Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. here we are sharing the latest Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi with images.
Today we have brought you the latest Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi. If you want to impress your senior, then this poetry of ours is for you.
If you do a job and have got a chance to bid farewell to your senior, then this poetry of ours will help you a lot.
Tell this Shayari to your seniors and claim that they will definitely remember you.
Hope you will like this poetry. Must share with your friends and seniors.
If you have any suggestions then send us here.
आज हम आपके लिए लाए है लेटेस्ट Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi. अगर आप अपने सीनियर को इम्प्रेस करना चाहते है तो हमारी यह शायरी आपके लिए है.
आप जॉब करते है और आपके सीनियर को विदाई देने का मौक़ा मिला है तो हमारी यह शायरी आपको बहोत मदद करेगी.
अपने सीनियर को यह शायरी जरुर सुनाये दावा है की वो आपको जरुर याद करते रहेंगे.
आशा है की आपको यह शायरी जरुर पसंद आएगी। अपने दोस्तों और सीनियर के साथ जरुर शेर करे.
आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
आप तो जा रहे है,
पर ऑफिस में उदासी छाएगी,
आप की याद बहुत आएगी,
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
आपको विदा करने
आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें
क्यों छोड़कर जा रहे है?
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
फिक्र करूं या जिक्र करूं,
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं,
जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
ये भी पढ़े : Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
Mom and Dad Shayari | Heart Touching Mom Dad Shayari
Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Funny Farewell Shayari in Hindi
जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,
फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है.
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर,
बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी,
थोड़ा परेशान किया रस्तों पर,
पर सही रास्ता बताया भी.
तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा,
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.
Motivational Farewell Shayari in Hindi
लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें,
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो,
हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो,
बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया,
आज जब आँखें खुली तो,
विदाई की ये महफिल नजर आया.
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.
ये भी पढ़े : Journey Quotes in Hindi | Travel Quotes Hindi
Farewell Quotes in Hindi for Seniors
उदास क्या होना बदहवास क्या होना,
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना.
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,
की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर
बस अब याद में सिमट गया है,
कुछ अनकहे से ख्वाब
और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं,
जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,
फिर मुझसे जरूर मिलने आना
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स
Funny Farewell Shayari for Seniors
पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए,
जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए,
ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा,
जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए.
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
खुशियों ने नग्मे बिखेरे है,
सितारों ने महफ़िल लगाई है,
इस विदाई समोराह में तो,
चंदा ने भी चारपाई लगाई है.
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे.
ये भी पढ़े: Boyfriend Deep Love Love Shayari | बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी