Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Show Some Love

Waqt Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest collection of Waqt Shayari in Hindi with images.

क्या आप Waqt Shayari In Hindi की खोज कर रहे है? अगर “हां” तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Waqt Shayari In Hindi. जो आपको वक्त की अहमियत समजाएगा.

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

वक्त बहुत किमती है एक बार चला गया तो फिर वापस नहीं आता. इसलिए वक्त की हमेशा कदर करनी चाहिए. वक्त के साथ चलने से हमें तरक्की और सुख मिल सकता है.

Waqt Shayari In Hindi को अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Waqt Shayari के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी

Waqt Shayari

Waqt ShayariDownload Image

बुरा वक्त तो सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है!

वक्त की सबसे अच्छी बात ये है की ये वक्त
पर ही चलता हो और बदलता है!

अगर जिंदगी में बुरा वक्त ना आये, तो अपनो में पराये और
परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे!

किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना,
ये वक्त है जनाब चहरे याद रखता है!

जो वक्त के साथ नहीं बदलता,
वक्त उसे बदल देता है!

ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में

Rishte Waqt Shayari

Rishte Waqt ShayariDownload Image

हर सूरज वक्त के साथ ढल गए,
वो भी बड़े करीब थे, वो भी बदल गए!

अपनो की बातें सुनता हूँ, अपनी बुराई सुनता हूँ,
और सब कुछ वक्त पर छोड़ देता हूँ!

रूठने मनाने में क्या होगा,
वक्त बर्बाद होगा, और कुछ नहीं होगा!

मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक्त में मेरी खूबियाँ और बुरे वक्त में मेरी कमिया गिनाती है!

कहते है की मतलब तो इंसान के चहेरे पर साफ़ दिख जाता है,
लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है!

ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture

Zindagi Waqt Shayari

Zindagi Waqt ShayariDownload Image

इतनी जल्दी हार मत मान जिंदगी से,
आज वक्त बुरा है तो कल अच्छा भी होगा!

वक्त जैसा भी हो बिताता जरुर है,
आदमी अगर ठान ले तो वक्त से,
भी जीतता जरुर है!

बदला हुआ वक्त है, जालिम जमाना है,
यहाँ मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है!

इस बार वक्त कम मिला साथ वक्त बिताने को,
फिर एक जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क फरमाने को!

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जंहा से सफलता के हथियार मिलते है!

ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी

Waqt Shayari In Hindi

Waqt Shayari In HindiDownload Image

जब हम रिश्तो के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तब वक्त हमारे बिच से रिश्ते को निकाल देता है!

हर सूरज वक्त के साथ ढल गए,
वो भी बड़े करीब थे, वो भी बदल गए!

जब वक्त बुरा आता है तो कुछ अपने भी
साथ कम और ज्ञान ज्यादा देते है!

वक्त वक्त पर खुद में बदलाव जरुरी है,
तभी जाकर जिंदगी का दौर बदलेगा!

समय से बड़ा बदलाव,
इस संसार में कोई नहीं है!

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी

Bura Waqt Shayari

Bura Waqt ShayariDownload Image

वक्त किसी का बुरा नहीं होता है वक्त के
साथ इंसान बुरा बन जाता है!

वक्त के हाथो हम मजबूर हो गए,
पता नहीं कब अपनो से दूर हो गए!

बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता है!

आने में थोडा वक्त जरुर लगता है,
पर वक्त सबका आता है!

वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक्त बदले और यार न बदले!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी

Waqt Par Shayari

Waqt Par ShayariDownload Image

वक्त का ख़ास होना जरुरी नहीं है,
ख़ास लोगो के लिए वक्त होना जरुरी है!

टाइम पर बात करने में और,
टाइम निकालकर बात करने में
बहोत फर्क होता है साहब!

कहने को तो सब अपने है, पर मुझे अपना कौन
मानता है ये वक्त बताता है!

वक्त की कद्र करोगे तो बहुत कुछ पा लोगे,
अगर करोगे इसे व्यर्थ तो होगा जीवन अनर्थ!

वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
वक्त ही होता है जो सब कुछ सिखाकर जाता है!

ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी

Waqt Ki Shayari

Waqt Ki ShayariDownload Image

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
तू सब्र रख अपना भी वक्त आयेगा!

वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो लोगो ने,
काबिलियत पर शक करना शरू कर दिया!

अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो,
रो रोकर पुकारेंगे हम हमारा वक्त आने दो!

लगा कर हमें आदत अपनी इस मोहब्बत की अब,
कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक्त नहीं अब!

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते है,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नहीं!

ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में

Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari

Waqt Waqt Ki Baat Hai ShayariDownload Image

कौन, कब किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक्त बताता है!

बस कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा,
तुम्हारे सिर्फ वक्त आया है, हमारा दौर आएगा!

ये वक्त गुजरता रहता है, इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब, वक्त खुद चीख कर कहता है!

जनाब वक्त वक्त की बात होती है,
कोई कह जाता है तो कोई सह जाता है!

समय की परीक्षा कठिन जरुर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है!

ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

Love Waqt Shayari

Love Waqt ShayariDownload Image

झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है!

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सदियाँ लग जाती है एक रिश्ता भुलाने में!

हर वक्त फिजाओं में महसूस करोगे तुम,
मै प्यार की खुशबु हूँ जो महाकुंगा जमानों तक!

कभी ज्यादा, कभी थोड़े, कभी कुछ कम नजर आए,
कसम ले लो, हमें हर वक्त तुम ही तुम नजर आए!

काश एक दिन ऐसा भी आये तेरी बाहों में समा जाए,
शरीफ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए!

ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स

Waqt Shayari Hindi

Waqt Shayari HindiDownload Image

वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक्त बदले और यार न बदले!

सुनो, कभी तोहफे में घडी दी थी तुमने,
अब जब भी देखती हूँ तो यही ख़याल आता है,
की काश तुम मुझे थोड़ा वक्त भी देते!

गुजर जाते है खुबसूरत लम्हे यूँ ही मुसाफिरों की तरह
यादें वही खडी रह जाती है रुके रास्तो की तरह!

वक्त कब कैसे बीत जाता है, हमें नहीं समझ आता,
पर उस वक्त की अहमियत हमें याद रहती है!

कुछ वक्त खामोश होकर देखो,
लोग सच में भूल जाते है!

ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]

Bure Waqt Ki Shayari

Bure Waqt Ki ShayariDownload Image

जो लोग बुरे वक्त में भी आपके साथ खड़े रहते है,
जिनसे ज्यादा सगा आपका और कोई नहीं होता!

हम बुरे लोग है, तुम हमारे बुरे वक्त में काम नहीं आ रहे हो,
लेकिन हम तुम्हे बुरा वक्त जरुर दिखाएँगे!

चाहो तो मान लो या भूल जाओ अब ये वक्त वक्त की बात है,
आज बन सवाल, अभी हर सवाल का जवाब था मेरे पास!

एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक्त भी खूब रोया,
बोलो बन्दा तू ठीक है बस मै ही खराब चल रहा हूँ!

वक्त की कदर करना सिख लो यारो,
नहीं तो वक्त तुम्हे अपने खेल से बाहर कर देगा!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Waqt Aadat Shayari

Waqt Aadat ShayariDownload Image

किसी की आदत लगाने में वक्त नहीं लगता,
मगर आदत को ख़त्म करने में जिंदगी गुजर जाती है!

बुरी आदत की ताकत का अंदाज तब होता है,
जब उसे छोड़ने की कोशिश की जाती है!

हो अगर किसी की आदत तो छोड़ दो उसे जल्द ही,
पर प्यार हो तो उसे जिंदगी बना लो अपनी!

ना चैन है ना करार, बस है तेरा इंतज़ार,
आदत हो गई है दिल को तेरे प्यार की बेहिसाब!

हिचकिया सताए तो गुस्ताखी माफ़ करना,
मुझे तो आदत है तेरे खयालो में डूबने की!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Waqt Halat Shayari

Waqt Halat ShayariDownload Image

जब वक्त और हालत खराब हो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है!

रस्सी जैसी जिंदगी, तने-तने हालात,
एक सिरे पे ख्वाहिशें, दूजे पे औकात!

उदासियाँ तो चहरे पे धुल की तरह है,
हम अंदर से तो कल भी वही थे आज भी वही है!

सोच समझकर बात किया करो,
मेरे हालत खराब है दिमाग नहीं!

बुरे हालात जब घेर लेते है,
तब अपने ही नजर फेर लेते है!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Waqt Ke Sath Badalna Shayari

Waqt Ke Sath Badalna ShayariDownload Image

अभी तो हम बदले है साहब,
“बदले” तो अभी बाकी है!

बदल जाया करते है वो अक्सर वक्त के साथ,
जो अपने वक्त को बदलते का हुनर नहीं जानते!

वो उलझ गए है आज कुछ बेपनाह शिकायतों में,
जो कभी मेरी एक हंसी के खातिर खुद को बदल दिया करते थे!

गिरगिट बेचारा भी शर्मिंदा हो जाता होगा,
इंसानों की रंग बदलने की रफ़्तार देख कर!

जिंदगी उन्ही लोगो की रंगीन है,
जो रंग बदलना जानते है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

Bura Waqt Shayari In Hindi

Bura Waqt Shayari In HindiDownload Image

ये वक्त ही था जिसने मुझे बदनाम किया है,
वरना गिने जाते थे हम भी कभी उन शरीफों में!

रोना तो खूब चाहता था,
पर जिम्मेदारिया ने इतना वक्त भी ना दिया मुझे!

दर्द बयान करना है तो शायरी से कीजिये जनाब,
लोगो के पास वक्त कहा, एहसास को सुनने का!

समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जीतनी किसी अपने के बदल जाने से होती है!

ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram

Waqt Ke Upar Shayari

Waqt Ke Upar ShayariDownload Image

ये वक्त गुजरता रहता है, इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब, वक्त खुद चीख कर कहता है!

हमें हर वक्त ये एहसास दामन-गिर रहता है,
पड़े है ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है!

वक्त की धारा में अच्छे अच्छे को मजबूर होते देखा है,
कर सको तो किसी को खुश करो, दुःख देते हुए तो हजारों को देखा है!

हर सूरज वक्त के साथ ढल गए,
वो भी बड़े करीब थे, वो भी बदल गए!

वक्त रहते अगर बात हो जाती है,
तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती!

ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस

Waqt Pe Shayari

Waqt Pe ShayariDownload Image

कभी साथ है तो कभी खिलाफ है,
वक्त का भी आदमी जैसा हाल है!

भरोसा है हमें खुद पर, देर सवेर खैरियत पूछेंगे,
पता है हमें वक्त के साथ लोग हैसियत पूछेंगे!

अगर आज आप वक्त की अहमियत देते है तो,
कल वक्त आपकी अहमियत सबको बता देगा!

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है!

धीरे धीरे सब कुछ संवर जाता है,
वक्त कितना भी मुश्किल हो गुजर जाता है!

ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए

2 Lines Waqt Shayari

2 Lines Waqt ShayariDownload Image

हैरत से ना देख मेरे चहेरे की दरारे,
मै वक्त के हाथो मै खिलौने की तरह था!

उसे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक्त ने,
कभी खुद से भी सवाल करना की क्या तुम वही हो?

समय से समझ जाओ नहीं तो समय जब,
समझाता है तब तक बड़ी देर हो जाती है!

स्कुल के शिक्षक समझाने के बाद सबक सिखाते है,
और समय सबक सिखाने के बाद समझाता है!

वो वक्त भी बहुत ख़ास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है!

ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में

Shayari Waqt

Shayari WaqtDownload Image

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है?
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!

अपना वक्त किसी को देते हुए ध्यान रखे,
क्योंकि यहाँ हर कोई अपने मतलब के लिए आपका वक्त ले रहा होता है!

किसी को कमजोर मत समझना,
क्योंकि तकदीर को बदलने में वक्त नहीं लगता!

जिंदगी की भी अजीब सी कहानी है,
किसी के साथ हम वक्त को भूल जाते है,
तो कोई वक्त के साथ हमें भूल जाते है!

वक्त जैसे ही बुरा आया पता लग गया
कौन अच्छा था और कौन बुरा था!

ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Waqt Ke Sath Badalna Shayari In Hindi

Waqt Ke Sath Badalna Shayari In HindiDownload Image

वक्त का पता नहीं चलता अपनो के साथ,
पर अपनो का पता चलता है वक्त के साथ!

जीवन में सपनों के लिए कभी अपनो से दूर न होना,
क्योंकि जीवन में अपनो के बिना सपनों का कोई मोल नहीं होता!

जिंदगी एक हसीं ख़्वाब है, जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेगे!

एक सपना टूट जाने पर दूसरा सपना देखने
के हौसले को ही जिंदगी कहते है!

शौक उनके अक्सर कम हो जाते है,
जो कम उम्र में ही जिम्मेदार हो जाते है!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

अंत में:

आशा करते है आपको हमारी यह Waqt Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.

हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.

Waqt Shayari को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *