Heart Touching Mom and Dad Shayari

Mom And Dad Shayari | Best 200+ मम्मी पापा के लिए शायरी

Show Some Love

Mom and Dad Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com, today we are sharing with you the latest Mom and Dad Shayari with images.

कैसे है दोस्तों? उम्मीद है की आप सब बढ़िया और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Mom and Dad Shayari in Hindi. हम सब अपने मम्मी पापा से बहुत प्यार करते है लेकिन जब प्यार जताने की बात आती है तो हम कुछ कह नहीं पाते.

इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Mom and Dad Shayari. सबसे पहले हम एक इमोशनल लेटर मम्मी पापा के नाम लिखेंगे. आशा है आपको जरुर पसंद आएगा.

डियर मम्मी पापा, प्रणाम,

पहले तो, मैं आपका आभारी हूँ कि आप मुझे माता-पिता के रूप में मिले। आप मेरे लिए सब कुछ हों। आपने मुझे वह सब दिया है जो मुझे चाहिए। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ माँ और पिता है।

आपने दिन-रात मेहनत करके मेरे सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और मुझे उस मुकाम तक पहुंचाया जिसके कारण मैं दुनिया में कुछ बना हूं।
आपने मेरे लिए जो कुछ कर सकते थे, वह सब किया है।

अब मेरी बारी है, मैं आपका वादा करता हूं कि मैं कभी आपका दिल नहीं दुखाऊंगा। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा और आपका साथ कभी नहीं छोड़ूंगा।

प्यार सदैव,
[आपका नाम]

हमें सम्पूर्ण विश्वास है की आपको हमारी यह Mom And Dad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने माता पिता और दोस्तों, चाहेवालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Mom And Dad Shayari पढ़ने का आनंद ले. भगवान आपके मम्मी पापा को लाबी और स्वस्थ उम्र दे. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

Mom and Dad Shayari

Mom and Dad Shayari

Download Image

भगवान करे की मेरी ज़िन्दगी के वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिस पालो में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो.

जनाब मैं कैसे हार जाऊं इन तकलीफो के सामने ,
मेरी तरक़्क़ी की आस में ही तो मेरे माता-पिता बैठे है.

मेरी हर इच्छा पूरी की है,
वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है.

Read Also: Heart Touching Mother Shayari in Hindi

Heart Touching Mom Dad Shayari

Heart Touching Mom Dad Shayari

Download Image

बस आज आप सभी लोगो को कहनी यह छोटी सी बात है,
कि मेरे दोस्त माँ-बाप के बिना हमारी क्या औकात है।

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों,
और खाने वाले पाँच,
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है,
पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है।

जनाब औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप ही उठा सकते हैं,
वरना दुनिया तो सिर्फ ऊँगली उठाना ही जानती है।

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

Mummy Papa Quotes in Hindi

Mummy Papa Quotes in HindiDownload Image

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरे माता पिता की बदौलत हैं।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood

Maa Papa Quotes in Hindi

Maa Papa Quotes in HindiDownload Image

मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की मुसीबतो को,
जब ये अलग हो जाते है तो,
किसी भी तकिये पर भी नींद नहीं आती है।

वों माँ ही है,
जिसकी ख़ुशी हमारी मुस्कान से है,
और दुःख हमारी पीड़ा से।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Parents Shayari in Hindi

Parents Shayari in HindiDownload Image

रुलाना हर किसी को आता हैं,
हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.

बेकार हो जाता हैं उन सभी माँ-बाप का प्यार,
जब उनकी खुद की औलाद यह कह दे कि,
आपने मेरे लिए अभी तक किया ही क्या है।

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

Shayari For Mom and Dad in Hindi

Shayari For Mom and Dad in HindiDownload Image

जो माँ-बाप हमारे लिए सारी दुनिया से लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए ही उनसे लड़ा रहे हैं.

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता है।

मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं,
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका.

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

Mom and Dad Shayari in Hindi

Mom and Dad Shayari in HindiDownload Image

मेरे पिता का एहसास सूरज की भांति हैं,
जो गर्म जरुर होता हैं लेकिन अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता हैं.

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं, सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी.

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Mom Dad Ke Liye Shayari

Mom Dad Ke Liye ShayariDownload Image

अगर प्यार करना है तो अपने माँ-बाप से करके देखो,
तुम्हे दुनिया की वो सारी खुशी मिलेगी
जो कहीं और नहीं मिल सकती।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

Mummy Papa Shayari

Mummy Papa ShayariDownload Image

हे भगवान, बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ.

मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है,
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता.

चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से सबसे प्यारा कौन है?
पापा मेरे पापा.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Mom Dad Ki Shayari

Mom Dad Ki ShayariDownload Image

एक माँ-बाप का प्यार ही असली है,
वरना तो पूरी दुनिया तो बस नकली है.

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं.

माँ-बाप ना बिलकुल टूटते तारो जैसे होते हैं,
जो खुद टूट जाते है पर, कभी अपने बच्चों को टूटने नहीं देते.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Mom Dad Par Shayari

Mom Dad Par ShayariDownload Image

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े.

पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है,
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई.

ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister

Shayari For Mom and Dad

Shayari For Mom and DadDownload Image

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं.

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने.

खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो.

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi

Mom and Dad Shayari in Hindi

Mom and Dad Shayari in Hindi NewDownload Image

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ.

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हुँ की मेरी तकदीर बुलँद हैं.

मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों,
जहां तुम्हारा कोई नहीं होता वहां माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Mom Dad Love Shayari

Mom Dad Love ShayariDownload Image

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी.

पता नहीं क्या जादू है मेरी माँ के पैरों में,
जितना झुकता हूँ उतना ही ऊपर जाता हूँ.

मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Mom Dad Sad Shayari

Mom Dad Sad ShayariDownload Image

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे.

जिस घर में माता-पिता का सम्मान नहीं होता,
वह घर कभी भी खुशियों से खिला नहीं रहता.

वों माँ ही है, जिसकी ख़ुशी हमारी मुस्कान से है और दुःख हमारी पीड़ा से.

ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Hindi Mom Dad Shayari

Hindi Mom Dad ShayariDownload Image

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं.

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो तुम.

औलाद के रोने का एहसास तो बस माँ-बाप को ही होता है.

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

Mom Dad Love Quotes in Hindi

Mom Dad Love Quotes in HindiDownload Image

मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती.

माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है.

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता है.

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

Emotional Mom Dad Quotes in Hindi

Emotional Mom Dad Quotes in HindiDownload Image

बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है.

इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी.

दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,
पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को.

ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi

Love You Mom Dad Shayari

Love You Mom Dad ShayariDownload Image

औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं.

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.

ईश्वर से तो में आज तक कभी नहीं मिला,
लेकिन इतना जनता हूँ वह मेरे माता-पिता जैसे ही दिखते होंगे.

ये भी पढ़े: Expressing Emotions Through Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari Quotes

Mother and Father Shayari

Mother and Father ShayariDownload Image

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.

मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है.

माँ से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता,
और बाप से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता.

ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी

My Life is My Mom Dad Shayari

My Life is My Mom Dad ShayariDownload Image

नहीं चाहिए मुझे कुछ भी खास,
हो जाए चाहे पूरी दुनिया खफा,
क्योंकि मेरे पास है माता-पिता के रूप में खुदा.

ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा की अपने मां-बाप की.

किसी और की वजह से कभी अपने माँ-बाप को मत खोना,
क्यूंकि निहायत ही ज़रूरी है हमारे लिए उनका होना.

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones

Mom Dad Attitude Shayari

Mom Dad Attitude ShayariDownload Image

जो माँ-बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं.

एक आपका ही प्यार सच्चा है,
माँ-बाबा औरों की तो शर्तें ही बहुत है.

हर लम्हे को वो जीना सिखाते हैं,
खुद को बुरे वक़्त में भी किस तरह संभाले रखे,
यह केवल माता-पिता ही सिखाते है.

ये भी पढ़े: Breakup Motivation Quotes in Hindi | ब्रेकअप मोटिवेशन कोट्स

Mother Father Quotes in Hindi

Mother Father Quotes in HindiDownload Image

ऐ खुदा! एक दुआ है तुझसे,
मुझे इतना ऊपर ना उठा देना,
कि माँ-बाप के सामने सर झुका ना सकूँ.

माँ-बाप का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है.

जो रुला कर मना ले वो पापा है,
और जो रुला कर खुद भी रोए वो मां है.

ये भी पढ़े: Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

My Mom Dad is My Life in Hindi

My Mom Dad is My Life in HindiDownload Image

माता-पिता की सेवा करना,
ईश्वर की सेवा करने के सामान होता है.

माँ के पहनावे और बाप की गरीबी पर कभी शर्म नहीं करनी चाहिए.

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं.

ये भी पढ़े: Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari in Hindi | Jokes Shayari in Hindi

ये भी पढ़े:

Must Read

उम्मीद करते है आपको हमारी यह Mom and Dad Shayari In Hindi  पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *