की, विदाई नही होती.

जब तकलीफों का तूफान उठता है, पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,
पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो, जो तकलीफों को गायब कर जाते हो!

घर का बड़ा होना जरूरी नहीं होता,
जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है!

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है, कि वह आपकी गोद में न समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती, कि आपके दिल में न समा सके!

Papa Beti Images With Quotes

Papa Beti Images With QuotesDownload Image

ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

एक बेटी हर बार बस एक ही दुआ खुदा से करती है,
भले ही मैं रोती रहू, पर मेरा पिता मुस्कुराता रहे!

मांगती तो हर रोज थी वो अपने पिता से पर विदाई में उनके साथ,
प्यार और विश्वास से ज्यादा कुछ ना मांग पाई!

पापा ने मुझे सिखाया बेटी बेटों के बराबर है होती,
बेटी पढ़ लिखकर बेटों से कभी कम नहीं होती,
इसीलिए, तो आज बेटी पिता पर भार नहीं होती!

पापा की बेटियों से लगता हैं उनकी दुनिया में कुछ अलग होता हैं,
जो हमेशा उन्हें खुशियों से भर देता हैं!

ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Beti Papa Quotes In Hindi पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Beti Papa Quotes In Hindi को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *