Motivational Quotes In Hindi For Students: Looking for Motivational Quotes In Hindi For Students? Then you are in the right place. here er are sharing with you the latest and largest collection of Education Motivational Quotes In Hindi For Students.
मोटिवेशन क्यों जरुरी है? मोटिवेशन से आपके अंदर ऊर्जा का नया संचार होता है और काम करने की प्रेरणा मिलती है. इसीलिए हम मोटिवेशनल कोट्स या वीडियोज देखते है सुनते है या पढ़ते है.
कुछ पाने के लिए या कुछ बड़ा करने के लिए मोटिवेट रहना बहुत जरुरी है तभी हम अपने मुकाम तक पोजेटिव रहने से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. और सफलता के करीब पहुचते है.
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है Motivational Quotes In Hindi For Students. जो विद्यार्थी अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते है उनके लिए यह Motivational Quotes In Hindi For Students बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.
आशा करते है आपको यह Motivational Quotes In Hindi For Students पसंद आयेंगे. अपने दोस्तों, विद्यार्थियो, फेमिली के मेम्बर्स के साथ शेर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
Hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो!
Motivational Quotes In Hindi For Students
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते है!
जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है,
हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है!
जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है,
लेकिन जिस कम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है!
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है की हम प्रयास करना छोड़ देते है,
सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये!
जित नहीं जाते जब तक आप,
तब तक आपकी कहानी मै कोई दिलचस्पी नहीं लेगा,
इसीलिए पहले दुनिया को जित के दिखाओ!
ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023
Education Motivational Quotes In Hindi For Students
जिन्होंने रातों को जागकर सूरज को जगाया है,
उन्होंने ही इतिहास बनाया है!
कई जीत बाकि है कई हार बाकी है, अभी जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है!
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाये पिंज़रे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है!
शायद हाथो की लकीरे मंजिल तक ना पंहुचा पाए,
मगर आपकी मेहनत जरुर आपका साथ निभाएगी!
अगर कुछ सिखाना चाहते हो तो,
अपनी गलतियों से सीखो!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Motivational Quotes In Hindi For Students Life
हार तो वो सबक है जो आपको बहेतर होने का मौका देती है!
जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते, लेकिन अपने हौसलों से किस्मत बदलने में वक्त लगता है!
मेहनत इतनी खामोशी से करो की,
सफलता शोर मचा दे!
राह संघर्ष की जो चलता ही वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती, सुबह सूर्य बनाकर वही चमकता है!
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Motivational Quotes In Hindi And English For Students
लोगो को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते है!
Logo Ko Apane Sapane Mat Batao,
Bas Unhe Poora Karake Dikhao,
Kyonki Log Sunana Kam Aur Dekhana Jyada Pasand Karate Hai!
आपका समय बहुत ही किमती है इसीलिए इसे अपने काम करने में लगाए,
ना की नेगेटिव लोगो की बातो को सुनने में!
Aapaka Samay Bahut Hi Kimati Hai Isilie Ise Apane Kaam Mein Lagae,
Naa Ki Negative Logo Ki Baton Ko Sunane Mein!
सामने हो मंजिल तो रस्ते ना मोड़ना, जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किलें आपको, बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना!
Samne Ho Manzil To Raste Naa Modanaa, Jo Bhiho Man Me Vah Sapane Mat Todana,
Kadam Kadam Par Milegi Mushkilen Aapko, Bas Sitare Chunane Kelie Jamin Mat Chhodana!
परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पंख बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!
Parindo Ko Manzil Milegi Yakinan Ye Faile Hue Unake Pankh Bolte Hai,
Vo Log Rahte Hai Khamosh Aksar Jamane Mein Jinkle Hunar Bolte Hai!
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi
जब मंजिल करीब हो तो मेहनत जबर्दस्त करना,
जित निश्चित है तुम्हारी बस तुम अपनी पढाई में व्यस्त रहना!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते है जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें ही होती है सफलता, जो वक्त और हालत पर रोया नहीं करते!
कभी भी हार ना मनो, क्या पता की आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की और ले जाए!
सुबह पढो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को!
मंजिले उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो जिद्द पर अड़े होते है!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
One Line Motivational Quotes In Hindi For Students
बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछकर नहीं भरते!
बहाने बनाने से अच्छा है उस काम को कर दो!
जिनके हाथों में मेहनत है, उनके माथे में मंजिल है!
बढ़ता वही है जो बदलता है!
आप कामयाबी की तरफ चलते रहिए, कामयाबी तरफ आती रहेगे!
बुरा वक्त रुलाता है मगर बहुत कुछ सिखा कर जाता है!
हौसला होना चाहिए बस जिंदगी तो कही से भी शुरू हो सकती है!
वाकिफ कहाँ है जमना हमारी उड़न से, वो और थे जो हार गए आसमान से!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Best Motivational Quotes In Hindi For Students
थोड़ा डूबूँगा मगर फिर तैर जाउंगा,
ऐ जिंदगी तू देख में फिर जीत जाऊँगा!
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के सामने!
कामयाबी हाथो की लकीरों में नही,
माथे के पसीनो में होती है!
हर दिन मेहनत करो और स्पेशियल बन कर रहो,
अगर आम बन कर रहोगे तो दुनिया अचार बना देगी!
भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं है,
इसे तो रोज रोज स्वयं ही लिखना पड़ता है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Students Success In Hindi
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में तू ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर!
जिसने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की!
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसले की जरुरत होती है!
तुम मेहनत में वफादार रहो,
सफलता तुम्हारी ही तरफदार रहेगी!
सपने वो नहीं जो आप सोते वक्त देखे,
सपने वो होते है जो आपको सोने नहीं दे!
जिंदगी में सबसे बड़ी चेलेंज उसी काम को करने में आता है,
जिसे देखकर लोग कहते है यह तुम्हारे बस का नहीं है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For Success For Students
ऐसा वक्त लाओ जो लोग तुम्हे ताने मारने में अपना वक्त देते थे,
वो लोग तुमसे मिलने के लिए तुम्हारा वक्त ले!
मुश्किलों का आना पार्ट ऑफ़ लाइफ है और,
इनमे से हँसकर बाहर आना आर्ट ऑफ़ लाइफ है!
तुम चलने का हौसला तो करो दिशाए बहुत है,
कांटो की फ़िक्र मत करो तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है!
चलते रहो अपनी मंजिल के पथ पर,
चलते चलते या तो मंजिल मिल जायेगी या चलना सिख जाओगे!
तुम्हे कौन रोक सकता है तुम एक ऐसी चिंगारी हो
की तुम दिल से ठान लो तो तुम्हारे लिए दुनिया में असम्भव कुछ भी नहीं!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Best Motivational Quotes For Students In Hindi
सक्सेस की सबसे ख़ास बात है की
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!
याद रखिये जो चीज़ किसी ने मेहनत से हासिल की हो,
वो आप अपनी ख्वाइश से हासिल नहीं कर सकते!
उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जिद हो जितने की तो हार भी हरा नहीं सकते!
जिंदगी में उस लेवल तक पहुँचो,
जहाँ लोग तुम्हारी कद्र करे और तुम्हे खोने से डरे!
जिंदगी बहुत हसीं है कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सर झुकाती है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Students In Hindi And English
असफलता की यात्रा में धुप का बहुत महत्त्व है,
क्योंकि छाव मिलते ही कदम रुकने लगते है!
Asafalata Ki Yatra Me Dhoop Ka Bahut Mahatv Hai,
Kyonki Chhav Milte Hi Kadm Rukne Lagte Hai!
जब आँखों में अरमान लिया, मंजिल को अपना मान लिया,
तो फिर मुश्किल क्या आसन क्या, जब ठान लिया तो ठान लिया!
Jab Aankhon Me Araman Liya, Manzil Ko Apana Maan Liya, T
o Fir Mushkil Kyaa, Aasan Kyaa, Jab Thaan Liya To Thaan Liya!
बुरी बात यह है की समय कम है,
और अच्छी बात यह है की अभी भी समय है!
Buri Baat Yah Hai Ki Samay Kam Hai,
Aur Achhi Baat Yah Hai Ki Abhi Bhi Samay Hai!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
Success Motivational Quotes In Hindi For Students
इंसान सफल तब होता है जब भी ये समझ लेता है,
की हर इन्सान अपनी जगह सही होता है!
जो पढ़ाई आज तुम्हे दर्द लग रही है,
कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी!
जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी!
फिर एक बार कोशिश कर रहा हूँ, हारूँगा या जीतूंगा ये बात तो में नहीं जानता,
हाँ मगर इतना है की एक कोशिश में फिर से कर रहा हूँ!
खुद को बदलने का सबसे तेज तरिका है उन लोगो के साथ रहना,
जो पहले से उस रस्ते पर है जिस पर आप जाना चाहते है!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Motivational Quotes In Hindi For Students पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Hindishayarisites.com को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.