Republic Day Shayari: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and most extensive collection of Republic Day Shayari with images.
India’s Republic Day is a national holiday celebrated on January 26th every year to commemorate the day the Constitution of India came into effect in 1950, replacing the Government of India Act 1935 as the governing document of India.
The main Republic Day celebration is held in the national capital, New Delhi, where a grand parade is held that is attended by dignitaries from all over the world, along with many people. The parade starts from the Rashtrapati Bhavan and proceeds towards the India Gate.
It includes a display of India’s cultural and military heritage. The President of India unfurls the national flag and the national anthem is played.
The parade ends with a display of fireworks. The day is celebrated with great enthusiasm in schools and colleges across the country, with patriotic songs and cultural performances.
In this article, we are sharing with you the Republic Day Shayari. please share with your friends and family.
If you have any questions or suggestions please contact us here.
Thank you for reading Republic Day Shayari.
Republic Day Shayari
काँटो में भी फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं,
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमा पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day
झुककर करो उनको सलाम,
जिनके हिस्से में आया ये मुकाम,
खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून आया देश के काम.
Happy Republic Day 2023
इतना ही कहना काफी नही, भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ, देश कहे हम उसकी शान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
Republic Day Shayari in Hindi
एक है अपना जहाँ, एक है अपना वतन,
अपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी ग़म एक हैं,
आवाज़ दो हम एक हैं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई प्यार में मर जाता है,
कोई घमंड में मर जाता है,
खुशनसीब है वह अमर जवान,
जो देश की रक्षा करते सीमा पर शहीद हो जाते हैं,
और सबके दिलों में अमर हो जाते हैं.
Happy Republic Day
तिरंगा लहराएँगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएँगे.
Happy Republic Day
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है,
मेरी कलम मैं इश्क भी लिखना चाहूँ,
तो भी, इंकलाब लिख जाता है ! – भगत सिंह.
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं.
Happy Republic Day Shayari
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं.
देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
चढ़ गए जो हंसकर सूली, खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से
आज मिटायेंगे, भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायेंगे,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें.
Republic Day Shayari in Hindi 2023
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे.
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी.
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान
भारत का गौरव, भारत की पहचान
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
Happy Republic Day
Shayari on Republic Day in Hindi
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,दें तुझको हम सब सम्मान,
भारत माता की जय.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
किसकी राह देख रहा,तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लड़ पाना.
कुछ नशा तिरंगे की आन का,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा है.
ये नशा हिंदुस्तान की शान का.
Happy Republic Day
हिंदुस्तान के गणतंत्र दिन की सारेजग में है शान,
सदियों से भारत माता को मिल रहा है यह मान,
हमारे सभी देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की
ढेर सारी शुभ कमाए हार्दिक शुभकामनाएं.
Republic Day Par Shayari
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर.
Happy Republic Day
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का..
अलग है भाषा, धर्म जात, और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है, राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ.
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही।
न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर,
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर,
उसके दिल में सभी समान हैं,,
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं।
Happy Republic Day
Short Shayari On Republic Day in Hindi
महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम,
इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम.
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया,
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया.
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
Happy Republic Day 2023
26 January 2023 Republic Day Shayari
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं.
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें, कई लोगो की कुर्बानी ने,
फेशन ने अँधा कर दिया हमे जोश भरी जवानी में,
क्या समझेंगे हम मोल इस आजादी का,
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.
कहने का मन तो बहुत है लेकिन शब्द कम पढ जाएंगे ,
देश के लिए हजारों शहीद हुए और आगे भी गिनती जारी है.
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
Republic Day 2023 Shayari
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day Of India
बचपन का वो भी एक दौर था,
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शोर था,
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया,
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया.
ना पूछो जमाने को, कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
वंदे मातरम्
Happy Republic Day 2023 Shayari
अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day 2023
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं.
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी.
अलग है भाषा, धर्म जात,और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ.
देश भक्तों की बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम.
Republic Day Ki Shayari
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
पैसे की चाह में देश छूट गया,
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया.
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.
26 January Republic Day Of India
26 January Republic Day Shayari
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2023
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का,
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा.
India Republic Day Shayari
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता.
टूथपेस्ट में नमक हो या न हो,
लेकिन खून में देश का नमक होना जरूरी हैं.
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Republic Day
Shayari For Republic Day in Hindi
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए.
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना.
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे.
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा.