Geeta Updesh Quotes: Hello and welcome to Hindishayari sites.com. here today we are sharing with you the latest and largest collection of Geeta Updesh Quotes with images.
The Bhagavad Gita, often referred to as the “song of the divine,” is an ancient Hindu scripture that offers guidance and wisdom for all aspects of life.
The text is a conversation between Lord Krishna and Arjuna, a warrior prince, on the eve of a great battle.
Throughout the dialogue, Lord Krishna imparts profound teachings on the nature of the self, the purpose of life, and the path to enlightenment.
Geeta Updesh Quotes, or the teachings of the Bhagavad Gita, have inspired countless individuals across the globe for centuries. In this article, we will explore some of the most insightful Geeta Updesh quotes and reflect on their timeless wisdom.
We hope you like our Geeta Updesh Quotes in Hindi. please share it with your friends, family, and loved ones.
If you have any questions or suggestions please contact us here.
Thank you for reading Geeta Updesh Quotes.
Geeta Updesh Quotes
जो इंसान आपके बुरे समय में आपका भागीदार है
अपने अच्छे समय का सच्चा भागीदार वही है.
जो हुआ वह अच्छा हुआ,
जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है,
जो होगा वो भी अच्छा ही होगा.
मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए
और न ही भाग्य और ईश्वर की इच्छा जैसे बहानों का प्रयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Bhagavad Gita Quotes
मौन सबसे अच्छा उत्तर है किसी ऐसे व्यक्ति के लिए,
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता है.
जो होने वाला है वो होकर ही रहता है,
और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता,
ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है,
उन्हें चिंता कभी नही सताती है.
जो बहुत खाता है या कम खाता है,
जो ज्यादा सोता है या कम सोता है,
वह कभी भी योगी नहीं बन सकता.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Everyone Can Relate To
Positive Thinking Bhagavad Gita Quotes
धर्म वही है जो धारण किया हुआ है,
जिसे आपका दिल मानता है.
ईश्वर सब प्राणियों के ह्रदय में वास करता है,
और अपनी माया के बल से उन्हें चाक पर चढ़े हुये घड़े की भांति घुमाता है.
यदि महान बनने की इच्छा रखते हो तो
अपने विचारों को महान बनाओ और हमेशा सकारात्मक सोचो.
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
Geeta Quotes in Hindi
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं है,
और फिर भी ज्ञान की बात करते हो,
बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं.
एक पवित्र दान वही है जो आप अपने मन से सही इंसान को सही समय पर देते है बिना अपने स्वार्थ के.
जैसे मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्याग कर दूसरे नए वस्त्रों को ग्रहण करता है
वैसे ही जीवात्मा पुरानी शरीरों को त्याग कर दूसरे नए शरीरों को प्राप्त होता है.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है
और ‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा से मुक्त हो जाता है उसे शांति प्राप्त होती है.
परिवर्तन इस संसार का नियम है,
जिसे हम मृत्यु समझते है वही तो जीवन है.
तेरा कर्म करने में ही अधिकार है उसके फलों में कभी नहीं,
इसलिए तू कर्मों के फल का हेतु मत हो तथा तेरी कर्म ना करने में भी आसक्ति ना हो.
ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster
Bhagwat Geeta Quotes In Hindi
जो दान कर्तव्य समझकर, बिना किसी संकोच के,
किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाए, वह सात्विक माना जाता है.
जो आत्मा को मारने वाला समझता है और जो इसको मरा समझता है वे दोनों ही नहीं जानते हैं,
क्योंकि यह आत्मा न मरता है और न मारा जाता है.
हम अपने आप को भगवान् के समक्ष अर्पित कर दें.
यही सबसे उत्तम सहारा है और भय ,चिंता और शोक से मुक्ति पाने का एक सर्वश्रेष्ठ मार्ग भी है.
ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister
Geeta Thoughts In Hindi
नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच.
निर्णय लेते समय ना ज़्यादा ख़ुश हो ना ज़्यादा दुखी हो
दोनो परिस्थितियाँ आपको सही निर्णय लेने नही देती.
मनुष्य के दुख का कारण उसका मोह ही है
वो जितना मोह करेगा उतना कष्ट भी भोगेगा.
ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi
Geeta Quotes
ज्ञानी पुरुष, ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है,
वहीं सही मायने में देखता है.
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वह विश्वास करता है, वैसा ही बन जाता है.
प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं रहता है.
ये भी पढ़े: Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi
Karma Bhagavad Gita Quotes In Hindi
मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए
और न ही भाग्य और ईश्वर की इच्छा जैसे बहानों का प्रयोग करना चाहिए.
जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी निश्चित है.
इसलिए जो होना ही है उस पर शोक मत करो.
मनुष्य इस प्रथ्वी पर, ज्ञान प्राप्त करने के लिए ही आया है,
जो ज्ञान प्राप्त नहीं कर रहा है, वह मृत्यु के समान है.
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Gita Updesh Quotes
कोई भी इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.
जो व्यवहार आपको दूसरो से पसन्द ना हो ऐसा व्यवहार आप दूसरो के साथ भी ना करे.
फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है.
जो लोग मन को नियंत्रित नही करते है,
उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Geeta Updesh In Hindi Quotes
यह सृष्टि कर्म क्षेत्र है, बिना कर्म किये यहाँ कुछ भी हासिल नहीं हो सकता.
गीता में कहा गया है जो इंसान किसी की कमी को पूरी करता है वो सही अर्थों में महान होता है.
मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
जब तक शरीर है तब तक कमजोरियां तो रहेगी ही
इसलिए कमजोरियों की चिंता छोड़ो और जो सही कर्म है उस पर अपना ध्यान लगाओ.
धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है,
उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Geeta Updesh Quotes In Hindi
जो पुरुष सुख तथा दुख में विचलित नहीं होता और इन दोनों में समभाव रहता है,
वह निश्चित रूप से मुक्ति के योग्य है.
सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को इंसान अपने लिए अच्छा नहीं समझता उन्हें दूसरों के लिए भी प्रयोग ना करें.
इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है, अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा.
ये भी पढ़े: First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
Geeta Saar Quotes
मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय,
किन्तु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं,
वो मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ हूँ.
कोई भी इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.
जब जब इस धरती पर पाप, अहंकार और अधर्म बढ़ेगा,
तो उसका विनाश कर पुन: धर्म की स्थापना करने हेतु, में अवश्य अवतार लेता रहूंगा.
ये भी पढ़े: Motivational Bible Quotes in Hindi | बाइबिल के अनमोल वचन
Bhagavad Gita Lines In Hindi
परिवर्तन ही संसार का नियम है,
एक पल में हम करोड़ों के मालिक हो जाते है और दुसरे पल ही हमें लगता लगता है की हमारे आप कुछ भी नही है.
बिना फल की कामनाएं ही सच्चा कर्म है ईश्वर चरण में हो समर्पण वही केवल धर्म है.
अपने आपको भगवान के प्रति समर्पित कर दो,
यही सबसे बड़ा सहारा है, जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर,
चिंता और दुखो से आजाद रहता है.
ये भी पढ़े: Bewafa Dost Shayari in Hindi | बेवफा दोस्त शायरी
Gita Quotes In Hindi
जो मनुष्य फल की इच्छा का त्याग करके केवल कर्म पर ध्यान देता है,
वह अवश्य ही जीवन में सफल होता है.
जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है,
मेरे धाम को प्राप्त होता है। इसमें कोई शंशय नहीं है.
जिस तरह प्रकाश की ज्योति अँधेरे में चमकती है,
ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है। इसलिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए.
ये भी पढ़े: Journey Quotes in Hindi | Travel Quotes Hindi
Geeta Updesh Status
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे,
इसलिए लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान मत दो, तुम अपना कर्म करते रहो.
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.
जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है.
ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi
Bhagwat Geeta Thoughts In Hindi
मनुष्य का मन इन्द्रियों के चक्रव्यूह के कारण भ्रमित रहता है,
जो वासना, लालच, आलस्य जैसी बुरी आदतों से ग्रसित हो जाता है,
इसलिए मनुष्य का अपने मन एवं आत्मा पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए.
जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है.
जीवन में सफलता का ताला दो चाबियों से खुलता है,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प.
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Bhagavad Gita Karma Quotes In Hindi
जिस मनुष्य के पास सब्र की ताकत है उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता.
केवल व्यक्ति का मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है.
तुम क्यों व्यर्थ में चिंता करते हो?
तुम क्यों भयभीत होते हो?
कौन तुम्हे मार सकता है?
आत्मा न कभी जन्म लेती है और न ही इसे कोई मार सकता है,
ये ही जीवन का अंतिम सत्य है.
ये भी पढ़े: Hindi bf Shayari Hindi Mai | हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में
Geeta Updesh In Hindi
मनुष्य को परिणाम की चिंता किए बिना,
लोभ लालच बिना एवं निस्वार्थ और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.
कर्म करो फल की अभिलाषा मत करो.
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और.
जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को.
ये भी पढ़े: Positive Motivational Quotes in Gujarati
Gita Ke Anmol Vachan
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है.
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना.
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो.
निष्काम कर्म की एक ही है परिभाषा तू बस कर्म कर मत रखो फल की आशा.
ये भी पढ़े: Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी
Gita Updesh In Hindi
जिस इंसान के मन में श्रद्धा और आशाएं होती है वो जिंदगी की हर परिस्थिति में जीतता है.
कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं.
हौसले को बढ़ाते रहो अपने उत्साह के उमंग में हरदम कदम बढ़ाते रहो अपने मंजिल के गगन में.
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
निष्कर्ष:
गीता उपदेश में कई मूल्यवान उद्धरण और उपदेश शामिल हैं जो आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने वालों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान कर सकते हैं। कर्तव्य, वैराग्य और भक्ति के अपने संदेश के माध्यम से, गीता उपदेश एक सदाचारी जीवन जीने, ईमानदारी और निस्वार्थता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने और ईश्वर के प्रति समर्पण की गहरी भावना पैदा करने के महत्व पर जोर देता है।
आशा करते है आपको हमारे यह Geeta Updesh Quotes पसंद आए होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट हमें और उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है.
हमारी वेबसाईट Hindishayarisites.com पर आपको काफी सारी लव शायरी, ब्रेकअप शायरी, बेवफा शायरी, मोटिवेशनल कोट्स इत्यादि पढ़ सकते है और अपने दोस्तों और फेमेली के साथ शेर कर सकते है.
हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद!